पंजाब पुलिस एसआईटी के सामने पेश हुए सुखबीर बादल

*2015 कोटकपूरा गोलीकांड*

चंडीगढ़,12 दिसंबर (एजेंसी)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल 2015 के कोट कपूरा पुलिस गोलीबारी मामले की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने सोमवार को पेश हुए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बादल पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां पंजाब पुलिस अधिकारी संस्थान पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल.के. यादव की अगुवाई वाले एसआईटी ने बादल से जांच दल के सामने सोमवार को पेश होने को कहा था।

फरीदकोट में जब 2015 में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी और इसका विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की घटनाएं हुईं थीं, उस समय बादल पंजाब के उपमुख्यमंत्री थे और गृह मंत्रालय का प्रभार भी वही संभाल रहे थे।

ये घटनाएं फरीदकोट के बरगाड़ी में गुरु ग्रंथ साहिब की एक ‘बीड (प्रति) की चोरी, बेअदबी करने वाले हस्तलिखित पोस्टर लगाने और पवित्र पुस्तक के पन्ने बिखरे मिलने से जुड़ी हैं।

पुलिस की गोलीबारी में बहबलकलां में दो लोगों की मौत हो गई थी और कोटकपूरा में कई लोग घायल हुए थे। बादल से इसी एसआईटी ने 14 सितंबर को पूछताछ की थी। एसआईटी ने उनसे पिछले साल 26 जून को भी पूछताछ की थी।

वर्ष 2015 के बहबल कलां पुलिस गोलीबारी मामले में छह सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक नौनिहाल सिंह के नेतृत्व में एक अन्य एसआईटी ने भी शिअद प्रमुख से पूछताछ की थी।

यादव के नेतृत्व में एसआईटी कोट कपूरा गोलीबारी मामले की जांच कर रही है और नौनिहाल के नेतृत्व में एसआईटी बहबल कलां गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है।

*********************************

 

राज्यसभा ने आईओए की पहली महिला प्रमुख चुने जाने पर पीटी उषा को बधाई दी

नयी दिल्ली,12 दिसंबर (एजेंसी)। राज्यसभा ने सोमवार को ट्रैक एवं फील्ड की दिग्गज खिलाड़ी और उच्च सदन की सदस्य पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की पहली महिला प्रमुख चुने जाने पर बधाई दी।सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई सभापति जगदीप धनखड़ ने उषा की इस नयी उपलब्धि का उल्लेख करते हुए उन्हें बधाई दी।पूरे सदन ने मेज थपथपाकर ”गोल्डन गर्ल’ को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

अठावन वर्षीय उषा को रविवार को आधिकारिक तौर पर आईओए का अध्यक्ष चुना गया।उषा को इसी साल राज्यसभा में मनोनीत किया गया था।उषा ने नौ साल की छोटी उम्र में एथलेटिक्स में कदम रखा जिसके बाद उनका करियर शानदार रहा और दौरान उन्होंने कई एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक जीते और 1984 के ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथा स्थान हासिल किया।

उन्होंने 1990 में संन्यास की घोषणा की और फिर विवाह किया। वह 1994 में दोबारा ट्रैक पर लौटी और फिर 2000 में संन्यास लिया। 2000 के बाद वह अपनी अकादमी -उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स में होनहार एथलीटों के संरक्षक के रूप में एथलेटिक्स से जुड़ी रहीं।वह वर्तमान में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की जूनियर चयन समिति की अध्यक्ष हैं। वह सरकार की राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समितियों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

****************************

 

शिवसेना सांसद ने राज्यसभा में उठाया एम्स साइबर हमले का मुद्दा

नई दिल्ली ,12 दिसंबर (एजेंसी)। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एम्स साइबर हमले का मुद्दा उठाया, जिसने प्रमुख चिकित्सा संस्थान की सेवाओं को प्रभावित कर दिया था। चतुर्वेदी ने कहा कि यह देश के लिए एक गंभीर खतरा है क्योंकि भविष्य के युद्ध साइबर दुनिया में लड़े जाएंगे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मुख्य भवन में रैनसमवेयर हमले के दो सप्ताह बाद छह दिसंबर को सर्वर सुविधाएं फिर से शुरू हो गईं। एम्स का सर्वर डाउन होने के बाद अस्पताल ने मैनुअल भर्ती के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर्स (एसओपी) में कहा गया है कि ई-अस्पताल के बंद होने तक अस्पताल में मरीजों का प्रवेश, डिस्चार्ज या स्थानांतरण मैन्युअल रूप से किया जाएगा।

*******************************

 

कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक बयान, कहा- पीएम मोदी की हत्या करनी होगी, एफआईआर के निर्देश

भोपाल ,12 दिसंबर(एजेंसी)। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया गया है। एक सभा को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया ने कहा- पीएम मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो।

उनका ये वीडियो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। राजा पटेरिया ने कहा कि कि मोदी जाति,धर्म और भाषा के आधार लोगों को बांट देगा। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहेगा। इस मामले में एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने पटेरिया का बयान सुना। इससे स्पष्ट हो रहा है कि ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं। इस कांग्रेस की इटली से संबद्ध मुसोलिनी वाली मानसिकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बेहद आपतिजनक बयान दिया है। वे इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे रहे हैं।

पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे मोदी के बारे में आपत्तिजनक और उकसावे वाले शब्द बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पटेरिया का ये बयान सामने आया है।

*************************************

 

 

