शिमला 10 June (एजेंसी): अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल कांग्रेस ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संदर्भ में 11 जून को कांग्रेस की एक अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने 11 जून को कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई हैं।
बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे होगी। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव सगंठन रजनीश किमटा ने बताया कि यह बैठक आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर बुलाई गई हैं। बैठक में सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने ब्लॉकों के बूथ व सगंठन से जुड़े मसलों पर आपसी विचार विमर्श करेंगे। इसके अतिरिक्त चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी विचार विमर्श के साथ साथ उचित दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे।
*************************