मिजोरम ब्रिज हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली 23 Aug. (एजेंसी): मिजोरम ब्रिज हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे का एलान किया। वहीं, घायलों के लिए 50 हजार रुपये की मदद की घोषणा की गई।

वहीं, मिजोरम रेलवे ओवर ब्रिज ढहने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, मिजोरम में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं। एनडीआरएफ, राज्य प्रशासन और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर हैं। युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी है। मृत्यु पर 10 लाख रुपये, गंभीर चोटों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50,000 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।”

बता दें, उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में एक रेलवे पुल के ध्वस्त हो जाने के कारण 17 मजदूरों की मौत हो गई। उक्त रेलवे का पुल अभी निर्माणाधीन था। ये पुल कुरूंग नदी पर स्थित है और बैराबी को साईरंग से जोड़ता है। आज सुबह करीब 10 बजे ये घटना हुई। इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि 30 और मजदूर मलबे के निचे दब गए, जिन्हें निकाले जाने की प्रक्रिया जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version