पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ का प्रोमो जारी

Promo of podcast 'Game Changers' released

31.01.2025 – भारतीय फिल्म जगत के विख्यात फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा अपने एकदम सही रिव्यू और अनालिसिस से हमेशा दर्शकों को गाइड करने में हमेशा अग्रणी रहे हैं। अब फिल्म ट्रेड के जाने-माने एनालिस्ट कोमल नाहटा एक दमदार पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ लेकर आ रहे हैं जिसके माध्यम से वो सिनेदर्शकों को उनके फेवरेट डायरेक्टर्स के और करीब लाने वाले हैं।

Promo of podcast 'Game Changers' released Promo of podcast 'Game Changers' released

पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ का प्रोमो जारी किया जा चुका है। ‘गेम चेंजर्स’ में कोमल नाहटा 12 जाने-माने फिल्ममेकर्स से खास बातचीत करने वाले हैं, जिनमें राजकुमार हिरानी, जोया अख्तर, करण जौहर, सूरज बड़जात्या, रोहित शेट्टी, मधुर भंडारकर, राम गोपाल वर्मा, इम्तियाज अली, नितेश तिवारी, अमर कौशिक, सुभाष घई और संदीप रेड्डी वांगा शामिल हैं।

हर एपिसोड में होगी छोटी लेकिन दमदार चर्चा, जो सिनेदर्शकों के लिए किसी स्पेशल ट्रीट से कम नहीं होगी। कोमल नाहटा की इनसाइट्स पर हमेशा से दर्शकों का भरोसा रहा है, और ये पॉडकास्ट और भी दिलचस्प चर्चाओं का वादा कर रहा है। प्रोमो रिलीज़ हो चुका है और सिनेदर्शकों का एक्साइटमेंट अपने पीक पर है।

‘गेम चेंजर्स’ के साथ कोमल नाहटा इंडियन सिनेमा पर होने वाली बातचीत का अंदाज़ ही बदलने वाले हैं। ‘गेम चेंजर्स’ का पहला एपिसोड 2 फरवरी को यूट्यूब चैनल पर आने वाला है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

https://youtu.be/o6glnNS9mT0?si=Wc2TwdMfG3kftIbn

*************************

 

शादी के लिए 51000 रुपये देगी सरकार, बेटियों के खाते में आएंगे 35 हजार

Government will give 51000 rupees for marriage, 35000 rupees will come in daughters' account

लखनऊ ,30 जनवरी(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। अब माता-पिता के लिए बेटियों की शादी करने की चिंता दूर हो जाएंगी। जी हां, आप मत्स्य पालक हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। इनकी बेटियों के विवाह के लिए अब रुपये की दिक्कत नहीं आएगी। शादी आपको करनी है, लेकिन 51 हजार रुपये शगुन के रूप में मत्स्य पालक विभाग देगा।

इससे पैसे के अभाव में मत्स्य पालकों की बेटियों की शादी नहीं रुकेगी। जनपद में तीन हजार से अधिक मत्सय पालक पंजीकृत है। यह मत्स्य पालक एक बीघे से लेकर आठ बीघे तक के तालाब में मछली पालन करते हैं। इसमें ज्यादातर मत्स्य पालकों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। अब ऐसे लोगों को बेटियों की शादी करने के लिए पैसे की चिंता नहीं सताएगी। शासन से उनको मदद मिलेगी।

प्रत्येक बेटियों के हाथ पीले करने के लिए मत्स्य विभाग 51 हजार रुपये खर्च करेगा। इसमें 35,000 रुपये कन्या के खाते में और 16,000 रुपये विवाह खर्चों के लिए दिए जाएंगे। यह सुविधा दो लाख रुपये से कम आय वाले एक वर्ष से अधिक समय से मस्त्य पालन करने वाले पालकों को मिलेगी। इस योजना का लाभ केवट, आखेटक, मल्लाह, निषाद, बिंद समेत 13 जातियों को मिलेगा।

इससे उनको काफी सहूलियत मिलेगी। समाज कल्याण विभाग की तरह मत्स्य पालन विभाग भी सामूहिक विवाह करने जा रहा है। विभाग को जल्द लक्ष्य मिल जाएगा। मत्स्य पालन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास कुमार दीपांकर ने बताया कि मत्स्य पालकों की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये शासन स्तर से खर्च होगा।

विवाह में उपहार दिया जाएगा। साथ ही उनके खाते में भी पैसा भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर, एक तरफ सरकार गरीब एवं असहाय पात्र व्यक्तियों को सरकारी आवास का लाभ देकर उनके जीवन स्तर को सुधारने का काम कर रही है और उनके लिए काफी रुपए खर्च कर रही है फिर भी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के अनदेखी के चलते पात्र ग्रामीण लोग आवास के लाभ से वंचित हो रहे हैं।

*****************************

Read this also :-

देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का दिखा धांसू अवतार

फिल्म इडली कढ़ाई से धनुष की पहली झलक आई सामने

पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर इलेक्शन कमीशन की रेड

हार देख कांप रही भाजपा, आप का आरोप

नई दिल्ली 30 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिल्ली निवास पर इलेक्शन कमीशन की रेड हुई है। “आप” के मुताबिक दिल्ली के कपूरथला हाउस में तलाशी लेने इलेक्शन कमीशन की टीम पहुंची।

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर हमला शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने लिखा है कि हार सामने देख, कांप उठी भाजपा, भाजपा की दिल्ली पुलिस पंजाब के सीएम भगवंत मान जी दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिनदहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है।

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिनदहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, वो नहीं दिखता, बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं। वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख को जवाब देंगे!”

हालांकि, इस खबर पर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, आम आदमी पार्टी और उसके नेता लगातार इसे लेकर सोशल मीडिया पर बयान देते दिखाई दे रहे हैं और साथ ही साथ आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा ‘साम, दाम, दंड, भेद’ अपनाकर इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराने की कोशिश कर रही है।

दूसरी तरफ, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को एक के बाद एक कई जनसभाओं और रैलियों में हिस्सा ले रहे हैं और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की तरफ से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही यह मुद्दा गर्म था कि दिल्ली में पंजाब नंबर की कई गाड़ियां घूम रही हैं। भाजपा के प्रत्याशियों ने आरोप लगाया था कि पंजाब से लोगों को दिल्ली लाकर चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है।

*******************************

Read this also :-

देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का दिखा धांसू अवतार

फिल्म इडली कढ़ाई से धनुष की पहली झलक आई सामने

महाकुंभ हादसे की जांच : न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम

लखनऊ  30 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या के अवसर पर बुधवार को प्रयागराज में हुई भगदड़ की घटना की जांच हेतु गठित न्यायिक आयोग ने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की थी। आयोग के सदस्य 10 जनपथ लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में पहुंच गए हैं।

इस संदर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है जिसके अनुसार, राज्यपाल की राय है कि 29 जनवरी को महाकुंभ, प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दौरान मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना तथा उक्त घटना में कतिपय श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं गंभीर रूप से घायल होने की घटना के संबंध में लोकहित में जांच कराना आवश्यक है।

इसलिए राज्यपाल द्वारा जांच आयोग अधिनियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके तीन-सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है।

इस आयोग की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार कर रहे हैं। उनके साथ सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी वी.के. गुप्ता तथा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डी.के. सिंह बतौर सदस्य शामिल हैं।

आयोग को अपनी जांच रिपोर्ट एक माह के भीतर राज्य सरकार को सौंपनी होगी, हालांकि आवश्यकतानुसार इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है।

आयोग को निम्नलिखित बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी-

उन कारणों एवं परिस्थितियों का निर्धारण करना जिसके कारण उक्त घटना घटित हुई।

भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के संबंध में सुझाव देना।

उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या पर्व पर महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह कहते हुए कि महाकुंभ-2025, प्रयागराज में हुई घटना अत्यंत दुखद है, मर्माहत करने वाली है। मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि व मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, एक वीडियो संदेश जारी किया था।

************************

Read this also :-

देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का दिखा धांसू अवतार

फिल्म इडली कढ़ाई से धनुष की पहली झलक आई सामने

सोनपुर में नमामि गंगे घाट पर नारायणी महा आरती का आयोजन हुआ

सोनपुर , 30 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।मौनी अमावस्या के अवसर पर सोनपुर के नमामि  गंगे घाट पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष बिनोद सिंह सम्राट के सौजन्य से नारायणी महा आरती का आयोजन किया गया गया।

जिसका विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह और भाजपा युवा मोर्चा के डॉ. आशुतोष कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

