लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की गारंटी हो जाएगी गोल : जयराम

मंडी 10 June (एजेंसी) : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर गाड़ागुशैनी में आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होने कहा कि सुखविन्दर सिंह सुक्खू लॉकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। जिन्होंने हिमाचल के विकास पर ताला लगा दिया है। हर मोर्चे पर विफल सुक्खू सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जनहित के सारे काम बंद पड़े हैं।

सरकार के पास हर बात का सिर्फ एक ही जवाब है कि पैसे नहीं हैं, इसलिए काम नहीं हो रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना के बाद भी इन्ही संसाधनों में हमारी सरकार ने ऐतिहासिक काम कर दिखाया। स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़ें, बिजली, पानी, सबके आंकड़े गवाह हैं कि हमने पिछली सरकारों से दुगुनी गति से विकास किया।

हमने न तो हिम केयर की गारंटी दी थी, न ही बिजली पानी निशुल्क करने और नहीं महिलाओं का किराया आधा करने की गारंटी दी थी। लेकिन जनहित के लिए हमने सारी सुविधाएं दी। कांग्रेस ने दस गारंटियां दी लेकिन एक भी पूरी नहीं की। हिमाचल की जनता लोक सभा के चुनाव में कांग्रेस को गोल करके उनकी गारंटियों के जवाब देगी। जनसभा में भाजपा विधायक सुरेन्द्र शौरी समेत अन्य स्थानीय भाजपा नेता और हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार कह रही है कि विकास के लिए पैसे नहीं हैं।

लेकिन हर दिन हिमाचल की जनता पर बोझ डाले जा रही है। छह-छह सीपीएस बना दिए हैं। अपने चार-चार मित्रों को कैबिनेट रैंक दे दी है। इन सब में क्या पैसे नहीं लग रहे हैं। जिन्हें एक हेलीकॉप्टर ज्यादा लग रहा था, वे लोग अब तीन-तीन जहाज लेना चाह रहे हैं। एयरक्राफ्ट लिया जा रहा है, आखिरकार हिमाचल में एयरक्राफ्ट की क्या जरूरत है।

यह पैसा हिमाचल के विकास में लगना चााहिए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि बिलासपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में शराब का ठेका खोल दिया। जब मासूमों के माता-पिता ने इसका विरोध किया तो सरकार ने कहा ठेका नहीं बंद हो सकता आप आंगनबाड़ी कहीं और ले जाइए। सरकार को यह सोचना होगा कि वे समाज को कहां ले जा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हम सिर्फ 0.9 प्रतिशत मतों से पीछे रहे। हिमाचल की जनता ने हमें भरपूर प्यार दिया। हम हिमाचल की जनता के ऋणी हैं। जिसे हम कभी उतार नहीं सकते हैं। हम हिमाचल की तन मन धन से सेवा का संकल्प लेकर आए हैं।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version