सरहुल पर्व के शुभअवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शामिल हुए

सरहुल पर्व के अवसर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन पर सिरम टोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।मुख्यमंत्री ने पूजा स्थल पहुंच कर सभी को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी।

सरना स्थल के जीर्णोद्धार का संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां सिरम टोली की पावन भूमि पर आकर सुखद अनुभति हो रही हैं। हमारे मार्ग दर्शक रामदयाल मुंडा जी का कथन था  “हम आदिवासियों का चलना ही नृत्य और बोलना ही संगीत है।” हम सब आज यहां आज जुटे हैं।हमारी विचार धारा हम लोगों को खूबसूरत और सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का संदेश देता है।अपनी परंपरा और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का प्रयास करना है। जल, जंगल और जमीन हमारा है।इसे बचाना है।हमें अपनी परंपरा और संस्कृति को सहेजने में योगदान देना है।अपनी व्यवस्था को भी मजबूत करना है।इस स्थल के साथ-साथ राज्य के सभी सरना स्थल का जीर्णोद्धार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।

इस मौके पर पूर्व सांसद श्री सुबोधकांत सहाय एवं केंद्रीय सरना समिति के सदस्य उपस्थित थे।

***********************************************

चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

*मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

शौचालयों से ही समृद्धि संभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version