TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं, जबरन खाली कराया जाएगा सरकारी बंगला!; जारी हुआ नोटिस

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी) : टीएमसी सांसद को महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके लिए उन्हें एक और नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर वो बंगला खाली नहीं करती तो उनके खिलाफ ताकत का इस्तेमाल किया गया जाएगा और जबरन बंगला खाली करवाया जाएगा। बता दें कि संसद से निलंबन के बाद महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने की कई नोटिस मिल चुकी है।

 इसके बावजूद वो सरकारी बंगला खाली नहीं कर रही हैं। नोटिस के मुताबिक, संसद सदस्यता छिनने के बाद अब वे इस बंगले की पात्र नहीं रहीं इसलिए उन्हें 9B टेलीग्राफ लेन का टाइप 5 बंगला खाली करना होगा। नियम के मुताबिक, बंगला खाली करने के लिए उन्हें एक महीने का समय दिया गया था। हालांकि, इस बीच उन्होंने कोर्ट का भी सहारा लिया था लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली।

नोटिस में कहा गया है कि महुआ सरकारी बंगला तुरंत खाली कर दें। बता दें कि सदस्यता जाने के बाद एक महीने के समय की सीमा खत्म होने के बाद 7 जनवरी को आवंटन रद्द कर दिया गया था। महुआ मोईत्रा को सरकारी बंगला खाली करने के कई नोटिस दिए जा चुके हैं। वहीं, ताजा नोटिस में कहा गया है कि अगर अब बंगला खाली नहीं किया तो उनको वहां से बेदखल कर दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो इसके लिए ताकत का इस्तेमाल भी किया जाएगा। Directorate of Estates ने उन्हें यह नोटिस भेजा है।

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को टेलीग्राफ लेन पर सरकारी बंगला मिला था। कानून के हिसाब से संसद सदस्यता जाने के एक महीना तक ही सांसद सरकारी आवास रख सकते हैं। इसके बाद उन्हें बंगला खाली करना पड़ता है। संशोधित अधिनियम के मुताबिक, संपदा अधिकारी सरकारी आवास से अनधिकृत लोगों की बेदखली से पहले 3 दिन का कारण बताओ नोटिस जारी कर सकता है। इससे पहले यह अवधि 60 दिन की थी। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) के मामले में दोषी पाए जाने पर महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता चली गई थी।

******************************

 

उत्तर रेलवे: घने कोहरे के चलते एक घंटे से 6.30 घंटे तक की देरी से चल रहीं 20 ट्रेनें

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी): घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है जिसके चलते उत्तर रेलवे की करीब 20 ट्रेन देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की देरी से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेनें एक घंटे से 6:30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। दिल्ली क्षेत्र में 20 ट्रेन देरी से आ रही हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 12311 हावड़ा-कालका मेल (एक घंटा), 12801 पुरी-निज़ामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (छह घंटे), 15707 काटीहार-अमृतसर एक्सप्रेस (4.30 घंटे), 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (1.30 घंटे), 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस (दो घंटे), 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस (1.15 घंटे), 12225 आज़मगढ़ – दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस (पाँच घंटे), 12919 अम्बेडकरनगर- कटरा (पाँच घंटे), 14207 प्रतापगढ़ एमएलडीपी-दिल्ली (एक घंटे), 12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार (डेढ़ घंटे), 12779 वास्को-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (1.45 घंटे), वास्को-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (2.15 घंटे), 12621 चेन्नई-नई दिल्ली (1.15 घंटे), 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली (6.30 घंटे), 12155 भोपाल-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (2.30 घंटे), 11841 खजराओ-कुरुक्षेत्र (2.45 घंटे), 12904 अमृतसर- मुंबई (दो घंटे), 12414 जम्मूतवी-अजमेर (1.15 घंटे), 15658 कामाख्या- दिल्ली मेल (3.45 घंटे) और 12447 मणिकाप्रु – निज़ामुद्दीन (दो घंटे) की देरी से चल रही हैं।

कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है।

************************

 

केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी के थिंक टैंक CPR का FCRA कैंसिल, नियमों का कर रहे थे उल्लंघन

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी) : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर के नेतृत्व में चलने वाले एक फेमस थिंक टैंक का फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) कैंसिल कर दिया है। इस थिंक टैंक का नाम सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) है। अधिकारियों के अनुसार ये संस्था नियमों का उल्लंघन कर रही थी। गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नियमों के उल्लंघन के चलते सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का FCRA लाइसेंस रद्द किया गया है। सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च पहले भी सरकार के रडार पर था. इससे पहले इस थिंक टैंक पर इनकम टैक्स के सर्वे हो चुके थे। सूत्रों के मुताबिक, बीते साल मार्च में गृह मंत्रालय ने CPR के FCRA लाइसेंस को सस्पेंड किया था। अब MHA के FCRA डिविजन ने इसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।

सूत्रों की मानें तो थिंक टैंक CPR को कथित तौर पर फोर्ड फाउंडेशन सहित कई विदेशी संगठनों से धन प्राप्त हुआ था। थिंक टैंक पर ये भी आरोप लगे कि उसने गुजरात की सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड के एनजीओ को चंदा दिया था। हालांकि गृह मंत्री ने साल 2016 में ही तीस्ता के एनजीओ सबरंग ट्रस्ट का FCRA लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले गृह मंत्रालय ने छह महीने के लिए सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का FCRA सस्पेंड किया था, जिसे बाद में छह महीने के लिए बढ़ा दिया था। इस मामले में थिंक टैंक ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख भी किया था। हालांकि अब सीपीआर का FCRA लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च भारत की 21वीं सदी की चुनौतियों पर ध्यान देने के साथ ही नीतिगत मुद्दों पर गहन शोध करता है। संस्था की वेबसाइट के अनुसार, इस संस्था के मंच पर भारत के थिंकर और पॉलिसी मेकर्स एक साथ आते हैं और नीतिगत मसलों पर फैसले लेते हैं। संस्था का दावा है कि इस कवायद का उद्देश्य इंडिया के ईको सिस्टम को विकसित करना है। केंद्र सरकार देश के एनजीओ को विदेशों से मिलने वाले फंड को लेकर सख्ती बरत रही है। सीपीआर के अलावा ऑक्सफैम इंडिया, न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक और बेंगलुरु स्थित मीडिया फाउंडेशन समेत कई संस्थान विदेशी फंडिंग को लेकर जांच के दायरे में हैं। ऑक्सफैम इंडिया का भी FCRA कैंसिल हो चुका है और सरकार ने उसे रिन्यू करने से भी इनकार कर दिया था।

