चंडीगढ़ ,30 दिसंबर (एजेंसी)। हरियाणा कांग्रेस में 50 से ज्यादा सरपंच, पूर्व सरपंचों और अलग-अलग पार्टी, संगठन और संस्थाओं से जुड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में कांग्रेस ज्वाइन की।
हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने का आह्वान किया। जनता का रुझान और समर्थन कांग्रेस की तरफ है और प्रदेश के लोग कांग्रेस को ही अब विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। आने वाले समय में पार्टी की सरकार बनना तय है। ऐसे में सभी कांग्रेसजनों को अभी से जनसेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए।
उन्होंने कहाकि बीजेपी-जेजेपी सरकार में आज प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त है। चाहे खिलाड़ी, कर्मचारी, किसान, मजदूर, डॉक्टर, बेरोजगार युवा, दलित, गरीब, पिछड़ा, सरपंचों सहित सभी वर्ग इस सरकार से परेशान हो चुके हैं। प्रदेश में नशा, बेरोजगारी, महंगाई और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश के लोग पलायन करने को मजबूर हैं।
इस मौके पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। आज पवन गोगलिया, संदीप भारती, यतेंद्र सरपंच फैजलीपुर, हरिराम सरपंच, श्याम सुंदर, रिंकू, सविता, ममता, बलराज कुतवापुर, पूनम यादव, सुनीता, रमेश, सुनील कुमार, नरेश कुमार, ममता, इंदु यादव, जोगेंद्र यादव, बालू, पं वेदप्रकाश शर्मा, प्रेम कुमार, बिजेंद्र खोखर ने कांग्रेस ज्वाइन की।
इनके साथ ही कैलाश कादीपुरी, अशोक, भागसिंह डोहर कलां, रामकुमार, बलवीर, अजित), नवीन यादव, उमेश यादव, भूपसिंह, अभय सिंह, कुरडाराम खोडमा, जयपाल खानपुर, नरेश पूर्व, रतीराम जैलाफ, मांगेराम, हंसराज, सत्यप्रकाश नंबरदार, मंजित, कैलाश, सुरेंद्र, जोगेंद्र, महेश, मुकेश, अनीता यादव, धर्मेद्र खोडमा, संदीप यादव, कमल सैनी निवाजनगर, विक्रम सैनी, रामनिवास खोडमा, इंद्रपाल, जगदेव, शेरसिंह नंबरदार, रामनिवास जेलदार, रोहतास ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
*************************