पहले अनजान नंबरों से आई मिसकॉल, फिर अचानक से खाते से उड़े 50 लाख रुपए

नई दिल्ली ,12 दिसंबर(एजेंसी)। दिल्ली में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक शख्स को साइबर ठगी का शिकार होना पड़ा। ठगों ने उसके अकाउंट से 50 लाख रुपये निकाल लिए। हैरानी की बात ये है कि पीडि़त ने किसी से ओटीपी तक साझा नहीं किया था। फिर भी उसके खाते से पैसे निकल गए।

जानकारी के अनुसार जब पीडि़त अपने घर पर था उसी समय उसके फ़ोन पर अनजान नम्बर से कॉल आया। पीडि़त ने फोन उठाया लेकिन दूसरे तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई। इसके बाद अलग- अलग नम्बर से कई बार फोन आते रहे।

जिसमें कुछ मिस्ड कॉल थी। हालांकि पीडि़त ने 2-3 बार फ़ोन उठाया भी, लेकिन दूसरी तरफ से कोई आवाज़ नहीं आई।

पीडि़त का कहना है कि ये सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा। उसके बाद उसको फोन पर एक मैसेज आया। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। मैसेज खाते से करीब 50 लाख निकालना का था।

व्यक्ति ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस जांच कर रही है। डीसीपी सायबर सेल के मुताबिक पीडि़त को ओटीपी मिला था, चूंकि मोबाइल कॉम्प्रोमाइज हो चुका था इसलिए उसे पता नहीं चला।

******************************

 

फर्जी पहचान पत्र के साथ पकड़ा गया बांग्लादेशी परिवार

कानपुर ,12 दिसंबर(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी पहचान पत्र रखने के आरोप में एक किशोर सहित एक बांग्लादेशी परिवार के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है।

गिरफ्तार परिवार के सदस्यों में एक कपल, उनके बच्चे और महिला के पिता शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि, उन्हें फर्जी भारतीय पासपोर्ट, बांग्लादेशी पासपोर्ट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज रखने और अवैध रूप से कानपुर में रहने के लिए हिरासत में लिया गया था। उन्हें मेस्टन रोड से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और स्थानीय पार्षद मन्नी रहमान ने मूल रूप से बांग्लादेश के खुलना निवासी रिजवान और उसके परिवार के सदस्यों को प्रमाण पत्र जारी किया था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि, सोलंकी और रहमान के हस्ताक्षर का मिलान परिवार को जारी प्रमाणपत्रों से किया जाएगा ताकि यह देखा जा सके कि वे धोखाधड़ी के दोषी हैं या नहीं।

पुलिस ने 13 फर्जी पासपोर्ट, पांच आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, विदेशी मुद्रा, सोने के गहने और 14 लाख रुपये से अधिक की राशि भी जब्त की है।

गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान 53 वर्षीय रिजवान मोहम्मद, उनके पिता खालिद माजिद, 79, उनकी पत्नी हिना खालिद और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि, रिजवान ने शुरू में उन्हें गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में पूछताछ के दौरान अपराध कबूल कर लिया।
रिजवान ने पुलिस को बताया कि, वह 1996 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और 1998 में दिल्ली में हिना खालिद से शादी की थी।
उन्होंने कहा कि, हिना अनधिकार प्रवेश करके बांग्लादेश भी गई थी और भारत लौटने से पहले उसने बांग्लादेशी पासपोर्ट प्राप्त किया था।

उनके बच्चे 21 वर्षीय रुखसार रिजवान और उनका 17 वर्षीय बेटा भी अवैध रूप से बांग्लादेश गए थे और वहां पासपोर्ट प्राप्त किया था।

उन पर भारतीय दंड संहिता और 1946 के 14-विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच चल रही है।

*******************************

 

गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ, PM मोदी-अमित शाह रहे मौजूद

अहमदाबाद 12 Dec, (एजेंसी): गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी हो गई। भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को सीएम पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।

भूपेंद्र पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में पिछले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें 8 कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री हैं।

पटेल के साथ शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों के नाम :-

कैबिनेट मंत्री

1. कनुभाई देसाई

2. ऋषिकेश पटेल

3. राघवजी भाई पटेल

4. बलवंत सिंह राजपूत

5. भानुबेन बावरिया

6. कुबेरभाई डिंडोर

7. कुंवरजी बावड़िया

8. अय्यर मुलुभाई बेरा

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

1. हर्ष संघवी

2. जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री

1. पुरुषोत्तम सोलंकी

2. बच्चूभाई खाबड़

3. मुकेशभाई पटेल

4. प्रफुल्ल पानसेरिया

5. भीखूसिंह परमार

6. कुंवरजी भाई हड़पति

****************************

 

भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ

*मंत्री चुनने के लिए गहन विचार-विमर्श*

*कार्यक्रम में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*

अहमदाबाद, 12 दिसंबर(एजेंसी))।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सोमवार यानी आज गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपराह्न दो बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे।

भाजपा के नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती है। यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट पर जीत मिली है।

पटेल (60) ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शु्क्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके। उन्हें शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी। पटेल को पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान मिली थी।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि मंत्री पद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए भाजपा में गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। पार्टी को जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करने की मुश्किल राह पार करनी होगी।

उन्होंने कहा कि विधायक कनू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील और रमन पाटकर वे नेता हैं, जिनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है।

******************************

 

टीवी पत्रकार को फिर से सम्मन भेजेगी पुलिस

*महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर स्याही फेंकने का मामला*

