चिराग ने दल व दिल दोनों तोड़कर किया अपने पिता के सपने को चकनाचूर : पारस

*रालोजपा के संगठन को हर गाँव तक पहुँचाकर करेगें रामविलास पासवान के सपने को साकार *

*राजद विधायक के भ्रष्टाचार के कारण हो रहा कुढऩी में उपचुनाव*

पटना ,28 नवंबर(एजेंसी)। रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जब दल टूटता है तो वह फिर से जुट जाता है मगर जब दिल टूटता है तो वह नहीं जुड़ता। चिराग पासवान ने दल और दिल दोनों तोड़कर पार्टी के संस्थापक स्व रामविलास पासवान के सपनों को चकनाचूर किया है। चिराग ने दल के बहुमत को नकार कर अलग चुनाव लड़ा और पार्टी की मिट्टी पलिद की। वे सोमवार को स्थानीय रवीन्द्र भवन में लोजपा के 23वें स्थापना दिवस को संबोधित कर रहे थे।श्री पारस ने कहा कि वे जबतक जिंदा है एनडीए का साथ नहीं छोड़ेगें।

उन्होनें कहा कि चिराग विधानसभा चुनाव के समय एनडीए छोड़कर चले गये और आज एनडीए में आने के लिए व्याकुल हैं। श्री पारस ने कहा कि उनका काम है पार्टी को गांव-गांव तक पहुंचाकर रामविलास पासवान के अधूरे सपने को साकार करना है। श्री पारस ने कहा कि कुढऩी विधानसभा में उपचुनाव राजद के विधायक अनिल सहनी के भ्रष्टाचार में शामिल होने के कारण हो रहा है। श्री पारस ने कहा कि रामविलास पासवान 1989 से लेकर जीवन के अंतिम समय तक गरीबों के कल्याण के लिए काम करते रहे।

मंडल कमीशन, हाजीपुर में रेलवे का जोनल कार्यालय की स्थापना, संचार क्राति के तहत हर गरीब तक मोबाईल पहुँचाना एवं गरीबों को मुफ्त राशन देना सहित कई कार्य लोगों के लिए यादगार साबित हो रहा है। उन्होनें प्रधानमंत्री से मांग किया कि रामविलास पासवान को भारत रत्न की उपाधि से नबाजें तथा हाजीपुर स्टेशन के नाम के पहले रामविलास पासवान का नाम जोड़ा जाय। उन्होनें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि 1981 से हाजीपुर के सांसद रहे रामविलास पासवान की प्रतिमा हाजीपुर समाहरणालय में लगे।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान ने कहा कि पार्टी में टूट के वाबजूद भी पशुपति कुमार पारस रामविलास पासवान  के आवाज को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होनें कहा कि रामविलास पासवान ने खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते हुए अम्बेदकर छात्रावास में रह रहे गरीब, दलित छात्रों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था करायी थी। उन्होनें कहा कि हमलोगों का निर्णय पार्टी को तोडऩा नहीं बस राष्ट्रीय अध्यक्ष का बदलाव करना था मगर चिराग पासवान के जिद के कारण पार्टी टूटी है।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि बिहार में 40 लोकसभा व 243 विधानसभा की सीट है इतने ही टिकट दिये जा सकते हैं मगर सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि पार्टी की मजबूती के लिए काम करना है। मौके पर खगडिय़ा के सांसद महबूब अली कैसर ने कहा कि उन्होनें कांग्रेस छोड़ रामविलास पासवान के सिद्धांत को स्वीकार किया और उनकी विचार धारा को आगे बढ़ा रहे हैं।

मौके पर पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष वीणा देवी ने कहा कि पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में दल के पांचों सांसद एकजुट हैं। मौके पर नवादा के सांसद चंदन सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान  का विचार सभी समाज एवं धर्म को साथ लेकर चलना था वे सच्चे मायने में सबका ख्याल रखते थे।

इस मौके पर पार्टी के विधान पार्षद भूषण कुमार ने स्व रामविलास पासवान को दलितों का सच्चा हितैषी बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश के प्रधान महासचिव केशव सिंह एवं आगत अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बिहार प्रभारी अनिल चौधरी, रामजी सिंह, उषा शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव ब्रहमदेव राय, सुनीता शर्मा, विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय सचिव रूचिता शर्मा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष शिवानी सेन गुप्ता, राष्ट्रीय किसान अध्यक्ष गुप्तेश्वर राय, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सलाउद्यीन खान, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अशोक कुमार, राष्ट्रीय छात्र अध्यक्ष आकाश यादव, वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम, प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी, प्रदेश युवा अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा ने विचार व्यक्त किये।

***************************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version