नई दिल्ली 27 May, (एजेंसी): दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में ‘विकसित भारत @ 2047: टीम इंडिया की भूमिका’ विषय पर नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का आमंत्रण सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल को भेजा गया, लेकिन 8 राज्यों के मुख्यमंत्री इसमें शामिल नहीं हुए।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केरल के सीएम पिनाराई विजयन इस बैठक में शामिल नहीं हुए। इसके अलावा जापान और सिंगापुर की यात्रा पर गए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी आज की बैठक में उपस्थित नहीं रहे।
नीति आयोग की बैठक के दौरान आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई जिनमें विकसित भारत@2047, एमएसएमई पर जोर, बुनियादी ढांचा और निवेश, जटिलताओं को कम करना, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास और क्षेत्र के विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति शक्ति शामिल थे।
वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल थे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
***************************