ज्ञात हो कि त्रिवेणी महाआरती के तत्वावधान में प्रत्येक अमावस्या को नमामि गंगे घाट सोनपुर  व प्रत्येक पूर्णिमा को कोनहारा घाट पर बनारस के तर्ज पर आरती का आयोजन किया जाता है जिसमें बाबा हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक सुशील चन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में दर्जनों अर्चक भाग लेते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, जयंत कुमार सिंह, कल्लू सिंह, विकाश कुमार, अभिमन्यु सिंह, गोपी कुमार, गुलसन कुमार आदि उपस्थित रहे।

***********************************

Read this also :-

देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का दिखा धांसू अवतार

फिल्म इडली कढ़ाई से धनुष की पहली झलक आई सामने

महाकुंभ भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का फैसला

मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित, वीवीआईपी पास भी किए गए रद्द

प्रयागराज  30 jan,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेले में मची भगदड़ के बाद पांच मुख्य बदलाव किए हैं। महाकुंभ नगर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है यानि किसी भी तरह के वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए मेला क्षेत्र में करोड़ों श्रद्धालुओं के उमड़ने के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।

घटना को लेकर सरकार ने बताया कि संगम तट पर पहुंचने की कोशिश में श्रद्धालुओं के बैरिकेड्स को धक्का दिए जाने के कारण भगदड़ मची।

इस हादसे के बाद, राज्य सरकार ने पांच प्रमुख बदलावों का फैसला किया, जिन्हें प्रशासन ने लागू कर दिया है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों को सख्त वर्जित कर दिया गया है और पूरी तरह से नो-व्हीकल जोन में तब्दील कर दिया गया है।

मेला क्षेत्र में वीवीआईपी पास को रद्द कर दिया गया है। किसी भी स्पेशल पास वाहनों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू की गई है।

शहर में भीड़भाड़ को कम करने के लिए पड़ोसी जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमाओं पर ही रोका जा रहा है।

व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 फरवरी तक शहर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

इन पांच बदलावों के अलावा, मेला क्षेत्र में भीड़ को अच्छे से मैनेज करने के लिए आईएएस अधिकारी आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने का निर्देश दिया गया है। दोनों नौकरशाहों ने विजय किरण के साथ 2019 अर्धकुंभ के सफल प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उस आयोजन के दौरान भानु गोस्वामी ने जिला मजिस्ट्रेट और कुंभ मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया, जबकि आशीष गोयल प्रयागराज के आयुक्त थे, जो प्रबंधन की देखरेख करते थे।

इसके अतिरिक्त, बड़े पैमाने पर आयोजनों को संभालने में पिछले अनुभव वाले पांच विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को महाकुंभ संचालन में सहायता के लिए नियुक्त किया गया है।

त्रासदी के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और अंतर-विभागीय समन्वय पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) द्वारा महाकुंभ व्यवस्थाओं की समीक्षा करने का आदेश दिया। एडीजी और प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट को शहर से सभी भक्तों की सुरक्षित और सुचारू विदाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम योगी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कई जिलों के अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने रेल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। परिवहन निगम को भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कहीं भी भीड़ का दबाव नहीं बढ़ना चाहिए और सड़कों पर यातायात या लोगों की भीड़ नहीं होनी चाहिए। सड़कों पर कब्जा जमाए बैठे रेहड़ी-पटरी वालों को यातायात में व्यवधान को रोकने के लिए खाली जगहों पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि मेला देखने आए लोगों को मेला मैदान में घूमते समय अनावश्यक प्रतिबंधों का सामना न करना पड़े इस पर नजर रखी जाए।

बुधवार को राज्य सरकार ने भगदड़ के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा की। इस पैनल में न्यायमूर्ति हर्ष कुमार, पूर्व महानिदेशक वी.के. गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी वी.के. सिंह शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

**********************

Read this also :-

देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का दिखा धांसू अवतार

फिल्म इडली कढ़ाई से धनुष की पहली झलक आई सामने

लिव इन में रहने वाले कपल के लिए हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

कहा-पहले पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

जयपुर 30 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : राजस्थान हाईकोर्ट ने लिव इन रिलेशन में रहने वाले कपल के लिए सरकार को एक आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लिव-इन रिलेशनशिप को रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च करने का निर्देश दिया है।

सुरक्षा की मांग करने वाले कई लिव-इन कपल की तरफ से दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए, न्यायमूर्ति अनोप कुमार ढांड ने कहा कि जब तक ऐसा कोई कानून नहीं बन जाता, तब तक लिव-इन-रिलेशनशिप को एक वेब पोर्टल पर रजिस्टर किया जाना चाहिए।

High Court’s big order for live-in couples, said- first registration will have to be done on the portal : कोर्ट ने कहा, लिव-इन रिलेशनशिप का विचार देखने में अच्छा लग सकता है, लेकिन रियल लाइफ में इससे पैदा होने वाली समस्याएं काफी चुनौतीपूर्ण हैं।

ऐसे रिश्ते में महिला की स्थिति पत्नी की नहीं होती है और उसमें सामाजिक स्वीकृति या पवित्रता का अभाव होता है।’

पीठ ने कहा कि लिव-इन-रिलेशनशिप समझौते को न्यायाधिकरण की तरफ से रजिस्टर्ड किया जाना आवश्यक है, जो आवश्यक है।

इसके अलावा, पीठ ने यह भी कहा है कि राज्य के प्रत्येक जिले में ऐसे लिव-इन संबंधों के रजिस्ट्रेशन के मामले को देखने के लिए एक समिति गठित की जाए।

पीठ ने आगे निर्देश दिया कि आदेश की एक कॉपी मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, कानून और न्याय विभाग, साथ ही सचिव, न्याय और सामाजिक कल्याण विभाग, नई दिल्ली को मामले को देखने और कार्रवाई करने के लिए भेजी जाए।

***************************

Read this also :-

देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का दिखा धांसू अवतार

फिल्म इडली कढ़ाई से धनुष की पहली झलक आई सामने

घरेलू कामगारों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने पर हो विचारः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली 30 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – Supreme Court says, Consideration should be given to making a law to protect the rights of domestic workers …देश की शीर्ष अदालत ने घरेलू कामगारों के अधिकारों की सुरक्षा और नियमन के लिए कानून बनाने की सिफारिश करते हुए केंद्र सरकार से कहा है कि घरेलू कामगारों के नियमन और सुरक्षा के लिए कानूनी उपाय सुझाए जाएं। इसके लिए समिति गठित की जाए, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने समिति से छह महीने में रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की खंडपीठ ने घरेलू कामगारों से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और संबंधित मंत्रालयों को निर्देश जारी किए। समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद केंद्र सरकार को घरेलू कामगारों की गरिमा और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए कानून लाने का प्रयास करना चाहिए।

खंडपीठ ने कहा कि हालांकि घरेलू कामगार एक आवश्यक कार्यबल हैं, लेकिन उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कोई अखिल भारतीय कानून नहीं है। इसलिए वे नियोक्ताओं और एजेंसियों द्वारा शोषण के लिए असुरक्षित हैं। खंडपीठ ने आपराधिक अपील का निपटारा करते हुए ये टिप्पणियां कीं।

**************************

Read this also :-

देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का दिखा धांसू अवतार

फिल्म इडली कढ़ाई से धनुष की पहली झलक आई सामने

चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार को बड़ी राहत

हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत; भ्रष्टाचार पर दर्ज हुई थी FIR

चंडीगढ़ 30 jan, (Rns) : चंडीगढ़ के सिटिंग मेयर कुलदीप कुमार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है। अब वो बिना गिरफ्तारी के डर से नगर निगम चुनाव में वोट डाल सकेंगे। दरअसल, वोटिंग से पहले मेयर कुलदीप कुमार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत और मेयर चुनाव के दौरान वोट करने की हाईकोर्ट से अनुमति मांगी थी। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के मेयर कुलदीप कुमार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में देर रात याचिका दायर की थी। चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर के लिए थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी। इसके तुरंत बाद काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए भाजपा ने हरप्रीत कौर बबला और आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रेम लता को उम्मीदवार बनाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस चुनाव की वीडियोग्राफी होगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस जयश्री ठाकुर बतौर ऑब्जर्वर यहां मौजूद रहेंगी।

Big relief to Chandigarh Mayor Kuldeep Kumar, High Court grants interim bail; FIR was registered on corruption :  कल बुधवार को मेयर कुलदीप कुमार और उनके साले राहुल पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया था। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने दोनों पर सफाईकर्मी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 75 हजार रुपये लेने के आरोप में केस दर्ज किया था। रवि नाम के एक शख्स ने चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद सबूतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

बता दें कि चंडीगढ़ में निगम के पार्षदों का चुनाव 5 साल में एक बार होता है लेकिन यहां मेयर का चुनाव हर साल होता है। चुनाव अधिकारी के तौर पर नॉमिनेटेड पार्षद रमनीक सिंह बेदी को लगाया गया। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सिरे चढ़ाने के लिए 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस दौरान निगम की बिल्डिंग के भीतर वही लोग जा सकेंगे, जिनके पास आईकार्ड होंगे।