*************************

 

श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोहः Congress में लगातार बढ़ती रार- पूर्व अध्यक्ष व सांसद ने किया 22 जनवरी को अयोध्या जाने का एलान

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी): रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दूरी बना ली है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने 22 जनवरी को अयोध्या न जाने का फैसला किया है। हालांकि, अयोध्या जाने को लेकर पार्टी में ही कलह की स्थिति बन गई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए निमंत्रण को व्यक्तिगत बताते हुए स्वीकार कर लिया।

खत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,”मैं इस कार्यक्रम में भाग लूंगा। कांग्रेस पार्टी का ऐसा कोई निर्देश नहीं है कि कोई कांग्रेसी इस कार्यक्रम में भाग न ले, सिर्फ हमारे सर्वोच्च नेताओं ने ही 22 के निमंत्रण में आने में असमर्थता व्यक्त की है।”

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर कांग्रेस में दो फाड़ है। इसी मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज (17 जनवरी) प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब पार्टी (कांग्रेस) अपने ही नेता के साथ अन्याय करें और राम भक्तों को भगवान राम से दूर रखें तो राम भक्त कहां उनकी सुनने वाले हैं। इसलिए नेता कहां उनकी सुनने वाले हैं।

अनुराग ठाकुर ने आगे इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा,”घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने कभी सनातन धर्म को कुचलने की बात कही। हिंदुओं के बारे में अनाब-सनाब बयान दिया। तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हिंदुओं का अपमान किया। पहले कहते थे कि तीन किलोमीटर( बाबरी मस्जिद से दूरी) मंदिर बन रहा है।

******************************

 

शरद पवार को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता मिला, NCP चीफ बोले- 22 के बाद दर्शन करूंगा

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी) : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस दिन मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी समेत देश के सभी बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि, कई विपक्षी दलों के नेताओं ने न्योता मिलने का बाद भी इस कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया है। इसी बीच खबर है कि एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने भी 22 तारीख को अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को पत्र लिख आभार व्यक्त किया है। शरद पवार ने अपने पत्र में लिखा है कि 22 जनवरी को जब प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी, उसके बाद समय निकालकर वे सहजता से दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे। साथ ही उन्होंने लिखा कि तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पुरा हो जाएगा।

बीते महीने ही राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था। हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते हुए एवं लोगों की आस्था के सम्मान में निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार कर दिया था। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा है कि वह 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे।

*************************

 

सहकारी समिति कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे शाह

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी) : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को यहां वल्र्ड ट्रेड सेंटर नौरोजी नगर में केंद्रीय पंजीयक सहकारी समितियां कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।

सरकार ने सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद से ही सहकारी समितियों के केन्द्रीय पंजीयक के कार्यालय को सशक्त करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इनमें बहु-राज्यीय सहकारी समिति अधिनियम, 2002 एवं नियमों का संशोधन, केंद्रीय पंजीयक कार्यालय के ‘डिजिटल पोर्टल’ का शुभारंभ, बहु-राज्य सहकारी समितियों में निर्धारित समय पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कराने के लिए एक ‘सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण’ का गठन शामिल है।

देश में कुल 1625 बहु राज्यीय सहकारी समितियां पंजीकृत हैं और इनसे करोड़ों सदस्य जुड़े हुए हैं। केंद्रीय पंजीयक के कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था करने के लिए नए भवन का निर्माण किया गया है। नए भवन से केन्द्रीय पंजीयक कार्यालय के सुचारु रूप से कार्य करने में सहायता मिलेगी।

*************************

 

दुमका : आम्र्स एक्ट मामले में चार लोगों को सजा

दुमका, 17 jan, (एजेंसी) : झारखंड में दुमका की एक अदालत ने अवैध हथियार के साथ लूटपाट का प्रयास करने के मामले में चार लोगों को तीन-तीन साल के कारावास की सजा सुनायी है।

प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत में हंसडीहा थाना क्षेत्र के एक मामले में मंगलवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से बहस सुनने के बाद न्यायालय ने दोषी पाकर जयकांत यादव, मुजाहिद अंसारी, विभाष चौधरी एवं आनंद राउत नाम के चार आरोपी को आम्र्स एक्ट की धारा 25(1-बी) के तहत तीन – तीन साल के कारावास और पांच- पांच हजार रुपया जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा नहीं करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

वहीं, न्यायालय ने आम्र्स एक्ट की धारा 26 (1) के तहत सभी आरोपियों को तीन- तीन साल की कैद और एवं 5 -5 हजार रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनायी है। जुर्माना नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।

मामले में सरकार की ओर से नौ गवाहों को पेश किया गया। सरकार की ओर से सहायक लोक अभियोजक भवेंद्र सोरेन ने बहस में हिस्सा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, नौ मार्च 2021 को हंसडीहा थाना के प्रभारी आकृष्ट अमन को जलवे पहाड़ के पास एक बाइक में सवार दो युवकों को संदिग्ध हालात में खड़े होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तो दोनों युवक बाइक से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर हंसडीहा थाना क्षेत्र के बमनखेता गांव के जयकांत यादव एवं मुस्लिम मुहल्ला के मुजाहिद अंसारी को दबोचा लिया ।

