नव वर्ष पर 14 करोड़ रुपये की शराब डकार गए नोएडा के लोग

Noida residents consumed alcohol worth Rs 14 crore on New Year

नोएडा ,02 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। नए साल का जश्न लोग अलग-अलग अंदाज में मनाना पसंद करते हैं। कोई मंदिर में जाकर पूजा करना जरूरी समझता है, तो कोई नाच गाने के साथ, तो कुछ ऐसे भी होते हैं, जो शराब के नशे में नए साल में प्रवेश करना जरूरी समझते हैं। ऐसे में अगर राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ राज्यों के लोगों ने करोड़ों रुपये की शराब डकार ली।

वहीं, अगर नोएडा की बात करें, तो यहां के लोग 14 करोड़ रुपये की शराब डकार गए। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या या यूं कहे कि नव वर्ष के मौके पर हमारे कुल 14 करोड़ रुपये की मदिरा बिक्री का रिकॉर्ड है। हम लोगों ने 126 टेम्परेरी लाइसेंस जारी किए थे। इससे 13 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

वहीं, उत्तर प्रदेश में कुल 600 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ में लोग नव वर्ष की पूर्व संध्या 4 करोड़ के शराब डकार गए।

दिल्ली एनसीआर की बात करें, तो यहां 400 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है। इसके अलावा, कर्नाटक में 308 और तेलंगाना में 402 करोड़ की शराब की बिक्री हुई। वहीं, केरल में 108 और उत्तराखंड में 15 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई है।

उत्तराखंड में शराब बेचने के लिए 600 करोड़ रुपये का बार लाइसेंस जारी किया गया। हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक लोग 21 लाख रुपये की शराब पी गए।

ऑनलाइन एप्स पर चखना के तौर पर आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब की भी बिक्री बहुत ज्यादा मात्रा में हुई।

**************************

Read this also :-

गेम चेंजर से राम चरण की नई झलक आई सामने

राम पोथिनेनी-भाग्यश्री बोरसे के फैंस को नए साल का तोहफा

15 पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद 9 जवान नौकरी से बर्खास्त

After the suspension of 15 policemen, 9 jawans were dismissed from their jobs

यमुनानगर चौकी के पास ट्रिपल मर्डर 

चौकी में छिपे रहे पुलिसकर्मी

यमुनानगर ,02 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हरियाणा के यमुनानगर में खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी के पास हुए गैंगवार और ट्रिपल मर्डर के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में यमुनानगर के एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज समेत 4 एएसआई, 2 एसपीओ और 2 होमगार्ड को बर्खास्त कर दिया है।

एसपी का मानना है कि वारदात के दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही साफ नजर आई, क्योंकि गैंगवार में 100 राउंड से ज्यादा गोलियां चलने के बावजूद चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी कार्रवाई करने के लिए बाहर नहीं आए।

26 दिसंबर की सुबह यमुनानगर के खेड़ी लाखा सिंह इलाके में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर यह गैंगवार हुई। करीब 5-6 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या कर दी घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ शवों और घायलों को खुद ही अस्पताल पहुंचाया।

घटना के बाद पुलिसकर्मियों की निष्क्रियता पर सवाल उठे और 27 दिसंबर को एसपी ने चौकी के सभी 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गहन जांच की गई, जिसमें चौकी प्रभारी निर्मल सिंह, 4 एएसआई, 2 एसपीओ और 2 होमगार्ड की गंभीर लापरवाही सामने आई।

सख्त कार्रवाई से मची खलबली : सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली एसपी ने लापरवाह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। यह कदम उन पुलिसकर्मियों के लिए चेतावनी है, जो अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। जांच और गिरफ्तारी की स्थिति इस गोलीकांड में शामिल मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।

हालांकि पुलिस ने अभी तक गोलीकांड करने वालों के दो साथियों और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उस होटल की सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर ली है, जहां आरोपी रुके थे। कुरुक्षेत्र के लाडवा कस्बे में स्थित इस होटल की फुटेज से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

पुलिस प्रशासन की साख पर सवाल : गैंगवार और उसके बाद हुई वारदातों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर फायरिंग और ट्रिपल मर्डर जैसी संगीन वारदात होने के बावजूद पुलिसकर्मियों का मौके पर न पहुंचना आमजन में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा रहा है।

यमुनानगर के एसपी द्वारा की गई कार्रवाई से साफ संदेश जाता है कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। प्रशासन के लिए जरूरी है कि वह जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़े और न्याय सुनिश्चित करे ताकि लोगों का कानून पर विश्वास बरकरार रहे।

**************************

Read this also :-

गेम चेंजर से राम चरण की नई झलक आई सामने

राम पोथिनेनी-भाग्यश्री बोरसे के फैंस को नए साल का तोहफा

लालू के खुले ऑफर के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा

हम एनडीए में मजबूती से हैं

पटना ,02 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने के खुले ऑफर दिए जाने के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गयी है।

