किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज़’ का दूसरा गाना ‘सजनी’ हुआ रिलीज

14.02.2024  –  जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ‘लापता लेडीज’ किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित ‘लापता लेडीज’ के’डाउटवा’ गाने को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिसके बाद फिल्म के नए ‘सजनी’ गाने के साथ निर्माताओं ने जनता को मनोरंजन प्रदान किया है। नया गाना ‘सजनी’ के रिलीज के बाद इस फिल्म के निर्मातगण काफी उत्साहित हैं।

यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है। यह फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी। कॉमेडी-ड्रामा ‘लापता लेडीज़’ का दूसरा गाना ‘सजनी’ में रोमांस और प्यार की झलक देखने मिल रही है।

गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और संगीत राम संपत ने दिया है जबकि दिव्यनिधि शर्मा ने गाने के बोल लिखे हैं। इसके लिए लिखे गए शब्दों के साथ, यह गाना ‘प्यार’ की मीनिंग को बहुत ही अच्छे तरीके से बयां करता है। यह गाना एक सुंदर मेलोडी है जो सिनेदर्शकों के दिल को छू जाएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

हर घर मिलेगी 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, पीएम मोदी ने लांच की पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना

नई दिल्ली 13 Feb, (एजेंसी)-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘‘सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं।’’

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि इस परियोजना में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने सोलर पावर को बढ़ावा देने के साथ सतत विकास को बढ़ावा देने की अपील करते हुए सभी अपने घरों वाले उपभोक्ताओं खासतौर से युवाओं को पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करने की अपील करते हुए योजना का लाभ लेने के लिए pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर आवेदन करने को कहा है।

सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

*आवेदन प्रक्रिया में सबसे पहले सोलर रूफटॉप योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचकर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप रजिस्टर हीयर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

*अब अपने राज्य को सलेक्ट करके बिजली विभाग और कंज्यूमर अकाउंट नंबर को दर्ज कर देना है और नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

*अब एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है और क्लिक टू सेंड मोबाइल ओटीपी इन संदेश ऐप पर क्लिक कर देना है।

*अब गूगल प्ले स्टोर पर जाकर तुरंत संदेश ऐप को अपने डिवाइस के अंतर्गत डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है और इस ऐप के अंतर्गत आने वाले ओटीपी को सोलर रूफटॉप योजना की वेबसाइट पर जाकर दर्ज कर देना है।

*अब मेल आईडी दर्ज करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

*अब आपको सोलर पैनल एप्लीकेशन फॉर्म के अंतर्गत सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक दर्ज करनी है।
सोलर रूफटॉप योजना के आवेदन के लिए अन्य तरीका

*आवेदन करते समय बिजली कनेक्शन और विभाग से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाती है जो कि अक्सर सोलर रूफटॉप योजना के लिए घर से आवेदन करने पर मालूम नहीं रहती है तो ऐसी स्थिति में आप किसी सोलर कंपनी के माध्यम से इस फॉर्म को भरवाए या फिर इस योजना से संबंधित जानकारी रखने वाले व्यक्ति से संपर्क करके उसके माध्यम से इस योजना के लिए फार्म भरवाए ताकि आपको बाद में कोई भी समस्या देखने को ना मिले और सोलर पैनल खरीदने पर आपको आसानी से सब्सिडी मिले।

*******************************

 

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन परीक्षा के पर्चे बिके थे 27 से 30 लाख में, रांची-पटना से चेन्नई तक सक्रिय था नेटवर्क

रांची 13 Feb, (एजेंसी): झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा के पेपर लीक स्कैंडल के पीछे रांची से लेकर पटना तक सरकारी अफसरों, कोचिंग संचालकों और धंधेबाजों का बड़ा नेटवर्क सक्रिय रहा है। इस मामले में गिरफ्तार किए झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम और उनके दो बेटों ने छह अभ्यर्थियों को परीक्षा के पहले 27-30 लाख रुपये में पर्चे उपलब्ध कराए थे।

मामले में गिरफ्तार झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मोहम्मद शमीम और उसके दोनों बेटों शहजादा और शाहनवाज को रांची सिविल कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। तीनों को नगड़ी थाना क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

