भारतीय नाैसेना को मिलेगी और मजबूती, 29 हजार करोड़ रुपये के रक्षा साैदे को मिली मंजूरी

Indian Navy will get more strength, defense contract worth Rs 29 thousand crores approved

नई दिल्ली 16 Feb, (एजेंसी)- भारतीय नौसेना की और मजबूती के लिए रक्षा मंत्रालय ने आज बड़े साैदे को मंजूरी दी है। मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब नौ मेरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट और भारतीय तटरक्षक बल के लिए छह पेट्रोल एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे। सौदे के तहत 15 मेरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत देश में ही बनाए जाएंगे।

इसके अलावा सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी बनाए जाएंगे। यह सौदा कुल 29 हजार करोड़ रुपये का होगा। रक्षा सूत्र की माने तो 15 समुद्री गश्ती विमान मेड इन इंडिया सी-295 परिवहन विमान पर बनाए जाएंगे। भारतीय नौसेना और तटरक्षक बेड़े में इन नए परिवर्धन से निगरानी, टोही और गश्ती क्षमताओं में वृद्धि होने की उम्मीद है।

************************

 

चुनाव आयोग के फैसले से शरद पवार नाखुश, खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

Sharad Pawar unhappy with the decision of the Election Commission, knocked on the door of the Supreme Court

नई दिल्ली 16 Feb, (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वो शरद पवार की याचिका को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा। दरअसल, पवार ने हाल ही में चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। बता दें कि बीते दिनों आयोग ने डिप्टी सीएम अजीत पवार के गुट वाले एनसीपी को असली एनसीपी बताया था और उन्हें पार्टी का चुनाव चिन्ह घड़ी आवंटित किया था। इस पर शरद पवार ने आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

शरद पवार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ से मांग की है कि वो इस मामले को सूचीबद्ध करें। सिंघवी ने कहा कि अगर इस सप्ताह के अंत में शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में शरद पवार गुट को पार्टी व्हिप के अधीन किया गया तो एक अजीब स्थिति पैदा हो जाएगी। उन्होंने कहा, हमारी स्थिति उद्धव ठाकरे से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाएगी, क्योंकि अभी तक हमें कोई चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया गया है।

अजित पवार को प्रतिवादी बनाने की याचिका शरद पवार ने 12 फरवरी को वकील अभिषेक जेबराज के माध्यम से दायर की थी। बता दें कि अजित पवार गुट पहले से ही इस मामले में कैविएट याचिका दाखिल कर चुका है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत कोई भी फैसला करने से पहले इसे सुने। इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचे।

गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले मे अजित पवार को असली शिवसेना बताया था। सनद रहे कि 2023 में शिवसेना में हुए विभाजन के बाद पैदा हुए सियासी बवाल पर अजित और शरद गुट की ओर से याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर बीते दिनों चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुनाया था, लेकिन अब शरद पवार ने इस पर आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है।

गौरतलब है कि गत जुलाई में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया था, इसके बाद उन्होंने एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली सरकार के खेमे में शामिल हो गए, जहां उन्हें डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी मिली। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पार्टी और चुनाव चिन्ह पर दावा किया गया।

***********************

 

भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले प्रियंका गांधी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली 16 Feb, (एजेंसी): कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की तबीयत अचानक खराब हो होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐसे में प्रियंका गांधी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शुक्रवार को शामिल नहीं होंगी। जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी कुछ दिन में सही होने के बाद ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगी।

उन्होंने एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुंचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूंगी। तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं।

गुरुवार को यह यात्रा सासाराम में थी। इसके बाद राहुल गांधी की यात्रा मोहनिया होते हुए चंदौली में प्रवेश करेगी। प्रियंका गांधी को चंदौली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होना है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने स्पष्ट किया है कि उत्तर प्रदेश में यात्रा की अवधि में कटौती नहीं की गई है। यह यात्रा यूपी में 8 दिनों तक रहने वाली है।

***************************

 

चंपई सरकार में शामिल हुए आठ नए मंत्री, हेमंत के भाई बसंत ने भी ली शपथ, कई पुराने चेहरे, कांग्रेस के कई विधायक नाराज

रांची 16 Feb, (एजेंसी): झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली नई सरकार के कैबिनेट का विस्तार किया गया है। शपथ लेने वालों में हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन और चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ को छोड़ सभी पुराने चेहरे हैं। शुक्रवार को शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आठ मंत्रियों को शपथ दिलाई।

इसके साथ ही चंपई सोरेन सरकार में मंत्रियों की संख्या 11 हो गई है। शपथ लेने वालों में कांग्रेस के डॉ. रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता एवं बादल और झामुमो के मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, दीपक बिरुआ, मो. हफीजुल हसन और बेबी देवी शामिल हैं। इसके पहले 3 फरवरी को सीएम चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली थी। पूर्व के हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में शामिल रहीं जोबा मांझी को इस बार जगह नहीं मिल पाई है।