हालांकि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद अध्यक्ष के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हुए कहा कि आप लोग पूछते रहते हैं, वह इस कारण बोल दिए होंगे। इधर, जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का भी कहना है कि हम लोग एनडीए में हैं।

दरअसल, राजद के अध्यक्ष ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हम माफ कर देंगे। उनके साथ मिलकर एक बार फिर से काम करेंगे। लालू यादव के इस बयान को लेकर प्रदेश की सियासत में चर्चा का बाजार गर्म है।

इस बीच, जब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से इस बयान को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, आप लोग पूछते रहते हैं, इस कारण आप लोगो को ठंडा (शांत) करने के लिए बोल दिए होंगे।

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा था कि नीतीश कुमार के लिए राजद और महागठबंधन के दरवाजे बंद हैं।

इधर, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से जब लालू यादव के बयान के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, लालू यादव क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं, यह लालू यादव से पूछिए। हमलोग एनडीए में हैं और मजबूती के साथ हैं।

तेजस्वी यादव के इस साल सरकार बनाने के बयान पर भड़कते हुए ललन सिंह ने कहा कि कौन क्या बोलता है, इसपर प्रतिक्रिया देते रहें। बोलने की आजादी है और जब आजादी है तो कुछ भी बोलते रहें।

********************************

Read this also :-

गेम चेंजर से राम चरण की नई झलक आई सामने

राम पोथिनेनी-भाग्यश्री बोरसे के फैंस को नए साल का तोहफा

भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद,जहरीला कचरा

 पीथमपुर डंपिंग साइट पर शिफ्ट

भोपाल 02 Jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । भोपाल के यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) परिसर में पिछले 40 वर्षों से पड़े जहरीले कचरे को आखिरकार बुधवार को इंदौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर धार जिले के पथमपुर डंपिंग साइट पर शिफ्ट कर दिया गया।

भोपाल से बुधवार देर रात प्रशासन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 12 कंटेनर ट्रकों में लगभग 337 मीट्रिक टन रासायनिक अपशिष्ट पीथमपुर के लिए रवाना हुआ।

यूसीआईएल और पीथमपुर के बीच लगभग 250 किलोमीटर की दूरी को कवर करने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था।

2 -3 दिसंबर 1984 की रात भोपाल में यूनियन कार्बाइड कीटनाशक फैक्ट्री से अत्यधिक जहरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट लीक हुई थी। जिससे करीब 5,479 लोगों की मौत हो गई थी। हजारों लोगों लंबे वक्त तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते रहे। इसे दुनिया की सबसे खराब औद्योगिक आपदाओं में से एक माना जाता है।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 3 दिसंबर को जहरीले पदार्थ को स्थानांतरित करने के लिए चार सप्ताह की समय-सीमा तय की थी और कहा था कि गैस त्रासदी के 40 साल बाद भी अधिकारी “निष्क्रियता की स्थिति” में हैं। न्यायालय ने सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि उसके निर्देश का पालन नहीं किया गया तो उसके खिलाफ अवमानना ​​की कार्यवाही की जाएगी।

रविवार से अब तक 30 मिनट की शिफ्ट में सौ से ज्यादा लोगों ने कचरा पैक किया है। उनकी स्वास्थ्य जांच की गई और हर 30 मिनट में उन्हें आराम दिया गया।

जहरीले कचरे को ले जाने वाले सभी 12 विशेष कंटेनरों को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है। प्रत्येक कंटेनर रिसाव-रोधी, अग्निरोधी हैं और जीपीएस ट्रैकिंग से लैस हैं।

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के निदेशक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, “पीथमपुर का संयंत्र विशेष रूप से राज्य भर में औद्योगिक इकाइयों द्वारा उत्पन्न कचरे के सुरक्षित भस्मीकरण के लिए बनाया गया है।

वर्ष 2015 में यूसीआईएल के 10 मीट्रिक टन कचरे के निपटान के लिए सीपीसीबी की निगरानी में सभी निर्धारित सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए एक ट्रायल रन किया गया था।”

*****************************

Read this also :-

गेम चेंजर से राम चरण की नई झलक आई सामने

राम पोथिनेनी-भाग्यश्री बोरसे के फैंस को नए साल का तोहफा

झारखंड की धरती से जुड़ी फिल्म ‘मेरे साथी मेरे प्यार’ 3 जनवरी को झारखंड में रिलीज होगी

02.01.2025 – मानवीय संवेदनाओं व रिश्तों की जटिलताओं को भी उम्दा ढंग से रेखांकित करती झारखंड की पृष्ठभूमि पर बनी हिंदी फीचर फिल्म ‘मेरे साथी मेरे प्यार’ 3 जनवरी को हजारीबाग (झारखंड) स्थित लक्ष्मी चित्र मंदिर (सिनेप्लेक्स स्क्रीन 3) में रिलीज होगी।

