पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन

*पूर्व सीएम पर्रिकर के नाम से रखा जायेगा एयरपोर्ट का नाम*

पणजी ,11 दिसंबर(एजेंसी)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्गाटन किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि इस हवाई अड्डे का नाम पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा जाएगा।

जानकारी के अनुसार यह हवाई अड्डा पणजी से 35 किमी दूर है। यह हवाई अड्डा जल्द शुरू हो जाएगा, क्योंकि इंडिगो और गो-फर्स्ट विमानन कंपनियों ने पहले ही 168 और 42 उड़ान सेवाओं की घोषणा कर दी है।

इंडिगो ने कहा, हम यहां सबसे बड़ी विमान सेवाओं की शुरुआत करेंगे. हम गोवा के नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 8 शहरों को तुरंत जोड़ देंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इस हवाई अड्डे की नींव साल 2016 में रखी थी.

इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हम एक साल में कई हवाई अड्डों का उद्घाटन कर रहे हैं, जबकि, पिछली सरकार में एक साह में महज एक या आधा प्रोजेक्ट ही पूरा कर पाते थे। इससे डबल इंजन की सरकार की

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version