अपने पहले सफर पर रवाना हुई Namo Bharat ट्रेन, लोगों में दिखा गजब का उत्साह; ये हैं खूबियां

नई दिल्ली 21 Oct, (एजेंसी) : आज से Namo Bharat ट्रेन के सुहाने सफर की शुरुआत हो गई है। इस ट्रेन की पहली टिकट लेने वाली यात्री प्रेमलता बनीं। लोग बड़ी उत्सुकता से ट्रेन की यात्रा करने पहुंच रहे हैं। लोग परिवार के साथ भी सफर के लिए पहुंचे। पहली ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के लिए रवाना हुई।

Namo Bharat train first journey

खूबियां जो रैपिड रेल को मेट्रो से अलग बनाती हैं

मेट्रो के स्टेशन एक किमी की दूरी पर हैं, जबकि नमो भारत के स्टेशनों की दूरी लगभग चार किलोमीटर है।

*मेट्रो में सामान रखने को रैक नहीं है। नमो भारत में रैक है।

*मेट्रो में प्रत्येक सीट पर लैपटॉप, मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट नहीं है, नमो भारत में हैं।

*मेट्रो के अंदर खानपान का सामान नहीं मिलता है, नमो भारत के प्रीमियम कोच में यह सुविधा है।

*मेट्रो में स्ट्रेचर पर मरीज ले जाने की सुविधा नहीं है, नमो भारत में है।

*मेट्रो के स्टेशन दो तल के हैं, नमो भारत के दो से चार तल तक के हैं।

*मेट्रो में प्रीमियम कोच नहीं होता है, नमो भारत में प्रीमियम कोच है।

*मेट्रो पर पुलिस पोस्ट नहीं है, नमो भारत के प्रत्येक स्टेशन पर है।

*मेट्रो में अटेंडेंट की व्यवस्था नहीं है, नमो भारत में अटेंडेंट की व्यवस्था है।

*मेट्रो के दरवाजे खुद खुलते हैं, नमो भारत के बटन दबाने के बाद खुलेंगे।

*मेट्रो की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रतिघंटा होती है, नमो भारत की अधिकतम स्पीड 180 किमी. प्रतिघंटा है।

*मेट्रो के एक कोच में 50 लोग बैठ सकते हैं, नमो भारत के एक कोच में 72 लोग बैठ सकते हैं।

*********************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version