शिवम पार्वती आर्ट्स् क्रियेशन्स के बैनर तले निर्मित झारखंड की धरती से जुड़ी इस हिंदी फीचर फिल्म के निर्माता, निर्देशक व लेखक अजय वीरेन्द्र साह झारखंड प्रदेश के हजारीबाग और राँची से संयुक्तरूप से जुड़े हैं।

झारखंड के खूबसूरत वादियों में फिल्मांकित इस फिल्म के सहनिर्माता सपन दास, सुरेश महतो व आनंद राय, गीतकार इंदल पंडित, संगीतकार नीतेश निराला, नृत्य निर्देशक अशोक माईती व गणेश अक्षत, एक्शन मास्टर नवीन, प्रोडक्शन डिजाइनर रमेश सिन्हा और कैमरामैन कमल हैं।

जयराम प्रसाद व गोपाल चन्द्र गोप द्वारा प्रस्तुत इस पारिवारिक फिल्म की कहानी ग्रामीण परिवेश से आरंभ होकर शहर तक पहुंचती है। अनाथ बिरजू को हीरा और उसकी पत्नी गौरी पुत्रवत स्नेह देते हैं जो पड़ोसी महिलाओं को रास नहीं आता। उधर उसी गाँव का रवि बिरजू के पीछे पड़ जाता है।

आखिरकार बिरजू कैसे स्वयं को, अपने स्वजनों सहित बचाता है, इसी रहस्य का खुलासा ‘मेरे साथी मेरे प्यार’ में किया गया है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार विकास कुमार, श्वेता शर्मा, सचिन कुमार, गोपाल चन्द्र गोप, वीरेन चौहान, सीमा गोस्वामी, हेमलता शर्मा, विकाश कुमार बिट्टू, असनीव, सीमा गुप्ता, रेणु, अशोक कुमार, रोशन कुमार, निवास कुमार और आइटम गर्ल गुड़िया यादव आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

राम पोथिनेनी-भाग्यश्री बोरसे के फैंस को नए साल का तोहफा

फिल्म रैपो 22 का पोस्टर हुआ जारी

02.12.205 (एजेंसी) – राम पोथिनेनी की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म रैपो 22 का नया पोस्टर आज कुछ ही देर पहले जारी किया जा चुका है, जिसे लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है। इस फिल्म को युवा निर्देशक महेश बाबू पी निर्देशित कर रहे हैं।माइथ्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म रैपो 22 से भाग्यश्री बोरसे का लुक जारी किया है।

इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, इस नए साल में बहुत सारा प्यार और खुशियां आप सभी की जिंदगी में…. टीम रैपो 22 की ओर से आप सभी को नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं….फिल्म रैपो 22 की शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है।

इस नए साल की पूर्व संध्या को और भी खास बनाने के लिए निर्माताओं ने सागर की प्रेमिका महा लक्ष्मी के रूप में भाग्यश्री बोरसे का पहला लुक जारी कर दिया है। पोस्टर में दोनों की जोड़ी आकर्षक दिख रही है और राम के आकर्षक मेकओवर ने प्रशंसकों को इंप्रेस कर दिया है।

राम के प्रशंसकों को उनकी पिछली फिल्मों से अलग दिखने वाली इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि दर्शक महेश बाबू के इस अनोखे विजन को देखने के लिए उत्सुक हैं। माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा समर्थित, यह फिल्म पहले से ही चर्चा बटोर चुकी है।फिल्म रैपो 22 की 21 नवंबर, 2024 को हैदराबाद में एक छोटी पूजा समारोह के साथ शुरुआत की गई थी।

महेश बाबू पी ने आखिरी बार अनुष्का शेट्टी अभिनीत मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी का निर्देशन किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता थी।

इस नए प्रोजेक्ट को मशहूर मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा पर्याप्त बजट में बनाया जा रहा है। प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस फिल्म से पहले भाग्यश्री बोरसे साउथ अभिनेता रवि तेजा के साथ मिस्टर बच्चन में नजर आई थीं।

************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि :

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। किसी इम्पोर्टेन्ट काम में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आपके घर मेहमान आ सकते हैं, जिनसे मिलकर आपको काफी अच्छा लगेगा। इस राशि की जिन महिलाओं को ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करना है उनके लिए आज अच्छे योग बन रहे हैं। आज आपका काफी दिनों से सोचा हुआ काम पूरा हो जाएगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 1

वृष राशि :

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। लवमेट आज लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मन बनाएंगे। माताएं अपने बच्चों को कुछ अच्छा बनाकर खिलाएंगी। आपकी भौतिक सुख सुविधाएँ बनी रहेगी। इस राशि की जो महिलाएं बिजनेस करती हैं उनके लिए लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। छात्रों के लिएआज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 7

मिथुन राशि :