********************

Read this also :-

देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का दिखा धांसू अवतार

फिल्म इडली कढ़ाई से धनुष की पहली झलक आई सामने

यमुना में जहर पर केजरीवाल के जवाब से संतुष्ट नहीं चुनाव आयोग

5 सवाल पूछे; कल तक मांगा जवाब

नई दिल्ली 30 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : यमुना में जहर मिलाए जाने के दावे पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुरी तरह घिर गए हैं। एक तरफ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी पूर्व सीएम के जवाब से संतुष्ट नहीं हो पाया है।

चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को सबूतों के साथ जवाब देने के लिए एक और मौका दिया है। चुनाव आयोग ने उनसे 5 सवाल किए हैं। चुनाव आयोग ने केजरीवाल को कल 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है।

ECI not satisfied with Kejriwal’s answer on Yamuna poisoning, asked 5 questions and then asked for evidence; Answer sought by tomorrow : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया था कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया था।

उन्होंने कहा कि यदि इस पानी को दिल्ली जल बोर्ड के इंजनीयर्स ने नहीं रोका होता तो दिल्ली में नरसंहार हो जाता। भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल से जवाब मांगा था। ‘आप’ प्रमुख के जवाब के बाद चुनाव आयोग ने एक बार फिर उनसे सवाल दागे हैं।

चुनाव आयोग ने पूछे ये सवाल

1. हरियाणा सरकार ने यमुना नदी में किस प्रकार का जहर मिलाया?

2. इस जहर की मात्रा, प्रकृति और इसे पहचानने की विधि का क्या प्रमाण है, जिससे नरसंहार हो सकता था?

3. जहर कहां पर पाया गया था?

4. दिल्ली जल बोर्ड के किन इंजीनियरों ने इसे कहां और कैसे पहचाना?

5. इंजीनियरों ने जहरीले पानी को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए कौन सा तरीका अपनाया?

***********************

Read this also :-

देवा के नए पोस्टर में शाहिद कपूर का दिखा धांसू अवतार

फिल्म इडली कढ़ाई से धनुष की पहली झलक आई सामने

फिल्म इडली कढ़ाई से धनुष की पहली झलक आई सामने

30.01.2025 (एजेंसी) – दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष काफी समय से अपनी आगामी फिल्म इडली कढ़ाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।खास बात यह है कि पा पांडी (2017) और रायन (2024) के बाद यह धनुष की बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म है।

इस फिल्म में वह अभिनय करते भी नजर आएंगे।अब नए साल पर धनुष ने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है।

दरअसल, इडली कढ़ाई से अभिनेता की पहली झलक सामने आ चुकी है।पोस्टर में धनुष हाथ में सब्जी का थैला लिए नजर आ रहे हैं। वह एक आम आदमी लग रहे हैं।इडली कढ़ाई को 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म की कहानी भी धनुष ने ही लिखी है। उन्होंने फिल्म का निर्माण आकाश भास्करन के साथ मिलकर किया है।इडली कढ़ाई में धनुष की जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री नित्या मेनन के साथ बनी है। इससे पहले दोनों फिल्म थिरुचित्रम्बलम (2022) मे साथ काम कर चुके हैं।

*************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज लंबे समय से चल रही किसी समस्या से आपको निजात मिलेगी और आपकी चतुराई और योग्यता की सराहना होगी। आज आपको शुभ सूचना मिलने वाला है । जिससे उत्साह और ऊर्जा महसूस होगी । आज अपनी पर्सनल बात किसी के साथ डिस्कस करने से बचेंगे तो आप किसी बड़ी परेशानी से बच जायेंगे। व्यापार में आपको अपने सहयोगियों की हेल्प मिलेगी,ज्यादा से ज्यादा लाभ होगा। पितरों का आपको आशीर्वाद मिलेगा।

शुभ रंग- मेजेंटा

शुभ अंक- 9

वृष राशि:

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज दिन भर भागा-दौड़ी की स्थिति रहेगी लेकिन कार्य भी सुचारू रूप से बनते जाएंगे। सिर्फ सूझबूझ और व्यवहार कुशलता से अपने कार्यों के प्रति व्यस्त रहें। आज व्यस्ततम दिनचर्या रहेगी लेकिन आप अपने कार्यों को सहज ही पूरा कर लेंगे। वर्तमान परिवेश में आपने जो नई नीतियां बनाई है, इस वजह से आपकी काफी समस्याएं हल होंगी। इस समय बीमा अथवा निवेश संबंधी प्लान कर रहे हैं, तो वह आपके लिए शुभ फलदायी रहेगी। आज किसी काम में बड़ो की सलाह मिलेगी जिसका आपको लाभ मिलेगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 2

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए ख़ास होने वाला है आज आप कुछ समय प्रकृति के बीच बिताएंगे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज आपको किसी कार्य को लेकर की गई मेहनत का अनुकूल परिणाम मिलने वाला है। घर में धार्मिक कार्य संपन्न हो सकता है। किसी भी नए निवेश के बारे में प्लान करेंगे जिससे अच्छा लाभ हो सकता है। घर में किसी नन्ने मेहमान के आगमन संबंधी शुभ समाचार मिलने से उत्सव का माहौल रहेगा । माता-पिता के आशीर्वाद से किया गये काम में आपको सफलता मिलेगी। आज के दिन आप दूसरों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। टेक्सटाइल का काम करने वालों को आज अच्छा लाभ होगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 3

कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आप किसी समारोह में शामिल होंगे आपकी उपस्थिति को महत्व मिलेगा। पुरानी परेशानियों से राहत मिल सकती है। दोबारा आत्मविश्वास और ऊर्जा से अपने काम में लग जाएंगे। अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सक्रिय और गंभीर रहेंगे । प्रयास करने पर कहीं फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। कूरियर का बिजनेस कर रहे कारोबारियों को आज फायदा मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों का आज समाज में दबदबा बना रहेगा। पितरों की कृपा से बिगड़ते काम भी बनेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 9

सिंह राशि:

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज व्यवसाय में बहुत अधिक जिम्मेदारियां और काम का बोझ रहेगा। कार्यस्थल पर गंभीरता और ईमानदारी से अपने प्रोजेक्ट को अंजाम दें, इस समय आपकी तरक्की के भी योग बन रहे हैं। आज घर में सुख-शांति भरा माहौल रहेगा। माता जी आपसे कुछ फरमाईस कर सकती है… जिसको पूरा करने पर वह खुश होंगी। इस राशि की महिलायें अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकती है। जल्दबाज़ी में निर्णय लेने से बचें, सोच समझकर ही अपने काम करें।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 1

कन्या राशि:

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज आप अपने बड़े भाई से प्रोपर्टी से रिलेटेड बात करेंगे और फाइनेंस सम्बंधित कुछ योजनाये बनेगी। अगर किसी प्रकार की कानूनी समस्या चल रही है तो आज उसका समाधान मिल सकता है। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति अथवा राजनीतिज्ञ के साथ मुलाकात का अवसर मिलेगा। छात्रों को अपने किसी प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम अनुकूल मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। आज आपका किसी इंटरव्यू में सिलेक्शन होगा, अच्छी जॉब मिलेगी। आपको स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

शुभ रंग- महरून

शुभ अंक- 3

तुला राशि:

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आज आप करीबी व्यक्ति के बारे में गहराई से विचार करके रिश्ता सुधारेंगे। आज आपको बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। आज आपका व्यापारिक दृष्टिकोण हर परिस्थिति में सामंजस्य बनाए रखने में मदद करेगा। अगर सरकारी अथवा कोर्ट के संबंधी मामला अटका हुआ है तो आज उसमें सफलता मिलने की उचित संभावना है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको उपहार आदि भी मिल सकता है। आप अपने दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बनायेंगे। शिक्षकों की मेहनत और लगन को देखकर लोगों के बीच सम्मान बढेगा।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज किसी भी नकारात्मक स्थिति में घबराने की बजाय उसका समाधान ढूंढे तो जल्दी ही हल भी मिलेगा। वाहन अथवा किसी महंगे उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आएगा। विद्यार्थियों को अपनी सोच में और अधिक सकारात्मकता लाने की जरूरत है। आज आपका रुका काम पूरा होने से मानसिक शांति मिलेगी। आप काम करने के नए तरीको पर विचार करेंगे। आज भाई बहन के बीच में चल रही अनबन खत्म हो जाएगी। बच्चों को अपना टाइम दे जिससे उनका प्यार आपको ज्यादा मिल सकें।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 7

धनु राशि:

आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। आज आपकी आर्थिक स्थित मजबूत बनी रहेगी आप सामान की खरीददारी करने मार्केट जा सकते हैं। आज का दिन पारिवारिक सुख-शांति में वृद्धि लेकर आएगा। आज किसी प्रकार की समस्या आपकी सूझबूझ से हल हो जाएगी । आपकी कार्यकुशलता तथा योग्यता की सराहना होगी। आज अपने करियर और पढ़ाई को लेकर सजग रहेंगे । इस राशि के जो लोग बड़ी विदेशी कंपनी में काम करते हैं, उनके लिए आज का दिन बेहद खास है। जीवन में चल रही परेशानियाँ जल्द ही दूर होंगी। पितरों की कृपा से जीवन में सुधार आएगा।

शुभ रंग- पर्पल

शुभ अंक- 5

मकर राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज कठिन परिस्थितियों में आपका परिवार आपकी ढाल बनकर सामने रहेगा, इससे आपको साहस मिलेगा। आज का दिन पारिवारिक सुखों में वृद्धि लेकर आएगा। यदि किसी वजह से उलझन बनी हुई है, तो आज उससे छुटकारा मिलेगा । युवाओं को अपनी नौकरी से संबंधित किसी क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं । महिलाओं को कीमती उपहार भी मिल सकता है । स्वास्थ्य से रिलेटेड परेशानी आज दूर होगी…. आप एनर्जेटिक रहेंगे।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 7

कुंभ राशि:

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज प्रोजेक्ट कार्य में आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । आपका कार्य करने का तथा सफलता हासिल करने का जुनून आपको कामयाबी देगा। बिजनेस की रुकावटें दूर होंगी। इंश्योरेंस और कमीशन के बिजनेस में विशेष सफलता मिलेगी। नौकरी कर रहे लोगों का आज इन्क्रीमेंट होने के चांस है । आपके बेटे का अच्छी जगह चयन होने से परिवार में उत्सव का माहौल बनेगा। प्रॉपर्टी से जुड़ा कार्य आगे बढ़ेगा। सकारात्मक सोंच से जीवनयापन में आपकी मदद करेगी। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा, एक-दूसरे को बेहतर समझेंगे।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 8

मीन राशि:

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आज किसी पॉलिसी में निवेश करने की योजना बन रही है, तो दिन शुभ है। ये निवेश आने वाले दिनों में बेहतर फायदा देने वाला रहेगा। आज मेहमान नवाजी में भी समय बीतेगा तथा घर में आए लोगों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे । इस राशि के जो लोग किसी बिजनेस से जुड़े हैं उनके लिए आज लाभ का दिन है। आपको किसी करीबी रिश्तेदार से मिलने का अवसर मिलेगा, परिवार में ख़ुशी का माहौल बनेगा।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 4

************************

 

अयोध्या में रामलला दर्शन के लिए उमड़ रही भारी भीड़

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अयोध्या ,29 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला दर्शन के लिए भक्त बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इसे देखते हुए मंदिर के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

श्री राम जन्मभूमि के एसपी (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे ने बताया कि महाकुंभ के चलते अयोध्या में दर्शन करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। उसको देखते हुए काफी अधिक संख्या में फोर्स लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि सारे प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील हैं। परिसर में अच्छे से बैरिकेडिंग की गई है। दर्शनार्थियों को कतारबद्ध चलने को कहा जा रहा है। पीएफसी में उनके सामान जमा करते हैं, फिर दर्शन कराया जा रहा है। प्रवेश और निकास मार्ग अलग-अलग बने हैं जिससे भीड़ एकत्रित न हो। जो भी सावधानी हो उसे बरत रहे हैं। जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं उन्हें दर्शन करा सकें।

गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर में रविवार को अनुमान से अधिक संख्या में भक्त पहुंचे, जिस वजह से निकासी मार्ग को बदलना पड़ा। वहीं, अयोध्या की प्रमुख सड़कों पर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए ट्रस्ट को अपील करनी पड़ी।

प्रयागराज में महाकुंभ के प्रारंभ होने के साथ ही अयोध्या में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने आस-पड़ोस के जिलों में रहने वाले लोगों से 15-20 दिन बाद आकर दर्शन करने की अपील की है।

ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय की तरफ से की गई अपील में कहा गया है कि पिछले तीन दिनों से अयोध्या जी में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

अयोध्या धाम की जनसंख्या एवं आकार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इतनी अधिक संख्या में भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन है और इसी कारण भक्तों को परेशानी हो रही है।

हमारा यह निवेदन है कि पास-पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने हेतु अयोध्या जी पधारें ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त अभी सुविधा से प्रभु के दर्शन कर सकें। इससे सभी को सुविधा होगी। वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी तथा मौसम भी अच्छा हो जाएगा।

*******************************

Read this also :-

कन्नप्पा में रेबेल स्टार प्रभास का फर्स्ट लुक की पहली झलक आई सामने

धनुष की फिल्म तेरे इश्क में का नया टीजर आउट

कांग्रेस ने जारी किया अपना दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र

नई दिल्ली , 29 जनवरी(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि “इस गारंटी का इस्तेमाल आज सभी पार्टियां कर रही हैं।

पहली बार कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था।

हम चाहते थे कि जनता तक ये संदेश जाए कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। ये गारंटी सिर्फ पार्टी की नहीं है बल्कि ये जनता का हक है। कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपनी 5 गारंटी बहुत पहले ही दे दी है जिन्हें पूरा किया जाएगा।

जयराम रमेश ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया। आज सभी इस्तेमाल कर रहे हैं। जनता का अधिकार है गारंटी। मनमोहन सरकार में पहली बार गारंटी लाया गया। कानूनी अधिकार है। कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी घोषणा की है।सांस लेने की आसानी होनी चाहिए। इज ऑफ ब्रीदिंग। भाजपा की नीति की वजह से प्रदूषण बढ़ा तो वहीं आप सरकार ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि शीला सरकार ने यमुना अक्षण प्लान। सीएनजी बस का आना, दिल्ली मेट्रो, निजीकरण जनता के हित में हुआ। घोषणा पत्र में बीस वायदे हैं। सभी वर्गों का ख्याल। जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान कांग्रेस पार्टी चला रही है।

आरएसएस और भाजपा द्वारा तीनों पर आक्रमण हो रहा है। इसी भावना के आधार पर घोषणा पत्र तैयार किया गया है।वहीं पर कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली को संवारना चाहती है।

सभी वर्गो की भावनाएं जानी हैं।

पांच गारंटी लॉन्च कर चुके हैं।

महिलाओं को 2500 रुपए।

पच्चीस लाख का हेल्थ इंश्योरेंस।

8500 रुपए युवाओं को इंटर्नशिप।

महिलाओं के लिए महंगाई किट।

500 रुपये में गैस सिलेंडर।

300 यूनिट बिजली मुफ्त।

********************

Read this also :-

कन्नप्पा में रेबेल स्टार प्रभास का फर्स्ट लुक की पहली झलक आई सामने

धनुष की फिल्म तेरे इश्क में का नया टीजर आउट

ISRO की ऐतिहासिक उड़ान, लॉन्च किया NVS-02

भारत का नेविगेशन सिस्टम होगा सटीक

श्रीहरिकोटा, (आंध्र प्रदेश) 29 jan,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इतिहास रच दिया है। इसरो ने बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ15 के जरिए अपना 100वां मिशन, एनवीएस-02 नेविगेशन सैटेलाइट लॉन्च किया है। दरअसल, जीएसएलवी-एफ15 रॉकेट ने सुबह 6:23 बजे उड़ान भरी, जिसमें एनवीएस-02 नेविगेशन सैटेलाइट अंतरिक्ष में पहुंचाया गया। यह लॉन्च इसरो की एक बड़ी उपलब्धि है, जो देश की अंतरिक्ष अनुसंधान क्षमताओं को दर्शाती है।

इसरो ने इस महत्वपूर्ण लॉन्च के बारे में एक्स के जरिए जानकारी दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “जीएसएलवी-एफ15 ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी है, एनवीएस-02 को उसकी निर्धारित कक्षा में ले गया है।” इसरो ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “मिशन सफल! जीएसएलवी-एफ15/ एनवीएस-02 मिशन सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। भारत अंतरिक्ष नेविगेशन में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है।”

इसरो चेयरमैन वी. नारायणन ने कहा, “आज हमने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस महीने की 16 तारीख को हमने डॉकिंग सिस्टम की उपलब्धि हासिल की थी। इसरो की 100वीं लॉन्चिंग, टीम इसरो की कड़ी मेहनत और टीम वर्क से सफलतापूर्वक हासिल की गई है। इस साल हमें कई प्रोजेक्ट्स के लिए मंजूरी मिली है। संभवतः चंद्रयान 3, 4 और कई अन्य मंजूरियां मिल चुकी हैं। इस साल कई मिशन की तैयारी है। मेरी प्राथमिकता नई मंजूरी वाली परियोजनाओं को गति देना है। जो भी प्रोजेक्ट में देरी हो रही है, मैं उन्हें पूरा करूंगा।”

