*प्रबुद्धजन सम्मेलन में करेंगे शिरकत,लाभार्थियों को करेंगे सम्मानित*
कानपुर 08 दिसंबर ,(एजेंसी )। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 15 दिसंबर तक अधिसूचना भी जारी हो सकती है। इससे पहले शहर को 335 करोड़ रुपए की सौगात देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर आ रहे हैं। वीएसएसडी कॉलेज में होने वाले प्रबुद्धजन सम्मेलन में सीएम योगी करीब डेढ़ घंटा रहेंगे। वह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर आएंगे और एक बजे चले जाएंगे। पहले उन्हें 12 बजे आना था। सीएम के आगमन को लेकर कॉलेज ग्राउंड को चमकाने का काम तेजी से चल रहा है। पूरे पंडाल को तिरंगा रंग से सजाया गया है।
भाजपा निकाय चुनाव से पहले प्रदेश के सभी जिलों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है। इसके जरिए निकाय चुनाव को लेकर भाजपा अपनी जमीन को और मजबूत करने में जुटी हुई है। कानपुर में भी प्रबुद्धजन सम्मेलन के बहाने बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें साढ़े 12 हजार योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाया गया है। इसके अलावा वार्डों से 15 हजार लोगों को लाने का टारगेट दिया गया है।
प्रबुद्धजन सम्मेलन में 11 विभागों के 12 हजाा 500 लाभार्थी को भी बुलाया गया है। इसमें स्वनिधि व आवास योजना के 5500, उज्जवला योजना के 2000 और कन्या विवाह सहायता योजना और मातृ शिशु के 1500 लाभार्थी लाए जाएंगे। इसके अलावा सीएम सम्मेलन में 51 लोगों से संवाद भी करेंगे। इसमें व्यापारी, डॉक्टर, उद्यमी और शिक्षक शामिल किए गए हैं।
बच्चों को कराएंगे अन्नप्राशन
सीएम के मंच पर 20 लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें कृष्णा,जया,पीहू का अन्नप्राशन,किरन व रचना की गोदभराई होगी। इसी तरह से मुद्रा लोन के राहुल यादव, राजेंद्र कुमार सिंह, ओडीओपी के अमल गुप्ता, कलीमुल्ला अहमदुल्ला मलिक, विनीत चावला, पीएम आवास के उर्वशी वर्मा, बीना देवी, सनूप कुमार, यशोदा कनौजिया व ज्योति सिंह को सीएम आवास की चाभी देंगे। स्ट्रीट वेंडर के लाभार्थी जगदीश यादव, सुधा, अजय कुमार कनौजिया, शिवम कश्यप व दिलीप कुमार सम्मानित होंगे।
शिमला ,08 दिसंबर(एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तस्वीर साफ हो गई है । कांग्रेस ने 40 सीटों पर तो भाजपा 25 सीटों पर जीत दर्ज की है ।
तिरुवनंतपुरम 08 Dec, (एजेंसी): केरल के अलप्पुझा जिले में 1,668.50 करोड़ रुपये की लागत से देश के सबसे लंबे एलिवेटिड 6-लेन फ्लाईओवर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 12.752 किमी लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर अरूर से थुरवूर के बीच होगा और मौजूदा एनएस 66 के ऊपर स्थित होगा।
सूत्रों ने कहा कि, एनएचएआई द्वारा स्वीकृति पत्र जारी किया गया है और काम नासिक स्थित अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जो फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनी है और देश में अग्रणी राजमार्ग डेवलपर्स में से एक है।
काम अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा ए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट (ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट) के तहत किया जाएगा, जहां वे परियोजना के डिजाइन, खरीद, निर्माण, कमीशनिंग और सौंपने की जिम्मेदारी संभालते हैं।
पूरा होने की अपेक्षित समय 30 महीने है। एक बार पूरा हो जाने पर यह वर्तमान 11.6 किलोमीटर लंबे पी.वी. हैदराबाद में नरशिमा राव फ्लाईओवर, देश में सबसे लंबा फ्लाईओवर होगा।
मुजफ्फरपुर 08 Dec, (एजेंसी): बिहार के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है और परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है ।
स्थानीय आरडीएस कॉलेज में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । पोस्टल बैलट की गिनती के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद मतों की गिनती का काम शुरू हुआ । पिछले सोमवार को तीन लाख 11 हजार 728 मतदाताओं में से 57.90 प्रतिशत ने 320 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग कर 13 प्रत्याशियों का चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद कर दिया था ।
इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केदार प्रसाद गुप्ता और महागठबंधन से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी मनोज कुशवाहा चुनाव मैदान में हैं। इन इन दोनों के अलावा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से नीलाभ कुमार और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) से मो. गुलाम मुर्तजा भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी अखाड़े में उतरे