तलाशी के दौरान दोनों के पास से तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि आठ मार्च को हंसडीहा निवासी विभाष चौधरी एवं आनंद राउत के साथ मिलकर एक ट्रक के साथ साथ लूटपाट की थी। इनकी निशानदेही पर बारीडीह गांव से विभाष और आनंद को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से कारतूस भी बरामद किया गया था।

***************************

 

असहमति को शालीनता से व्यक्त किया जाना चाहिए : बिरला

जयपुर 17 Jan, (एजेंसी) : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों के लिए सदन में आचरण के उच्चतम मापदंड स्थापित करना आवश्यक बताते हुए कहा है कि लोकतंत्र में नीतियों और मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं लेकिन ऐसी असहमति सदन की गरिमा और मर्यादा के दायरे में रहकर व्यक्त की जानी चाहिए।

बिरला मंगलवार को यहां विधानसभा में राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभिभाषण हमारी संसदीय व्यवस्था में महत्वपूर्ण मौका होता है जिसका सभी को सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सदस्य का यह दायित्व है कि वह सदन के माध्यम से लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दे। इसके साथ ही उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे सदन में अपना पूरा समय दें और वरिष्ठ नेताओं और सदस्यों के भाषण सुनें और उनसे सीखें। उन्होंने कहा कि सदस्य जितना अधिक समय सदन में बैठेगा, उसे उतना अधिक अनुभव प्राप्त होगा और वह पूरे राज्य की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों से अवगत होगा। उन्होंने कहा कि दूसरों से सीखने से उनका दृष्टिकोण व्यापक होगा और वे अपनी बात अधिक प्रभावी ढंग से रख पाएंगे।

बिरला ने सदस्यों को कानूनों और बजट पर पुराने वाद-विवाद, कानूनों और नियमों को पढऩे का सुझाव भी दिया, जिससे उन्हें बेहतर विधायक बनने में मदद मिलेगी। बिरला ने आगे कहा कि सदस्य जितना अधिक अध्ययन करेगा, उसकी चर्चा उतनी ही सारगर्भित होगी और उतने ही बेहतर कानून बनेंगे।

********************************

 

कैमूर में महिला प्रधानाध्यापिका की गोली मारकर हत्या

भभुआ 17 jan, (एजेंसी) : बिहार में कैमूर जिले में रामगढ़ थानान्तर्गत ग्राम बलुआ प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जयंति देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के रामगढ़ थानान्तर्गत ग्राम बलुआ प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सोमवार की रात अपने घर लौट रही थी तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। इस सिलसिले मे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

*****************************

 

हवाई यात्रियों के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम, 6 एयरपोर्ट्स पर बनेंगे वॉर रूम

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी)- कोहरे के कारण फ्लाइट्स में हो रही देरी को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने SOP जारी की है। इसके तहत दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता मेट्रो एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए वॉर रूम बनाए जाएंगे। किसी भी फ्लाइट के लेट होने की स्थिति में दिनभर में एयरलाइंस कंपनी को तीन बार रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही CISF की चौबीस घंटे मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी छह मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन तीन बार घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।’ दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता मेट्रो हवाई अड्डे हैं। मंत्री ने कहा कि यात्रियों की असुविधा के संबंध में किसी भी मुद्दे का तुरंत समाधान करने के लिए छह मेट्रो हवाई अड्डों पर एयरलाइन संचालकों और हवाई अड्डों द्वारा ‘वॉर रूम’ स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही चौबीसों घंटे सीआईएसएफ कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सिंधिया ने सोशल मीडिया पर लिखा चौबीसों घंटे पर्याप्त सीआईएसएफ जनशक्ति की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर RWY 29L को आज CAT III चालू कर दिया गया है। री-कार्पेटिंग के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर CAT III के रूप में RWY 10/28 का परिचालन भी शुरू किया जाएगा।

***************************

 

राम मंदिर दुनिया के लिए बनेगा प्रेरणास्रोत : अरुण गोविल

अयोध्या 17 jan, (एजेंसी)  : अस्सी के दशक में घर घर में आस्था की सुगंध फैलाने वाले रामानंद सागर निर्देशित टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले बालीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बन रहे दिव्य और भव्य राम का मंदिर पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा।

अरुण गोविल ने आज लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी और माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया के साथ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और श्रीराम जन्म भूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन किया। बाद में एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे रामलला का दिव्य और भव्य राम मंदिर पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा।

पूरे विश्व में सनातन संस्कृति पिछले कुछ वर्षों में धूमिल हो गयी थी, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से फिर से एक संदेश जागेगा जो हमारी संस्कृति की विरासत है वह पूरे विश्व को पता लगेगी। यह मंदिर प्रेरणास्रोत होगा। हमारी आस्था का केन्द्र तो है ही यह हमारा गौरव और हमारी पहचान बनायेगी। उन्होंने कहा ‘राम के आदर्शों को सभी को अपनाना चाहिए।’

**************************

 

सांसद नुसरत जहां की मुश्किलें बढ़ी, फ्लैट धोखाधड़ी मामले में होना होगा अदालत में पेश

कोलकाता 17 jan, (एजेंसी): एक्ट्रेस से तृणमूल कांग्रेस की सांसद बनीं नुसरत जहां की मुसीबतें बढ़ रही हैं। कोलकाता की एक अदालत ने फैसला सुनाया कि नुसरत जहां को एक रियल स्टेट कंपनी के निदेशक के रूप में अपने जुड़ाव से संबंधित मामले में अदालत में पेश होना होगा, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उचित दरों पर फ्लैट देने का वादा करके कई करोड़ रुपये की ठगी की गई थी।

पिछले साल सितंबर में एक अदालत ने इस मामले में नुसरत जहां को पेश होने का आदेश दिया था। हालांकि, उन्होंने इस आदेश को ऊपरी अदालत में चुनौती दी, लेकिन, अदालत ने आदेश को बरकरार रखा।

नुसरत जहां पहले रियल स्टेट कंपनी सेवेन सेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक थीं। पिछले साल सितंबर में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धोखाधड़ी मामले में नुसरत जहां से पूछताछ की थी।

