भारत ने निकाली चीन की हेकड़ी, मानक मानचित्र को किया सिरे से खारिज

नई दिल्ली 29 Aug. (एजेंसी)-भारत ने चीन द्वारा जारी तथाकथित 2023 ‘ मानक मानचित्र ’ को निराधार और भारतीय क्षेत्र का अतिक्रमणकारी बताते हुए चीन सरकार से कड़ा विरोध व्यक्त किया है। चीन के इस तथाकथित मानचित्र के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “ हमने आज चीन के उस तथाकथित 2023 ‘ मानक मानचित्र ’ पर चीनी पक्ष के साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से कड़ा विरोध दर्ज कराया है जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है। ” बागची ने कहा, “ हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है। चीनी पक्ष के ऐसे कदम केवल सीमा प्रश्न के समाधान को जटिल बनाते हैं। ”

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन को ऐसे नक्शे जारी करने की आदत है। उन्होंने कहा कि ऐसे दावे करने से दूसरों का एरिया उनका नहीं हो जाता। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के कुछ हिस्सों के साथ नक्शा जारी करने से कुछ भी नहीं बदलेगा। सरकार को पता है कि हमें अपने एरिया में क्या करना है।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version