बायोपिक फिल्म ‘श्रीकांत – आ रहा है सबकी आँखें खोलने’ का फर्स्ट लुक जारी….., 10 मई को रिलीज होगी फिल्म …!

07.04.2024 – टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और चाक एन चीज़ फ़िल्म्स प्रोडक्शन (एलएलपी) के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित बायोपिक फिल्म ‘श्रीकांत – आ रहा है सबकी आँखें खोलने’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।

फर्स्ट लुक में एक मनमोहक झलक है जिसमें अभिनेता राजकुमार द्वारा श्रीकांत बोल्ला की अदम्य भावना का उल्लेखनीय चित्रण किया गया है, जो एक उद्योगपति हैं, जिन्होंने दृष्टिहीन होने के बावजूद सफलता के लिए अपना रास्ता बनाकर सारी बाधाओं को हराया। फिल्म के फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर में एक पॉवरफुल मोमेंट को कैप्चर किया गया है, श्रीकांत के रूप में राजकुमार को एक दौड़ की फिनिश लाइन पार करते हुए नज़र आ रहे हैं जो उनके अटूट साहस और दृढ़ता का प्रमाण है।

मोशन पोस्टर में सदाबहार गाना ‘पापा कहते हैं’ के म्यूजिक की भी झलक मिलती है। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म अक्षय तृतीया के अवसर पर 10 मई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version