मामले में बिहार विधानसभा के कर्मी मोहम्मद रिजवान की भी संलिप्तता सामने आयी है। वह गिरफ्तार अवर सचिव का दामाद है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसआइटी ने पटना के अनीसाबाद स्थित उसके घर में छापा मारा तो वह फरार मिला।

पुलिस के अनुसार, पहले पेपर लीक मामले में अपनी संलिप्तता से गिरफ्तार अवर सचिव मोहम्मद शमीम ने इंकार किया। पर बाद में जब पुलिस ने सबूत पेश किए तो उसने कई जानकारियां पुलिस को दी।

शमीम ने बताया कि छह अभ्यर्थियों से डीलिंग हुई थी। 27 से 30 लाख में सौदा हुआ था। दो अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 को हुई थी। परीक्षा से दो दिन पहले ही दोनों को पटना भेज दिया गया था। पटना में शमीम के दामाद रिजवान ने उनके रहने की व्यवस्था की थी। दोनों को परीक्षा के पहले ही उत्तर याद करा दिया गया था। इसके बाद उन्हें सेंटर तक छोड़ा गया। एक अभ्यर्थी का सेंटर धनबाद और दूसरे का रांची में था।

आरोपी ने दोनों अभ्यर्थियों का नाम और पता भी पुलिस को बता दिया है। ऐसे में उनकी तलाश की जा रही है। एसआइटी की टीम कार भी ढूंढ रही है। जेएसएससी पेपर लीक मामले में परीक्षा लेनेवाली एजेंसी सतवंत इंफो प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों से पूछताछ की जायेगी। इसके लिए आईपीएस के नेतृत्व में इंस्पेक्टर और दारोगा समेत चार लोगों की टीम चेन्नई गयी है। टीम यह जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी कि कोई कर्मी इस मामले में शामिल है या नहीं।

गौरतलब है कि झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से 28 जनवरी को आयोजित कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जाम (एसएससी-सीजीएल) की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद कमीशन ने पहले थर्ड पेपर यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी थी। अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आयोग को तीनों पत्रों की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

एसएससी-सीजीएल की इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2025 पदों पर नियुक्ति की जानी थी। इसके लिए साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की भारी संख्या की वजह से दो तिथियों 28 जनवरी और 4 फरवरी को परीक्षा की तिथि तय की गई थी। पहली तिथि यानी 28 जनवरी को राज्य भर के 735 केंद्रों पर तीन अलग-अलग पत्रों की परीक्षा तीन पालियों में ली गई थी, जिसमें करीब तीन लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर लीक के बाद दूसरी तिथि की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई।

*****************************

 

पश्चिम बंगाल में ED का बड़ा एक्शन : राशन घोटाला मामले में 6 ठिकानों पर छापेमारी, हवाला कनेक्शन आया सामने

कोलकाता 13 Feb, (एजेंसी) : पश्चिम बंगाल में आज सुबह एक बार फिर से ईडी का एक्शन देखने को मिला है। राशन घोटाला केस में ईडी ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि अभी 6 अलग-अलग ठिकानों पर ईडी का सर्च ऑपरेशन जारी है। आरोपियों का हवाला कारोबारियों से कनेक्शन सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की कोलकाता जोनल यूनिट द्वारा करीब आधा दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। राशन वितरण घोटाला मामले में पिछले महीने भी कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई थी। इस बार राशन घोटाला के आरोपियों का हवाला कारोबारियों के साथ कनेक्शन सामने आया है, जिसे लेकर ईडी ने एक्शन लिया है। भारतीय करेंसी को विदेशी मुद्रा में बदलाव करके विदेश भेजने का मामला है।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय बलों के साथ ईडी की टीमों ने साल्ट लेक, काइखली, मिर्जा गालिब स्ट्रीट, हावड़ा और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है, उनमें व्यवसायी और घोटाले में पहले गिरफ्तार किए गए लोगों से करीबी जुड़े लोग शामिल हैं। ईडी अधिकारी ने बताया, ‘ये छापे राशन वितरण घोटाले से जुड़े हैं। हमें पहले ही गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के बाद इन लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली है। जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल में राशन वितरण में अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए राज्य के एक मंत्री और एक टीएमसी नेता सहित अन्य को गिरफ्तार किया है।

****************************

 

किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए हम अब भी तैयार : केंद्रीय मंत्री मुंडा

चंडीगढ़ 13 Feb, (एजेंसी): किसान यूनियन नेताओं के साथ  देर रात दूसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार अभी भी उनकी मांगों पर चर्चा के लिए तैयार है। चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ दूसरे दौर की चर्चा में मुंडा के अलावा केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। मुंडा ने बैठक के बाद मीडिया से कहा, “किसानों से हर विषय पर गंभीर चर्चा हुई। सरकार बातचीत के जरिए हर समाधान निकालना चाहती है। कुछ मुद्दों पर हमारी सहमति बनी, लेकिन कुछ मुद्दे ऐसे थे, जिनके स्थायी समाधान के लिए हमने कहा कि एक कमेटी बनाई जाए।”

गोयल के साथ मौजूद मुंडा ने कहा, “किसी भी मुद्दे को चर्चा के माध्यम से हल किया जा सकता है। हमें उम्मीद है कि हम समाधान लाएंगे। हमारा मकसद है कि किसानों और जनता के अधिकारों की रक्षा की जाए।” संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के समन्वयक जगजीत सिंह दल्लेवाल ने मीडिया को बताया, “केंद्रीय मंत्रियों और किसान प्रतिनिधियों के बीच बैठक महत्वपूर्ण चिंताओं पर बिना किसी सहमति के समाप्त हो गई।”

उन्होंने कहा, “हम कोई नया प्रस्ताव नहीं लाए। सभी पुराने प्रस्ताव थे। हम कोई टकराव नहीं चाहते। हम हर बिंदु पर चर्चा चाहते थे, लेकिन सरकार सीधी नहीं है। वह सिर्फ हमारा समय बर्बाद करना चाहती है। उन्होंने और समय मांगा। सरकार को निर्णय लेना था, उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया। ऐसे में हमारा विरोध जारी रहेगा। हम 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से दिल्ली की ओर बढ़ेंगे।”

राजस्थान के किसान नेता रणजीत सिंह राजू ने कहा कि वे मंगलवार को दिल्ली तक मार्च करेंगे। उन्होंने कहा, “सरकार ने एक समिति बनाने की पेशकश की और हमें बातचीत में शामिल करने का वादा किया। यह चर्चा काफी समय से चल रही है। हमारे समर्थक कल (मंगलवार) सुबह 10 बजे दिल्ली की ओर बढ़ना शुरू कर देंगे।”

****************************

 

किसान नेताओं ने मोदी से पूछा, सरकार बातचीत के लिए क्यों नहीं है तैयार

चंडीगढ़ 13 Feb, (एजेंसी): पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह स्पष्ट करने का आग्रह किया कि सरकार प्रदर्शनकारी किसानों के साथ चर्चा के लिए तैयार क्यों नहीं है। पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को कहा कि ऐसा लगता है कि पंजाब और हरियाणा अब भारत का हिस्सा नहीं हैं।”

उन्होंने मीडिया से कहा, “हम भारत के लोगों को बताना चाहते हैं कि हमने एक समाधान खोजने की कोशिश की, ताकि हमें सरकार के खिलाफ खड़ा न होना पड़े।”

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च पर उन्होंने सोमवार को पांच घंटे तक चली बैठक में कहा, ”हमने हरियाणा की स्थिति सामने रखी।”

“वे पुलिस भेज रहे हैं और हरियाणा के प्रत्येक गांव में पानी की बौछारें कर रहे हैं। वे हरियाणा में किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं। पंढेर ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने से पहले पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में कहा, ऐसा लगता है कि ये दोनों राज्य अब भारत का हिस्सा नहीं हैं, इन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा माना जा रहा है।

किसान संघों और केंद्र के बीच दूसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से यह स्पष्ट करने का आग्रह किया कि उनकी सरकार 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का आह्वान के संदर्भ में किसानों और खेत मजदूरों के साथ चर्चा के लिए तैयार क्यों नहीं है।

चल रहे विरोध प्रदर्शन पर अपने कृषि संगठन के रुख को स्पष्ट करते हुए, एक अन्य किसान नेता दर्शन पाल ने कहा, “हमने दिल्ली चलो का आह्वान नहीं किया था। लेक‍िन, एसकेएम के अलावा अन्य संगठनों को विरोध करने का अधिकार है और यह केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह दमन के बजाय ऐसे विरोध प्रदर्शनों के साथ लोकतांत्रिक तरीके से व्यवहार करें।

