साउथ स्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का पहला गाना ‘जरागंडी….’ जारी

27.03.2024  –  साउथ स्टार राम चरण और अदाकारा कियारा आडवाणी एक लंबे समय से अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा में हैं। तेलुगु पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ का पहला गाना अभिनेता राम चरण के 39वें जन्मदिन (27 मार्च) के अवसर पर रिलीज किया गया है।

‘गेम चेंजर’ के गाने का म्यूजिक बहुत ही धमाकेदार है। गाने में कियारा आडवाणी और राम चरण की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं और सिंगर दलेर मेहंदी और सहिति चगंटी ने शानदार गाने को अपनी आवाज दी है। इस गाने को तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है।

‘जरागंडी…’ गाने में कियारा आडवाणी और राम चरण के डांस मूव्स को देखकर दर्शक भी अपनी जगह पर खड़े-खड़े डांस करने लगेंगे। यह गाना सारेगामा म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। फिलवक्त यह गाना काफी धूम मचा रहा है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

 

Leave a Reply

Exit mobile version