अल-खोबार ,07 अक्टूबर (एजेंसी)। भारत ने एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2023 क्वालीफायर में अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए थंगलालसून गंगटे के दो गोलों की बदौलत कुवैत को 3-0 से मात दी।
प्रिंस सऊद बिन जलावी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में गंगटे (16वां, 71वां मिनट) के अलावा कोरू सिंह (66वां मिनट) ने भी भारत के लिये एक गोल जमाया। गोलकीपर साहिल ने मुस्तैदी के साथ कुवैत के कई गोल रोककर सुनिश्चित किया कि विपक्षी टीम का स्कोर शून्य रहे।
इस जीत के साथ भारत ने तीन महत्वपूर्ण अंक अर्जित कर लिये हैं। भारत ने इससे पहले अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर में मालदीव को 5-0 से परास्त किया था। भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को म्यांमार के खिलाफ होगा।
*************************************