रनवे के बजाये पायलट ने गलती से जमी नदी पर ही उतार दिया प्लेन, बड़ा हादसा टला

मास्को ,30 दिसंबर (एजेंसी)। रूस के सुदूर पूर्व इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल, परिवहन अभियोजकों ने कहा कि 30 यात्रियों को ले जा रहा सोवियत काल का एंटोनोव-24 विमान पायलट की गलती के कारण रूस के सुदूर पूर्व में एक हवाई अड्डे के पास जमी हुई नदी पर उतर गया।

अभियोजकों ने कहा कि पोलर एयरलाइंस एएन-24 याकुटिया क्षेत्र में जिर्यंका के पास कोलिमा नदी पर उतरा। हालांकि, फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई है। पूर्वी साइबेरियाई परिवहन अभियोजक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चालक द्वारा विमान चलाने के दौरान हुई त्रुटि के कारण यह घटना हुआ है।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version