पुणे (महाराष्ट्र), 12 दिसंबर(एजेंसी)।महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर पिंपरी चिंचवड शहर में स्याही फेंकने की घटना की जांच कर रही पुलिस इस मामले में फिर से एक टीवी पत्रकार को सम्मन भेजेगी। एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने घटना में कथित भूमिका के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया तथा एक टेलीविजन पत्रकार को सम्मन भेजा। उसे रविवार देर रात जाने दिया गया। पिंपरी चिंचवड के पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे ने बताया कि पत्रकार को आगे की जांच के लिए सोमवार को सम्मन भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि स्याही फेंकने की घटना शनिवार को यहां पिंपरी चिंचवड में पाटिल के उस बयान के विरोध में हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि अंबेडकर और फुले ने शैक्षणिक संस्थान चलाने के लिए सरकारी अनुदान नहीं मांगा था। प्रदेश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री पाटिल द्वारा अपने बयान में ‘भीख’ शब्द का इस्तेमाल के कारण विवाद पैदा हुआ

जिसके बाद स्याही फेंकने की यह घटना हुयी है। इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा में चूक के लिए तीन अधिकारियों समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पाटिल ने रविवार को आरोप लगाया था कि सुनियोजित हमले के तहत उन पर स्याही फेंकी गई। पाटिल ने साथ ही यह दावा भी किया था कि समाज सुधारकों बाबासाहेब आंबेडकर और ज्योतिबा फुले पर उनके बयान को कुछ लोगों ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया।

इस बीच, पुणे पुलिस ने रविवार देर रात पुणे के कोथरुड इलाके में पाटिल के आवास के बाहर खड़े होकर उनके बयान की निंदा करते हुए अपनी वीडियो रिकॉर्ड करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पुलिसकर्मियों द्वारा व्यक्ति से जाने के लिए कहने के बाजवूद वह माना नहीं और उनकी ड्यूटी में बाधा पैदा की इसलिए हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (सरकारी सेवकों को उनकी ड्यूटी निभाने से रोकने के लिए आपराधिक बल का इस्तेमाल) के तहत उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।’

******************************

 

समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में ली शपथ

*बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को ढाई लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया*

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर(एजेंसी)।समाजवादी पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को लोकसभा में शपथ ग्रहण की। उन्होंने 8 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में मैनपुरी संसदीय उपचुनाव जीता था।

निचले सदन में सांसद के रूप में डिंपल यादव का यह दूसरा कार्यकाल है। वह मई 2012-2019 से कन्नौज से लोकसभा सांसद थीं।

मैनपुरी संसदीय सीट अक्तूबर में समाजवादी पार्टी के संरक्षक और डिंपल यादव के ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई थी। उपचुनाव 5 दिसंबर को हुआ था और 56 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था।

डिंपल यादव ने बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को ढाई लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया। मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है।

**************************

 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को दी जमानत

*अभी नहीं आ सकेंगे जेल से बाहर!*

*सीबीआई को आदेश के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट जाने के लिये दिया 10 दिन का समय*

मुंबई, 12 दिसंबर(एजेंसी)। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख को भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत दे दी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। हालांकि, देशमुख अभी जेल से बाहर नहीं निकलेंगे क्योंकि हाईकोर्ट ने सीबीआई द्वारा सुप्रीमकोर्ट में इसे चुनौती देने के लिए समय मांगे जाने के बाद आदेश को 10 दिनों तक स्थगित रख लिया है। जस्टिस एम. एस. कार्णिक की एकल पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद देशमुख की जमानत याचिका मंजूर कर ली।

वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं और मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा पिछले महीने उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद 74 वर्षीय देशमुख ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने चिकित्सा आधार के साथ-साथ गुण-दोष के आधार पर जमानत मांगी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता पिछले साल नवंबर से जेल में हैं।

उच्च न्यायालय ने उन्हें पिछले महीने ईडी मामले में जमानत दी थी। आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह ने मार्च, 2021 में आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने पुलिस अधिकारियों को मुंबई में रेस्तरां और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य दिया था। अप्रैल 2021 में उच्च न्यायालय ने सीबीआई को देशमुख के खिलाफ प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया।

********************************

 

एमसीडी चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद झटका

*दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा*

नई दिल्ली ,11 दिसंबर(एजेंसी)। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी की एक तरफा जीत हुई है। वहीं इस हार के बाद आदेश गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंपा है।

जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा आदेश गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर चुके है। दरअसल नगर निगम चुनाव में बीजेपी आदेश गुप्ता के इलाके से भी कोई सीट हासिल नहीं कर सकी है। ये बीजेपी की काफी बड़ी हार थी। बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीजे सात दिसंबर को सामने आए थे जिसमें 250 वार्डों में से भाजपा मात्र 104 सीटों पर कब्जा कर पाई थी। वहीं आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिली थी। कांग्रेस को नौ और अन्य को तीन सीटें मिली थी।

आदेश गुप्ता के वॉर्ड में जीती आप

इस चुनाव के दौरान आदेश गुप्ता के वार्ड से भी आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। आदेश गुप्ता का वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर है, जहां से इस बार आम आदमी पार्टी की आरती चावला ने जीत हासिल की है। गौरतलब है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के हाथों बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

15 वर्षों बाद सत्ता से बाहर हुई बीजेपी

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर 15 वर्षों से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को बाहर निकाल दिया है। हालांकि आदेश गुप्ता का कहना था कि 15 वर्षों के कार्यकाल के दौरान भाजपा ने काफी काम किया है। हालांकि इस बार जनता भाजपा पर भरोसा नहीं कर पाई और आप पार्टी को बहुमत दिया।

**********************************

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन

*पूर्व सीएम पर्रिकर के नाम से रखा जायेगा एयरपोर्ट का नाम*

पणजी ,11 दिसंबर(एजेंसी)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्गाटन किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि इस हवाई अड्डे का नाम पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा जाएगा।

जानकारी के अनुसार यह हवाई अड्डा पणजी से 35 किमी दूर है। यह हवाई अड्डा जल्द शुरू हो जाएगा, क्योंकि इंडिगो और गो-फर्स्ट विमानन कंपनियों ने पहले ही 168 और 42 उड़ान सेवाओं की घोषणा कर दी है।

इंडिगो ने कहा, हम यहां सबसे बड़ी विमान सेवाओं की शुरुआत करेंगे. हम गोवा के नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 8 शहरों को तुरंत जोड़ देंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इस हवाई अड्डे की नींव साल 2016 में रखी थी.

इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हम एक साल में कई हवाई अड्डों का उद्घाटन कर रहे हैं, जबकि, पिछली सरकार में एक साह में महज एक या आधा प्रोजेक्ट ही पूरा कर पाते थे। इससे डबल इंजन की सरकार की

****************************

 

काशी में बढ़ी श्रद्धालुओं के आने की संख्या : योगी आदित्यनाथ

वाराणसी ,11 दिसंबर(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी ने पिछले आठ वर्षों में देश के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अपने प्राचीन गौरव को बहाल होते देखा है। उन्होंने कहा कि काशी में जहां पहले एक साल में एक करोड़ श्रद्धालु आते थे, वहीं अब एक महीने में ही एक करोड़ श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज काशी हर तरफ से चार-लेन सड़क से जुड़ा है। काशी को लखनऊ, प्रयागराज, गाजीपुर और गोरखपुर से चार-लेन की सड़क से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के तमाम शहरों को काशी के साथ वायु मार्ग से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर ने बेहतर बुनियादी ढांचे, साफ-सफाई और घाटों के सौंदर्यीकरण और मंदिरों के जीर्णोद्धार के साथ अपने स्वरूप में परिवर्तन देखा है। सम्मेलन में योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को करोड़ों रुपये की योजनाएं सौंपी।

योगी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबी, एमएसएमई से जुड़े उद्योगों के लाभार्थियों को चेक सौंपने के साथ विद्यार्थियों में टेबलेट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बीते आठ साल में हम सबने बदलती हुई काशी को देखा है, लेकिन विकास की इस रफ्तार को रुकने नहीं देना है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत विकास के ‘तिहरा इंजन मॉडलÓ (केंद्र, राज्य और निकाय में एक ही पार्टी की सत्ता को भाजपा के नेता तिहरा इंजन मॉडल कहते हैं) को सशक्त करेगी, जिससे वाराणसी के विकास को तीन गुना ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

काशी के गौरव की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि काशी ने देश और दुनिया को कई मॉडल दिये हैं, चाहे काशी विश्वनाथ धाम हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र में वाराणसी का हब के रूप में उभरना हो। उन्होंने कहा कि इन दिनों यहां काशी तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी के पुरातन गौरव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनर्स्थापित किया जा रहा है और काशी स्वास्थ्य के नये केंद्र के रूप में उभरा है। अस्पतालों का विकास, मंदिर और पर्यटन स्थल नये मॉडल के रूप में उभरकर सामने आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसने सोचा था कि काशी में गरीबों को आवास की सुविधा मिलेगी, लेकिन आज वाराणसी में 43 हजार गरीबों को उनका आवास मिल चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 45 लाख लोगों को आवास देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि काशी में जहां 2016 तक सीवर का पानी सड़कों पर बहता था, गलियों-मोहल्लों में कूड़े के ढेर होते थे, घाटों की हालत बेहद दयनीय हो चुकी थी, मगर आज बदलाव और सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण हम सबके सामने है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था है और देश ने पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति में उत्तर प्रदेश भारत के विकास का इंजन बनने जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम शहरी निवेश, रोजगार, कौशल विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं को बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमें तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हुए उत्तर प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन बनाने में अपना योगदान देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में काशी का प्रतिनिधित्व दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वैश्विक स्तर पर ऐसी घटनाएं घट रही हैं, जिससे हमारा ये अमृतकाल और भी गौरवमयी हो गया है।

उन्होंने कहा कि आज भारत उस ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जिसने यहां 200 साल तक राज किया था। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और उद्यमियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे काशी में अधिकाधिक निवेश के क्षेत्रों को तलाशें, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में ना जाना पड़े। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने सुरक्षा, निवेश, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन वातावरण का निर्माण किया है और इस गति को रुकने नहीं देना है।

*********************************

 

कानपुर में 4 बांग्लादेशी गिरफ्तार , फर्जी दस्तावेजों से बनवाया था पासपोर्ट-आधार कार्ड

*सपा विधायक इरफान सोलंकी ने लिखकर दिया था कि डॉ. रिजवान भारतीय है* 

कानपुर ,11 दिसंबर(एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एक और गंभीर मामला सामने आया है। मूलगंज पुलिस ने चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। जो भारतीय बनकर कानपुर में छिपे हुए थे। इतना ही नहीं फर्जी दस्तावेजों के सहारे फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड भी बनवा लिया था। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। विधायक इरफान और पार्षद मन्नू रहमान ने अपने लेटर पैड पर लिखकर दिया था कि डॉ. रिजवान भारतीय हैं।

विधायक इरफान और पार्षद को भी बनाया जा सकता है आरोपी

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने रविवार शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि आर्य नगर में किराए के फ्लैट में रहने वाले डॉ. रिजवान को अरेस्ट किया है। रिजवान बांग्लादेश का रहने वाला है। उसने कानपुर में रहने वाले खालिद की बेटी हिना से शादी की थी। इसके बाद डॉ. रिजवान चोरी-छिपे कानपुर में ही आकर बस गया था। इतना ही नहीं फर्जी आधार कार्ड बनाया और अन्य जाली दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट भी बनवा लिया था।

