ISRO ने रचा इतिहासः गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट सफलतापूर्वक लॉन्च

नई दिल्ली 21 Oct, (एजेंसी): इसरो ने शनिवार सुबह गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट लॉन्च कर इतिहास रच दिया है। इसरो ने शनिवार सुबह 10 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान के क्रू मॉड्यूल को सफलता पूर्वक लॉन्च किया। हालांकि पहले तकनीकी कारणों से लांचिंग को कुछ समय से टाल दिया गया था।

बाद में इसरों ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट की सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इसे टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 और टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइंट कहा जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टीवी-डीवी 1 (क्रू मॉड्यूल) मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया है। उन्होंने इस सफलता के इसरो की पूरी टीम को बधाई दी।

टेस्ट व्हीकल एस्ट्रोनॉट के लिए बनाए गए क्रू मॉड्यूल को अपने साथ ऊपर ले गया। रॉकेट क्रू मॉड्यूल को लेकर साढ़े सोलह किलोमीटर ऊपर जाएगा और फिर बंगाल की खाड़ी में लैंड करेगा।

*************************

 

 

Leave a Reply

Exit mobile version