पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को बताया ऐतिहासिक

झारखंड मुक्ति मोर्चा को दी बधाई

नईदिल्ली,23 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । महाराष्ट्र में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. जबकि झारखंड में एक बार फिर से जेएमएम वापसी कर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोनों राज्यों के चुनावी परिणामों पर रिएक्शन आया है.

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये जीत ऐतिहासिक है. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड की जीत पर जेएमएम को भी बधाई दी. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत पर कहा कि यह विकास और सुशासन की जीत है.

महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, विकास की जीत! सुशासन की जीत!

एकजुट होकर हम और भी ऊंचे उठेंगे. एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. जय महाराष्ट्र.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम को भी जीत की बधाई दी. पीए ममोदी ने कहा कि, मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.

हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे. मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश समेत 14 राज्यों में हुए उपचुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को मिली जीत पर कहा है कि, एनडीए के जनहितैषी प्रयासों की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, मैं विभिन्न राज्यों के लोगों को विभिन्न उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं. हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

मुझे एनडीए के हर कार्यकर्ता पर गर्व है, जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया. उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे पर विस्तार से बात की.

*****************************

Read this also :-

25 नवंबर को रिलीज होगा बेबी जॉन का गाना नैन मटक्का

जूनियर एनटीआर की देवरा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version