होशियारपुर 29 June (एजेंसी)- भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि जबसे आम आदमी पार्टी पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई है, इसने सबसे पहले गरीब तथा जरूरतमंदों की कमर तोड़ी है। खन्ना ने कहा कि अब प्रदेश की आप सरकार ने जनता पर एक और प्रहार करते हुए बिना किसी जांच के गरीब तथा जरूरतमंदों के राशन कार्ड काट दिए हैं जोकि शर्म की बात है।
खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बीत क्षेत्र के लोगों द्वारा खन्ना को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें बीत क्षेत्र के निवासियों ने अपने हस्ताक्षर करते हुए पंजाब की आम आदमी पार्टी द्वारा बिना किसी जांच के गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड बंद करने की व्यथा लिखी है।
लोगों ने यह भी लिखा है कि राशन कार्ड बंद होने के चलते उनकी अन्य सरकारी सुविधाएं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा भी बंद हो गई है। खन्ना ने इस मामले संबंधी प्रदेश मानवाधिकार आयोग के समत्र पत्र द्वारा इस मामले को उठाया है।
खन्ना ने आयोग से मांग की कि इस मामले संबंधी जांच करवाकर पूरे पंजाब में जिन गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड बंद किए गए हैं उन्हें दोबारा शुरू करवाया जाए तथा केन्द्र सरकार की ओर से जनता को मुफ्त सेहत सुविधाएं देने हेतु जारी आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ जनता को मिले इस संबंधी भी आवश्यक कारवाई की जाए ताकि लोगों के मानवाधिकारों का हनन न हो सके।
****************************