इस बार कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के चेहरे में बदलाव की चर्चा थी, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने पुराने चेहरों को ही रिपीट किया है। इससे पार्टी के बाकी विधायकों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। शुक्रवार को कांग्रेस के दस नाराज विधायकों ने सर्किट हाउस में बैठक कर अपनी नाराजगी का इजहार किया। वे पार्टी के तीनों पुराने मंत्रियों को हटाने की मांग कर रहे थे।

उन्होंने मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में जाने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उन्हें मनाकर समारोह में आने को राजी कराया। उन्हें कहा गया है कि उनकी मुलाकात कांग्रेस आलाकमान से कराई जाएगी। नाराज विधायकों में अंबा प्रसाद, इरफान अंसारी, रामेश्वर उरांव, रामचंद्र सिंह, भूषण बाड़ा, अनूप सिंह समेत अन्य शामिल हैं। झारखंड में अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं। शुक्रवार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या 11 हो गई है। यानी 12वें मंत्री का बर्थ खाली रखा गया है। हेमंत सोरेन की सरकार में भी 11 मंत्री ही थे।

***************************

 

भारतमाला एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार कार ट्रक के नीचे दबी, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

कानेर 16 Feb, (एजेंसी): राजस्थान के भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। टक्कर के बाद कार के परखचे उड़ गए। मौके पर पुलिस पहुंची है। मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक लड़की गुजरात के बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि हादसे में टवेरा में सवार दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई है। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पांचों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि टवेरा पूरी तरह से ट्रक के नीचे दब गई।

***************************

 

SKM का ग्रामीण भारत बंदः पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, हरियाणा में 3 घंटे सभी टोल करेंगे FREE

जालंधर 16 Feb, (एजेंसी): संयुक्त किसान मोर्चा ने आज ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है। इसमें पंजाब के किसानों के साथ-साथ देश की सभी किसान यूनियन शामिल हो रही हैं। संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगी।

इस दौरान देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सुरक्षा के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी तक हाईअलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है। किसान संगठन रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। इसके अलावा बस सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। वहीं, प्रदेश में गैस एजेंसियों से लेकर पेट्रोल पंप भी बंद गए हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं, ग्रामीण भारत बंद के बीच दिल्ली के लोगों से मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। आज ग्रेटर नोएडा तथा गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जाएगी, जिस कारण दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है। किसानों के समर्थन में अब हरियाणा में भी प्रदर्शन की तैयारी है। BKU (चढ़ूनी) के कार्यकर्ता आज हरियाणा के सभी टोल दोपहर 12 से 3 बजे तक फ्री करेंगे।

बता दें कि किसानों के इस ग्रामीण भारत बंद के दौरान परिवहन सेवाएं, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में रोडवेज बसों और हाइवे को भी कुछ घंटों के लिए बंद रखा जा सकता है।

******************************

 

महिला की गोली मारकर हत्या , पति घायल

गया 16 Feb, (एजेंसी): बिहार में गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी तथा पति को घायल कर दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरूवार की देर रात करीब 10 की संख्या में अपराधियों ने सेवता गांव निवासी सुरेंद्र यादव के घर में गोलीबारी की।

इस घटना में सुरेन्द्र यादव की पत्नी कुलम देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारती ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना का कारण प्रथम दृष्टया भूमि विवाद बताया जा रहा है।मामले की छानबीन की जा रही है।जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

****************************

 

ऐसे लोगों को नेता होने का अधिकार नहीं है, जो हमारी संस्कृति को ललकारें : यादव

सिकंदराबाद (तेलंगाना) 16 Feb, (एजेंसी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिना किसी का नाम लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेताओं को सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाना हजम नहीं हुआ और ऐसे लोगों को नेता होने का अधिकार नहीं, जो हमारी संस्कृति को ललकारें।

डाॅ यादव कल रात सिकंदराबाद के बूथ कार्यकर्ताओं के विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे अतीत, गौरवशाली विरासत, सनातन संस्कृति पर आज जो गर्व और गौरव है, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से प्राप्त हुआ है। पाकिस्तान के भी पूर्व और वर्तमान प्रधानमंत्री तारीफ करते हैं कि काश श्री मोदी जैसा नेता हमारे पास भी हो।