***************************

 

शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त हंगामा, प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले; स्थिति तनावपूर्ण

चंडीगढ़ 13 Feb, (एजेंसी): पंजाब के सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए मंगलवार को पुलिस ने उन्हें पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर रोक दिया। हरियाणा पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इस समय शंभू बॉर्डर पर हालात गंभीर बने हुए हैं। पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसके बाद भी किसान आगे बढ़ रहे हैं।​ किसान अपनी प्रमुख मांगों में से एक के रूप में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून की मांग कर रहे हैं। मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए हरियाणा की सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा तैनात है और नाकेबंदी की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, यहां तक कि प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। इससे पहले दिन में चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल के साथ कई घंटों तक चली उच्च स्तरीय बैठक बेनतीजा रही। इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 200 से अधिक यूनियनों के नेतृत्व में हजारों किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च शुरू किया।

बैठक में केंद्रीय मंत्री एमएसपी के मुद्दे पर एक कमेटी बनाने की वकालत कर रहे थे, लेकिन किसान नेताओं ने इसे ठुकरा दिया। केंद्र सरकार 2020-21 आंदोलन के दौरान दर्ज किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने पर भी सहमत हुई। लेकिन केंद्र ने कर्जमाफी पर भी कोई वादा नहीं किया।

बैठक में शामिल होने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने मीडिया को बताया कि इस मुद्दे पर कई समितियां पहले ही एमएसपी को वैध बनाने की जरूरत की वकालत कर चुकी हैं। इसलिए किसी अन्य समिति का कोई उद्देश्य नहीं है। सरकार कर्ज माफी पर भी गंभीर नहीं थी। हालांकि, सरकार ने बड़े कॉरपोरेट के लाखों करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया।

जगजीत सिंह दल्लेवाल ने सरकार पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाया। सूत्रों ने बताया कि सरकार एमएसपी की मांग पर सहमत नहीं है, उन्होंने मंगलवार को दिल्ली तक मार्च करने की अनुमति दे दी। हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

हरियाणा पुलिस की प्रवक्ता एवं सहायक महानिरीक्षक मनीषा चौधरी ने कहा, ”राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 114 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिनमें से 64 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की हैं और 50 कंपनियां हरियाणा पुलिस की हैं।

किसानों ने पटियाला के शंभू बॉर्डर, संगरूर के मूनक, मुक्तसर के डबवाली और मनसा के रतिया बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करने की योजना बनाई है। हरियाणा पुलिस ने बैरिकेड्स, बोल्डर, रेत से भरे टिपर्स एवं कंटीले तारों और लोहे की कीलें लगाकर सभी चार प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया है। जिससे भारी ट्रैफिक जाम के साथ वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। दिल्ली में विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए सिंघू, गाज़ीपुर और टिकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

***********************

 

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले नए कानून का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इंकार

नई दिल्ली 13 Feb, (एजेंसी)- देश की शीर्ष अदालत ने जनहित याचिका (पीआईएल) में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए तटस्थ और स्वतंत्र चयन समिति का गठन करते हुए चयन की स्वतंत्र और पारदर्शी प्रणाली लागू करने के लिए भारत संघ को निर्देश देने की मांग की गई। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा दायर याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया। इसके साथ ही मामले को अप्रैल में सुनवाई के लिए अन्य दूसरी लंबित याचिकाओं के साथ सूचीबद्ध कर दिया।

याचिका में मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है। एनजीओ की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि यह कानून शीर्ष अदालत की संविधान पीठ के उस फैसले के विपरीत है, जिसने निर्देश दिया था कि सीजेआई उस समिति का हिस्सा होंगे, जो सीईसी और ईसी की नियुक्ति करेगा।

उन्होंने कहा कि दो चुनाव आयुक्त सेवानिवृत्त होने वाले हैं और यदि कानून के क्रियान्वयन पर रोक नहीं लगाई गई, तो याचिका निरर्थक हो जाएगी। जब भूषण ने कानून के क्रियान्वयन पर अंतरिम रोक लगाने पर जोर दिया, तो पीठ ने कहा, ‘‘माफ करें, हम आपको इस मामले में अंतरिम राहत नहीं दे सकते। संवैधानिक वैधता का मामला कभी भी निरर्थक नहीं होता। हम अंतरिम राहत देने के अपने मानकों को जानते हैं।’’