आरोप है कि फर्म ने वरिष्ठ नागरिकों को आकर्षक दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके उनसे कई करोड़ रुपये इकट्ठा किए। शिकायत के अनुसार, उन्हें फ्लैट उपलब्ध कराने के बजाय, उनके पैसे का इस्तेमाल नुसरत जहां सहित निदेशकों द्वारा निजी आवासीय आवास खरीदने के लिए किया गया था।

हालांकि, नुसरत जहां ने आरोपों से इनकार किया था और दावा किया था कि उन्होंने उक्त रियल स्टेट कंपनी से लगभग 1.16 करोड़ रुपये का लोन लिया था, और ब्याज सहित 1.40 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन चुका दिया था।

हालांकि, उन्होंने मीडिया के उन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने हाउसिंग लोन देने वाले किसी बैंक या रजिस्टर्ड फाइनेंशियल इंटिट्यूड के बजाय एक रियल स्टेट से लोकल फर्म से लोन क्यों लिया।

**********************

 

रोडवेज कर्मचारी 24 जनवरी को प्रदेशभर में करेंगे चक्का जाम

भिवानी 17 Jan, (एजेंसी) : हरियाणा सरकार रोडवेज कर्मचारियों की मांगे मान कर पत्र जारी नहीं करती है तो 24 जनवरी को सांझा मोर्चा के आह्वान पर प्रदेशभर में रोडवेज का पूर्णतय चक्का जाम किया जायेगा। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की बैठक यूनियन कार्यालय में संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता डिपो प्रधान अनिल फौजी ने की। वहीं संचालन सचिव अनिल नागर ने किया। इस दौरान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र दिनोद मुख्य रूप से बैठक में शामिल हुए। बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुये डिपो प्रधान अनिल फौजी और सचिव अनिल नागर ने कहा कि पिछले काफी समय से रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को लेकर रोडवेज का कर्मचारी आंदोलनरत है।

संघ के राज्य प्रधान नरेन्द्र दिनोद, राज्य उप महासचिव पवन शर्मा और पूर्व डिपो प्रधान प्रदीप दुग्गल ने बताया कि सरकार से कर्मचारियों की मांगों को लेकर कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन उसे हर प्रकार से नकार देती है। चार दौर की बातचीत हो चुकी है। सरकार कर्मचारियों की मांगे मान लेती है, लेकिन पत्र जारी कर लागू नहीं करती है। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों की और ध्यान दिलाते हुये बताया कि कर्मचारियों की समय से वेतन विसंगति दूर करना ,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना पुरानी पेंशन बहाल करना, 2016 के चालकों को पक्का करना, काटे गये अर्जित अवकाश को दोबारा से लागू करना, कौशल विकास निगम को भंग करना, रोडवेज विभाग में सरकारी बसों को बढ़ाना आदि मुख्य मांगें है, जिन्हें प्रदेश सरकार लागू करने में आनाकानी कर रही है। नरेंद्र दिनोद ने कहा कि सरकार को चेताते हुये कहा कि अगर समय रहते सरकार कर्मचारियों की मांगे मान कर पत्र जारी नहीं करती है, तो 24 जनवरी को सांझा मोर्चा के आह्वान पर प्रदेशभर में रोडवेज का पूर्णतय चक्का जाम रहेगा।

**************************

 

 

इंडिगो की फ्लाइट 4 घंटे लेट, ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी) : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बुधवार को कहा कि उन्हें भी इंडिगो एयरलाइंस की दो घरेलू उड़ानों में देरी का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने एक्स पोस्ट में कहा कि उन्होंने पिछले तीन दिनों में 3 फ्लाइट्स में सफर किया, जिनमें से दो इंडिगो की थीं और तीसरी इंटरनेशनल फ्लाइट थी, जो समय पर थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोहरा और मुंबई में हाल ही में एयर शो ने इंडिगो की चुनौतियों को बढ़ा दिया है। ”3 दिनों में मेरी तीसरी फ्लाइट में… पहले दिन इंडिगो में 4 घंटे से ज्यादा की देरी हुई, दूसरे दिन, इंडिगो में फिर 4 घंटे की देरी, कुछ रुट्स पर डायरेक्ट फ्लाइट्स अक्सर इंडिगो की होती हैं।

तीसरे दिन, इंटरनेशनल फ्लाइट, इसमें कोई समस्या नहीं आई।” ”14 जनवरी को मुंबई में एयर शो था, जिसकी वजह से सुबह रनवे बंद कर दिया गया और फिर उत्तर भारत में कोहरा/धुंध- दिल्ली रनवे बंद… क्या यह इसका असर था? पूरे देश में फ्लाइट्स में देरी हुई। कर्मचारियों को ज्यादा काम करना पड़ रहा है।” एक्ट्रेस ने आगे हालिया घटना का जिक्र किया, जिसमें एक यात्री ने इंडिगो पायलट के साथ मारपीट की थी। ऋचा चड्ढा ने कहा, “मुझे हैरानी है कि केवल एक व्यक्ति पर हमला हुआ, क्योंकि गुस्सा बहुत ज्यादा बढ़ रहा है (मैं हिंसा को बर्दाश्त नहीं करती)।”

**************************

 

राज्य में नामांतरण के लिये आयोजित विशेष शिविरों में 50,796 लंबि मामले निपटाये : जिम्पा

चंडीगढ़ 17 jan, (एजेंसी) : पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि नामांकरण के लंबित मामलों को निपटाने के लिये राज्य भर में आयोजित विशेष शिविरों में 50,796 मामले निपटाये गये हैं। जिम्पा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अंतर्गत 15 जनवरी को पूरे पंजाब की तहसीलों और सब-तहसीलों में लोकहित को मुख्य रखते हुए इंतकाल के पैंडिंग (लम्बित) पड़े मामले निपटाने के लिए दूसरा विशेष शिविर लगाया गया। इससे पहले छह जनवरी को भी विशेष शिविर लगाया गया था, जोकि बेहद सफल रहा था।

