Punjab में 4 भाजपा नेताओं पर हमले का खतरा, गृह मंत्रालय ने दी X कैटेगरी की सुरक्षा

चंडीगढ़ 19 Nov. (एजेंसी): पंजाब में हाल ही में कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले चार नेताओं को केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान की गई है। जानकारी है कि कि इन चारों नेताओं को हमले का खतरा है। आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने चारों की सुरक्षा बढ़ा दी है। मंत्रालय ने इन्हें X कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है।

प्रथम जानकारी के मुताबिक पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह कांगड़, पूर्व एमएलए जगदीप सिंह नकई और अमरजीत सिंह टिक्का को यह सुरक्षा मिली है। अब इन नेताओं को पैरामिलिट्री फोर्स (CRPF) के जवान सुरक्षा देंगे।

बता दें कि ये चारों नेता हाल ही में कांग्रेस को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद इन चारों नेताओं की जान को खतरा बताया गया। आईबी को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि इन नेताओं पर कभी भी हमला हो सकता है। यही वजह है कि एजेंसी ने इन्हें X कैटेगरी की सुरक्षा देने की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी।

***************************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version