जयपुर 22 फरवरी, (एजेंसी)। राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की नई एवं अपडेटेड वेबसाइट को अधिकरण के अध्यक्ष अश्विनी भगत ने लांच किया। उल्लेखनीय है कि अधिकरण द्वारा राज्य के कार्मिकों की सेवा संबंधी वादों की सुनवाई की जाती है। आमजन को राजस्थान सरकार द्वारा त्वरित न्याय एवं पारदर्शिता के साथ सूचनाओं के संप्रेषण के लिए इस वेबसाइट को लांच किया गया है।
अधिकरण के रजिस्ट्रार पंकज ओझा ने बताया कि वेबसाइट को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित किया गया है। इस वेबसाइट में एसएमएस के माध्यम से अलर्ट की सुविधा, जोधपुर बेंच के केसेज का ऑनलाइन इन्द्राज करना, सभी प्रकार के स्टे एवं निर्णय अपलोड करने की सुविधा, वाद सूची को केस परपज के अनुसार बैंचों में विभाजन, अधिवक्ताओं की सूचना, केस री- ओपन की सुविधा, केस लिंक एवं टैग करने की सुविधा, रोस्टर संधारण की सुविधा, एमआईएस तैयार करने की सुविधाएं एवं एक से अधिक प्राइवेट पार्टी की एंट्री जैसी सुविधाएं नई वेबसाइट में सम्मिलित की गईं हैं।
नई वेबसाइट लांच के अवसर पर अधिकरण के सभी सदस्यगण, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे एवं सभी ने शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
******************************