आज का दिन आपके लिए खास होने वाला है। आज आप पिछली गलतियों से कुछ नया सीखकर आगे बढ़ेंगे। आज के दिन कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की वजह से व्यस्त रहेंगे। आपको आज धैर्य से काम लेने की जरूरत है और इसका लाभ आप आने वाले समय में देखेंगे। आज आपको मनचाही वस्तु मिलेगी जिससे आपका दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

कर्क राशि :

आज आपका दिन शुभ रहेगा। आज मित्रों के साथ आपके रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे। घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं। आज संतान को करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है। आज आपको किसी प्रोजेक्ट से अच्छा लाभ मिलेगा। नवविवाहित आज किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जाएंगे, इससे रिश्ते में और मधुरता आएगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 4

सिंह राशि :

आज का दिन फेबरेबल रहेगा। जो बच्चे घर से दूर रहकर किसी कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उनका दिन बेहतर गुजरेगा। आपको शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को उनके काम के लिए प्रोत्साहन मिल सकता है। आज आपको अचनाक धन लाभ होगा। आपके ज्यादातर काम पूरे होंगे। अचानक आपको अच्छी खबर मिलेगी, जिससे पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 2

कन्या राशि :

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज किसी दोस्त से बात-बात में ही आपको अच्छा काम मिल सकता है। आज आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। कामकाजी महिलाओं को अपने काम के लिएकिसी संस्था से सहयोग मिल सकता है। किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 3

तुला राशि :

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज सही समय पर किया कार्य आपको सफलता दिला सकता है। परिवार में स्थिति ठीक बनी रहेगी। बच्चों की किसी जरूरत को पूरा करने के लिएआपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। प्राइवेट नौकरी करने वालों को अपनी वाणी पर संयम बनाये रखने की जरूरत है। आज परिवार के लोगों से आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि :

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको अपने हर काम को तय समय में बांटकर करने की जरूरत है। अन्यथा आपके बहुत से काम अधूरे रह सकते हैं। समय सीमा को ध्यान में रखकर काम करने से चीजें अच्छे से पूरी होगी और आप खुद पर भी ध्यान दे पायेंगे। आज पारिवारिक माहौल ठीक बना रहेगा। घर में किसी रिश्तेदार के आने की संभावना है।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 5

धनु राशि :

आज आपका दिन बहुत ही शानदार रहेगा। आज आपकी विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। आज आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब का बुलावा आ सकता है। आज आप सबको अपनी बातों से इम्प्रेस करने में सफल रहेंगे। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें आज सफलता मिलेगी। साथ ही आज आपको खूब मान-सम्मान भी मिलेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 1

मकर राशि :

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आपको अपने टारगेट को पूरा करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। काम जितना भी कठिन हो आपको एकाग्रता बनाये रखना है। संतान पक्ष से आपको सुख प्राप्त होगा। किसी कठिन परिस्थिति में आपको लोगों से आसानी से मदद मिल जाएगी7 आज आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- आसमानी

शुभ अंक- 5

कुंभ राशि :

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज आप ज्यादा समय एकांत में बिताना पसंद करेंगे। आज आपके द्वारा बनाई गयी योजना आपके बिजनेस के लिए अच्छी साबित होगी। आज बड़ा और अलग काम करने की सोच सकते है। आज ऑफिस में उच्चधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे रुके काम पूरे होंगे। आज आप कुछ नये विचारों पर भी काम करेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 4

मीन राशि :

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपका खास काम बन जाने से आपका मनोबल बढ़ेगा। इस राशि के जो लोग जॉब करते हैं उनकी तरक्की के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही आपका ट्रांसफर आपके मनपसंद स्थान पर हो सकता हैं। परिवार के सामने आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा, आपकी योजना से लोग काफी प्रभावित होंगे।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 6

*****************************

 

नए साल पर केंद्र ने दिया किसानों को तोहफा

खाद पर सब्सिडी बढ़ी

नई दिल्ली ,01 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। नए साल में मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक किसानों के नाम रही है। साल के पहले दिन बुधावार को हुई बैठक में डीएपी फर्टिलाइजर के लिए स्पेशल पैकेज को मंजूरी दी गई।

इसके तहत फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनियों को सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा यह सब्सिडी (स्पेशल पैकेज) 31 दिसंबर 2025 तक दी गई है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि किसानों को डीएपी का 50 किलो का बैग 1,350 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। यह वन टाइम पैकेज काफी महत्वपूर्ण है।

पड़ोस के देशों में डीएपी का 50 किलो का बैग तीन हजार रुपये से ज्यादा में मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में भले ही कैसे भी स्थिति आ जाए हमें अपने किसानों को सुरक्षित करना है। उनके ऊपर बोझ नहीं डालना है।

उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की है कि डीएपी के नाम पर कुछ लोग किसानों को ठगने का प्रयास करेंगे। मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि अगर कोई ऐसा करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस पैकेज पर लगभग 3,850 करोड़ रुपये की लागत होगी। साल 2014 से लेकर अब तक कोविड-19 का वह दौर भी आया जब स्थिति काफी खराब थी।

लेकिन, हमारी सरकार और पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया है कि किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव का खामियाजा न उठाना पड़े। 2014-24 तक उर्वरक सब्सिडी 11.9 लाख करोड़ रुपये थी जो 2004-14 के दौरान दी गई सब्सिडी से दोगुनी से भी अधिक है।

कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दी। इस निर्णय से 2025-26 तक देश भर के किसानों के लिए न रोकी जा सकने वाली प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के जोखिम कवरेज में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, योजना के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी के उपयोग से पारदर्शिता और दावा गणना और निपटान में वृद्धि होगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 824.77 करोड़ रुपये की राशि के साथ नवाचार और प्रौद्योगिकी कोष (एफआईएटी) के निर्माण को भी मंजूरी दी है।

**********************

Read this also :-

वेलकम टू द जंगल के मेगा शेड्यूल से उठा पर्दा

फिल्म डाकू महाराज के तीसरे गाने की रिलीज डेट से पर्दा उठा

नववर्ष पर तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को लिखी चिट्ठी

कहा – व्यवस्था में लगे जंग को अब मिटाना है

पटना ,01 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को नववर्ष के पहले दिन राज्य के लोगों को पत्र लिखा। उन्होंने इस पत्र के जरिए कई वादे किए तो कई संभावनाओं को भी रेखांकित किया। उन्होंने बिहारवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने पत्र में लिखा, मेरा आपसे वादा है कि भविष्य में जब-जब भी बिहार की विकास गाथा का इतिहास पढ़ा जाएगा, साल 2025 का नाम एक ऐसे वर्ष के रूप में अवश्य याद किया जाएगा, जिसने बदलाव एवं नए बिहार के नवनिर्माण की नींव रखी। यह बिहार के सुनहरे सपनों को सच करने वाला साल है।

बिहार का हर वर्ग, हर धर्म, हर जाति, हर युवा, महिला, बुजुर्ग, मजदूर, किसान, व्यापारी, कर्मचारी नववर्ष के साथ शपथ ले चुके हैं कि बीस साल से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक बदहाली, अनियंत्रित भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अराजकता, राजकीय सुस्ती और व्यवस्था में लगे जंग को अब मिटाना है और बिहार को तरक्की के एक नए रास्ते पर ले जाना है।

उन्होंने लिखा, थकी-हारी रूढि़वादी नीतीश सरकार के पास अपना कोई नया विजन, विकास का ब्लूप्रिंट अथवा रोड मैप नहीं है। यह सरकार सब हमारे इनोवेटिव आइडियाज फॉर डेवलपमेंट, कल्याणकारी योजनाओं और कैंपेन को चुरा उसकी कॉपी करती है।

यह दर्शाता है कि रचनात्मक एवं वैचारिक रूप से यह सरकार कितनी दिवालिया हो चुकी है। बिहार में परिवर्तन की जो लहर उठी है, वो अब थमने का नाम नहीं ले रही है।

उन्होंने खुद को प्रदेश के लोगों का बेटा, भाई, दोस्त बताते हुए विश्वास दिलाया कि बिहार को उस मुकाम पर ले जाकर खड़ा किया जाएगा, जहां से तरक्की का सूरज और उन्नति का आसमान करीब नजर आएगा।

उन्होंने सरकार बनने पर 200 यूनिट फ्री बिजली देने, बेरोजगारी दूर करने, कृषि आधारित उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, इंडस्ट्रियल क्लस्टर एवं नए उद्योग-धंधे स्थापित कर पलायन रोकने का वादा किया।

उन्होंने आगे लिखा, माई-बहिन मान योजना के रूप में हर महीने 2,500 रुपए माताओं-बहनों को उनके बैंक खाते में तेजस्वी सीधा पहुंचाएगा। दिव्यांगों, विधवा माता-बहनों और बुजुर्गों को पेंशन के रूप में मिलने वाले 400 की जगह 1,500 रुपए दिए जाएंगे। थाना-ब्लॉक तथा सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जाएगा।

आरक्षण के जरिए हर इंसान को बराबरी का हक, सम्मान और स्वाभिमान के साथ दिया जाएगा तथा आर्थिक न्याय के जरिए समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद की मदद की जाएगी।

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, चलो उम्मीदों, इच्छाशक्ति, साहस, सद्भाव, संकल्प, शौर्य, सहृदय, संस्कार, सन्मति, स्वस्थ संवाद और तर्कसंगत सुझावों के साथ इस ऐतिहासिक साल में मिलकर कदम बढ़ाएं।

राग-द्वेष को भूलकर बदलाव की नींव रखें, भाईचारे की ईंट रखें और खड़ी करें विकास की इमारत, लिखे मिलकर तरक्की की इबारत। सभी के लिए प्रार्थना करें, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान।