उन्होंने बताया कि इन दोनों शिविरों के दौरान इंतकालों के लम्बित पड़े पहले शिविरों में 31,538 जबकि दूसरे शिविरों में 19,258 मामलों का निपटारा किया गया है। पन्द्रह जनवरी को विशेष कैंप के दौरान जिम्पा ने ख़ुद बलाचौर, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर और पटियाला तहसीलों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों के साथ बातचीत करके आ रही समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किये। पहले कैंप के दौरान उन्होंने होशियारपुर, फगवाड़ा, फिल्लौर, लुधियाना पूर्वी, लुधियाना पश्चिमी और शहीद भगत सिंह नगर तहसीलों का दौरा करके कामकाज का जायज़ा लिया था।

राजस्व मंत्री ने बताया कि जिन लोगों के इंतकाल के मामले पैंडिंग पड़े थे, उन्होंने संबंधित तहसील/सब-तहसील में पहुँच कर इंतकाल सम्बन्धी आ रही समस्या का मौके पर समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों की परेशानियां घटाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार दूसरे विशेष शिविर के दौरान सबसे ज़्यादा 3528 इंतकाल लुधियाना जि़ले में दर्ज किये गये। इसी तरह अमृतसर जि़ले में 508, बरनाला में 353, बठिंडा में 623, फ़तेहगढ़ साहिब में 646, फाजिल्का में 733, फरीदकोट में 386, फिऱोज़पुर में 409, गुरदासपुर में 1233, होशियारपुर में 1456 और जालंधर जि़ले में 996 इंतकालों का निपटारा किया गया। कपूरथला में 444, मालेरकोटला में 197, मानसा में 636, मोगा में 433, पटियाला में 934, पठानकोट में 551, रूपनगर में 856, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में 1227, शहीद भगत सिंह नगर में 501, संगरूर में 1458, श्री मुक्तसर साहिब में 593 और तरन तारन में 557 इंतकाल दर्ज किये गये हैं।

***************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। आपका हंसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। कहीं रुका हुआ पैसा आज आपको वापस मिलेगा, जिससे आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आज अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। बच्चे आज घर पर खेल-कूद में व्यस्त रहेंगे। आज किसी अनुभवी व्यक्ति से मिलकर आपको अपनी कई समस्याओं का हल मिल जाएगा। जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे और आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 3

वृष राशि-

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आप किसी भी पुरानी बातों में न उलझें। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं उनके लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। आज आपकी रूचि सामाजिक गतिविधियों में ज्यादा रहेगी। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो बिजनेस में आपको लाभ दिलायेगा। आज आपका व्यक्तित्व लोगों को आपकी तरफ आकर्षित कर सकता है। ऑफिस के किसी कार्य को पूरा करने में जल्दबाजी न करें। दाम्पत्य जीवन में नयी-नयी खुशियां आएंगी। कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 2

मिथुन राशि-

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज आप नया घर लेने का विचार करेंगे। परिवार वालों से इस पर विचार विमर्श करेंगे। बच्चे आज आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। समय का सदुपयोग करना सीखें। आज आप कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। ड्राईफ्रूट्स का बिजनेस कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा, बिजनेस को और आगे बढ़ाने का प्लान बनायेंगे।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 9

कर्क राशि-

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आपके जीवनसाथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना देगा। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आपस में ताल-मेल बैठकर काम करने की जरुरत है। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएं, लेकिन ऐसे मामलों में पडऩे से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। जीवनसाथी के साथ हंसते खिलखिलाते, हर पल का आनंद लेते हुए आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आप बिजनेस को नई दिशा देने के बारे में विचार करेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी लेंगे।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 6

सिंह राशि-

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। जि़ंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लेंगे, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। आज किसी महिला की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज आपको अपनी सोच सकारात्मक रखकर कार्य करने की जरुरत है। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी जानकर की मदद से जॉब मिलेगी। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा। लवमेट आज कहीं घूमने जायेंगे, एक दूसरे को उपहार भी देंगे।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 7

कन्या राशि-

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। घर के जरूरतों को आज नजरंदाज न करें। आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आपको थोड़ी और मेहनत करने की आवश्यकता है। आज लवमेट आज एक-दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे, जिससे रिश्ते में और मधुरता आयेगी। आज आपको जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। आज आप किसी करीबी रिश्तेदार से देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को शेयर करेंगे।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 1

तुला राशि-

आज का दिन आपके लिए ख़ास रहने वाला है। अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हंसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज आप घर के सजावट का सामान खरीदने मार्केट जायेंगे। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते आज आप घर देर से पहुंचेंगे। आज कोई व्यक्ति आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा। आज आप अपने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। घर के बड़े-बुजुर्गों से आपकी अच्छी बातचीत होगी। कुछ नयी जानकारी मिलेगी जो आपके लिए कारगर साबित होगी।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में प्राप्त हुआ धन आप दूबारा अपने बिजनेस में ही लगायेंगे। किसी आवश्यक कार्य में आप भाई-बहन से सलाह लेंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने से रिश्ते में और मधुरता आएगी। आज परिवार के साथ आप घूमने जा सकते है। किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। लवमेट के व्यवहार में आये पोजिटिव बदलाव से आपको प्रसन्नता होगी। वकालत कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

शुभ रंग- ग्रीन

शुभ अंक- 1

धनु राशि-

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। अचानक आए ख़र्चे आपको थोड़े उलझन में डाल सकते है, लेकिन आप जल्द ही सब नियंत्रण में कर लेंगे। आज आपके रूखे बर्ताव के कारण कोई आपकी बातों से असहमत हो सकता है। आज के दिन आप अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर करें। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। आज कार्यस्थल पर आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे प्रभावित होंगे। बॉस आपके कार्यों की तारीफ करेंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 9