उन्होंने कहा कि कोई कल्पना कर सकता है कि धारा 370 लगाकर देश के समानांतर कोई व्यवस्था बनाई जा सकती है। काल के प्रवाह में कांग्रेस कभी इस कलंक से बाहर नहीं आ सकती, जिन्होंने धारा 370 लगा कर कश्मीर को अलग राज्य के रूप में बना कर रखा, जिसके कारण 40 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों की हत्या हुई, तो वो एकमात्र पार्टी कांग्रेस के हाथों हुई, उस कलंक से कोई बाहर नहीं आ सकता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम अगर किसी ने किया है तो कांग्रेस ने किया। भारतीय जनता पार्टी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती, छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को लोकतंत्र में आगे लाने की हिम्मत अगर कोई पार्टी रखती है तो वो एकमात्र भाजपा है, जो चाय वाले को चाय की दुकान से उठाकर देश का प्रधानमंत्री तक बना सकती है। ये दूसरी पार्टियों के लिए भी सबक है।

उन्होंने कहा कि एक परिवार विशेष के लोगों ने सारी ताकत लगा कर देश को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन भाजपा जनता की ताकत जनता तक पहुंचाना जानती है, इसीलिए अयोध्या से अरब में भी जय जय श्रीराम हो रहा है।

डा. यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि यहां के एक नेता हैदराबाद से लोकसभा में चुनकर जाते हैं, उनको आज तक ये हजम नहीं हुआ कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला राम मंदिर के पक्ष में क्यों दिया। ऐसे लोगों को आम जनता देखे और सबक सिखाए, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी नहीं मानते। ऐसे लोगों को नेता होने का अधिकार नहीं, जो हमारी संस्कृति को ललकारते हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार के संदर्भ में कहा कि पहली बार हमने सरकार बनाई, वो सशक्त भारत की सरकार थी, दूसरी बार सरकार बनाई वो आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने वाली सरकार थी, अब तीसरी बार सरकार बनेगी तो भारत को विकसित देशों की पंक्ति में लाने के लिए बनेगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव समेत तेलंगाना भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

****************************

 

सीएम सिद्धारमैया आज बजट करेंगे पेश

बेंगलुरु 16 Feb, (एजेंसी): कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शुक्रवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यह उनकी 15वीं और मुख्यमंत्री के रूप में आठवीं बजट प्रस्तुति होगी, जो राज्य में किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा सबसे ज्यादा है।

सभी की निगाहें पांच गारंटी योजनाओं के लिए राजस्व सृजन तंत्र पर हैं, जिनसे सरकार को सालाना 50,000 करोड़ रुपये से 60,000 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है।

विपक्षी भाजपा और जद (एस) दावा कर रहे हैं कि गारंटी योजनाओं ने राज्य के खजाने को खत्म कर दिया है और सरकार कोई भी विकास कार्य करने में असमर्थ है।

सीएम सिद्धारमैया ने 2023-24 में कुल 3.27 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। सूत्रों के मुताबिक, सीएम 3.80 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उम्मीद है कि क्रेडिट 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा।

मुख्यमंत्री मौजूदा बेलगावी और तुमकुरु जिलों से नए जिले बनाने की भी घोषणा कर सकते हैं।

बजट पेश होने से पहले सीएम बजट को मंजूरी दिलाने के लिए विशेष कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि उन्हें राज्य के बजट से कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि राज्य का बजट झूठ और कर्ज का पुलिंदा होगा।

*******************************

 

कर्नाटक सरकार ने आवासीय स्कूलों व कॉलेजों में धार्मिक त्योहारों पर प्रतिबंध का आदेश किया रद्द

बेंगलुरु 16 Feb, (एजेंसी): विरोध का सामना करने के बाद, कर्नाटक सरकार ने  सरकारी आवासीय स्कूलों और कॉलेजों में धार्मिक त्योहारों के उत्सव को प्रतिबंधित करने के अपने आदेश को रद्द कर दिया।

कर्नाटक आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसायटी (केआरईआईएस) ने पहले दिन में, समाज कल्याण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले आवासीय स्कूलों और कॉलेजों के परिसरों में धार्मिक त्योहारों के उत्सव पर प्रतिबंध लगाने वाला एक सर्कुलर जारी किया।

राज्य सरकार के आदेश की विपक्ष समेत विभिन्न वर्गों ने आलोचना की।

केआरईआईएस ने बाद में शाम को उस सर्कुलर को वापस ले लिया, जिसमें कहा गया था कि आवासीय सुविधाओं में केवल राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहार और महान हस्तियों की वर्षगांठ मनाई जा सकती है।

सर्कुलर में केवल गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, महात्मा गांधी जयंती, कन्नड़ राज्योत्सव, बी.आर. अंबेडकर जयंती, वाल्मिकी जयंती, कनकदास जयंती, बसव जयंती, संविधान दिवस और योग दिवस मनाने की अनुमति दी गई।

*******************************

 