गांधीनगर 08 Dec, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनती नजर आ रही है।
गुजरात विधानसभा के लिए चल रही मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार भाजपा गुजरात में 146 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस तरह राज्य में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। इन रुझानों से गुजरात में भाजपा सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है।
ताजा रुझान के अनुसार गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में 176 के रुझान मिल चुके हैं जिनमें भाजपा 146 तथा कांग्रेस 19, आम आदमी पार्टी छह , समाजवादी पार्टी एक, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एक और निर्दलीय तीन सीटों पर बढत बनाए हुए है।
शिमला/गांधीनगर 08 Dec, (एजेंसी): गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं। हिमाचल में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था। तो वहीं, गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था। रुझानों में गुजरात में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर चल रही है। यहां कभी बीजेपी आगे हो रही है तो कभी कांग्रेस आगे निकल जा रही है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए वोटों की गिनती गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। राज्य में मतदान 12 नवंबर को हुआ था, जहां ईवीएम में 24 महिलाओं सहित 412 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य को सील कर दिया गया था। 59 स्थानों के 68 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई।
नतीजे भाजपा नेता और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और उनके 10 मंत्री सहयोगियों के अलावा कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री और राज्य कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सुक्खू के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
ठाकुर ने ‘रिवाज बदलेगा’ के नारे के साथ अपने अभियान का नेतृत्व किया, जैसा कि हाल ही में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के चुनावों में भाजपा सरकारों ने दोहराया है।
इस छोटे से पहाड़ी राज्य में 1985 के बाद से किसी भी सत्ताधारी दल की सत्ता में वापसी नहीं हुई है। तब से दोनों चिरप्रतिद्वंद्वी – कांग्रेस और भाजपा – ने बारी-बारी से आठ कार्यकालों में राज्य पर शासन किया।
ठाकुर के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के साथ, जो सिराज विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं, जहां से उन्होंने 1998 से लगातार पांच बार चुनाव जीता, चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा ने घोषणा की है कि, अगर पार्टी जीतती है, तो वह मुख्यमंत्री होंगे।
वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में भी डाले गए मतपत्रों की गिनती गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 37 केंद्रों पर शुरू हो गई। पहले आधे घंटे तक बैलेट पेपर से वोटों की गिनती होगी। सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी अपने समर्थकों व मतगणना अभिकर्ताओं के साथ थानों पर पहुंच गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने कहा कि कुल 3,16,06,968 वोटों की गिनती की जाएगी। उन्होंने कहा कि 182 मतगणना पर्यवेक्षक, 182 चुनाव अधिकारी, 494 सहायक चुनाव अधिकारी, 78 अतिरिक्त चुनाव अधिकारी, 71 अतिरिक्त चुनाव अधिकारी इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
नई दिल्ली 08 Dec, (एजेंसी): दक्षिण भारत में मौसम अपना कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 8 दिसंबर को बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव एक चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ में बदल सकता है। इससे तमिलनाडु तथा पुडुचेरी में इसके असर से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसी के मद्देनजर आज, 8 दिसंबर 2022 को तिरुवरूर जिले के स्कूलों और तंजावुर जिले के स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।
IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव में बदल गया है और बुधवार को ये चेन्नई से लगभग 770 किलोमीटर दूर स्थित था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ये जानकारी दी।
आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और तमिलनाडु तथा पुडुचेरी में इसके असर से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। ये बारिश 3 दिन तक देखने को मिल सकती है।
डलमऊ,रायबरेली ,07 दिसंबर (एजेंसी)। एक गरीब के बेटी की बारात की तैयारियां चल रही थी। शादी में दहेज से लेकर खाने पीने की व्यवस्था थी। गरीब किसी तरीके से झुग्गी झोपड़ी में अपनी बेटी के हाथ पीले करने की तैयारी कर रहा था। तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जमाल नगर मोहद्दीनपुर निवासी कंधई लाल की बेटी लक्ष्मी की 16 दिसंबर को शादी है। शादी से पूर्व घर में रखा हुआ सारा सामान आग की चपेट में आकर राख हो गया था।अब कंधई को अपनी बेटी की शादी की चिंता सताने लगी।
तभी कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर गरीब का दुखड़ा सुना और शादी में हर संभव मदद करने का वादा किया। बुधवार को कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पीडि़त परिवार को शादी के खर्च के लिए 51 हजार रुपए व शादी का जोड़ा व अन्य सामग्री भेंट की और बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए आश्वस्त किया।
पीडि़त परिवार खाकी के इस मदद को लेकर भाव विभोर हो गया। कंधई ने बताया कि आग की घटना के बाद उनको लग रहा था कि अब शायद वह बेटी की शादी नहीं कर पाएंगे लेकिन अब वह धूमधाम से बेटी की शादी कर सकेंगे।
डलमऊ पुलिस द्वारा एक गरीब की बेटी की सगाई में किए गए इस मदद को लेकर चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।
नई दिल्ली ,07 दिसंबर(एजेंसी)। राजस्थान से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ, सोशल मीडिया पर बीजेपी द्वारा एक वायरल शेयर किया गया जिसने सनसनी फैला दी है। दरअसल, राजस्थान के एक मंत्री का महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ है।
भाजपा का दावा है कि इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स मंत्री सालेह मोहम्मद है। बीजेपी ने सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करने की मांग की है। बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। ‘
बीजेपी ने सीएम गहलोत से यह भी पूछा है कि क्या आप सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या वोट बैंक के लालच में छोड़ देंगे। वहीं, जोधपुर की एक महिला ने दो दिन पहले पुलिस को वीडियो लीक होने की शिकायत की थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो वीडियो शेयर करने वाले पांच लड़कों तक पहुंची।
इस बारे में जोधपुर के शेरगढ़ थाना अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पीडि़ता ने 5 दिसंबर को एफआईआर दर्ज करवाई है।
पीडि़ता ने कहा है कि गलती से उसका अश्लील वीडियो बन गया था। इसे उसकी 7 साल की बच्ची ने फोन पर गेम खेलते वक्त गलती से किसी और को फॉरवर्ड कर दिया। उस समय उसे पता नहीं चला।
नई दिल्ली ,07 दिसंबर(एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने केरल में चार प्रमुख ज्वैलर्स के परिसरों पर तलाशी ली है और 2.51 करोड़ रुपये मूल्य का 5.058 किलोग्राम सोना जब्त किया है।
मालाबार ज्वैलरी, (मलप्पुरम), फाइन गोल्ड (मलप्पुरम), एटलस गोल्ड सुपर मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड (कोझिकोड) और अबुबकर पाजेदथ (मलप्पुरम) के आवासीय परिसरों की जांच एजेंसी द्वारा तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान, परिसर में सोने के आभूषणों को छुपाने के लिए एक गुप्त कक्ष पाया गया, जिसके परिणामस्वरूप 3.79 लाख रुपये नकद के साथ 2.51 करोड़ रुपये मूल्य के 5.058 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए।
ईडी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), कोच्चि द्वारा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 16, 17 और 18 के तहत दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया, जिसके परिणामस्वरूप तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क (निवारक) द्वारा 30.245 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया गया। इसे संयुक्त अरब अमीरात वाणिज्य दूतावास, तिरुवनंतपुरम के राजनयिक सामान के रूप में छिपाया गया था।
अभियुक्त सरित पीएस, स्वप्न प्रभा सुरेश और संदीप नायर को आर्थिक खुफिया एजेंसी ने 2020 में गिरफ्तार किया था।
तीनों के खिलाफ 2020 में अभियोजन पक्ष की शिकायत भी दर्ज की गई थी।
आगे की जांच से पता चला कि एम. शिवशंकर, आईएएस, केरल के मुख्यमंत्री के तत्कालीन प्रधान सचिव भी सोने की तस्करी और अपराध की आय को बेदाग संपत्ति के रूप में पेश करने में अभियुक्तों की सहायता करने में शामिल थे। इसलिए, शिवशंकर को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था और उन्हें अतिरिक्त आरोपी के रूप में पेश किया गया था।
