देहरादून/रुद्रप्रयाग 08 May, (एजेंसी): केदारनाथ धाम यात्रा वर्ष 2023 के सफल संचालन तथा यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए उत्तराखण्ड शासन ने कुल 5000 अश्ववंशीय पशु की क्षमता जिसमें 4000 यात्रा एवं 1000 सामग्री ढुलान हेतु निर्धारित की गई है।
फिलहाल लगभग 5100 यात्रा हेतु तथा 1300 माल ढुलान हेतु घोड़ा खच्चर पंजीकृत किये जा चुके हैं। चूंकि आगामी दिनों में यात्रियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि होने की सम्भावना है। यदि पंजीकृत घोड़े खच्चरों की संख्या तय की गई तो वर्तमान में पंजीकृत घोड़े खच्चरों पर प्रतिदिन यात्रियों को लाने तथा जाने का दबाव पड़ेगा, जिससे आराम न मिलने की स्थिति में उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। घोड़े खच्चरों के स्वास्थय व यात्रियों की मांग की आपूर्ति के दृष्टिगत अधिक संख्या मे घोड़े खच्चरों का पंजीकरण किये जाने की आवश्यकता है।
*********************************