मणिपुर के घाटी जिलों में आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

इंफाल 16 Feb, (एजेंसी): मणिपुर के घाटी के जिलों में संचालित पेट्रोल पंपों ने शुक्रवार से तीन दिनों के लिए कारोबार बंद रखने का फैसला किया है। तेल डिपो एक प्रबंधक ने कहा कि तेल पंप रविवार तक बंद रहेंगे, क्योंकि प्रबंधन मुश्किल हो गया है। बंद किए गए डिपो में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एस्सार और नायरा एनर्जी लिमिटेड के रिटेल आउटलेट डीलर शामिल हैं।

राज्य में तेल परिवहन कठिन है, क्योंकि कोई भी मेइतेई राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा नहीं कर सकता है। इसलिए, ट्रांसपोर्टरों ने दूसरे राज्यों से ड्राइवरों को काम पर रखा। गौरतलब है कि राज्य में पिछले साल मई में राज्य में संकट शुरू होने के बाद बिक्री भी कम हो गई है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं और प्रबंधन लागत भी बढ़ गई है, लेकिन 2017 से, पेट्रोल पर 03 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 02 रुपये प्रति लीटर का कमीशन बरकरार है। इसमें कहा गया है कि परिवहन शुल्क बढ़ गया है और कई तेल पंप वित्तीय दायित्वों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं।

***********************

 

ईडी ने टीएमसी सांसद देव को 21 फरवरी को दिल्ली कार्यालय में पेश होने के लिए कहा

कोलकाता 16 Feb, (एजेंसी): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद और टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता देव नाम से विख्यात दीपक अधिकारी को 21 फरवरी को अपने नयी दिल्ली कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया है। सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने ईडी के समन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति करार दिया है, जिससे घाटल सांसद द्वारा 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के तुरंत बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के खिलाफ संघीय एजेंसी को सक्रिय होने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस बीच, अभिनेता और राजनेता ने कहा कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी के हर समन को मानने और जांच में सहयोग करने की इच्छा रखते हैं। देव को एक ईमेल भेजा गया और उन्हें 21 फरवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली के ईडी कार्यालय में तलब किया गया। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि चुनावी लड़ाई में हार के बाद भाजपा ईडी और सीबीआई का उपयोग पार्टी के लोगों को परेशान करने के लिए बदले की राजनीति कर रही है।

ईडी पशु तस्करी घोटाले के धनशोधन मामले की जांच कर रहा है जिसमें टीएमसी के बीरभूम अध्यक्ष अनुब्रत मंडल उर्फ केस्टो को गिरफ्तार किया गया है। देव से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गाय तस्करी मामले में पूछताछ की थी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अल्केमिस्ट मामले के पोंजी घोटाले के सिलसिले में ईडी ने राजनेता मुकुल रॉय को भी तलब किया है।

उन्हें लगभग 1,900 करोड़ रुपये के चिटफंड मामले में ईडी के दिल्ली कार्यालय में तलब किया गया था, जिसमें अलकेमिस्ट बॉस केडी सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था। मुकुल रॉय के बेटे शुर्वांशु रॉय ने कहा कि उनके पिता ईडी के साथ सहयोग करेंगे अगर एजेंसी के अधिकारी उनके घर आएंदे और उनसे पूछताछ करेंगे क्योंकि वह बीमार हैं और घर में ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुकुल रॉय चल नहीं सकते हैं और भूलने की बीमारी से पीड़ित हैं।

***************************

 

बुकिंग के बाद भी Airport पर नहीं मिली व्हीलचेयर, बुजुर्ग की मौत

मुंबई 16 Feb, (एजेंसी): देश के सबसे व्यस्त और मुंबई हवाई अड्‌डे पर बुकिंग के बाद भी बुजुर्ग को व्हीलचेयर नहीं मिली, जिसके चलते बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद हवाई अड्‌डे पर हड़कंप मच गया है। घटना में सामने आया है कि मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर सहायक की कमी थी। इसके चलते बुजुर्ग दंपति को सिर्फ एक सहायक दिया गया। ऐसे में विमान से लेकर बुजुर्ग पति को इमिग्रेशन काउंटर तक पैदल चलकर आना पड़ा। काउंटर तक गिरने से बुजुर्ग के हार्ट अटैक से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 80 साल के बुजर्ग ने न्यूयॉक से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। दंपती ने अपने लिए व्हीलचेयर की बुकिंग की थी। मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट जब लैंड हुई तो दंपती को सिर्फ एक व्हीलचेयर मिली। ऐसे में पति ने उसपर अपनी बुजुर्ग पत्नी को बैठाया और खुद उसके पीछे चलना लगा। विमान से लेकर 1.5 किलोमीटर की दूरी पर टर्मिनल में बने इमिग्रेशन काउंटर तक बुजुर्ग को पैदल जाना पड़ा।

काउंटर पर पहुंचने के बाद बुजुर्ग को चक्कर आया और हार्ट अटैक के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद बुजुर्ग को नानावती अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन इससे पहले मौत हो गई। एयर इंडिया ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ बताते हुए कहा कि वह ‘शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में है और आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है।’