मकर राशि-

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज आपका कोई पड़ोसी आपसे मदद मांग सकता है। घर की समस्याओं को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं। छात्र आज कॉलेज द्वारा मिले प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल होंगे। ग्रेजुएशन पूरा कर चुके छात्र आज किसी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भरेंगे, साथ ही उसकी तैयारी भी शुरू कर देंगे। आज आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहने वाला है।

शुभ रंग- मैरून

शुभ अंक- 4

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। पहले किया गया निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आज आप आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेंगे और उसे दूर करने के लिए कोई विचार करेंगे। आज आप अपने दोस्त के साथ कहीं घूमने का प्लान करेंगे। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। आज जीवनसाथी आपसे किसी कार्य को पूरा करने के लिए सलाह लेंगे, आपकी सलाह कारगर साबित होगी। आज घर पर परिवार के साथ आप अलग-अलग पकवानों का आनंद लेंगे।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 6

मीन राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपके आस- पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व आपके काम को सराहेंगे। घर पर कोशिश करें कि आपका व्यवहार ज्यादा गुस्से वाला न हो, गुस्से पर नियंत्रण रखे, पारिवारिक माहौल बेहतर बना रहेगा । कुछ लोगों से मिलाना आपके जीवन में नयापन लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं । मित्र से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 8

*********************************

 

 

भव्य मंदिर के साथ ही नव्य अयोध्या के भी दर्शन कराएगी रामनगरी

अयोध्या  ,16 जनवरी (एजेंसी)।  योगी सरकार ने विगत कुछ वर्षों में अयोध्या का कायाकल्प कर दिया है। हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को यहां धरातल पर उतारा गया है, जिसके बाद यह नगरी श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार है। अयोध्या नगरी में घुसते ही साफ़ सुथरी पक्की सडक़ श्रद्धालुओं का स्वागत कर रही है। सडक़ के बीच में लगे सूर्य स्तंभ, रात के अंधेरे में रामनगरी की सुंदरता को दुगुना बढ़ा रहे हैं। प्रवेश द्वार देखकर ही इस बात का एहसास हो जाता है कि आप किसी दिव्य नगरी में प्रवेश कर रहे हैं। पूरे रास्ते आपको दीवारों पर भगवान राम से जुड़ी अदभुत वॉल पेंटिंग देखने को मिलेगी जो आपको श्रद्धा से सराबोर कर देगी।

सरयू नदी को बनाया गया है स्वच्छ और निर्मल : मुख्यमंत्री योगी ने सत्ता में आने के बाद सरयू नदी और यहां के घाटों का कायाकल्प कर दिया है। करोड़ों रुपए खर्च कर योगी सरकार ने यहां नदी की स्वच्छता के साथ ही साफ सुथरे घाटों का निर्माण करवाया है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि 12 महीने सरयू का जल घाटों पर बना रहे। इसके लिए एक्सपर्ट की टीम लगी हुई है। नदी की स्वच्छता और निर्मलता इतनी है कि किसी भी घाट पर स्नान किया जा सकता है। प्रतिदिन होने वाली सरयू आरती ने घाटों की पवित्रता को भी सुनिश्चित करने का काम किया है। अब सरकार इस पर क्रूज और बोट भी चलाने जा रही है जो श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी अलौकिक बना देगा।

मंदिर जाने वाले चौराहे में लगी है बड़ी वीणा : सरयू घाट से राम लला के मंदिर जाने वाले चौराहे में बड़ी सी वीणा लगी हुई है। इसे लता मंगेशकर चौक या वीणा चौक भी कहा जाता है। अयोध्या के विकास के क्रम में डबल इंजन की सरकार ने इसकी स्थापना की है। आजकल ये चौक अयोध्या का केंद्र बिंदु बना हुआ है। यहां शासन और प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया का भारी जमावड़ा है। जाहिर है जहां मीडिया है, वहां लोगों की भीड़ होगी ही। सैंकड़ों यूट्यूबर, रील्स मेकर यहां अपने कैमरों के साथ शूट करते दिख जाएंगे। विशिष्ट अतिथियों के साथ ही आम लोग भी यहां वीणा के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखाई देंगे। इसके अलावा इस समय यहां विभिन्न तरह की गतिविधियां संचालित हो रही हैं। ललित कला विभाग के छात्र यहां से लेकर राम मंदिर तक सडक़ पर रंगोली बना रहे हैं।

****************************

 

अवनियापुरम जल्लीकट्टू: सांड को काबू करने वालों में कार्तिक को चुना गया सर्वश्रेष्ठ

चेन्नई 16 Jan, (एजेंसी): तमिलनाडु के मदुरै में पोंगल उत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित ‘अवनियापुरम जल्लीकट्टू प्रतियोगिता’ में सांड को काबू करने वालों में कार्तिक को सर्वश्रेष्ठ चुना गया। अवनियापुरम जल्लीकट्टू आयोजित किया गया था। जिले में सीजन का दूसरा जल्लीकट्टू मंगलवार को पलामेडु में होगा और 17 जनवरी को जिले का प्रसिद्ध अलंगनल्लूर जल्लीकट्टू आयोजित किया जाएगा।

अवनियापुरम जल्लीकट्टू में 825 सांडों की भागीदारी देखी गई। आयोजन के दस राउंड में लगभग 430 सांडों पर काबू पाने वालों ने भी भाग लिया, जिसमें 17 सांडों को काबू कर कार्तिक विजयी हुए। सी.आर. कार्तिक कुमार को सम्मान के तौर पर एक कार, गाय और बछड़ा मिला।

घटना के दौरान सांडों को काबू करने वाले, दर्शकों और पुलिसकर्मियों सहित लगभग 150 लोग घायल हो गए। घायलों में से नौ को मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल को भी मामूली चोटें आईं।

घटना के दौरान छह सांड घायल हो गए और एक सांड का पैर टूट गया।

भारतीय रेड क्रॉस स्वयंसेवकों ने घायल हुए लोगों को दवाएं प्रदान कीं, जबकि राज्य पशुपालन विभाग ने सांडों का इलाज शुरू किया।

कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियों को भी तैनात किया गया था। सरकारी राजाजी अस्पताल और जिला मुख्यालय अस्पताल के 16 सामान्य चिकित्सक और 9 विशेषज्ञ ड्यूटी पर थे। घायलों की तत्काल जांच के लिए स्थान पर एक मोबाइल एक्स-रे यूनिट भी तैनात की गई थी।

गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने और किसी भी तरह की जानमाल की हानि को रोकने के लिए उस स्थान पर एक एटीएलएस (एडवांस्ड ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट) यूनिट भी लगाई गई थी।

**********************************

 

कोलकाता से रांची आ रही बस में 20 लाख की डकैती

रांची 16 Jan, (एजेंसी): कोलकाता से रांची आ रही एक यात्री बस में मंगलवार तड़के भीषण डकैती हुई है। चार हथियारबंद अपराधियों ने बस पर सवार कई यात्रियों से लगभग 20 लाख रुपए की रकम लूट ली। इस दौरान अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू भी मार दिया, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। वारदात रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह के पास हुई है।

बताया गया कि अपराधियों ने हथियार के बल पर शिवम नामक यात्री से लूटपाट की। उन्होंने ड्राइवर पर बंदूक के बट से हमला किया और बस को रुकवाया।बस पर सवार तीन सब्जी कारोबारी से पैसों से भरे बैग लूटे गए। लूटपाट के बाद अपराधी जंगल की तरफ भाग गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है।

****************************

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की लखनऊ हनुमान सेतु मंदिर में सफाई

नई दिल्ली 16 jan, (एजेंसी): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में जाकर मंदिर की सफाई व स्वच्छता का कार्य किया। उन्होंने स्वच्छ तीर्थ अभियान के अन्तर्गत श्रमदान किया। इस अवसर पर राजनाथ सिंह का कहना था कि उन्होने प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक, हनुमानजी की सेवा करने का सौभाग्य मिला।

राजनाथ सिंह ने एक चौपाई साझा करते हुए कहा, “हनुमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम, राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां बिश्राम।”

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें। इसी के अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को राजधानी दिल्ली के गुरू संत रविदास के ऐतिहासिक मंदिर में झाड़ू लगाकर और सफाई कर पार्टी के ‘स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान’ में शामिल हुए थे।

‘स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान’ के तहत मंदिर में सफाई करने के बाद नड्डा ने कहा था कि पीएम मोदी के आह्वान पर पार्टी ने तय किया है कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी से शुरू कर 22 जनवरी तक पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता हरेक तीर्थस्थल और मंदिर के सफाई अभियान में शामिल होंगे और वहां भजन-कीर्तन भी करेंगे।

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के मुताबिक भाजपा ने देशभर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की योजना बनाई है।

***************************

 

मुंबई में फ्रेंचाइजी चाहने वालों से यूपी में बड़ी नकदी ठगी गई

लखनऊ 16 Jan, (एजेंसी): अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर उस कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर कई लोगों से पैसे ठगे हैं, जिसका नाम उन्होंने अपनी फर्जी वेबसाइट में इस्तेमाल किया था।

मामला लखनऊ के इंदिरा नगर के गाजीपुर इलाके का बताया गया है। धोखाधड़ी तब सामने आई जब एक वकील ने मुंबई पुलिस की एक टीम के साथ हाल ही में यहां इंदिरा नगर स्थित कंपनी के कार्यालय का दौरा किया।

कंपनी के निदेशक विजय शर्मा ने कहा कि वह अपने कार्यालय में मुंबई पुलिस और वकील को देखकर चौंक गए। उन्होंने उन्हें बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी कंपनी की फ्रेंचाइजी मुंबई में कुछ लोगों को बेच दी है और वह भी जांच के दायरे में हैं।

विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस को पूरा सहयोग किया। शर्मा ने कहा, “आखिरकार, जब उन्हें यहां कुछ भी गलत नहीं मिला, तो मुझे राहत महसूस हुई।” उन्होंने पुलिस को बताया कि वह धोखाधड़ी में शामिल नहीं थे, लेकिन, शुरू में उन्होंने उनकी दलीलें नहीं सुनीं।

विजय शर्मा ने आगे कहा कि जब मुंबई पुलिस ने उनसे कोई जानकारी साझा नहीं की तो उन्होंने खुद ही इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, “मुझे पता चला कि कुछ लोगों ने मेरी कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाई थी और इसकी फ्रेंचाइजी खरीदने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे थे। उन्होंने वर्ली के एक बैंक में एक फर्जी खाता भी खोला था।”

*****************************

 

MLC उपचुनाव के लिए BJP ने किया प्रत्याशी का ऐलान, दारा सिंह चौहान को मिला टिकट

नई दिल्ली 16 jan, (एजेंसी): भाजपा ने दारा सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। संख्या बल को देखते हुए चौहान का चुनाव जीतना भी तय ही माना जा रहा है। दारा सिंह चौहान योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं। लेकिन, 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था।

बतौर सपा उम्मीदवार 2022 में चौहान विधानसभा का चुनाव जीतकर फिर से विधायक बन गए। लेकिन, पिछले वर्ष चौहान सपा और विधानसभा, दोनों से इस्तीफा देकर फिर से भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने उन्हें घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया था। लेकिन, चौहान घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार से हार गए।

चौहान ने इसी महीने 4 जनवरी को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इससे पहले चौहान ने अलग-अलग मौकों पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित हो जाने के बाद दारा सिंह चौहान का योगी मंत्रिमंडल में फिर से मंत्री बनना भी लगभग तय माना जा रहा है।

***************************

 

ट्रांसजेंडर के लिये बनेगा बोर्ड, जिलास्तर पर भी कमेटी होगी गठित – कृपानंद झा

 *महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने बताईं विभाग के चार वर्षों की उपलब्धियां और नवीन प्रयासों की दी जानकारी*

