भाजपा के साथ गठबंधन की औपचारिक घोषणा नहीं हुई : चिराग

पटना ,28 नवंबर(एजेंसी)। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि अभी भाजपा के साथ गठबंधन की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। फिलहाल बातचीत चल रही है। साथ ही कहा कि कुढऩी के उप चुनाव प्रचार के मुद्दे पर चिराग ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कॉल आया था। प्रोग्राम को लेकर उन्होंने चर्चा की थी। चिराग पासवान सोमवार को पार्टी कार्यालय में लोजपा के 23वें स्थापना दिवस को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी से उनकी फिर से बात होगी। इसके बाद कुढऩी का कार्यक्रम तय होगा। पार्टी के भाजपा में विलय से संबंधित पूछे गए सवाल पर उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया। कहा कि ऐसी कोई बात है नहीं। जहां तक बात केंद्र सरकार के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण की पॉलिसी लाने की है तो जब इसका खाका तैयार होगा तो उसके अध्ययन करने के बाद ही लोजपा (रामविलास) अपना स्टैंड साफ करेगी। इस मौके पर चिराग ने कहा कि साल 2000 में हमारे पिता ने लोजपा की नींव रखी थी। स्थापना दिवस पर पार्टी ने संकल्प लिया है कि संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के जितने भी अधूरे काम थे, उसे पूरा करेगी। उनके विचारों को घर-घर पहुंचाएगी। हम अपने नेता के सपनों का बिहार बनाने का संकल्प लेते हैं। चिराग ने आरोप लगाया कि उनके नेता यानी पिता के निधन के बाद कई लोगों ने उनकी पार्टी को समाप्त करने की कोशिश की।

कई लोगों ने साजिश रची कि रामविलास पासवान के विचारों को ही खंडित कर दिया जाए। इसके लिए कई बड़े लोगों और शक्तियों ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी,प्रधान महासचिव संजय पासवान, संगठन मंत्री रविन्द्र सिंह, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, संजय कुमार सिंह, अजय कुशवाहा, सुरेंद्र विवेक, पार्टी उपाध्यक्ष राकेश रौशन, अशरफ अंसारी, ईं. रमेश कुमार, विष्णु पासवान, वेद प्रकाश पाण्डेय, सिमांत मृणाल, डॉ अजय कुमार, अमित कुमार रानु, गबरु सिंह, प्रकाश कुशवाहा, सोनू सिंह, पार्टी प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार यादव, विनीत सिंह, दिनेश पासवान, अनुपम पासवान, जिलाध्यक्ष चंदन यादव, रंजीत यादव, मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान, निशांत मिश्रा, ओम प्रकाश भारती, निभा पासवान, हेमलता पासवान, आनन्द चन्द्रवंशी, सुरेश पासवान मौजूद थे।

*****************************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version