***********************

 

श्रीनगर में एमएलए हॉस्टल में आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

श्रीनगर 16 Feb, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आग लगने से विधान सभा के सदस्यों एमएलए) के हॉस्टल में आवासीय क्वार्टर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि मौलाना आज़ाद रोड पर एमएलए हॉस्टल में दो मंजिला आवासीय क्वार्टर की ऊपरी मंजिल में शुक्रवार को पूर्वाह्न लगभग 09 बजे आग लग गई, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ।

आग की घटना में एक चिनार का पेड़ और एक लकड़ी का ढांचा भी क्षतिग्रस्त हो गया। आग पर काबू पाने के लिए पास के अग्निशमन केंद्रों से दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

****************************

 

कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते फ्रीज, अजय माकन ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

नई दिल्ली 16 Feb, (एजेंसी): कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। वरिष्ठ नेता अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस के सभी तरह के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई टैक्स से संबंधित 2018-2019 के नोटिस को लेकर हुई है।

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमें कल (15 फरवरी) जानकारी मिली कि बैंक हमारे द्वारा जारी किए जा रहे चेक को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। आगे की जांच करने पर हमें पता चला कि यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के अकाउंट भी सीज कर दिए गए हैं।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है। हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रीज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के अकाउंट फ्रीज कर दिए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है।

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा- अभी हमारे पास बिजली का बिल भरने के लिए और अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। अकाउंट फ्रीज होने के कारण न केवल भारत जोड़ों न्याय यात्रा बल्कि पार्टी की सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।

***************************

 

प्राइम वीडियो ने किया ओरिजिनल क्राइम सीरीज़ ‘पोचर’ का ट्रेलर रिलीज

16.02.2024  –  शांताक्रुज (ईस्ट), मुंबई स्थित ग्रैंड हयात्त होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा आलिया भट्ट की उपस्थिति में प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज़ ‘पोचर’ का प्रभावशाली ट्रेलर रिलीज़ किया। ट्रेलर हाथियों समेत अन्य वन्य प्राणियों की निर्मम हत्या की दिल दहला देने वाली हकीकत की एक झलक प्रदान करता है।

यह वन्यजीव संरक्षकों के एक विविध समूह का अनुसरण करता है जिसमें वन अपराध सेनानी, पुलिस कर्मी और अच्छे परोपकारी लोग शामिल हैं, जो भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने की अपनी निरंतर खोज में लगे हैं। लेकिन क्या इन आपराधिक कृत्यों के मूक पीड़ितों – असहाय हाथियों – को वह न्याय मिलेगा जिसके वे वास्तव में हकदार हैं ?

यह प्रश्न इस विचारोत्तेजक क्राइम सीरीज़ के मूल में गहराई से गूंजता है। सच्ची घटनाओं के आधार पर ‘पोचर’ कुशलता से व्यक्तिगत लाभ और लालच से प्रेरित मानव कार्यों के परिणामों पर प्रकाश डालती है और इससे होने वाले संभावित जोखिमों और जंगल में विचरण करने वाले पशु पक्षियों को सही तरीके से संरक्षण देने के लिए मानव जाति को सही दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती है।

एमी-पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित इस सीरीज़ में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में शामिल हैं। ‘पोचर’ अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी उपलब्ध होगी ।

‘पोचर’ का निर्माण ऑस्कर विजेता प्रोडक्शन और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसने जॉर्डन पील की ‘गेट आउट’ और स्पाइक ली की ‘ब्लैकक्लांसमैन’ जैसी हिट फिल्में दी है। अदाकारा आलिया भट्ट इस सीरीज़ की एग्ज़िक्युटिव प्रोड्यूसर हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित क्राइम ड्रामा ‘पोचर’ भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का खुलासा करता है ।

प्राइम मेंबरशिप की नवीनतम प्रस्तुति क्राइम सीरीज़ ‘पोचर’ आठ भागों में मुख्य रूप से मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में है और 23 फरवरी को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 35 से ज्यादा भाषाओं में उपशीर्षक के साथ विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर किया जाएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

आज अयोध्या दुनिया का बड़ा सांस्कृतिक केंद्र: भजन लाल शर्मा

जयपुर 15 फरवरी (एजेंसी)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरूवार को ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा जयपुर सहित सात संभागों से अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर राज्य सरकार ने यह घोषणा की थी कि अयोध्या के लिए हवाई सेवा तथा राज्य के सात संभागों से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी।