**********************

Read this also :-

वेलकम टू द जंगल के मेगा शेड्यूल से उठा पर्दा

फिल्म डाकू महाराज के तीसरे गाने की रिलीज डेट से पर्दा उठा

नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार

नोएडा  01 Jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । नोएडा में नए साल का आगाज होते ही तीन अलग-अलग थानों की पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार, चोरी की बिना नंबर प्लेट की बाइक और चोरी का अन्य सामान बरामद हुआ है।

पहला एनकाउंटर थाना फेस-2 पुलिस और मोबाइल टावरों के आरआरयू और अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले वांछित बदमाश के साथ हुई। पुलिस के मुताबिक 1 जनवरी को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा केंट आरओ चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की बाइक पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया जो नहीं रुका और तेजी से निम्मी विहार की तरफ भागने लगा।

जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया। अपने आप को घिरता देख बदमाश ने हथियार से पुलिस बल पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश विकास उर्फ टोई (24) गोली लगने से घायल हो गया।

घायल बदमाश के कब्जे से 1 देशी तमंचा .32 बोर, 1 खोखा कारतूस .32 बोर, 1 जिंदा कारतूस .32 बोर और 1 चोरी की बाइक बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया है कि विकास उर्फ टोई का मोबाइल टावर के आरआरयू चोरी करने का एक गैंग है। जिसका एक साथी राशिद पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

जिसके साथ मिलकर विकास उर्फ टोई ने कई मोबाइल टावर के आरआरयू चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस पर अलग अलग थानों में चोरी के 18 मामले दर्ज हैं।

दूसरे मामले में थाना फेस-1 पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फेस-1 पुलिस टीम गोल चक्कर से आने वाले रास्ते पर गंदे नाले के ऊपर चेकिंग कर रही थी।

तभी सामने से 2 व्यक्ति एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल पर आते दिखाई दिये, पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका तो वो नही रुके और बाइक को पीछे मोड़कर सेक्टर 14ए के पीछे से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे।

थोडी दूर जाकर मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई और बदमाशो ने अपने पास लिए अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश ओम (23) गोली लगने से घायल हो गया।

घायल का साथी संजय राय (22) मौके से फरार हो गया था जिसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन चोरी और लूट की एक मोटर साइकिल बरामद हुई है।

तीसरी मुठभेड़ में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने सवारी बनकर गाड़ियों में बैठकर लूटपाट करने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड में तीन बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।

उनके कब्जे से 9500 रूपये, चोरी की एक मोटर साइकिल, 2 तमंचे .315 बोर, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, 1 तमंचा .32 बोर, 1 जिन्दा और 1 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया है कि 1 जनवरी को थाना ईकोटेक-3 पुलिस पुस्ता रोड के आस-पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक मोटर साईकिल पर तीन लड़के आते दिखाई दिये। वह नहीं रुके व पुलिस पर फायर करते हुए मोटरसाइकिल से नयागांव इलाहाबास की तरफ भागने लगे।

पुलिस वालो को अपने नजदीक आता देख लड़के मोटरसाइकिल को मोड़कर कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगे। खुद को घिरता हुआ देखकर उन लडकों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से एक बार फिर फायर कर दिया।

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों ने अपना नाम टीटू, आकाश गुप्ता उर्फ चमन और खालिद बताया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने बताया है कि बदमाशों ने 28 दिसंबर को रात के समय अर्टिगा कार चालक के साथ लूटपाट की थी।

******************************

Read this also :-

वेलकम टू द जंगल के मेगा शेड्यूल से उठा पर्दा

फिल्म डाकू महाराज के तीसरे गाने की रिलीज डेट से पर्दा उठा

अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी

संघ प्रमुख से पूछे कई सवाल

नई दिल्ली 01 Jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखा।पत्र में केजरीवाल ने लिखा है, “भाजपा ने अतीत में जो भी गलत किया है, क्या RSS उसका समर्थन करता है? भाजपा नेता खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करता है? दलित और पूर्वांचली वोट बड़े पैमाने पर काटे जा रहे हैं, क्या RSS को लगता है कि यह लोकतंत्र के लिए सही है?

केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए आरोप

अरविंद केजरीवाल और बीजेपी एक दूसरे पर वोटर्स लिस्ट को लेकर आरोप लगा रहे हैं. केजरीवाल ने इससे पहले कहा कि बीजेपी दिल्ली में वोट कटवा रही है. जो सही मतदाता हैं, उनके वोट काटने की साजिश की जा रही है. साथ ही पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इनका (बीजेपी का) ऑपरेशन लोटस 15 दिसंबर से चल रहा है. इन 15 दिनों में इन्होंने लगभग 5000 वोटों को डिलीट करने और 7500 वोटों को जोड़ने के लिए आवेदन किया है.

