कटारूचक्क मामलाः एससी कमीशन ने पंजाब के अधिकारी किए तलब, 31 जुलाई को दिल्ली में होना होगा पेश

चंडीगढ़ 29 June (एजेंसी)- कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क पर लगे शारीरिक शोषण मामले में नेशनल कमीशन फार शेड्यूल्ड कास्ट ने पंजाब सरकार के अधिकारियों को 31 जुलाई को 11 बजे दिल्ली में आयोग के मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। आयोग के चेयरमैन विजय सांपला की तरफ से 5 मई को पंजाब के अधिकारियों को एक नोटिस जारी किया गया था।

इसके बाद 25 मई और 5 जून को भी नोटिस जारी किया गया। नोटिसों के बाद अमृतसर बार्डर रेंज के डीआईजी ने 12 जून को कमीशन को कार्रवाई रिपोर्ट साैंप दी।

अब आयोग के चेयरमैन विजय सांपला के आदेशों पर पंजाब के मुख्य सचिव, पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल एवं अमृतसर बार्डर रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस को 31 जुलाई को सुबह 11 बजे आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जांच अधिकारी को भी उसी दिन आने के लिए कहा गया है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version