शिवशंकर सहित अभियुक्तों के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत 2020 में दायर की गई थी।
सीमा शुल्क द्वारा तस्करी किए गए सोने की जब्ती से संबंधित चल रही जांच के दौरान, यह पता चला कि 14.98 लाख रुपये सरिथ ने अपने चचेरे भाई अखिल एस. को सुरक्षित हिरासत में रखने के लिए सौंपे थे।
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से यह भी पता चला कि मलप्पुरम का अबुबकर पझेदाथ शिवशंकर, आईएएस के संरक्षण में सरिथ, स्वप्ना और नायर के नेतृत्व वाले गोल्ड स्मगलिंग सिंडिकेट का हिस्सा है। पाझेदथ लाभार्थियों में से एक थे। मामले में आगे की जांच जारी है।
नई दिल्ली ,07 दिसंबर(एजेंसी)। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सदन में अपने पहले भाषण में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एनजेएसी अधिनियम को रद्द किए जाने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा, संसदीय संप्रभुता के गंभीर समझौते और लोगों के जनादेश की अवहेलना का एक स्पष्ट उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि सदन की शक्ति सर्वोच्च है और संशोधन करने के लिए इस संवैधानिक शक्ति का उपयोग करते हुए, संसद ने लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए संपूर्ण संरचनात्मक शासन परिवर्तन को प्रभावित किया।
उन्होंने कहा कि यह पंचायती राज, नगर पालिकाओं और सहकारी समितियों के लिए एक व्यापक तंत्र प्रदान करने वाले संविधान में भाग 9, 9 (ए) और 9 (बी) को शामिल करने के माध्यम से किया गया है। इसी तरह, संसद ने एक बहुत ही आवश्यक ऐतिहासिक कदम में, राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाला 99वां संवैधानिक संशोधन विधेयक पारित किया।
इस ऐतिहासिक संसदीय जनादेश को सुप्रीम कोर्ट ने 16 अक्टूबर, 2015 को 4:1 के बहुमत से यह कहते हुए रद्द कर दिया था, कि यह संविधान के मूल ढांचे के न्यायिक रूप से विकसित सिद्धांत के अनुरूप नहीं है।
लोकतांत्रिक इतिहास में इस तरह के विकास के लिए कोई समानांतर नहीं है जहां एक विधिवत वैध संवैधानिक नुस्खे को न्यायिक रूप से पूर्ववत कर दिया गया है। संसदीय संप्रभुता के गंभीर समझौते और लोगों के जनादेश की अवहेलना का एक स्पष्ट उदाहरण है, जिसके संरक्षक यह सदन और लोकसभा हैं।
उन्होंने कहा, वर्तमान में, संसद प्रामाणिकता के साथ लोगों के जनादेश और आकांक्षाओं को दर्शाती है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संसदीय प्रथा या विकल्प के रूप में कार्यवाही में बाधा और व्यवधान लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। इस मामले में समसामयिक परि²श्य चिंता का विषय है और संविधान सभा में निर्धारित उच्च मानकों का पालन करना हमारे लिए अनिवार्य बनाता है।
नई दिल्ली ,07 दिसंबर(एजेंसी)। दिल्ली नगर निगम चुनाव में ऐहितासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी का हर नेता और वर्कर आज जश्न मना रहा है। आज नगर निगम चुनाव के नतीजों घोषित हो चुकी है। 250 वार्ड वाले दिल्ली नगर निगम में आप ने 134, बीजेपी 104 और कांग्रेस ने 9 पर जीत हासिल की।
लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह कांग्रेस का इस चुनाव में भी प्रदर्शन कुछ खास ना था। बात पिछले चुनाव की करें तो 2017 में 31 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार सिर्फ 9 सीटें हासिल कर पाई। इस चुनाव में कांग्रेस की इज्जत मुस्लिम उम्मीदवारों ने बचाई. कांग्रेस ने जिन 9 वार्ड में जीत हासिल की उसमें से 7 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान ने मुस्लिम बहुल अबु फजल वार्ड 188 से जीत दर्ज की।
वहीं शगुफ्ता चौधरी ने सीलमपुर के वार्ड नंबर 227 से जीत हासिल की। कांग्रेस के जारिफ ने कबीर नगर वार्ड नंबर 234 से आप के साजिद को मात दी। शास्त्री पार्क वार्ड नंबर 213 से समीर ने आप के आदित्य चौधरी को हराया। ऐसे ही, मुस्तफादाबाद वार्ड नंबर 243 से सबीला बेगम विजयी रहीं।
बृजपुरी वार्ड नंबर 245 से कांग्रेस की नाजिया खातून जीत हासिल की। वहीं, आया नगर से शीतल को जीत मिली। कादीपुर से कांग्रेस की रुमा राना ने आप के सुदेश गहलोत को शिकस्त दी। कांझवाला से कांग्रेस के जोगिंदर ने बीजेपी के वरुण सेनी को मात दी।
*अंतर्राज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश*
रूपनगर ,07 दिसंबर(एजेंसी)। पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ, रूपनगर पुलिस की पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने 20 पिस्टल और 40 मैगजीन बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि इन हथियारों की तस्करी मध्य प्रदेश से की गई है।
