मेघालय में टीएमसी विधायक समेत 4 विधायको ने भाजपा का हाथ थामा

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी में मेघालय के चार विधायक असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा और राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ नॉर्थ ईस्ट के सह प्रभारी ऋतुराज सिन्हा की उपस्थिति में शामिल हुए।

मेघालय में भाजपा और मजबूत हो गई है। राज्य के चार विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने वालों में एनपीपी के दो, टीएमसी का एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। चारों विधायकों ने दिल्ली स्थित भाजपा पार्टी मुख्यालय में हिमंता विस्वा शर्मा ने फेरलीन संगमा, सैमुअल संगमा, बेनेडिक माराक और एचएम शांगप्लियांग ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।

हिमंता विश्व शर्मा ने कहा कि 2023 फरवरी में मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले ही वहां के चार विधायक जो कि अलग-अलग पार्टी से संबंध रखते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। हिमंता विस्वा सरमा ने कहा कि

विधायक बेनेडिक्ट आर मराक, विधायक हिमालय मुक्तन सैपलिंग , विधायक फर्लिंक संगमा और विधायक सैमुअल संगमा यह सभी लोग आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को और भी मजबूती से चुनाव जिताने का काम करेंगे। हिमंता विस्व सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नार्थ इस्ट राज्यों में तीव्र गति से विकास हो रहा है उससे पूर्वोत्तर के चारो विधायक प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में चारो विधायकों को पार्टी में काम करना चाहते हैं उन्हें पार्टी में स्वागत करते हैं। उनके आने से नार्थ इस्ट में भाजपा मजबूत होगा। शर्मा ने कहा कि नार्थ इस्ट में सड़कों का जाल बिछाया गया है, रेल की कनेक्टीविटी और हवाई सेवाओं की सुविधाएं बढ़ी है।

आज नार्थ इस्ट देश की मुख्यधारा में शामिल होकर विकास में योगदान दे रहा है। परिणाम स्वरूप नार्थ इस्ट के तीन राज्यों में लगागतार भाजपा की दोबारा सरकारें बनी है। अरूणाचल प्रदेश असम और मणिपुर में भाजपा की दोबारा सरकार बनी। भाजपा ने नार्थ इस्ट में स्थायी उपस्थिति दर्ज करायी है। भाजपा अब मेघालय, त्रिपुरा और नागलैंड आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है और बेहतर प्रदर्शन करेगी। नार्थ इस्ट के सह प्रभारी ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि अगले कुछ महीनों बाद मेघालय चुनाव होने हैं।

भाजपा मेघालय प्रदेश के अध्यक्ष अरनिस माउरे के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्त्ता पूर्णत सक्रिय होकर सर्वव्यापी और समावेशी अभियान चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेशों घर घर तक पहुंचाया है।

मोदी फॉर डैवलपमेंट और बीजेपी फॉर मेघालय स्लोगन के साथ भाजपा का अभियान चल रहा है। नार्थ इस्ट के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे अमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। नरेन्द्र मोदी की नार्थ इस्ट के विकास के प्रति करबद्धता और कटिबद्धता सबको आकर्षित कर रहा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता और नॉर्थवेस्ट के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि एनपीपी के विधायक बेनेडिक्ट आर मराक पहले एनपीपी से थे। तृणमूल कांग्रेस के विधायक श्री हिमलाय मुक्तन जी खासी जनजाति समाज से है। एनपीपी के विधायक फर्लिंक संगमा और निर्दलयीय विधायक सैमुअल संगमा है।

मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासित नार्थ इस्ट राज्यों में तीव्र गति से विकास हो रहा है। बेनेडिक्ट आर मारक ने कहा कि प्रधानमुंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं गृहमंत्री अमित शाह के कार्यो से प्रभावित होकर हमलोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन, संदेशो एवं कार्यो को हमलोग मेघालय में जमीनी स्तर पर ले जाएंगे और भाजपा को और मजबूती देंगे। मेघालय में परिवर्तन की जरूरत है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही मेघालय में आधारभूत संरचना के साथ विकास होगा और विकसित मेघालय बनेगा।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version