जीएसएलवी-एफ15, जीएसएलवी रॉकेट की 17वीं उड़ान है। यह स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण वाली 11वीं उड़ान भी है। एनवीएस-02 उपग्रह भारतीय नेविगेशन प्रणाली का हिस्सा है। यह दूसरी पीढ़ी का उपग्रह है, जो नेविगेशन के लिए काम करेगा। नेविगेशन उपग्रह प्रणाली को भारत में उपयोगकर्ताओं और भारतीय भूमि से लगभग 1500 किमी दूर तक सटीक स्थिति, वेग और समय सेवा देने के लिए डिजाइन किया गया है। नया एनवीएस-02 उपग्रह एल1 फ्रीक्वेंसी बैंड को सपोर्ट करता है। इससे इसकी सेवाओं और विश्वसनीयता में सुधार होगा।

इससे पहले इसरो ने कहा था कि एनवीएस-02 उपग्रह एनएवीएलसी उपग्रहों की दूसरी पीढ़ी है। इसका वजन 2,250 किलोग्राम है और यह लगभग 3 किलोवाट की पावर संभाल सकता है। इसमें एल1, एल5 और एस बैंड में नेविगेशन पेलोड, और सी-बैंड पेलोड होगा। एनएवीआईसी दो प्रकार की सेवाएं देगा: मानक पोजिशनिंग सेवा और प्रतिबंधित सेवा। एनएवीआईसी की एसपीएस सेवा 20 मीटर से बेहतर स्थिति सटीकता और 40 नैनोसेकंड से बेहतर समय सटीकता प्रदान करेगी।

*************************

Read this also :-

कन्नप्पा में रेबेल स्टार प्रभास का फर्स्ट लुक की पहली झलक आई सामने

धनुष की फिल्म तेरे इश्क में का नया टीजर आउट

भारत को क्रिप्टो पॉलिसी की आवश्यकता,वैश्विक प्रतिस्पर्धा में..

वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए नीति में सुधार जरूरी

नई दिल्ली, 29  जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। वेब3 और क्रिप्टो तकनीक तेजी से विकास कर रही है, और भारत के पास इसे लेकर एक बड़ा अवसर है। हालांकि, G20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करने और वैश्विक क्रिप्टो नियमन पर चर्चाओं का हिस्सा बनने के बावजूद, भारत की वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDAs) और वेब3 पर नीति अभी भी स्थिर बनी हुई है।

वहीं, बाकी G20 देश इस दिशा में कदम उठा रहे हैं। भारत के पास एक विशाल तकनीकी कौशल से लैस जनसंख्या और फिनटेक क्षेत्र में मजबूत पंख हैं, और क्रिप्टो उद्योग में भी अपार संभावनाएँ हैं। लेकिन बिना स्पष्ट नियमों के, भारत इस तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में पीछे रह सकता है। इसलिए, यह जरूरी है कि भारत जल्द से जल्द स्पष्ट नीति बनाकर इस क्षेत्र को संभाले, ताकि निवेश, नौकरियां और सुरक्षा बनी रहे।जब भारत इस मामले में देर कर रहा है, तब अन्य देश तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।

ब्राजील ने अपनी वित्तीय प्रणाली में ब्लॉकचेन को अपनाया है, जबकि अर्जेंटीना ने क्रिप्टो के लिए अपने टैक्स नियमों में सुधार किए हैं। यूरोपीय संघ ने अपनी क्रिप्टो नियामक नीति लागू कर दी है, और अमेरिका और ब्रिटेन भी इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों में क्रिप्टो के लिए सुरक्षा और नियमन पहले ही लागू हो चुका है। सिंगापुर, हांगकांग और यूएई जैसे छोटे देशों ने भी इस क्षेत्र में तेजी से कदम उठाए हैं, और अब ये देशों के सबसे बड़े वेब3 केंद्र बन गए हैं।

भारत, वैश्विक क्रिप्टो अपनाने वाले देशों में से एक बड़ा नाम है। अगर सही नीति बनाई जाए, तो भारत का क्रिप्टो-टेक उद्योग 2030 तक $241 मिलियन तक पहुंच सकता है। लेकिन, भारत में लागू पुराने कर नियमों और जटिल प्रक्रियाओं के कारण, बहुत से ट्रेडर्स और कंपनियाँ विदेशों की ओर रुख कर रही हैं। उदाहरण के लिए, क्रिप्टो पर 1% TDS ने घरेलू ट्रेडिंग को प्रभावित किया है, और लोग विदेशी प्लेटफॉर्म्स की ओर बढ़ रहे हैं।

भारत सरकार ने G20 सम्मेलन पर ₹4,100 करोड़ खर्च किए हैं, लेकिन अगर क्रिप्टो के लिए सही नियम नहीं बनाए गए, तो यह निवेश बेकार हो सकता है। भारत को अब एक स्पष्ट और प्रभावी क्रिप्टो नीति की जरूरत है, ताकि वह एक डिजिटल अर्थव्यवस्था बना रह सके।भारत को क्रिप्टो पर प्रतिबंध लगाने के बजाय एक समझदारी से नियम लागू करने की जरूरत है।

इसका उद्देश्य: निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाना, नवाचार को बढ़ावा देना, ताकि आर्थिक विकास हो सके, एक सरल और स्पष्ट कर प्रणाली बनाना, जो पूंजी पलायन को रोके, और क्रिप्टो को कानूनी ढांचे में समाहित करना, ताकि वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। दुनिया भर में वित्तीय कंपनियाँ क्रिप्टो एक्सचेंज-ट्रेडेड उत्पादों (ETPs) को लॉन्च कर रही हैं, जो इस बात का संकेत हैं कि क्रिप्टो अब मुख्यधारा का हिस्सा बनने जा रहा है।

भारत को अब जल्द से जल्द अपनी नीति बनानी होगी, ताकि वह एक सुरक्षित, विनियमित और समृद्ध डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे सके।भारत का क्रिप्टो क्षेत्र विकास के लिए तैयार है, और इसके लिए बस एक स्पष्ट और समझदारी से बनाई गई नीति की जरूरत है। सही समय पर उठाया गया कदम भारत को इस क्षेत्र में एक मजबूत स्थान दिला सकता है और उसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपनी स्थिति को मजबूत करने का अवसर मिलेगा।

***************************

Read this also :-

कन्नप्पा में रेबेल स्टार प्रभास का फर्स्ट लुक की पहली झलक आई सामने

धनुष की फिल्म तेरे इश्क में का नया टीजर आउट

एसबीएसपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया

नई दिल्ली, 29 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र आज जारी किया। यह कार्यक्रम प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित किया गया, जिसमें एसबीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अरविंद राजभर, दिल्ली एसबीएसपी के अध्यक्ष धर्मवीर, शक्ति सिंह, पियूष मिश्रा, डॉ. चंद्रेश प्रताप यादव और बल्ली चौधरी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस अवसर पर अरविंद राजभर ने पार्टी के सामाजिक न्याय, समावेशी शासन और समग्र विकास की प्रतिबद्धता को उजागर किया। उन्होंने एसबीएसपी के मिशन को समाज के पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाना, युवाओं के लिए रोजगार उत्पन्न करना, और सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना बताया। उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र दिल्ली की राजनीति में वास्तविक बदलाव लाने का वादा है।

“एसबीएसपी यहाँ उन लोगों की आवाज़ बनने आई है, जिन्हें लंबे समय से अनदेखा किया गया है। हमारा घोषणापत्र सिर्फ एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि दिल्ली के लोगों से हमारा वादा है। हम समाज के पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाने, युवाओं को रोजगार देने और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं,” अरविंद राजभर ने कहा। घोषणापत्र में किए गए प्रमुख वादों में शामिल हैं:

एसबीएसपी ने अपने घोषणापत्र में कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं जो दिल्ली के नागरिकों की भलाई को प्राथमिकता देते हैं। पार्टी ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत ₹500 तक सीमित करने का वादा किया है, जिससे घरेलू सामान सस्ते होंगे। इसके अलावा, विधवा पेंशन को ₹2,500 से बढ़ाकर ₹5,000 करने और विकलांग विधवाओं के लिए विशेष प्रावधान लागू करने का प्रस्ताव भी रखा गया है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पार्टी 50% आरक्षण की मांग कर रही है, जो वर्तमान में 33% है।

इसके साथ ही, महिलाओं के लिए जागरूकता अभियानों को दिल्ली में लागू करने की योजना है, जैसा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में किया गया था। धर्म और समाज के कल्याण को ध्यान में रखते हुए, एसबीएसपी ने मंदिर के पुजारियों और मस्जिद के मौलानाओं के लिए ₹25,000 मासिक भत्ता देने का भी प्रस्ताव किया है।शिक्षा के क्षेत्र में, एसबीएसपी “एक राष्ट्र, एक शिक्षा” की नीति को लागू करने की योजना बना रही है, जिससे सरकारी और निजी स्कूलों में समान शिक्षा मानक सुनिश्चित किए जाएंगे। इसके साथ ही, भारतीय संविधान को सभी स्कूलों में अनिवार्य विषय बनाने का प्रस्ताव है।