बीजेपी ने भी किया पलटवार

बीजेपी ने भी आप पर निशाना साधा है. बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 2014 में जब चुनाव हुए थे तब दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1 करोड़ 19 लाख थी. इसके बाद 2015 में यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ 33 लाख हो गई है. बढ़े हुए 14 लाख लोगों को कौन लाया और कहां से आए इसका कोई जवाब नहीं है.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए 70 की 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. सीएम आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ रही हैं और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से मैदान में उतरे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अभी बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है.

*****************************

Read this also :-

वेलकम टू द जंगल के मेगा शेड्यूल से उठा पर्दा

फिल्म डाकू महाराज के तीसरे गाने की रिलीज डेट से पर्दा उठा

एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ फर्स्ट पोस्टर जारी

01.01.2025 – ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स की नवीनतम प्रस्तुति एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ फर्स्ट पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है। देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का लुक काफी दमदार और रॉ लग रहा है।

सिगरेट पीते हुए शाहिद कपूर का स्टाइल और एटीट्यूड कमाल का दिख रहा है, जिसमें पावर और रफनेस साफ झलक रही है।

पोस्टर को और दमदार बनाता है बैकग्राउंड में 90 के दशक के आइकॉनिक अमिताभ बच्चन की झलक। ये नॉस्टेल्जिया के साथ एक गहराई भी जोड़ता है। शाहिद का दमदार लुक और बच्चन की ताकतवर मौजूदगी साथ में मिलकर फिल्म के इंटेंस और धमाकेदार होने की ओर इशारा करती है।

इससे शाहिद की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर सिनेप्रेमियों के बीच एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के द्वारा निर्देशित यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

फिल्म डाकू महाराज के तीसरे गाने की रिलीज डेट से पर्दा उठा

नंदमुरी बालकृष्ण-उर्वशी रौतेला का पोस्टर जारी

01.01.2025 (एजेंसी) – अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण की नई फिल्म एनबीके 109 का आधिकारिक शीर्षं डाकू महाराज है, जिसके घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अब फैंस के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म के निर्माता लगातार डाकू महाराज से जुड़ी नई जानकारियां और झलकियां साझा कर रहे हैं। फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं और अब निर्माता इसके तीसरे गाने की रिलीज की तैयारियां कर रहे हैं।अब निर्माताओं की फिल्म के तीसरे गाने की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।

निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि डाकू महाराज का तीसरा गाना 4 जनवरी, 2025 को यूएसए प्री-रिलीज इवेंट के दौरान रिलीज किया जाएगा, जो कि भारतीय समय के अनुसार 5 जनवरी, 2025 को होगा। फिल्म का तीसरा गाना थमन द्वारा रचित एक उच्च-ऊर्जा मास ट्रैक है, जो फैंस को खूब पसंद आएगा।उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला के साथ एक खास पोस्टर जारी किया है। गायक, गीतकार और शीर्षक सहित गीत के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही सामने आएगी।

पोस्टर साझा करते हुए निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, नए साल पर मिलेगा बड़ा धमाका। सिनेमाघरों को रोमांचक संगीत समारोहों में बदलने के लिए तैयार हो जाइए।डाकू महाराज में बॉबी देओल और रवि किशन खलनायक की भूमिकाओं में नजर आएगी। फिल्म में जिन अन्य सितारों को कास्ट किया गया है, उनमें उर्वशी रौतेला, चांदनी चौधरी, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ शामिल हैं। फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है, जबकि इसे बॉबी कोल्ली ने लिखा और निर्देशित किया है। डाकू महाराज 12 जनवरी 2025 को स्क्रीन पर आएगी।

**************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज किसी सोच में गुम रह सकते है, इससे आपके काम की गति धीमी होगी। किसी के प्रति अपनी राय को अपने तक ही सीमित रखना आपको धन की प्राप्ति होगी। आज किसी जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम आपको कैंसिल करना पड़ सकता है। आज तली-भुनी चीजों को खाने से आपको बचना चाहिए। इससे आपकी सेहत पर भी असर पड़ेगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 6

वृष राशि:

आज कामकाज में आप थोड़े बिजी हो सकते हैं। किसी खास काम के लिए परिवार के लोगों को आपसे उम्मीदें होगी जिन पर आप खरे उतरेंगे । लम्बे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। कारोबारियों को कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होगा। माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा बन जायेगा। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा। किसी मित्र के साथ मूवी देखने की प्लानिंग भी करेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन बढिय़ा है।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 3

मिथुन राशि:

आज कार्यक्षमता के बल पर आपको आगे बढऩे के कई मौके मिलेंगे। आप कोई जरुरी घरेलू काम निपटाने में सफल रहेंगे। धन से जुड़ी चिंताएं छूमंतर हो जाएगी। आपको रुके हुए धन की प्राप्ति भी होगी। जो लोग मार्केटिंग के काम से जुड़े हैं, उन्हें तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे। आज दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने से आपको ख़ुशी मिलेगी। नींद पूरी होने के कारण आप बेहतर महसूस करेंगे। माता-पिता के सहयोग से आप जीवन में आगे बढ़ेंगे। दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

