कहा- जाकिर हुसैन के घर पर आयकर के छापे प्रतिशोध का परिणाम
मुर्शिदाबाद 16 जनवरी, (एजेंसी)। एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर उन पर हमलावर होते हुए कहा, क्या आप शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं? याद रखें आज सत्ता में है, यदि कल शक्ति न हो तो वह शून्य हो जाएगा। एक बड़ा शून्य। सीएम ममता ने उक्त बात आज सागरदिघी में एक सभा में कही। केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को मनरेगा फंड जारी नहीं कर रही है। उन पर बंगाल का 6,000 करोड़ रुपये बकाया है। हालांकि, बीजेपी शासित राज्यों को 100 दिनों की कार्य योजना के लिए फंड मिल रहा है।
बंगाल का निवाला छीनकर केंद्र राज नहीं कर पाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सीपीएम, कांग्रेस ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को पैसे क्यों नहीं मिलते? सीपीएम, बीजेपी जवाब दें। राम-वाम-श्याम एक हो गए। केंद्र सरकार 100 दिन के काम का पैसा रोक देने पर भी बंगाल को नहीं रोक पाएगी। तृणमूल कांग्रेस के नेता जाकिर हुसैन के कारखाने में इनकम टैक्स की रेड और करोड़ों की संपत्ति की बरामदगी पर ममता बनर्जी ने कहा कि जाकिर को मारने की भी साजिश थी।
टीएमसी नेताओं के घर पर ईडी और सीबीआई की टीम भेजी जाती है। जाकिर हुसैन बीड़ी कारोबार का कारोबारी है। अगर वह दोषी है तो उसे कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन, उनके खिलाफ कार्रवाई इसलिए की गई क्यों कि वह तृणमूल कांग्रेस करते हैं! जाकिर के पास 20 हजार बीड़ी मजदूर हैं। कितने बीड़ी श्रमिकों के बैंक खाते हैं? उनका भुगतान कैसे होगा।
सीएम ने आगे कहा कि, अगर कोई सोचता है कि यह पैसा उसकी अपनी जमीन है, उसका अपना फंड है तो वह गलत है। बंगाल लड़ता है, इसलिए पैसा नहीं मिलता है। सभी ओबीसी का पैसा बंद है। केंद्र ने बकाया 6 हजार करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। जीएसटी के जरिए बंगाल से टैक्स लिया जा रहा है, लेकिन, बंगाल वह पैसा नहीं पा रहा है, जिसका वह हकदार है।
100 दिन के काम, ग्रामीण घरों, ग्रामीण सड़कों के लिए केंद्र पैसा नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा, मनरेगा कार्यान्वयन में नंबर एक होने के बावजूद पश्चिम बंगाल को इस तरह के भेदभाव का सामना क्यों करना पड़ रहा है? हम बिना किसी केंद्रीय सहायता के योजना चला रहे हैं। विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए केंद्रीय टीमों को पश्चिम बंगाल के दौरे जाना है।
इस मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री ने केंद्र को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि टीमों को राज्य सरकार को परेशान करने के लिए भेजा जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा नेता के घर में जुगनू घुस जाए तो भी केंद्रीय टीम पश्चिम बंगाल भेजी जाती है।
किसी घटना को लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली या गुजरात ऐसी टीम क्यों नहीं भेजी जाती? केंद्र सरकार छोटी-छोटी बातों पर केंद्रीय टीम भेजकर पश्चिम बंगाल को परेशान कर रही है।
*****************************