शराब निषेध की नीति भी पार्टी के एजेंडे में है, जिसमें शराब से प्राप्त राजस्व को शिक्षा और कल्याण योजनाओं में पुनः निवेश करने का वादा किया गया है। इसके अलावा, दिल्ली की नदियों की सफाई, स्वच्छता में सुधार, और पानी की कमी को दूर करने की योजनाओं के साथ, पार्टी बुनियादी ढांचा, सार्वजनिक परिवहन, किफायती आवास और नागरिक सेवाओं के सुधार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। साथ ही, श्रमिकों, छोटे व्यापारियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की योजना भी बनाई गई है।

वहीं दिल्ली इकाई के अध्यक्ष धर्मवीर ने अपने सम्बोधन में पार्टी के बुनियादी विकास और जन कल्याण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली को ऐसी नेतृत्व की आवश्यकता है जो आम नागरिकों के संघर्षों को समझे और बेहतर अवसर, सुधारित सार्वजनिक सेवाएं और पारदर्शी शासन प्रदान करने की दिशा में काम करे। उन्होंने कहा, “दिल्ली को ऐसी नेतृत्व की आवश्यकता है जो सच में आम लोगों के संघर्षों को समझे। एसबीएसपी एक स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ यहाँ है—दिल्ली को एक ऐसा स्थान बनाने के लिए जहाँ हर नागरिक को बेहतर अवसर, सुधारित सार्वजनिक सेवाएं, और एक ऐसा शासन प्रणाली मिले जो सभी के लिए काम करे।”

एसबीएसपी पहली बार दिल्ली चुनावों में भाग ले रही है, और तीन महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं: धर्मवीर जनकपुरी से, अरविंद कुमार (सेवानिवृत्त सैनिक) द्वारका से, और विनोद चौहान (सेवानिवृत्त अधिकारी) मटियारा से। अरविंद राजभर ने इस बात पर जोर दिया कि एसबीएसपी दिल्ली में एक विश्वसनीय राजनीतिक विकल्प स्थापित करने के लिए जनता का समर्थन मांग रही है।

*************************

Read this also :-

कन्नप्पा में रेबेल स्टार प्रभास का फर्स्ट लुक की पहली झलक आई सामने

धनुष की फिल्म तेरे इश्क में का नया टीजर आउट

महाकुंभ भगदड़ : अचानक बेरीकैडिंग तोड़ कर आई भीड़

 संगम तट पर सो रहे लोगों को रौंद गई

श्रद्धालुओं ने बताया आंखों देखा हाल

महाकुंभनगर 29 Jan,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी में डुबकी लगाने के साथ अखाड़ों में साधु संतों के दर्शन की आस लिये संगम तट पर सो रहे श्रद्धालुओं को मंगलवार देर रात बैरीकेडिंग तोड़ कर आयी भीड़ ने रौंद दिया। इस हादसे में बाल बाल सकुशल बचे श्रद्धालुओं ने मेला क्षेत्र से निकलने के दौरान यह वृतांत सुनाया।

संगम क्षेत्र में इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी कोलकाता से आई कृष्णा प्रसाद ने बताया कि संगम तट पर लोग सुबह होने की प्रतीक्षा में लेटे थे। तभी लोगों की भीड़ अखाड़ों के “अमृत स्नान” के लिए बने बैरिकेट को तोड़ते हुए घाट की तरफ बढ़ी और घाट पर लेटे श्रद्धालु भीड़ की चपेट में आ गए।

बरेली से आई पूर्व शिक्षिका सुमन सिंह ने कहा कि भाग्य भाग्य की बात है, ऐसा अवसर सभी को नहीं मिलता। इसीलिए हम गंगा माइया में स्नान करने पहुंची हूं। ऐसी अनहोनी की किसी ने कल्पना तक नहीं किया था , लगत है गंगा मइया को यही मंजूर था। यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। पता नहीं किसकी गलती की सजा इन लोगों को मिली।

जयपुर के बाडमेर निवसी सज्जन पुरखोलिया ने सेक्टर दो में बने मीडिया शिविर के सामने से जाते समय बातचीत में बताया कि 144 साल बाद यह पुण्य स्नान का अवसर है जिसे कोई भी गंवाना नहीं चाहता।

यही वजह है कि देश दुनिया से लोग संगम के किनारे खुले आसमान के नीचे डेरा डालकर पड़े थे। तभी बैरिकेड तोड़कर आए जनसैलाब के नीचे वे दब गए।

यह हमारा सौभाग्य था कि हम और हमारे साथ आए पांच लोग किसी तरह बच गए। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर फैले जूते चप्पल और लोगों के कपड़े घटना की कहानी बयां कर रहे हैं। घटना में कई महिलाओं समेत अनेक लोग घायल हो गए जिन्हें सुरक्षाकर्मी एंबुलेंस से अस्पताल ले गये हैं।

उन्होंने कहा कि अखाड़ों के नागा सन्यासियों का दर्शन करने की अभिलाषा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर डटे रहे। मुझे लगता है कि बहुत भाग्यशाली हैं वे लोग जो गंगा के तट पर आकर मोक्ष को प्राप्त करते हैं। जिला प्रशासन को करोड़ों की भीड़ से हादसा होने की संभावना का अंदेशा पहले ही हो गया था।

यही वजह है कि प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने छोटे लाउडस्पीकर से मुनादी करते  हुए कहा कि सभी श्रद्धालु सुन लें..यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं है। जो सोवत है, वो खोवत है। उठिए उठिए और स्नान करिए।

आपके सुरक्षित रहने के लिए यह जरूरी है। बहुत लोग आएंगे और भगदड़ मचने की संभावना है। आप पहले आ गए हैं तो आपको सबसे पहले अमृत स्नान कर लेना चाहिए।

सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है कि उठें.. उठें.. उठें और स्नान करके वापस जाएं।”

इस बीच मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है और चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी है।

*****************************

Read this also :-

कन्नप्पा में रेबेल स्टार प्रभास का फर्स्ट लुक की पहली झलक आई सामने

धनुष की फिल्म तेरे इश्क में का नया टीजर आउट

धनुष की फिल्म तेरे इश्क में का नया टीजर आउट

रिलीज डेट से उठा पर्दा, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन संग इश्क फरमाएंगे एक्टर

29.01.2025 (एजेंसी)  –  साउथ सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म तेरे इश्क में की हर एक अपडेट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में धनुष की फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें एक मिस्ट्री गर्ल को लेकर सस्पेंस क्रीएट किया गया था. लेकिन अब नए टीजर में मिस्ट्री गर्ल का चेहरा सामने आ गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.

तो आइए जानते हैं रांझणा के बाद धनुष इस अपकमिंग फिल्म में किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ इश्क फरमाने जा रहे हैं.धनुष की रांझणा को क्रिटीक्स और दर्शकों की खूब सराहना मिली थी और आज भी रांझणा के गाने, डायलॉग तक युवाओं की जुबान पर चढ़े रहते हैं. अब फिर से धनुष ऐसी ही धमाकेदार लव स्टोरी के साथ वापस आ रहे हैं.

जिसका नाम है- तेरे इश्क में. धनुष ने एक दिन पहले एक टीजर रिलीज किया था जिसमें वे हाथ में मशाल लिए कहते हैं, पिछली बार तो कुंदन था मान गया, पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे. जिसके बाद एक वॉइस ओवर आता है जिसमें एक मिस्ट्री गर्ल की आवाज होती है. जो कहती है- शंकर, इश्क में बस लड़के ही मरते हैं क्या, कुछ लड़कियां भी कलेजा रखती हैं जान देने का.यह वॉइस ओवर सस्पेंस क्रीएट कर देता है कि आखिर यह मिस्ट्री गर्ल है कौन. तो आज धनुष ने इसका जवाब दे दिया है एक नया टीजर रिलीज करके.

इस टीजर में नजर आती हैं कृति सेनन. जी हां रांझणा में सोनम कपूर संग रांझणा में सबका दिल जीतने के बाद अब धनुष कृति सेनन संग मोहब्बत की नई इबारत लिखने के लिए तैयार हैं. दोनों ही टीजर धांसू हैं और एक मजबूत लव स्टोरी होने का दावा करते हैं. बता दें टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. धनुष और कृति की तेरे इश्क में 28.11.2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.रांझणा 2013 में रिलीज हुई थी.