इस पूरे काम में उसकी पत्नी हिना और ससुर खालिद ने मदद की थी। पुलिस ने रिजवान के साथ ही उसकी पत्नी हिना, ससुर खालिद और बेटी रुखसार को अरेस्ट कर लिया है। बांग्लादेशी होने के बाद भी कानपुर में चोरी-छिपे रहने और फर्जीवाड़ा करके आधार कार्ड, पासपोर्ट बनवाने समेत अन्य गंभीर आरोप पाए गए हैं।

जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के अनुसार जांच के दौरान सामने आया है कि डॉ. रिजवान के फर्जीवाड़ा करने में विधायक इरफान सोलंकी और पार्षद मन्नू रहमान की अहम भूमिका सामने आई है। दोनों ने अपने-अपने लेटर पैड पर लिखकर दिया था कि डॉ. रहमान भारतीय हैं। इसी आधार पर उनका आधार कार्ड और फिर सभी दस्तावेज बन गए थे। पुलिस इस मामले में अब विधायक और पार्षद को भी आरोपी बना सकती है। मामले की जांच की जा रही है।

आरोपी के पास से बरामद लाखों रुपए,सोना और फर्जी पासपोर्ट 

जांच के दौरान आरोपी के पास से करीब 20 से 25 लाख रुपए के सोने के जेवरात, सोने के बिस्किट समेत अन्य माल बरामद हुआ है। इसके साथ ही 14.56 लाख रुपए कैश, 1 हजार डॉलर और बांग्लादेश के चारों का पासपोर्ट बरामद हुआ है। शातिर ने भारत और बांग्लादेश दोनों जगह से अपना और पूरे परिवार का पासपोर्ट बनवा रखा था।

जाली पासपोर्ट से की विदेश यात्रा

जांच के दौरान सामने आया कि डॉ. रिजवान ने भारत से बांग्लादेश ही नहीं अमेरिका, बैंकॉक समेत कई देशों की फर्जी पासपोर्ट से यात्रा की है। एनआईए, एटीएस, मिलिट्री इंटेलिजेंस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है। इन सभी सुरक्षा एजेंसियों के अफसर अपने-अपने स्तर से पकड़े गए उॉ. रिजवान और उनके पूरे परिवार से पूछताछ में जुटे हैं।

***********************

 

वीरेन्द्र सचदेवा दिल्ली प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर(आरएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश कार्यालय में  आयोजित एक कार्यक्रम में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश महामंत्री  कुलजीत सिंह चहल,  हर्ष मल्होत्रा एवं  दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर,  अशोक गोयल देवराहा,  सुनील यादव,  राजन तिवारी,  कर्म सिंह कर्मा, प्रदेश मंत्री  लता सोढ़ी एवं सरदार इम्प्रीत सिंह बक्शी, मीडिया रिलेशन प्रभारी हरीश खुराना, मीडिया रिलेशन प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष  योगिता सिंह, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष  कौशल मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता  यासिर जिलानी एवं  अजय सहरावत, सभी जिलों के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।

वीरेन्द्र सचदेवा ने अपने सम्बोधन में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर आभार प्रकट किया और कहा कि हम सबको सामुहिक नेतृत्व प्रणाली से काम करना है।

सचदेवा ने कहा कि हमें बिना विश्राम अब 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है, प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के संदेश को जन-जन में प्रसारित कर 2024 में पुनः दिल्ली में भाजपा के सभी सातों सांसद प्रत्याशियों को सफल बनाने के लिये कार्य करना है।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि श्री वीरेन्द्र सचदेवा का परिवार देश के विभाजन के समय पाकिस्तान से विस्थापित होकर पुरानी दिल्ली में बसा एक पंजाबी परिवार है, जिसने बहुत परिश्रम से समाज में अपना एक अलग स्थान बनाया है। बाल्यकाल से ही स्वयंसेवक श्री वीरेन्द्र सचदेवा शिक्षा से स्नातक हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी प्रथम वर्ष शिक्षित हैं। 1988 से राजनीति में सक्रिय  सचदेवा चांदनी चौक जिला भाजपा के, जिला उपाध्यक्ष, महामंत्री रहे और फिर 2007 में चांदनी चौक के जिलाध्यक्ष बने। निवास परिवर्तन के बाद  सचदेवा 2014 में मयूर विहार जिले के अध्यक्ष भी चुने गये और 2009 में प्रदेश में मंत्री रहे और 2020 में प्रदेश उपाध्यक्ष बने। समय-समय पर पार्टी के विभिन्न संगठात्मक जिलों के प्रभारी भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि  सचदेवा हमेशा कार्यकर्ता भाव से काम करते हैं और यही उनकी राजनीतिक प्रगति का मूल मंत्र है।2012 से 2014 तक सचदेवा दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रमुख रहे और 2017 से 2020 तक पार्टी की राष्ट्रीय गुड गर्वनेन्स विभाग के सदस्य रहे। भारतीय तीरनदाजी संघ के कोषाध्यक्ष एवं दिल्ली तीरनदाजी संघ के अध्यक्ष हैं। पूर्व में भारतीय ऑल्मपिक संघ के एसोसिएट एक्जीक्यूटिव सदस्य रहे हैं।

*******************************

 

 

मुख्यमंत्री बनने के बाद आया सुखविंदर सिंह सुक्खू का पहला बयान

नई दिल्ली ,11 दिसंबर(एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ले ली है। वो राज्य 15वें मुख्यमंत्री बने है। वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद पहली बार सुक्खू का बयान भी आया है।