इसको लेकर डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी पड़ताल शुरू कर दी है। ताकि उस गिरोह को काबू किया जा सके, जो मध्य प्रदेश से पंजाब में गैर कानूनी हथियारों की तस्करी कर रहे हैं।
चंडीगढ़ ,07 दिसंबर(एजेंसी)। चंडीगढ़ पुलिस को ड्रग मामले में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस के डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने एक आरोपी को 10 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जीरकपुर के ओएसिस ग्रीन निवासी अमित शर्मा के रूप में पहचान हुई है।
पुलिस ने उसके कब्जे से 2.10 किलो हेरोइन बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ में राम दरबार कॉलोनी के टर्न के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि होंडा सिटी कार में पोल्ट्री फॉर्म की तरफ से आ रहा था। पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर आगामी पूछताछ करेगी।
डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के मुताबिक यह आरोपी पिछले 6 महीने से उनकी रडार पर था। वहीं ड्रग की बड़ी कंसाइनमेंट्स वह खुद पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पहुंचाता था। जिस ड्रग के साथ उसे पकड़ा गया है वह उसने चंडीगढ़ और खरड़ में सप्लाई करनी थी।
पहले भी आरोपी पर केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में कहा कि वह अंबाला में वर्ष 2008-09 से दुकानों के ताले तोडऩे वाले गैंग से जुड़ा हुआ था। उसके खिलाफ डकैती और लूटपाट के लगभग 10 केस दर्ज हैं। आरोपी मध्य प्रदेश से यह ड्रग लाता था और बेचा करता था।
जम्मू 07 Dec, (एजेंसी): जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शहर के बाहरी क्षेत्र कन्हाचक इलाके में बुधवार को एक मोर्टार गोले को नष्ट कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि गजनसू गांव के कुलदीप सिंह ने सूचित किया कि वह अपने खेत में काम कर रहा था तो इस दौरान उसे जंग लगा 82 एमएम मोर्टार शेल मिला।
उन्होंने कहा कि बल के जवानों ने उसे सुबह जब्त कर नष्ट कर दिया।
*मुख्यमंत्री ने आजीविका से आत्मनिर्भर बनी अति गरीब परिवारों की दीदियों को किया सम्मानित
*मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में छोटे-छोटे समूह में आजीविका का कार्य कर रहीं दीदियों के संघर्ष और मेहनत को सराहा
*मुख्यमंत्री ने कहा- यहां के संसाधनों का इस्तेमाल यहां के लोगों के उत्थान और राज्य के विकास में करने का हो रहा प्रयास
*राज्य की मजबूती के लिए ग्रामीण व्यवस्था का मजबूत होना सबसे जरूरी
*आत्मनिर्भर बन चुकी दीदियां अन्य दीदियों के लिए ऊर्जा स्रोत हैं
*ग्रामीणों को मान-सम्मान के साथ दे रहे उनका हक-अधिकार
आर्यभट्ट सभागार मोरहाबादी, रांची, 07.11.2022 (FJ) राज्य की मजबूती के लिए जरूरी है ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत होना । ग्रामीण अर्थव्यवस्था तभी मजबूत बनेगी, जब ग्रामीण अपने पैरों पर खड़ा होंगे । इसी मकसद से सरकार योजनाओं को बनाकर धरातल पर उतार रही है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज दि नज इंस्टिट्यूट की ओर से आयोजित “झारखंड की दीदियों का स्नातक समारोह” को संबोधित करते हुए ये बातें कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोहरदगा, लातेहार और गुमला जिले की आजीविका से आत्मनिर्भर और सक्षम बनी 400 दीदियों को सम्मानित कर और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने अति गरीब परिवारों की इन दीदियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाने वाले नज़ इंस्टिट्यूट के प्रयासों और कार्यों की सराहना की।
ये दीदियां अन्य दीदियों के लिए ऊर्जा स्रोत है
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दीदियां विपरीत परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करते हुए जिस तरह विभिन्न आजीविका से जुड़कर ना सिर्फ खुद स्वावलंबी बनी है बल्कि अपने परिवार का भरण पोषण बेहतरीन तरीके से कर रही हैं, वह अन्य दीदियों के लिए ऊर्जा स्रोत हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में राज्य की सभी दीदियां और भी मजबूत होंगी।
आज भी राज्य पिछड़ा और यहां की बड़ी आबादी गरीब
मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज समेत तमाम संसाधनों की प्रचुरता के बाद भी झारखंड की गिनती पिछड़े राज्यों में होती है। यहां के आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग की एक बड़ी आबादी गरीबी को झेल रही है। इन लोगों को सामाजिक ताना-बाना कुछ ऐसा है कि यहां के खनिज संसाधनों का लाभ इन्हें नहीं मिल रहा है । यहां के खनिज संसाधन का इस्तेमाल बड़े उद्योग उठा रहे हैं, लेकिन राज्य को इसका लाभ नहीं मिल रहा है । हमारी सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता के साथ कार्य कर रही है ताकि यहां के संसाधनों का इस्तेमाल यहां के लोगों के उत्थान और राज्य के विकास में किया जा सके।
घर-घर तक पहुंच रही योजनाएं लोगों की समस्याओं का समाधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान ना सिर्फ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हुआ है, बल्कि पूरे मान-सम्मान के साथ उन्हें उनका हक और अधिकार भी देने का काम किया गया। इस अभियान में प्रखंड से लेकर मंत्रालय में पदस्थापित सचिव स्तर के अधिकारियों ने भी गांव- गांव जाकर आपको सरकार की योजनाएं से जोड़ने का का काम किया है। कई कार्यक्रमों में मैं भी शामिल हुआ। इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं से हर घर को जोड़ना है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
पारंपरिक ग्रामीण व्यवस्था को कर रहे मजबूत
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बुजुर्गों का जो तजुर्बा है। उन्होंने जो हमें सिखाया है वह आज भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए काफी कारगर है। उनका पशुधन ही उनका धन-संपत्ति होता था। उन्होंने इसे काफी संभाल कर रखा। अब सरकार ने भी इसी परिपाटी पर मुख्यमंत्री पशुधन योजना शुरू किया है ।इस योजना के तहत ग्रामीणों को सब्सिडी पर पशु के साथ शेड निर्माण के लिए राशि दी जा रही है, ताकि वे पशुपालन कर अपनी आय बढ़ा सके। इसके अलावा ग्रामीणों के सशक्तिकरण के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी -बाड़ी योजना समेत कई योजनाएं सरकार ने शुरू की है। ये सभी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही हैं।
गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में हो रहा कार्य
नज इंस्टिट्यूट की ओर से बताया गया कि वे राज्य में गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। पिछले 3 वर्षों के दौरान लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिला में अति गरीब परिवार की दीदियों को स्वयं सहायता समूह के जरिए आजीविका से जोड़ा गया है ।इसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार, एनआरएलएम और जेएसएलपीएस की ओर से सहयोग दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि ये दीदियां आज आत्मनिर्भर बन चुकी है। ये दीदियां आज घर -परिवार की आमदनी में बड़ा योगदान कर रही हैं। बचत के प्रति भी इनका रुझान काफी सकारात्मक है। अब गोड्डा, पलामू और पूर्वी सिंहभूम जिले में “एंड अल्ट्रा पॉवर्टी प्रोग्राम” चलाया जा रहा है ।इसके जरिये 4 हज़ार अति गरीब महिलाओं को आजीविका से जोड़ने का काम हो रहा है।
इस समारोह में मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, दि नज़ इंस्टीट्यूट के फाउंडर और सीईओ श्री अतुल सतीजा, केपीएमजी के श्री रितेश चोपड़ा, श्रीमती लक्ष्मी लिंगम और बड़ी संख्या में दीदियां मौजूद थीं।
देवरिया 07 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक बेरोजगार युवक ने कथित तौर पर अपने पिता से रंगदारी मांगने के लिए अपने सात साल के भतीजे की हत्या कर दी। उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। 22 वर्षीय आरोपी अजहरुद्दीन अंसारी छह महीने पहले अपने पैतृक शहर देवरिया लौटने से पहले गुजरात में एक कारखाने में कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था।
चूंकि आरोपी के पास पैसे नहीं थे, इसलिए उसने अपने भाई ईद मोहम्मद से जबरन पैसे वसूलने का फैसला किया।
ईद मोहम्मद एक मकबरे के पास स्नैक्स की दुकान चलाता है।
दो दिन पहले ईद मोहम्मद का सात साल का बेटा नसीर अपने घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था। कई घंटे की तलाश के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने कहा, “सुबह जब परिवार और पुलिस लापता लड़के के पोस्टर लगाने में व्यस्त थी, तभी ईद मोहम्मद को संदेश मिला कि उसके बेटे को उसके पड़ोस के एक व्यक्ति ने अगवा कर लिया है और अगर वह देखना चाहता है तो उसका बेटा जिंदा है, उसे 30 लाख रुपए कस्या एयरपोर्ट फील्ड में कहीं छोड़ देना चाहिए।”
संदेश में यह भी कहा गया कि पैसे मिलने के बाद उनके बेटे को वापस छोड़ दिया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि एक टीम तुरंत काम पर लग गई और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच की। फिरौती का पत्र चिपकाने के बाद उन्होंने दो लोगों को जाते देखा।
