जहानाबाद, 20 जुलाई (एजेंसी)। । सारण सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी जहानाबाद के कल्पा गाँव आ रहे है। विधानसभा मार्च के दौरान पटना में प्रदर्शन के दौरान भाजपा के वरीय कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हो गई थी। उनके परिजनों से मिलने रुडी उनके गाँव आ रहे है।
श्री रुडी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 21 जुलाई को शाम 5 बजे श्री रुडी कल्पा गाँव पहुंचेंगे। उनके साथ भाजपा के अमनौर विधायक मंटू सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगरनाथ ठाकुर व अन्य वरीय पदाधिकारी होंगे। सांसद रुडी के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त बातों की जानकारी दी गई।
इस संदर्भ में भाजपा सांसद रुडी ने कहा कि पार्टी अपने जिला के महामंत्री दिवंगत विजय सिंह के परिजनों के साथ हर दुख और सुख में खड़ी है और उनके परिवार की जरूरतों को बीजेपी पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रशासनिक अनुमति लेकर मार्च निकाला था लेकिन नीतीश कुमार विपक्षी कार्यकर्ताओं को पुलिस की लाठी से डराना चाहते हैं। लाठीचार्ज से भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मृत्यु पर पुलिस झूठ बोल रही है और राजद-जदयू के लोग उसी को सही बता रहे हैं।
*****************************