केंद्र सरकार के खिलाफ केजरीवाल को मिला KCR का साथ, बोले- वर्तमान समय इमरजेंसी से भी बदतर

हैदराबाद 27 May, (एजेंसी) : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। ये मुलाकात दिल्ली पर लाए गए केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने की कवायद का एक हिस्सा है। आज की बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप सांसद राघव चड्डा भी बैठक में मौजूद रहे।

मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया गया। प्रेस कांफ्रेंस में केसीआर ने कहा कि, पीएम मोदी को अध्यादेश वापस लेना चाहिए, हम इसकी मांग करते हैं। यह समय आपातकाल के दिनों से भी बदतर है, आप (केंद्र) लोगों द्वारा चुनी गई सरकार को काम करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, 8 साल दिल्ली के लोगों को अपंग करके रखा, हमें 8 साल लगा उस नोटिफिकेशन को कैंसिल कराने में लेकिन उसके 8 दिन के अंदर ही सरकार ने ऑर्डिनेंस लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया।

दरअसल केजरीवाल अध्यादेश के खिलाफ समर्थन हासिल करने के लिए गैर-भाजपा दलों के नेताओं से संपर्क साध रहे हैं, ताकि इस बारे में संसद में विधेयक लाए जाने पर केंद्र की कोशिश विफल हो जाए। इस हफ्ते की शुरुआत में केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर इस मामले में उनका समर्थन मांगा था।

****************************

Leave a Reply

Exit mobile version