बाद में पुलिस की एक टीम ने तलाशी अभियान चलाया और अजहरुद्दीन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने कहा, जब ग्रिल किया गया, तो अजहरुद्दीन ने फलियां उगल दीं और उनकी सूचना पर कुशीनगर के रामपुर बुजुर्ग गांव में एक तालाब से शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आरोपी ने बाद में खुलासा किया कि उसने पहले लड़के को चॉकलेट और बाइक पर बिठाने का लालच दिया था।
बाद में, उसने अपने पिता से पैसे ऐंठने की योजना बनाई, लेकिन चूंकि उसे बच्चे को छिपाने के लिए जगह नहीं मिली और उसे डर था कि लड़का उसके आवरण को उजागर कर सकता है, इसलिए उसने उसे मार डाला।
नई दिल्ली 07 Dec, (एजेंसी): संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश आजादी का अमृत काल में आगे बढ़ रहा है। भारत को जी20 की अध्यक्षता करने का मौका मिलने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, दुनिया को देश से उम्मीदें हैं।
पीएम मोदी ने इस दौरान सदनों में होने वाले हंगामे की ओर इशारा करते हुए कहा है कि संसद में हो हल्ला होने से युवा सांसदों का बड़ा नुकसान होता है। वे कुछ सीखना चाहते हैं, लेकिन वे अछूते रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सांसदों का भी यही बोलना है कि हमें बोलने का मौका नहीं मिलने से बहुत नुकसान होता है। उम्मीद है सभी पार्टी अपने सांसदों के युवा सांसदों की वेदना को समझेंगे। पीएम ने कहा कि ‘मैं आग्रह के साथ संसद सत्र को प्रगतिशील बनाने का सामूहिक प्रयास के लिए मांग करता हूं।’
पीएम मोदी ने इस दौरान भारत को मिली जी20 की मेजबानी पर भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि यह भारत के लिए बड़ा अवसर है। भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत का स्थान महत्वपूर्ण है। विश्व समुदाय में भारत को सम्मान मिला और भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं। ऐसे समय में जी20 की मेजबानी मिलना बड़ी बात है। ये सिर्फ डिप्लोमेटिक अवसर नहीं है बल्कि भारत के समग्रता को दिखाने और भारत को जानने का अवसर है। भारत के लिए विश्व पटल पर अपनी मजबूत स्थिति दिखाने का अवसर है।
पीएम मोदी ने कहा कि सभी दलों से शांतपूर्ण चर्चा की उम्मीद है। इस संबंध में सभी दलों से बातचीत हुई है। मुझे विश्वास है कि सभी दल चर्चा को और मूल्यवान बनाएंगे। नए विचारों से चर्चा को ताकत देंगे। दिशा को स्पष्ट रूप से उजागर करने में मदद करेंगे। सदन से भी यहीं स्वर निकलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में भारत को बढ़ाने का अवसर है। मुझे विश्वास है कि सभी राजनीतिक दल अपने विचारों से निर्णयों को लेने में मददगार होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि संसद का जो कार्यकाल बचा है, मैं सभी पार्टी के फ्लोर लीडर को आग्रह करता हूं कि जो पहली बार युवा जीतकर आए हैं, उनको ज्यादा अवसर दें ताकि चर्चाओं में उनकी भागीदारी बढ़े।
बता दें कि संसद सत्र 7 दिसंबर को शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। सरकार ने इससे पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। इसमें विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी, चीन सीमा पर स्थिति, कॉलेजियम के विषय व केंद्र राज्य संबंध जैसे मुद्दों को उठाने व चर्चा के लिए पर्याप्त समय देने की मांग की है। संसद सत्र से पहले सरकार ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें विपक्ष ने यह मांग की। बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, बीजद, आप सहित 31 दलों के सदन के नेताओं ने हिस्सा लिया था। सरकार ने बैठक में आश्वस्त किया कि वह लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति की अनुमति से नियमों के तहत विपक्ष के उठाये मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार है।
पटना 07 Dec, (एजेंसी): बिहार में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही पार्टी में आंतरिक कलह सामने दिखाई देने लगा है। बिहार प्रदेश कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमिता भूषण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अमिता भूषण ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को भेज दिया है।
कहा जा रहा है कि अमिता भूषण भी बिहार कांग्रेस अध्यक्ष की दावेदार थीं, लेकिन उनकी जगह किसी और को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा कि वे काफी लंबे समय से इस पद पर हैं और नए लोगों को मौका मिलना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने दो दिन पहले ही राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