उन्होंने शपथ लेने के बाद कहा कि हमने चुनाव से पहले 10 गारंटियां दी थी। हम उन गारंटियों को लागू करेंगे। कैबिनेट के विस्तार के बाद बैठक में फैसला होगा कि पहले किस योजना पर काम करना है। हम राज्य में पारदर्शी और ईमानदार सरकार देंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा सबसे अहम मुद्दा ओपीएस यानी पुरानी पेंशन स्कीम का रहा है। हम पहली कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे को लागू करेंगे। चुनाव से पहले जितने वादे पार्टी ने किए थे उन सभी को पूरा किया जाएगा। बता दें कि रविवार को सुक्खू के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।

वीरभद्र के बाद सुक्खू को कमान

सुक्खू को पार्टी के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह का आलोचक माना जाता था जिन्होंने पांच दशक से अधिक समय तक हिमाचल प्रदेश की राजनीति पर अपना दबदबा कायम रखा था। सिंह का पिछले साल निधन हो गया था। वीरभद्र सिंह की करिश्माई मौजूदगी के बिना इस राज्य में पार्टी की पहली जीत के साथ, सुक्खू को इस शीर्ष पद पर विराजमान करना यह स्पष्ट करता है कि पार्टी आगे बढऩे के लिए तैयार है।
सुक्खू एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता सड़क परिवहन निगम में चालक के पद पर कार्यरत थे। सुक्खू अपने शुरुआती दिनों में छोटा शिमला में दूध का काम किया करते थे। छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के साथ अकसर टकराव होने के बावजूद सुक्खू 2013 से 2019 तक रिकॉर्ड छह साल तक पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष बने रहे। हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सत्ता छीनने के बाद सुक्खू और प्रतिभा सिंह दोनों ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश किया था।

सुक्खू शीर्ष पद पर काबिज होने वाले निचले हिमाचल के पहले कांग्रेसी नेता हैं। भाजपा के प्रेम कुमार धूमल के बाद वह हमीरपुर जिले से दूसरे मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले और कांग्रेस प्रचार समिति के प्रमुख रहे नादौन सीट से विधायक सुक्खू को शनिवार को सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान का सुक्खू पर विश्वास तभी जाहिर हो गया था जब उन्हें कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों को पार्टी का टिकट मिला था। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत किया और कार्यकर्ताओं तथा विधायकों के साथ उनके तालमेल ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार बना दिया।

राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को हुआ था और नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार को की गई। जुलाई 2021 में वीरभद्र सिंह के निधन के बाद से राज्य में यह पहला चुनाव था। सुक्खू कांग्रेस से संबद्ध नेशनल स्टूडेन्ट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की राज्य इकाई के महासचिव थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमए और एलएलबी की थी। जमीनी स्तर पर काम करते हुए वह दो बार शिमला नगर निगम के पार्षद चुने गए थे। उन्होंने 2003 में नादौन से पहली बार विधानसभा चुनाव जीता और 2007 में सीट बरकरार रखी लेकिन 2012 में वह चुनाव हार गए थे। इसके बाद 2017 और 2022 में उन्होंने फिर से जीत दर्ज की।

*******************************

 

चक्रवात मंडूस का कहर, तमिलनाडु में 5 लोगों की मौत, 10,000 ने ली शेल्टर होम में शरण

चेन्नई 11 Dec, (एजेंसी): चक्रवात ‘मंडूस’ के जमीन से टकराने के बाद तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 10,000 लोग आश्रय गृहों में हैं। तमिलनाडु के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने  बताया कि, चक्रवात ‘मंडूस’ के बाद हुई बारिश में करीब 300 घर क्षतिग्रस्त हो गए और चेन्नई और इसके उपनगरों में 169 आश्रय स्थल बनाए गए हैं।

तमिलनाडु के कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम जिलों में घोषित रेड अलर्ट रविवार को भी जारी रहा।

तमिलनाडु सरकार चक्रवात से हुए भारी नुकसान को देखते हुए सोमवार को भी कॉलेजों सहित स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित कर सकती है।

चक्रवात के दौरान 500 से अधिक पेड़ उखड़ गए और ग्रेटर चेन्नई निगम के अधिकारियों ने रविवार सुबह तक उन्हें हटा दिया।

पेंथियन रोड, चेन्नई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम आउटलेट पर एक विशाल बरगद का पेड़ गिरने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कर्मचारी सुरक्षित हैं। उनके जाने के बाद बरगद का पेड़ गिरा।

चक्रवात के दौरान उखड़े पेड़ों को हटाने में ग्रेटर चेन्नई पुलिस भी शामिल है।

इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मीडियाकर्मियों से कहा कि, चक्रवात ‘मंडूस’ के लिए उचित तैयारी और योजना के कारण संबंधित विभाग हरकत में आ गए हैं और इस तरह नुकसान कम हुआ है।

*******************************

 

 

PM मोदी ने नागपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

*स्टूडेंट्स के साथ मेट्रो में किया सफर*

नागपुर 11 Dec, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे नागपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया और प्रीमियम ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस का रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में ठहराव है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रीडम पार्क से खपरी तक नागपुर मेट्रो की यात्रा की। उन्होंने इस दौरान छात्रों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो के फ्रीडम पार्क स्टेशन पर अपना टिकट खरीदा। बता दें, पहली “वंदे भारत एक्सप्रेस” ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर हरी झंडी दिखाई गई थी।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, रेल मंत्री रावसाहेब दानवे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।

**********************

15 फरवरी से शुरु होंगी CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, जनवरी में होगें प्रैक्टिकल

