जयपुर रेंज के निवासी अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस कर्मियों की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

जयपुर 22 फरवरी, (एजेंसी)। जयपुर रेंज के 6 पुलिस जिलों में निवासरत सेवानिवृत्त और सेवारत अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों की समस्याओं से संबंधित परिवादों के समाधान के लिए रेंज स्तर पर पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर ग्रामीण में 24म7 एक हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है। अब एक ही स्थान पर समस्याग्रस्त सेवानिवृत्त और सेवारत अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

जयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस श्री उमेश चंद्र दत्ता ने बताया कि जयपुर रेंज के 6 पुलिस जिलों जयपुर ग्रामीण, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भिवाड़ी और दौसा के निवासी सेवानिवृत्त और सेवारत सशस्त्र बल, अर्ध सैनिक बल और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवादों का उचित समाधान और सुलभ सुविधा के लिए यह हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है। हेल्पलाइन के नंबर 0141- 2209765 और व्हाट्सएप नंबर 87648-69049 है और यह सुविधा अनवरत 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

आईजी रेंज ने बताया कि इन हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा हेल्पलाइन रजिस्टर का संधारण किया जायेगा। समस्याओं को तुरंत संबंधित को अवगत करवाकर समाधान करवाया जाएगा।

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version