असम में 13 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2022/11/44.mp3?_=1

गुवाहाटी 19 Nov, (एजेंसी): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार भट्टाचार्जी उर्फ ​​कंचन दा के कथित सहयोगी माने जाने वाले 13 माओवादियों ने शनिवार को असम में आत्मसमर्पण कर दिया। विशेष पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने आज ट्वीट किया, “डिब्रूगढ़ और कछार में 13 माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर आज मुख्य धारा में शामिल हो गए।

भट्टाचार्जी को छह मार्च को कछार जिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि सभी कैडरों ने आत्मसमर्पण के लिए उनसे संपर्क किया। पुलिस के अनुसार 72 वर्षीय भट्टाचार्जी को असम में भाकपा (माओवादी) की एक राज्य-स्तरीय समिति गठित करने और पड़ोसी देश और माओवादी प्रभावति झारखंड,ओडिशा,छत्तीसगढ़ ,तेंलगाना और आंध्र प्रदेश के बीच ‘लाल गलियारा’ बनाने का काम सौंपा गया था।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version