इसी क्रम में अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू किए जाने के बाद आज जयपुर सहित सात संभागों से अयोध्या के लिए बस सेवा भी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे रोम-रोम में बसते हैं तथा वे करोड़ों भारतीयों की आस्था के केंद्र हैं। आज अयोध्या दुनिया का बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश से अयोध्याधाम जाने वाले सभी यात्रियों का पंजीकरण किया जाए तथा यात्रियों के लिए सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारी नियुक्त करें, जिससे दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की समस्या ना हो। शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार और पूजन के बाद अयोध्याधाम जाने वाली बसों को रवाना किया।

उन्होंने सभी यात्रियों को गंगाजल, सुंदरकांड, रामरक्षा स्रोत सहित खाद्य सामग्री के किट वितरित किए और तिलक लगाकर यात्रियों को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद सी.पी. जोशी, विधायक कालीचरण सराफ, बालमुकुन्दाचार्य, जितेन्द्र गोठवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन श्रेया गुहा, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम नथमल डिडेल सहित विभागीय अधिकारीगण तथा आमजन उपस्थित थे।

**************************

 

अजित पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, इस वजह से जीत नहीं पाया शरद पवार खेमा

मुंबई 15 फरवरी (एजेंसी)।  महाराष्ट्र की सियासत के लिए अहम खबर सामने आई है। खबर यह है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने आदेश सुनाते हुए कहा कि अजित पवार गुट ही ‘असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीÓ है। निर्णय विधायी बहुमत पर आधारित था।

ऐसे में अजित गुट को अयोग्य नहीं ठहरा सकते। नार्वेकर ने पवार गुट की तरफ से दाखिल की गई याचिकाएं रद्द करते हुए संख्याबल के हिसाब से अजित पवार के पक्ष में फैसला सुनाया। नार्वेकर ने कहा कि 29 जून तक शरद पवार के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं था। उन्होंंने कहा कि पार्टी 30 जून 2023 विभाजित हुई थी। नार्वेकर ने कहा कि अजित गुट के सभी विधायक योग्य हैं। कोई भी विधायक अयोग्य नहीं है।

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि दोनों ही गुट दावा कर रहे हैं कि वे ही असली एनसीपी हैं। नार्वेकर ने कहा, ‘आर्टिकल 21 के मुताबिक, पार्टी की वर्किंग कमिटी में 21 सदस्य होते हैं। अजित पवार गुट ने 30 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया और उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। अजित पवार को 41 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। अजित पवार के गुट को विधायक दल का समर्थन प्राप्त है, इसलिए अजित पवार गुट ही असली हृष्टक्क है।

******************************

 

कल भारत बंद, जानें क्या रहेगा खुला और कौन-सी सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित

नई दिल्ली ,15 फरवरी (एजेंसी)। अगर आपने कल के लिए कोई आवश्यक प्लान बनाया है तो उस प्लान से पहले भारत बंद के आह्वान पर एक नजर दौड़ा लें। दरअसल देशभर के किसान संगठन 3-4 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए हैं और 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने के लिए 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद (देशव्यापी हड़ताल) का आह्वान किया है।

यह देशव्यापी हड़ताल 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी। भारत बंद के अलावा, आंदोलनकारी किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मुख्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर चक्का जाम में भी शामिल होंगे। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहने के आसार हैं।

कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भारत बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, अखबार वितरण, विवाह, मेडिकल स्टोर्स, बोर्ड परीक्षा के लिए जाने वाले छात्र -छात्राओं आदि को प्रभावित होने की संभावना नहीं है। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के साथ ही ऑटो चालक, कैंटर और ट्रक व टैक्सी ड्राइवर भी हिट एंड रन कानून के खिलाफ चक्का जाम में शामिल होंगे।

सीटू से संबद्ध द ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन हरियाणा के राज्य प्रधान शरबत पूनिया व महासचिव सतीश सेठी ने दावा किया कि शुक्रवार को सभी रोडवेज बसों का चक्का जाम रहेगा। रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने रोडवेज बसों का चक्का जाम करने की घोषणा की है। इस दौरान फल-सब्जियों और दूध की सप्लाई भी प्रभावित रहने के आसार हैं।

*******************************

 

महुआ मोइत्रा को ईडी का बुलावा, 19 को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली ,15 फरवरी (एजेंसी)। सांसदी गंवा चुकीं तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें पहले से अधिक बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) ने महुआ को 19 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है। ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में महुआ को पूछताछ के लिए बुलाया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा को फेमा कानून के कथित उल्लंघन के एक मामले में समन जारी कर अगले सप्ताह पेश होने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दरअसल महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में सवाल पूछने का आरोप था। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि वकील जय अनंत देहादराई ने उन्हें इस मामले में कुछ सबूत भी दिए हैं। इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी।

************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज पारिवारिक जीवन में चल रहे कुछ महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। भविष्य के लिए बनाई योजनाओं पर भी आज कुछ सोच-विचार कर सकते हैं। अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद भी मिलेगी। जीवन में अपने परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी की भूमिका को पहचानेंगे। आज आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे। परिवार के किसी काम के लिए यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 9