जिसमें धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल ने अहम भूमिकाएं निभाई थी. फिल्म की कहानी में धनुष यानि कुंदन को सोनम कपूर से प्यार हो जाता है लेकिन बड़े होने के बाद सोनम को अभय देओल से प्यार हो जाता है और वह कुंदन के प्यार को गंभीरता से नहीं लेती. फिर भी कुंदन उससे एक तरफा प्यार करता है और जो वह चाहती है वही करता है यहां तक कि पॉलिटिक्स के चलते वह अपनी जान की बाजी भी लगा देता है. एकतरफा प्यार की यह इमोशनल लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आई.

************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके व्यापार में सामान्य रूप से आय बना रहेगा। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा का बेहतर परिणाम मिलेगा। आज व्यवसाय संबंधी नई जानकारियां हासिल करना जरूरी है। मीडिया और ऑनलाइन कामों से जुड़े बिजनेस में फायदा होगा। आपके द्वारा की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतर मिलेंगे। इस राशि के सरकारी सेवारत लोगों को खास कार्यभार संभालना पड़ेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कार्यों में सफलता मिलेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- ८

वृष राशि:

आज आपका दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आज काम के लिए समय निकालना मुश्किल होगा, लेकिन दोपहर बाद समय मिल जाएगा। रियल स्टेट से जुड़े लोगों की आज फायदेमंद डील हो सकती हैं। आज कार्यस्थल पर पेपर वर्क करते समय सावधानी रखने की जरूरत होगी। आज जीवनसाथी और परिवारजनों के सहयोग से घर में सुखद व्यवस्था रहेगी और आपको भी सहायता मिलेगी। आज आप कुछ नया करने के लिए नए तरीके अपना सकते हैं काम करने में आसानी होगी। किसी सभा में आपकी उपस्थिति लोगों को सरप्राइज करेगी।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- १

मिथुन राशि:

आज आपके लिए अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी। आज आपको गतिविधियों को गोपनीय रखना होगा साथ ही आसपास की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आज दूसरों से मदद की उम्मीद ना रख कर अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। ध्यान रखें कि आपकी जिद्द से आपका काम खराब हो सकता है। परिवारजनों के साथ मनोरंजन में अच्छा समय बीतेगा। आज आप किसी खेलकूद में हिस्सा ले सकते हैं। बिजनेस करने वालों को किसी अच्छी कंपनी से जुड़कर बिजनेस को बढ़ाने का सुनहरा मौका मिलेगा। अचानक शुभ समाचार मिलने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- ९

कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए पॉजि़टिव रहेगा। ऑफिस में कलीग्स के साथ आपकी अच्छी तालमेल बनी रहेगी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने क्षेत्र में अच्छी मेहनत करेंगे। आज किसी उलझन से आपको छुटकारा मिलेगा, दोस्त आपको बेहतर सलाह देंगे। आज नई योजना पर काम करने से अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। आज आप चुनौतियों को स्वीकार करेंगे और क्रिएटिव रहेंगे। इस राशि के विद्यार्थियो की मेहनत रंग लाएगी। आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- २

सिंह राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आपको घर के बड़ो से कुछ प्रेरणा मिलोगी। आज आप जो भी काम शुरू करेंगे, वो सफल होगा। आज आपकी अच्छी सोच का अच्छा नतीजा मिलेगा। आपके रहने और बोलने का तरीका लोगों को आकर्षित करेगा। आज आपको अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति ज्यादा मेहनत की जरूरत है। आज किसी भी खास वस्तु की खरीदारी करते समय उससे संबंधित जानकारी अवश्य ले। आज आपका स्वास्थ्य पहले से उत्तम रहेगा। आज आपको वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- ७

कन्या राशि:

आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। आज आप पर अधिक जिम्मेदारियां रहेंगी जिन्हें आप काफी हद तक पूरा भी कर लेंगे। नए लोगों से जुडऩे से आपको कई बेहतरीन जानकारियां भी मिलेंगी। आज आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय बिताने से आप अपने अंदर शांति महसूस करेंगे। आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे। आज आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जाएगा अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी। सोचे हुए सभी काम समय पर पूरे होंगे। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- १

तुला राशि:

आज आपका दिन मिला जुला रहने वाला है। आज कारोबारी गतिविधियों को व्यवस्थित करने में अभी और कोशिश करनी होंगी। अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाएंगे। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपका उचित तालमेल बना रहेगा। इस राशि के लोगों को अपनी जिम्मेदारियों को समझकर तय समय पर पूरा करने की जरूरत है। लवमेट आज घूमने जाने का प्लान बनायेंगे। प्रतियोगी परीक्षा में प्रयासरत छात्रों को बड़ी सफलता के योग बन रहे हैं। आर्थिक रूप से मजबूती बनी रहेगी।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- ३

वृश्चिक राशि:

आज आपके हर परेशानी का हल चुटकियों में निकल जाएगा। सरकारी कार्यों में आपको बड़े लाभ की संभावना है। आज आप अपनी संतान के साथ पिकनिक के लिए जा सकते हैं। उनके साथ आप अच्छा समय बिताएंगे। आज आप काम की क्वालिटी और बेहतर बनाने में ध्यान दें। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियां सुचारु रूप से चलती रहेगी। आज परिवार के लिए भी कुछ समय निकालना आपसी रिश्ते को मधुर बनाएगा। और परिवार में खुशहाली भरा वातावरण रहेगा। अगर आप नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपको परिवार का पूरा साथ मिलेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- ५

धनु राशि:

आज आपका दिन अच्छा बीतेगा। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। शिक्षा में सफलता मिलेगी। लेखन आदि कार्यों से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आज किसी पर भी भरोसा करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें। आज व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ घरेलू जिम्मेदारियां भी बढ़ेगी। आज कुछ विरोधी लोग आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने के लिए अफवाहें फैला सकते हैं। कार्यस्थल पर अफसरों के साथ सद्भाव बनाकर रखेंगे। आपको तरक्की के मौके मिलेंगे। स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें। नियमित मेडिटेशन की रूटीन फॉलो करें।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- २

मकर राशि:

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। बड़े निर्णय लेने के लिए दिन अच्छा है। किसी नयी बिजनेस डील के लिए ऑफर मिलेगा। आप जीवनसाथी के साथ घर के कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। आज कारोबारी गतिविधियों में व्यवस्था बनाकर रखना जरूरी है। अधिकारियों और सम्मानित लोगों से रिश्ते बेहतर रखना आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद रहेगा। आज आपको अच्छे आर्डर मिल सकते हैं। जीवनसाथी और परिवारजनों का आपके प्रति पूरा सहयोग रहेगा। धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी। आप हर छोटी बात पर अधिक सोचने से बचें, जिससे आपका जीवन सहज रहेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- ३

कुंभ राशि:

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। आज कार्यस्थल पर चल रही किसी भी गतिविधि को नजरअंदाज ना करें। अपनी योजनाओं को गुप्त ही रखें। आज कार्यस्थल पर शांति भरा माहौल रहेगा। आज कुछ समय परिवार के साथ बिताने पर कुछ बाते पता चल सकती हैं। आज किसी भी वजह से लापरवाही नहीं करेंगे, खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखेंगे। लोग आपके व्यवहार से खुश रहेंगे। दांपत्य जीवन में सुखों की बढ़ोतरी होगी सेहत में सुधार आएगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- ६

मीन राशि:

आज का दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लाने वाला होगा। विद्यार्थियों को सफलता मिलने के योग बने हुए है, लेकिन पढ़ाई में और मेहनत करने की जरूरत है। कुछ समय से चल रही आपकी लगन और मेहनत का आज ज्यादा लाभ मिलने वाला है। इसलिए अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखें। जीवनसाथी के साथ भावनात्मक रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही मनोरंजन और शॉपिंग आदि जैसे कामों में भी समय बीत सकता है। आज आपको अपने कार्यों में राजनीतिक रिश्ते का फायदा मिलेगा। आपके सारे काम असानी से पूरें हो जाएंगे।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- २

**********************

 

श्रीलंकाई नौसेना की भारतीय मछुआरों पर की फायरिंग

13 को किया गिरफ्तार, भारत ने जताई नाराजगी

चेन्नई 28 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – भारत और श्रीलंका के बीच एक बार फिर से तनाव की स्थिति देखने को मिल सकती है। मंगलवार को डेल्फ़्ट द्वीप के पास 13 भारतीय मछुआरों को पकड़ने के दौरान श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गोलीबारी की घटना सामने आई।

इस घटना के दौरान मछली पकड़ने वाले मछुआरे नाव पर सवार थे। श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है। उसने आरोप लगाया है कि वे श्रीलंका के समुद्री जल क्षेत्र में अवैध रूप से घुस गए थे।

