सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ की है कार्रवाई : नरोत्तम

भोपाल,18 अप्रैल (आरएनएस)।सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ की है कार्रवाई. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज स्पष्ट कहा कि सरकार ने दंगाइयों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की है और जो भी न्यायालय जाना चाहता है, वो जाए।

साथ ही उन्होंने बताया कि खरगोन में अब पूर्णतया सामान्य स्थिति है और प्रशासन मॉनिटरिंग कर आवश्यकतानुसार ढील दे रहा है।
डॉ मिश्रा ने मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में बुलडोजर से की जा रही कार्रवाई के खिलाफ कुछ संगठनों के उच्चतम न्यायालय जाने से जुड़े सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने कार्रवाई के पहले किसी कौम को ध्यान में नहीं रखा, दंगाइयों को ध्यान में रख कर कार्रवाई की है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसे न्यायालय जाना है, वो जाए, न्यायालय का जो आदेश देगा, वह सर माथे है।
डॉ मिश्रा ने बताया कि राज्य में हनुमान जयंती पर 279 स्थानों पर शांतिपूर्वक शोभायात्रा एवं जुलूस निकला है। साथ ही उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक कार्यक्रम के लिए वे पुलिस प्रशासन को बधाई देते हैं।

***************************************

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के मायने

इसे भी पढ़ें : संकटकाल में नयी चाल में ढला साहित्य

Leave a Reply

Exit mobile version