वृष राशि-

आज का दिन व्यापार के लिए फायदेमंद रहेगा। निवेश से जुड़े कुछ बेहतर मौके मिल सकते हैं। नए विचार आपके सामने आते रहेंगे। आज योजना बनाने और फैसला लेने के लिए दिन बहुत अच्छा है। आज आप पूरा ध्यान अपनी जिमेदारियों पर रखें। हर काम जोश से पूरा करने की कोशिश करें। आपकी कोशिशें जल्द ही रंग ला सकती हैं। अगर आज किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं। आज आपकी किस्मत आपका सर्पोट करेगी। बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है। आज आप खुले मन से बात करेंगे। साथ ही दूसरों की परेशानियों को समझने की कोशिश करेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि-

आज आपका दिन खुशियों भरा रहेगा। आज आपका मन नए काम करने में लगेगा। बिजनेस में दो गुना वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। आज अपने कामकाज को पूरी सावधानी से करें, साथ ही दूसरों की हर संभव मदद करें। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। पार्टनर से प्यार और सहयो मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए आज का समय ठीक रहेगा। आज कोई नया इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं। आज बिना वजह विवादों में फंसने से बचें।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 2

कर्क राशि-

आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज अपनी सोच को सकारात्मक रखें। आज आप जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं। आज ऑफिस में पुराने कामकाज निपटाने में सफल रहेंगे। आज रुठे हुए साथी को मनाने के लिए उसे मनपसंद गिफ्ट दे सकते हैं। कोई भी फैसला सोच-समझकर लें। किसी काम में जल्दवाजी करने से आपको नुकसान हो सकता है। इलायची खा कर घर से बाहर निकलें, दिन अच्छा गुजरेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

सिंह राशि-

आज का दिन अच्छा रहेगा। आज जिससे भी मिलेंगे वह व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा। बिजनेस में परिवार से सहयोग मिलेगा। वर्क प्लेस पर अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। अपने करियर को लेकर मन में दुविधा होगी, लेकिन जल्द ही वह सॉल्व भी हो जाएगी। आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा, ड्राई फूड खाएं। बच्चों के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। आज दांप्तय जीवन में पहले से चल रहे विवाद से राहत मिलेगी। अपने खर्चों को कंट्रोल करें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। सूर्य भगवान को जल अर्पित करें, काम आसानी से होंगे।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 1

कन्या राशि-

आज आपका मन घर और ऑफिस की दुनिया से बाहर निकाल कर प्रकृति का आनंद लें। आर्थिक रूप से पुरानी बहुमूल्य चीजों के मोलभाव पर लाभ होगा। अपने अधूरे कामों को पूरा करने के लिए भी आज का दिन अच्छा है। आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। आपका आत्मबल आपके लिए सफलता की कुंजी साबित होगा। सरकार से संबंधित काम करवाने के लिए आपको थोड़े धैर्य से काम लेना होगा। यदि छात्र किसी नए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आज का दिन अनुकूल है। बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा, इसके लिए मसूर की दाल दान करें।

शुभ रंग- आसमानी नीला

शुभ अंक- 8

तुला राशि-

आज आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। आज आप कुछ ज्यादा ही जोश में रहेंगे। आपके बनाए प्लान में कोई बदलाव हो सकता है। बिजनेस में कुछ नया करने की इच्छा होगी। दिल की बजाए दिमाग से काम लें। व्यापार में आर्थिक लाभ होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा। आज ऑफिस में आपका प्रमोशन होने के चांस बन रहे हैं। आज परिवार वालों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में जा सकते हैं। संगीत से जुड़े लोगों को आज जॉब के अच्छे ऑफर आ सकते हैं।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 1

वृश्चिक राशि-

आज प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन अच्छा रहेगा। बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। धन लाभ का योग बन रहा है। समाज कल्याण की तरफ भी आपका रुझान होगा। शत्रु आपको हराने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपके सम्मुख ठहर नहीं सकेंगे। नौकरी करने वाले लोगों को विशेष सफलता हासिल होगी ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए श्रोत मिलेंगे। आज अचानक से आपके किसी पुराने मित्र का फोन आ सकता है। जरूरतमंद को भोजन कराने से आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 3

धनु राशि-

आज आपका रुझान अध्यात्मक की तरफ ज्यादा रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। राजनीतिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आज पड़ोसियों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में आपको सफलता मिलेगी। साइंस से जुड़े छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है। माता के साथ संबंध मधुर रहेंगे। बिजनेस में पिता को सहयोग करेंगे। खानपान और जीवनशैली पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। लवमेट वालों का आज रिश्ता तय होने का योग बन रहा है। गरीबों को जरूरत की चीजों का दान दें।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 8