नई दिल्ली 11 Dec, (एजेंसी): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने की तारीख तो बताई है लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर परीक्षाओं की डेटशीट जारी नहीं की है। बोर्ड का कहना है कि जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए विषयवार डेटशीट जारी की जाएगी। इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनवरी माह से 10वीं एवं 12वीं के प्रैक्टिकल शुरू कर दिए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड ने प्रैक्टिकल को लेकर एक आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। सीबीएसई के नोटिस के मुताबिक प्रैक्टिकल, 1 जनवरी 2023 से शुरू होगें। प्रैक्टिकल की अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर जा सकते हैं। बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है कि वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षाएं, इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट असेसमेंट 1 जनवरी 2023 से शुरू होने हैं।

वहीं आईसीएसई बोर्ड की बात करें तो कक्षा 10 के लिए इसकी परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। वहीं आईसीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी।

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों के साथ साथ देश भर में फैले अपने स्कूलों को भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक छात्रों को प्रैक्टिकल के शेड्यूल के मुताबिक स्कूलों में उपस्थित होना होगा। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक प्रैक्टिकल में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को प्रैक्टिकल देने का दूसरा अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। ऐसे में यह जरूरी है कि छात्र तय तिथि पर प्रैक्टिकल्स में शामिल हो। सभी छात्रों को उनके स्कूलों द्वारा प्रैक्टिकल की तारीख और प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी।

कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित की गई थी। हालांकि इस वर्ष ऐसा नहीं है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं कोरोना काल से पहले की ही तरह सामान्य तौर पर आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही सीबीएसई ने बोर्ड ने सभी संबंधित स्कूलों को 1 जनवरी से शुरू हो रहे प्रैक्टिकल तय समय सीमा के भीतर पूरा कर लेने के स्पष्ट निर्देश भी जारी किए हैं।

सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्दी ही जारी की जाएगी। सीबीएसई का कहना है कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ही टाइम-टेबल जारी किया जाएगा। इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि उन्हें किसी भी अन्य डेट शीट या सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली जानकारी से भ्रमित नहीं होना चाहिए। किसी भी जानकारी की पुष्टि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है।

*********************************

 

लखीमपुर खीरी कांड: मुख्य गवाह और उसके भाई पर जानलेवा हमला

*केंद्रीय मंत्री के करीबियों पर शक*

लखीमपुर खीरी 11 Dec, (एजेंसी): यूपी के चर्चित लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य गवाह प्रभजोत सिंह और उसके छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर शनिवार रात तलवार से हमला किया गया। हमले में सर्वजीत के सिर पर गंभीर घाव हुआ है, वहीं प्रभजोत सिंह इस हमले में बाल-बाल बच गए। हमले का आरोप आशीष मिश्रा उर्फ मोनू और उनके करीबियों पर है।

हमले को लेकर प्रभजोत सिंह ने कहा कि वह अपने भाई सर्वजीत के साथ तिकुनिया में मुंडन कार्यक्रम में गए हुए थे, तभी मौके पर घात लगाए बैठे तीन लोगों ने पीछे से तलवार से हमला किया। इस हमले में सर्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके सिर में कई टांके आए हैं।

प्रभजोत सिंह का दावा है कि हमला लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के करीबियों ने किया है। प्रभजोत ने हमले की शिकायत तिकुनिया थाने में की है। इसमें आशीष मिश्रा का भी नाम लिखाया है। प्रभजोत का कहना है कि पुलिस हम पर आशीष मिश्रा का नाम हटाने का दबाव बना रही है। साथ ही पुलिस खुद पर भी दबाव होने की बात कह रही है, लेकिन मैं अपनी शिकायत से आशीष मिश्रा का नाम नहीं हटाऊंगा, जो सच है वही लिखाएंगे।

वहीं, युवक पर तलवार से हमले के इस मामले पर लखीमपुर खीरी एसपी संजीव सुमन का कहना है कि यह साफ तौर पर दो गुटों के बीच आपसी रंजिश का मामला है। इस घटना का लखीमपुर खीरी कांड से कोई लेना-देना नहीं है। तिकुनिया थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है। घायल का इलाज भी कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

*************************

 

 

 

भारत ने निभाई दोस्ती, रूसी तेल पर G7 देशों के फैसले का नहीं किया समर्थन

नई दिल्ली 11 Dec, (एजेंसी): रूस ने जी-7 देशों और उनके सहयोगियों के रूसी तेल पर प्राइस कैप लगाने का समर्थन नहीं करने के भारत के फैसले का स्वागत किया है। रूसी उप-प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने रूस में भारतीय राजदूत पवन कपूर के साथ अपनी बैठक के दौरान बयान दिया।

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उप-प्रधानमंत्री ने रूसी तेल पर प्राइस कैप लगाने का समर्थन नहीं करने के भारत के फैसले का स्वागत किया, जिसकी घोषणा पांच दिसंबर को जी7 देशों और उनके सहयोगियों द्वारा की गई थी। इससे पहले सितंबर में जी-7 देशों ने रूस से तेल आयात पर प्राइस कैप लगाने पर सहमति जताई थी।

बयान के मुताबिक, नोवाक ने कहा कि रूस ऊर्जा संसाधनों की आपूर्ति के लिए अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से निभा रहा है और ऊर्जा संकट के बीच पूर्व-दक्षिण के देशों को ऊर्जा निर्यात कर रहा है। रूसी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि साल 2022 के पहले आठ महीनों में भारत को रूसी तेल आयात बढ़कर 16.35 मिलियन टन पहुंच गया। विशेष रूप से, यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत ने रूस से तेल आयात करना जारी रखा।

