पंजाब पुलिस एसआईटी के सामने पेश हुए सुखबीर बादल

*2015 कोटकपूरा गोलीकांड*

चंडीगढ़,12 दिसंबर (एजेंसी)। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल 2015 के कोट कपूरा पुलिस गोलीबारी मामले की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने सोमवार को पेश हुए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बादल पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां पंजाब पुलिस अधिकारी संस्थान पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल.के. यादव की अगुवाई वाले एसआईटी ने बादल से जांच दल के सामने सोमवार को पेश होने को कहा था।

फरीदकोट में जब 2015 में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी और इसका विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी की घटनाएं हुईं थीं, उस समय बादल पंजाब के उपमुख्यमंत्री थे और गृह मंत्रालय का प्रभार भी वही संभाल रहे थे।

ये घटनाएं फरीदकोट के बरगाड़ी में गुरु ग्रंथ साहिब की एक ‘बीड (प्रति) की चोरी, बेअदबी करने वाले हस्तलिखित पोस्टर लगाने और पवित्र पुस्तक के पन्ने बिखरे मिलने से जुड़ी हैं।

पुलिस की गोलीबारी में बहबलकलां में दो लोगों की मौत हो गई थी और कोटकपूरा में कई लोग घायल हुए थे। बादल से इसी एसआईटी ने 14 सितंबर को पूछताछ की थी। एसआईटी ने उनसे पिछले साल 26 जून को भी पूछताछ की थी।

वर्ष 2015 के बहबल कलां पुलिस गोलीबारी मामले में छह सितंबर को पुलिस महानिरीक्षक नौनिहाल सिंह के नेतृत्व में एक अन्य एसआईटी ने भी शिअद प्रमुख से पूछताछ की थी।

यादव के नेतृत्व में एसआईटी कोट कपूरा गोलीबारी मामले की जांच कर रही है और नौनिहाल के नेतृत्व में एसआईटी बहबल कलां गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है।

*********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version