कोर्ट ने महिला सीईओ सूचना सेठ की 5 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी बढ़ाई, चार साल के बेटे की होटल में की थी हत्या

पणजी ,15 जनवरी (एजेंसी)। गोवा की एक अदालत ने सोमवार को अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप सीईओ सूचना सेठ की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए और बढ़ा दी। 39 वर्षीय सेठ को 9 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से गिरफ्तार किया गया था, जब वह कैब से बेंगलुरु जा रही थी।

शुरु में उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था और सोमवार को उसकी हिरासत पांच दिन के लिए और बढ़ा दी गई। पुलिस उपाधीक्षक विश्वेश करपे ने आईएएनएस को बताया, सेठ को आज अदालत में पेश किया गया और उसकी हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की रहने वाली सेठ बेंगलुरु में बस गई थी। उनकी शादी केरल के एक शख्स से हुई थी और अब दोनों का तलाक हो चुका है।पुलिस ने कहा कि वह 7 जनवरी को अपने चार साल के बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में गई थी और कथित तौर पर अपराध को अंजाम देने के अगले दिन बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version