अनोखी-द जर्नी ऑफ ए वुमन का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य सम्पन्न

02.04.2022 – अनोखी-द जर्नी ऑफ ए वुमन मां विंध्यवासिनी फिल्म्स के बैनर तले बी बी के सिन्हा द्वारा निर्मित फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य अंधेरी मुंबई स्थित आई फोकस स्टूडियो में सम्पन्न हो गया है। अब यह फिल्म बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। इस फिल्म की सह निर्मात्री रेणु सिन्हा हैं।

फिल्म की शूटिंग बिहार, झारखंड व मुंबई के खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है। इस फिल्म में एक नारी के त्याग और बलिदान को दिखाया गया है। इस फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि सौतेली माँ भी एक माँ ही होती है, जो अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी बलिदान कर सकती है।

संजय कुमार सिन्हा निर्देशित इस फिल्म के पटकथा व संवाद लेखक जितेंद्र सुमन, गीतकार कुकू प्रभाष, फरीद साबरी, विवेक बख्शी व राजेश मिश्रा, संगीतकार अमन श्लोक, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना, एडीटर गोविंद दुबे, सिनेमाटोग्राफर शानू सिन्हा और पी आरओ समरजीत हैं। 5 कर्णप्रिय गीतों से सजी इस फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल राॅय, कल्पना शाह, जरीना वहाब, राजू खेर, कशिश दुग्गल, पुष्पा वर्मा, अमायरा भारद्वाज, केशू राहुल, बृजेश कुमार, मनीष चतुर्वेदी, रूपा सिंह, ओम कपूर, पूजा वर्मा, प्रिया सिंहा और चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर अभिनव व बेबी पूजा आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

उनके जीने के अधिकार का हो सम्मान

*मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

शौचालयों से ही समृद्धि संभव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version