कर्क राशि:

आज आप अपनी ऊर्जा को अच्छे कार्यों में लगायेंगे। इस राशि के सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगी। आपको अपनी मेहनत के हिसाब से फल की प्राप्ति होगी। अगर आप बिजनेस में अनुभवी लोगों की सलाह लेकर आग बढ़ेंगे, तो आपको मुनाफा मिलने की संभावना है। आज आपके मन में कई तरह के सवाल भी रहेंगे। आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी। नए व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा फायदेमंद होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपका मन उत्साह से भरा रहेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

सिंह राशि:

आपको व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। आज कार्यक्षेत्र में आपको पुरानी पहचान का फायदा मिलेगा। रुके हुए सारे काम आसानी से पूरे होंगे। आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ आयेंगी। आज घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। इस राशि के छात्र अपना समय अध्ययन में लगाएंगे, इससे आपको सफलता मिलेगी। आप सुबह के समय वर्क आउट शुरू कर सकते हैं, जिससे आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

कन्या राशि:

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आप खुद को ऊर्जा से भरा हुआ फील करेंगे। आपको जल्दबाजी में कोई फैसला करने से बचना चाहिए। पिता की बेहतर सलाह से आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ बिताये गए कुछ पल आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएंगे। लेकिन मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी बहस होने की संभावना बन रही है। आपके अत्यधिक क्रोध से कोई बना हुआ काम बिगड़ भी सकता है, इसलिए आपको अपने गुस्से पर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखना चाहिए।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 7

तुला राशि:

आज आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे। ऑफिस में उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे। घर पर मेहमानों का आगमन होगा। आज करियर में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल होगी। आपका सकारात्मक रवैया आपको जीवन में बेहतरी दिलायेगा। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे आपका कुछ अच्छा खाने का मन करेंगा लेकिन इस बात का खास खयाल रखें की जो आप खा रहे है वो हैल्दी हो। आपके घर-परिवार का वातावरण शांतिदायक बना रहेगा। आपका आध्यात्मिकता की ओर रुझान बढ़ेगी।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 5

वृश्चिक राशि:

आज आपको किसी से कोई उपहार मिलेगा। इससे आपका मन खुश रहेगा। आज परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा। दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर बना रहेगा। सेहत के लिहाज से आप चुस्त-दुरुस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे , साथ ही वो आपसे जुडऩे की कोशिश भी करेंगे। आज बिजनेसमैन को बेहतर मौका मिलेगा। आज आप में कॉन्फिडेंस ज्यादा रहेगा। आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

धनु राशि:

आज आप ताजगी से परिपूर्ण रहेंगे। करियर को आगे बढऩे में आपको अपने गुरु का सहयोग प्राप्त होगा। अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिए आपको सुबह के समय टहलना चाहिए। आप नकारात्मक सोच रखकर स्वयं को थोड़ा उदास रख सकते हैं। परिवार वालों के साथ किसी टूर का प्लान बनाएंगे। लेन-देन के मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कामकाज की अधिकता आपके सेहत पर असर डाल सकती है। आपको आर्थिक रूप से अपने सगे संबंधियों की मदद मिलेगा।

शुभ रंग- मैरून

शुभ अंक- 2

मकर राशि:

आज आपको किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना चाहिए। आप जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ेंगे। किसी भी तरह के बड़े निवेश में किसी अनुभवी की सलाह लेना बेहतर रहेगा छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। दांपत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आज आपको मित्रों से कुछ बेहतर सलाह मिलेगी। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिससे काम में मन थोड़ा कम ही लग पाएगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 4

कुंभ राशि:

आज आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता हो सकती है। आज नौकरी पेशा लोगों को तरक्की के अवसर मिलेंगे। आपको व्यापार में मुनाफा होने की उम्मीद है। स्टूडेंट्स को अपने सब्जेक्ट में आ रही प्रॉब्लम्स का हल मिलेगा। परिवारवालों के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बनाएंगे। दांपत्य जीवन में सलाह-मशविरा से आगे बढऩे से अंडरस्टैन्डिंग बढ़ेगी। आज किसी दोस्त से मदद मिलने के योग है। सभी कष्ट दूर होंगे। आपका स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 8

मीन राशि:

सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव लाने में सफल होंगे। आप कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे। आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन लाभकारी है। उन्हें काम से जुड़ी कोई खुशखबरी मिलेगी। आज आप सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगे। इस राशि के मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स का दिन राहत भरा होगा नया शेड्यूल बनाने का भी विचार कर सकते हैं।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 9

****************************

 

Exit mobile version