अमिता भूषण ने कहा कि मैं पहले ही अपने पद से इस्तीफा देना चाहती थी। इसको लेकर हमने महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार प्रभारी से बात की थी।
हालांकि, अमिता भूषण के इस्तीफे का कारण उनको प्रदेश का अध्यक्ष ना बनाया जाना ही माना जा रहा है। इस्तीफे के बाद बिहार की सियासत में इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद कई लोग नाराज हैं।
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह फिलहाल दिल्ली में हैं। कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक वे 11 दिसंबर को पटना आएंगे और 12 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे।
जम्मू 07 Dec, (Rns): जम्मू एवं कश्मीर में ग्रेनेड हमले के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह हमला मंगलवार देर शाम जम्मू जिले के सिधरा इलाके में पुलिस चौकी के पास हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट पुलिस भवन के बाहर हुआ।
सूत्रों ने कहा, “विस्फोट स्थल से ग्रेनेड का लीवर बरामद किया गया। विस्फोट के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।” सूत्रों ने कहा कि घाटी के बडगाम जिले में 2018 में आतंकवादियों द्वारा इसी तरह के ग्रेनेड का इस्तेमाल किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
कोटा 07 Dec, (एजेंसी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आज तीसरे दिन कोटा जिले में दरा क्षेत्र से सुबह करीब छह बजे शुरू हुई । भारत जोड़ो यात्रा दरा क्षेत्र में हिरियाखेड़ी में रात्रि विश्राम के बाद दरा रेलवे स्टेशन के बाहर से फिर शुरू हुई। यात्रा में श्री राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य कई नेता भी चल रहे हैं जबकि कांग्रेस पार्टी नेतृत्व की ओर से कल ही राजस्थान के प्रभारी नियुक्त किए गए कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और पंजाब में पूर्व चन्नी सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सुखविंदर सिंह रंधावा भी आज रास्ते में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे।
यात्रा के दरा से रवाना होने के बाद मंडाना की ओर बढ़ते समय झालावाड़ से मरीज को लेकर कोटा की ओर जा रही एक एंबुलेंस को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यात्रियों ने तत्काल निकालने के लिए रास्ता दिया। रास्ते में जगह-जगह राहुल गांधी की भारत यात्रा का जोरदार तरीके से स्वागत का सिलसिला अभी भी जारी है और राहुल गांधी लगातार लोगों का हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए चल रहे हैं। उनकी भारत यात्रा में जैसलमेर के मांगणियार लोक कलाकार शामिल हुए जिन्होंने काफिले में चलते-चलते ही अपने वाद्य यंत्रों और गायन से अपनी लोक कला को प्रदर्शित किया। उनके साथ यात्रा में शामिल हुए इस दल में शामिल एक बाल कलाकार को देखकर राहुल गांधी ने अपने पास बुलाया और उसके सिर पर हाथ रखकर न केवल दुलारा बल्कि कुछ दूरी तक उसके कंधे पर हाथ रख कर उसे अपने साथ लेकर आगे बढ़ते देखे गए।
दोपहर में भोजन के बाद कुछ देर रुक कर यात्रा कोटा की ओर प्रस्थान करेगी। जगपुरा में अपने रात्रि पड़ाव स्थल पर पहुंचने से पहले वे दो स्थान पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित करेंगे।
बैतूल 07 Dec, (एजेंसी): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खेलते समय बोरवेल में एक 5 साल का बच्चा गिर गया है, जिसका नाम तन्मय है। वह 400 फीट गहरे गड्ढे में लगभग 60 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। उसे सुरक्षित निकालने के लिए एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।
जिले के आठनेर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मांडवी में एक सप्ताह पूर्व सुनील दियावार ने बोरवेल के लिए गड्ढा कराया था, जिसमें मंगलवार शाम पांच बजे उनका बेटा तन्मय गिर गया। बोरवेल में तन्मय के गिरने की खबर तत्काल सुनील दियावार ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सहित एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
बच्चे के रेक्स्यू ऑपरेशन के लिए भोपाल और होशंगाबाद से SDRF की टीमें बुलाई गई हैं। बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। तन्मय के रेस्क्यू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार नजर बनाए हुए हैं। बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है।