भीलवाड़ा 27 फरवरी, (एजेंसी)। राजस्थान की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने एवं केन्द्र की भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा। भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी के नेतृत्व में इस जनसम्पर्क अभियान का विधिवत आगाज एक मार्च से होगा।
इस मौके पर कांग्रेस के भीलवाड़ा संगठन प्रभारी चित्तौडग़ढ़ के पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत भी मौजूद रहेंगे। यात्रा का शुभारंभ उपनगर पुर के संतोषीमाता मंदिर से होगा। जो सांगानेरी गेट पर सम्पन्न होगी। करीब 15 किलोमीटर की इस यात्रा में भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियो एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
पूर्व जिलाध्यक्ष डांगी ने पत्रकारो को बताया कि शहर में चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने का प्रयास पुलिस प्रशासन कर रहा है। कांग्रेस का यही प्रयास रहेगा कि चुनाव से पहले माहौल सौहार्दपूर्ण बना रहे। इस तरह की घटना न हो। उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है माहौल बिगाडऩे का प्रयास होता है लेकिन हम ऐसे प्रयासों को रोकने का प्रयास करेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में नगर विकास न्यास और यूआईटी में लोगों के काम नहीं होने और भ्रष्टाचार के मुद्दे भी छाये रहे। वहीं कांग्रेस की एकजुटता पर भी सवाल उठे। इस दौरान भंवर लाल गर्ग,मंजू पोखरना,योगेश सोनी,मोहम्मद हारून रंगरेज,रविशंकर पौराणिक व कुंदन शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
********************************