नई दिल्ली 28 Dec, (एजेंसी) : दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। आज बृहस्पतिवार से गणतंत्र दिवस की परेड के लिए सुरक्षाकर्मियों की रिहर्सल शुरू की गई है। 26 जनवरी के दिन सुरक्षाकर्मी पूरी तैयारी और जोश के साथ अपना पराक्रम दिखाएंगे। ताजा जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली की झांकी को अनुमति नहीं दी है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दिल्ली और पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस पर मौका न देना दुर्भाग्यपूर्ण है।
Now Delhi’s tableau will not be seen in the 26th January parade : आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार आप की सरकारों को लेकर दुर्भावना से काम कर रही है। दिल्ली सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कराए गए कार्यों को लेकर झांकी तैयार करना चाहती थी जो केंद्र को पसंद नहीं आया है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान चंडीगढ़ की कोई भी झांकी दिखाई नहीं जाएगी। अब अधिकारी 2025 की परेड की तैयारी में जुट गए हैं। इस वर्ष 20 राज्यों की झांकियां दिखाई जाएंगी, लेकिन इसमें पंजाब की झांकी शामिल नहीं होगी।
******************************