RAHUL GANDHI के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP

इस मामले में दर्ज कराई शिकायत

मुंबई 11 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं, इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने राहुल गांधी की चुनावी रैलियों के दौरान जनसभा में झूठ बोलने और पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगाने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।

बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने बार-बार बीजेपी पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया है, जो पूरी तरह से निराधार और गलत है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र चुनावी रैलियों में इस तरह के बयान देकर पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाया है।

केंद्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार से मिला और आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने 6 नवंबर को एक सभा में एक बार फिर झूठ बोला। मेघवाल के अनुसार, राहुल गांधी ने दावा किया था कि बीजेपी संविधान को नष्ट करने का प्रयास कर रही है, जो कि पूरी तरह से तथ्यहीन है।

उन्होंने कहा, हमने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि इस तरह के बयान रोके जाएं। राहुल गांधी के खिलाफ पहले भी चेतावनियां और नोटिस जारी की गई थीं, लेकिन वह ऐसे बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं। हमने आयोग से कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए।

बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं, और इसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। हालांकि, चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना ने एनडीए से अलग होकर कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई, और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने।

******************************

Read this also :-

पुष्पा: द रूल से अल्लू अर्जुन की नई झलक आई सामने

धांसू एक्शन देख ऑडियंस हिल जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version