श्रीलंकाई नौसेना की गोलीबारी में 5 मछुआरे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें श्रीलंका के जाफना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के कोडियाकराई के पास स्थित कराईकल के 20 से अधिक मछुआरे एक मोटरबोट में मछली पकड़ रहे थे। उन्हें श्रीलंकाई नौसेना की दो गश्ती नौकाओं ने घेर लिया। इस दौरान मछुवारे भाग गए, लेकिन एक मोटरबोट श्रीलंकाई नौसेना के हाथ लगा।

कराईकल के क्लिंजल मेडु गांव के आनंदवेल की नाव में 13 मछुआरे सवार थे, जिनके नाम मणिकावेल, दिनेश, कार्तिकेयन, सेंथामिज, मैविलिनथन, वेत्रिवेल, नवाथ, राजेंद्रन, रामकी, शशिकुमार, नंदकुमार, बाबू और कुमारन हैं। इसके अलावा नवाथ, राजेंद्रन, रामकी, शशिकुमार, नंदकुमार, बाबू और कुमारन, जो नगाई और मयिलादुथुराई से हैं।

श्रीलंकाई नौसेना को दावा था कि मछुआरे मुलातिवु जल क्षेत्र में मछली पकड़ रहे थे जो श्रीलंका की समुद्री सीमा में है। जब मछुआरे घबराकर भागने लगे, तो उन पर गोली चलाई गई। श्रीलंकाई नौसेना ने बंदूक की नोंक पर नाव में सवार सभी 13 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि गोलीबारी में दो मछुआरे गंभीर रूप से घायल हो गए। रिपोर्टों के अनुसार, घायल मछुआरों को जाफना टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। मछुआरों की मोटर बोट भी जब्त कर ली गई है और अन्य मछुआरों को श्रीलंकाई तटरक्षक शिविर में ले जाया गया। मछुआरों को मंगलवार को त्रिंकोमाली अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है।

इस बीच, मछुआरों पर गोली चलाने और उन्हें नाव सहित गिरफ्तार करने की घटना ने क्लिंजल मेडु गांव में खलबली मचा दी है। महिलाओं ने इकट्ठा होकर मछुआरों पर गोली चलाने की निंदा की और आंसू बहाते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से मछुआरों और उनकी नाव को रिहा करने का अनुरोध किया। महिलाओं ने कहा कि मछुआरे मछली पकड़ने गए थे, उन्हें आतंकवादियों की तरह क्यों गोली मारी गई? मछुआरे चिल्ला रहे थे।

***********************

Read this also :-

रवि तेजा फैंस को मिला बड़ा तोहफा, फिल्म मास जतारा का टीजर जारी

नानी की हिट 3 का नया पोस्टर हुआ रिलीज

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मिली चुनाव प्रचार की इजाजत

SC ने दी ‘कस्टडी पैरोल

नई दिल्ली 28 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): दिल्ली विधानसभा चुनाव से संबंधित एक महत्वपूर्ण निर्णय सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को कस्टडी परोल प्रदान करते हुए चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने ताहिर हुसैन को 29 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक कस्टडी परोल जारी किया है। इस अवधि के दौरान, उन्हें पुलिस कस्टडी में रहते हुए चुनाव प्रचार करने की अनुमति होगी। हालांकि, उन्हें अपने घर नहीं जाने दिया जाएगा।

कोर्ट के आदेशानुसार, ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए कई कड़ी शर्तों का पालन करना होगा। ताहिर हुसैन को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक प्रचार के लिए जेल से बाहर रहने की अनुमति होगी।

उन्हें दो लाख सात हजार रुपये, लगभग प्रतिदिन के हिसाब से दो दिनों की अग्रिम राशि, जमा करनी होगी। ताहिर हुसैन अपने घर नहीं जा सकेंगे और केस से जुड़े किसी भी मामले पर बयान नहीं देंगे। हालांकि, उन्हें अपनी पार्टी के कार्यालय जाने की अनुमति दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है। ताहिर हुसैन की चुनाव प्रचार की गतिविधियाँ आगामी चुनावी रणनीतियों पर प्रभाव डाल सकती हैं।

************************

Read this also :-

रवि तेजा फैंस को मिला बड़ा तोहफा, फिल्म मास जतारा का टीजर जारी

नानी की हिट 3 का नया पोस्टर हुआ रिलीज

 

16 वर्ष से कम आयु के बच्चों पर सख्त हुई तेलंगाना हाईकोर्ट

इन शो टाइम पर लगाया प्रतिबंध

तेलंगाना ,28 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। तेलंगाना हाई कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के थिएटरों, मल्टीप्लेक्सों में सुबह 11 बजे से पहले और रात 11 बजे के बाद प्रवेश करने और फिल्म देखने पर रोक लगा दी है।

यह फैसला न्यायालय द्वारा फिल्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी और विशेष शो के लिए परमिट से संबंधित याचिका पर सुनवाई के बाद आया है। न्यायमूर्ति विजयसेन रेड्डी ने टिप्पणी की कि बच्चों को सुबह जल्दी या देर रात फिल्म देखने देने से उनके शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।

कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट ने हाल ही में फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ को याद किया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

न्यायमूर्ति विजयसेन रेड्डी ने कहा कि सिनेमेटोग्राफी नियमों के अनुसार बच्चों को सुबह 8.40 बजे से पहले और रात 1.30 बजे के बाद फिल्म देखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। बच्चों को सुबह जल्दी और देर रात में फिल्म देखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

राज्य सरकार को दिया निर्देश

हाई कोर्ट ने सिफारिश की है कि राज्य सरकार सभी पक्षों को निर्देश दे कि 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का सुबह 11 बजे से पहले और रात 11 बजे के बाद थिएटर और मल्टीप्लेक्स में प्रवेश नियंत्रित किया जाए।

गृह विभाग के प्रधान सचिव को बच्चों के प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए सभी हितधारकों से चर्चा करने के बाद उचित निर्णय लेने की सलाह दी गई।

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर

न्यायमूर्ति रेड्डी ने बच्चों पर देर रात तक स्क्रीन के अत्यधिक उपयोग के प्रभाव के बारे में भी चिंता व्यक्त की। अदालत ने याचिकाकर्ता के वकील की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया।

कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को देर रात, खासकर आधी रात के बाद या सुबह-सुबह फिल्म देखने के लिए बाहर जाने की इजाजत देने से उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

फिल्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी और विशेष शो की मंजूरी से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान जस्टिस बी विजयसेन रेड्डी की बेंच ने ये टिप्पणियां कीं।

याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि विषम समय पर फिल्म देखने से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

न्यायालय ने अपना फैसला सुनाने से पहले इन चिंताओं पर विचार किया। मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी तक स्थगित कर दी गई है।

******************************

Read this also :-

रवि तेजा फैंस को मिला बड़ा तोहफा, फिल्म मास जतारा का टीजर जारी

नानी की हिट 3 का नया पोस्टर हुआ रिलीज

अमित शाह ने श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों का लिया आशीर्वाद

महाकुंभ नगर ,28 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । महाकुंभ में संगम में पवित्र स्नान करने देश के गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे। सपरिवार संगम में स्नान करने और अक्षय वट का दर्शन कर गृह मंत्री शंकराचार्यों से आशीर्वाद लेने पहुंचे।

गृह मंत्री ने श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य विधुशेखर भारती, पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से मिलकर, उनका आशीर्वाद लिया और कुशलक्षेम पूछा।

इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

गृह मंत्री अमित शाह ने संगम स्नान, गंगा पूजन और अक्षयवट दर्शन कर पूज्य संतों के साथ सात्विक भोजन ग्रहण किया। गृह मंत्री ने सपरिवार साधु-संतों के साथ भोजन किया और सभी साधु-संतों से आशीर्वचन प्राप्त कर पूज्य शंकराचार्यों से मिलने उनके शिविर मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में शंकराचार्य मार्ग पर पहुंचे।

सनातन धर्म के मार्गदर्शक और सर्वोच्च धर्मगुरु शंकराचार्यों के शिविरों में जाकर गृह मंत्री अमित शाह ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया।

गृह मंत्री ने शंकराचार्यों से महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। साथ ही उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं के बारे में शंकराचार्य से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।

शंकराचार्य विधुशेखर भारती ने गृह मंत्री को श्रीफल-शॉल देकर सम्मानित किया और आशीर्वचन से अभिसिंचित किया। गोवर्धन पीठ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और द्वारिका पीठ के सदानंद सरस्वती जी ने गृह मंत्री को आशीर्वाद देकर सनातन के उत्कर्ष और एकता की दिशा में नीतियों का निर्माण करने का सुझाव दिया। इसके बाद गृह मंत्री निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद के भी शिविर में भी गए।

******************************

Read this also :-

रवि तेजा फैंस को मिला बड़ा तोहफा, फिल्म मास जतारा का टीजर जारी

नानी की हिट 3 का नया पोस्टर हुआ रिलीज

Exit mobile version