म्यूजिक वीडियो ‘तबाह है’ जारी

28.03.2024  –  निर्माता अश्विन महाराज का पार्टी एंथम सॉन्ग ‘तबाह है’ जारी हो गया है। इस म्यूजिक वीडियो में अश्विनी बागल और विद्या मदाकाचे नज़र आ रही हैं।

यह गाना एक पार्टी नंबर है जो निश्चितरूप से इस साल का पार्टी एंथम की लिस्ट में शामिल होगा। शोना गोंसावलिस द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस गाने के बोल शोभना ठाकुर ने लिखे हैं।

एंडी भाकुनी द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किए गए इस गाने को संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष चंद्रा ने। मधुर संगीत से सजा यह पार्टी एंथम सॉन्ग निश्चितरूप से दर्शकों के दिलों को छू जायेगा और थिरकने के लिए मजबूर कर देगा।

अश्विन महाराज द्वारा निर्मित म्यूजिक ‘तबाह है’ अब उनके यूटयूब चैनल पर उपलब्ध है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version