बता दें, इस साल गर्मियों के दौरान भारत को तेल की आपूर्ति के मामले में रूस दूसरे स्थान पर था। इसके अलावा, रूस से तेल उत्पादों और कोयले की आपूर्ति में भी बढ़ोतरी हुई है।

9 नाबालिग, 1 शिशु को आरपीएफ ने छुड़ाया

गुवाहाटी 11 Dec, (एजेंसी) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस सप्ताह एनएफआर के तहत विभिन्न स्टेशनों से नौ नाबालिगों और एक शिशु को सफलतापूर्वक बचाया, अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, सब्यसाची डे ने बताया कि एनएफआर में मंगलवार से गुरुवार तक कई अभियान चलाए और जांच की गई, जहां 10 लोगों को बचाया गया। बाद में उन्हें उनकी सुरक्षित हिरासत और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित चाइल्डलाइन एनजीओ को सौंप दिया गया।

मंगलवार को गुवाहाटी के आरपीएफ ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट इनिशिएटिव, गुवाहाटी के साथ मिलकर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान उन्होंने दो भागे हुए नाबालिग लड़कों को छुड़ाया। कटिहार रेलवे स्टेशन पर उसी दिन चलाए गए अभियान में कटिहार के आरपीएफ ने तीन भगोड़े नाबालिग लड़कों को छुड़ाया। बचाए गए सभी नाबालिगों को सुरक्षित हिरासत और मानदंडों के अनुसार आगे की कार्रवाई के लिए क्रमश: गुवाहाटी और कटिहार में रेलवे चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया।

इस बीच, बुधवार को एक अन्य घटना में, डिब्रूगढ़ की आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी ने अवध असम एक्सप्रेस में एक नियमित जांच की, जहां उन्होंने माता-पिता या अभिभावक के बिना लगभग तीन महीने की उम्र के एक शिशु को बचाया। बाद में, शिशु को आरपीएफ और सरकारी रेलवे पुलिस और डिब्रूगढ़ में चाइल्डलाइन के एक प्रतिनिधि के संरक्षण में डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

डे ने कहा कि गुरुवार को हुई एक घटना में रंगपानी के आरपीएफ कर्मचारियों ने मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस की चतरहाट स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक भागे हुए नाबालिग लड़के और लड़की को पकड़ा। बाद में, पकड़े गए नाबालिगों को सुरक्षित हिरासत और आगे की कार्रवाई के लिए न्यू जलपाईगुड़ी में रेलवे चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया।

अधिकारी ने कहा- आरपीएफ ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टियों और स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने और मानव तस्करी में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों के साथ-साथ संदिग्ध तरीके से अकेले यात्रा करने वाले बच्चों की आवाजाही, उचित अभिभावक के बिना निगरानी करने के लिए सतर्क और संवेदनशील बनाया गया है।

**********************************

 

 

 

शिक्षक भर्ती घोटाला : माणिक भट्टाचार्य के विरोधी भाई के बयान से ईडी को मिले महत्वपूर्ण सुराग

कोलकाता 11 Dec, (एजेंसी)  । पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के भाई के बयानों से कई सुराग मिले हैं। जिसका उपयोग केंद्रीय अपने मामले को मजबूत बनाने के लिए कर रही है।

ईडी के सूत्रों ने कहा कि हाल ही में उनके अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान उनके भाई और उसकी पत्नी से कुछ बैंक खातों के संबंध में कथित रूप से घोटाले की कार्यवाही को डायवर्ट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने इस मामले में घसीटने के लिए गुमराह करने का आरोप लगाया है।

हालांकि भट्टाचार्य के दो भाई हैं, लेकिन आगे की जांच के लिए ईडी के अधिकारी उस व्यक्ति का नाम लेने से बचते रहे जिससे उन्होंने उनकी पत्नी के साथ पूछताछ की थी। ईडी ने कहा कि हमारे अधिकारियों ने सबसे पहले उस भाई की पत्नी से पब्लिक सेक्टर के बैंक में छह बैंक खातों के बारे में पूछताछ की जिनमें करोड़ों रुपये जमा किए गए थे और 2020 में एक विशिष्ट अवधि के भीतर निकाले गए थे।

ईडी के एक अधिकारी ने कहा, महिला हैरान थी और उसने दावा किया कि उसे इन बैंक खातों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, शायद ये खाते उसके जाली हस्ताक्षर से खोले गए थे। पूछताछ के दौरान उनके पति और भट्टाचार्य के उस भाई ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को एक संभावित सुराग दिया कि जालसाजी कैसे की गई थी। उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई ने कुछ साल पहले उन्हें विदेश भेजने और उनके पासपोर्ट की व्यवस्था करने का वादा किया था। आवेदन उद्देश्यों के लिए उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड और ईपीआईसी कार्ड की प्रतियां और एक कोरे कागज पर उनके हस्ताक्षर भी लिए थे।

सूत्रों ने कहा कि उसके भाई की पत्नी ने बताया कि उसका अपने पति के साथ दक्षिण कोलकाता के जादवपुर इलाके में एक अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में ज्वाइंट अकाउंट था, जिसके दस्तावेज पासबुक सहित भट्टाचार्य द्वारा जबरदस्ती लिए गए थे। इसके बाद उन्होंने उन्हें बताया था कि उस खाते में कुछ खामी थी इसलिए उसे बंद कर दिया गया है। ईडी ने 7 दिसंबर को कोलकाता में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश की है, जिसमें उसने भट्टाचार्य, उनकी पत्नी सतरूपा भट्टाचार्य और बेटे सौविक भट्टाचार्य को नामजद किया है।

************************************

 

Exit mobile version