 *पेंशनधारियों में बीते चार सालों में 82 प्रतिशत की वृद्धि, 35 लाख से ज्यादा लाभार्थी*

 *2023-24 में 10 लाख से ज्यादा कंबल का वितरण*

*सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 9 लाख बालिकाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य*

 *6850 आंगनबाड़ी केन्द्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में किया जायेगा विकसित*

रांची, 16.01.2024 (FJ)  –  झारखंड में ट्रांसजेंडर्स के उत्थान के लिये बोर्ड का गठन किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक जिला में उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जायेगा। वर्तमान में ट्रांसजेंडरों को ओबीसी-टू का दर्जा दिया गया है और विभाग उनके उत्थान के लिये एक समेकित योजना तैयार कर रहा है। उक्त जानकारी महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव श्री कृपानंद झा सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के कांफ्रेंस हॉल में पत्रकार वार्ता में कही।

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव श्री कृपानंद झा ने बताया कि विभागीय स्तर पर सामाजिक उत्थान की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर विभिन्न स्तर पर सामाजिक सुरक्षा के तहत कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंन विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत राज्य में कुल नौ योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें तीन योजनाएं केन्द्र संपोषित हैं तथा 6 योजनाएं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनधारियों को ससमय लाभान्वित किया जा सके, इसके लिये सरकार ने अलग से 100 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड का इंतजाम किया है। चार वर्षों में राज्य के पेंशनधारियों में 82 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 2023 में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुल 6 लाख 56 हजार से ज्यादा पेंशन के आवेदन प्राप्त हुए हैं। 50 से 60 आयु वर्ग की एससी-एसटी महिलाएं भी वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र होंगी। अतिरिक्त लाभार्थी की अपेक्षित संख्या लगभग 18 लाख है।

विभागीय सचिव ने बताया कि राज्य में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत किसी कारणवश ड्रॉप आउट हो रही बच्चियों को प्रोत्साहित करने के लिये और उन्हें शिक्षित बनाने के लिये 2023-24 में अब तक 6 लाख 21 हजार लाभार्थियों को योजना से आच्छादित किया गया है। वहीं बीते 2022–23 में 7 लाख 28 हजार से ज्यादा बच्चियों एवं किशोरियों को लाभान्वित किया गया था। बता दें कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में जिनकी पहली 2 संतान बेटियां हैं, उनको मानदंडों में छूट दी गई है।

*6850 आंगनबाड़ी केन्द्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में किया जायेगा विकसित*

श्री कृपानंद झा ने बताया कि राज्य में कुल 378 हजार 432 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 6850 केन्द्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। साथ ही 29 हजार से ज्यादा सेविकाओं को स्मार्ट मोबाइल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 10 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन का निर्माण डीएमएफटी/ सीएसआर फंड के तहत कराने की योजना है। साथ ही केन्द्रों में एलपीजी सिलेंडर, वाटर प्यूरीफायर और स्मार्ट टीवी आदि जैसी सुविधा दी जायेगी। मानदेय को लेकर कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिये 9500 रुपये प्रतिमाह तथा सहायिकाओं के लिये 4750 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। इसके अलावा प्रतिवर्ष क्रमशः 500 रुपये और 250 रुपये मानदेय वृद्धि का प्रावधान भी किया गया है। सेविकाओं और सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है।

सेविकाओं और सहायिकाओं को सुविधा देने के साथ केन्द्रों में प्रदाय सेवाओं को ज्यादा प्रभावकारी बनाने का प्रयास भी विभाग की ओर से किया जा रहा है। मातृ किट वितरण की योजना सरकार ने शुरू की है। साथ ही सेनेटरी नैपकिन का भी वितरण किया जायेगा। महिला कल्याण हेतु भी विभाग बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। राज्य में विधवा पुनर्विवाह पर सरकार की ओर से दो लाख रुपये की आर्थिक राशि उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में 11 हजार 880 कन्याओं को विवाह पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गयी है। राज्य में 6 लाख गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करने के लिये योजना शीघ्र प्रारंभ करने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं बाल कल्याण के तहत विषम परिस्थितियों में रह रहे बच्चों के संरक्षण और देखभाल के लिये बच्चों को 4 हजार रुपये प्रति बच्चा स्पॉन्सरशिप उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक यह लाभ 4 हजार 497 बच्चों को दिया जा चुका है। विधि के उल्लंघन में लिप्त बच्चों के मामलों के निपटारा हेतु सृजित किशोर न्याय बोर्ड को बढ़ाकर 26 किया गया है, ताकि ऐसे मामलों में उचित एवं त्वरित निपटान किया जा सके। चाइल्ड इन कंफ्लिक्ट विद ला के लिए रांची जिले में 1107.23 लाख से 50 शैय्या वाले एक प्लेस आफ सेप्टी के निर्माण की योजना है। इसके तहत राज्य के तीन जिला दुमका, पलामू और लातेहार में ऐसे तीन होम तैयार किये जाने की योजना है, जिसमें एक ही कैंपस में ओल्ड एज होम और चिल्ड्रेन होम होंगे।

*जल्द भरी जायेंगी रिक्तियां*

विभाग के अधीन बाल विकास परियोजना के रिक्त पदों में विरुद्ध 64 पदों पर तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं के रिक्त पदों के विरुद्ध 444 पदों पर नियुक्ति संबंधी कार्रवाई की जा रही है। इन रिक्त पदों को भरने के लिये जेपीएससी और जेएसएससी की सहायता ली जायेगी।

***************************

 

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कोयला मंत्रालय के अपर सचिव श्री एम नागराजू और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने शिष्टाचार मुलाकात की

रांची,16.01.2024 (FJ) मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कोयला मंत्रालय के अपर सचिव श्री एम नागराजू और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने शिष्टाचार मुलाकात की।

इस मौके पर सीसीएल के साथ टीवीएनएल के विस्तार पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री विनय कुमार चौबे भी इस मौके पर मौजूद थे।

**************************

 

Exit mobile version