मकर राशि-

आज कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है, जिससे आपका आज का दिन अच्छा रहेगा। अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखें। छात्रों के लिए भी आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपके अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। आज आपके व्यापार में फायदे के आसार नजर आ रहे हैं। धन लाभ से आप अपने अटके हुए काम पूरे कर सकते हैं। मंदिर में धर्म का काम करें, आपके काम अपने आप बनते चले जाएंगे।

शुभ रंग- लेमन पीला

शुभ अंक- 6

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे। कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार कामयाबी हासिल होगी। आज आपकी मुलाकात अपने बेस्ट फ्रेंड से हो सकती है। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से वार्तालाप हो सकती है। आज के दिन दूर की यात्रा करने से बचें, अपने स्वास्थ्य को राहत देने के लिए ये डिसीजन ठीक होगा। बिजनेस में निवेश के लिए सही समय की प्रतीक्षा करें। एग्जाम की तैयारी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 5

मीन राशि-

आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्वक रहेगा। आज कोई भी शुभ कार्य करेंगे और साथ ही मांगलिक कार्य भी करेंगे। संतान के करियर के लिए मन में चिंताएं बनी रहेंगी। दोस्तों के साथ बाहर मौसम का लुफ्त उठा सकते हैं। पूरा दिन इंज्वाय से भरा रहेगा। सरकारी ऑफिस में काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं। हो सकता है आपका प्रमोशन भी कर दें। आज नए लोगों के साथ संपर्क बनेगा। जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा। आज कोई भी नया काम शुरु करते समय माता-पिता के पैर छू कर ही करें।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 1

**********************************

 

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन अपने पैत्रिक गांव जिलिंगगोड़ा में लोगों की सुनी परेशानी

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया प्रखंड स्थित अपने पैत्रिक गांव जिलिंगगोड़ा में लोगों की सुनी परेशानी, त्वरित और यथोचित निराकरण का दिया भरोसा

*जन समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता*

*जनता के सुख- दुःख में सरकार उनके साथ है*

*राज्य के विकास के लिए जन भागीदारी जरूरी – श्री चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड*

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-video-Made-with-Clipchamp-3.mp3?_=1

जिलिंगगोड़ा, गम्हरिया, सरायकेला खरसावां,15.02.2024 – जन समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। हमारी सरकार का हमेशा से प्रयास रहा है कि जनता की परेशानियों का निदान कर सकें। मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने सरायकेला-खरसांवा जिला के गम्हरिया प्रखंड स्थित अपने पैत्रिक गांव जिलिंगगोड़ा में मुलाकात करने आए लोगों से यह कहा।

इस मौके पर लोगों ने अपनी समस्याओं और परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का त्वरित और यथोचित निराकरण होगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि उनके सुख- दुःख में सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी है ।

यही वजह है कि “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अधिकारियों का दल आपके दरवाजे पर पहुंचा और आपकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनकर उसका समाधान किया। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि यह आपकी सरकार है। हम सभी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं, क्योंकि आपकी भागीदारी से ही राज्य का विकास संभव है।

****************************

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही कैबिनेट के साथ जाएंगे अयोध्या

देहरादून 15 Feb, (एजेंसी)-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के साथ जल्द ही अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पहले 2 फरवरी को अयोध्या जाने का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन, भारी भीड़ के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।

इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा है कि बद्रीनाथ के कपाट खोले जाने की तारीख का ऐलान हो चुका है। ऐसे में चारों धामों में व्यवस्थाओं को लेकर इस बार सरकार कई पहलुओं पर काम कर रही है। चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधाएं दी जाएंगी।

************************

 

TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती का इस्तीफा, पार्टी की कारगुजारी को लेकर नाराजगी

कोलकाता 15 Feb, (एजेंसी)-जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि वे पार्टी स्थानीय नेताओं के साथ मतभेद के चलते यह फैसला ले रही हैं। हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। मिमी चक्रवर्ती राज्य की जादवपुर सीट से जीतकर सांसद चुनी गई थीं। मिमी चक्रवर्ती ने अपना इस्तीफा पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी को भेजा है। चक्रवर्ती के इस्तीफे के पीछे उनकी नाराजगी बताई जा रही है।

मिमी चक्रवर्ती ने कहा, “मैंने जादवपुर के लिए एक सपना देखा था, लेकिन मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, जब कोई व्यक्ति फिल्मी पृष्ठभूमि से आता है तो उसे यह कहकर बदनाम करना बहुत आसान होता है कि वह काम नहीं करता है।” उन्होंने कहा, “मैं राजनीति की बारीकियों को नहीं समझती, जब मैं लोगों के पास पहुंची, तो मुझे लगा कि यह बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया होगा या हो सकता है कि उनमें से कुछ लोगों को यह पसंद आया हो।”

***************************

 

Exit mobile version