*************************

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रेडियो शो में स्मृति ईरानी के साथ साझा करेंगी जीवन यात्रा के अनुभव

नई दिल्ली 13 Feb, (एजेंसी) : आकाशवाणी पर एक विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू अपनी जीवन यात्रा के अनुभवों को साझा करेंगी। राष्ट्रपति भवन में रिकॉर्ड किया गया एक घंटे का विशेष एपिसोड 13 फरवरी यानी विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजे आकाशवाणी गोल्ड पर प्रसारित किया जाएगा।

यह एपिसोड शाम 7 बजे आकाशवाणी रेनबो पर दो विशेष कार्यक्रम आकाशवाणी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगा। राष्ट्रपति ने केन्द्रीय मंत्री के साथ विस्तृत बातचीत में बचपन से लेकर राष्ट्रपति बनने तक के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने अपने स्कूल की अध्यापिका की ओर से दिए गए नाम के पीछे की कहानी भी बताई। राष्ट्रपति ने अपने शैक्षिक पेशेवर और राजनीतिक सफर के बारे में भी बताया। उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में लोगों से बातचीत तथा दिल्ली मेट्रों में हाल की यात्रा के अनुभवों का भी उल्लेख किया।

राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि कैसे विभिन्न मुश्किलों से जूझते हुए उनकी जैसी सामान्य जनजातीय महिला को अपनी दृढ़ता, निष्ठा और समर्पण के जरिए राष्ट्र की सेवा करने का सपना पूरा करने का अवसर मिला। राष्ट्रपति ने उस ऐतिहासिक दिन का भी स्मरण किया जब वह संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए नई संसद में पहुंची थीं और उनके सामने संगोल लाया गया था। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान – पी. एम. जन मन जैसी योजनाएं शुरू करने के लिए सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

इस योजना का उद्देश्य जनजातीय आबादी, विशेष रूप से अति पिछड़े जनजातीय समूहों का कल्याण करना है। राष्ट्रपति ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के अपने दृष्टिकोण को भी साझा किया। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आकाशवाणी के लिए नई सोच-नई कहानी- रेडियो जर्नी विद् स्मृति ईरानी की रेडियो श्रृंखला प्रस्तुत की है। इस कार्यक्रम में सरकार के प्रयासों की सहायता से महिलाओं के सशक्तिकरण की अतुलनीय गाथाओं को बताया गया।

कार्यक्रम के अब तक प्रसारित 12 संस्करणों में ऐसी महिलाओं की उल्लेखनीय कहानियां बताई गईं जिनका सरकारी सहायता की मदद से न केवल जीवन में सुधार हुआ बल्कि वे दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनीं। कार्यक्रम में उद्यशीलता, कौशल विकास, वित्त, कानून, खेल, स्वास्थ्य, विज्ञान, मीडिया और कारोबार सहित विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। यह श्रृंखला राष्ट्रपति के साथ विशेष बातचीत के साथ संपन्न हो रही है।

****************************

 

दिव्यांगजनों के कल्याण पर दिया जा रहा विशेष ध्यान : डॉ. शांडिल

शिमला 13 Feb, (एजेंसी) / : स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में आज यहां दिव्यांगजनों के कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विभिन्न विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उन्होंने सभी विभागों को दिव्यांगों के लिए आरक्षित रिक्त पड़े बैकलॉग पदों की 29 फरवरी, 2024 तक सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को रिक्त पड़े सभी पदों को केंद्र सरकार की अधिसूचना अनुसार भरने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बैकलॉग पदों को भरने पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि दिव्यांगों को शीघ्र भर्ती लाभ प्रदान किया जा सके।

श्री शांडिल ने कहा कि दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्तियों, नियमितीकरण एवं पदोन्नति के समय दिव्यांगों के लिए आरक्षण रोस्टर की सख्ती से अनुपालना की जाए।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए नॉन स्टॉप एवं प्रदेश से बाहर के रूटों पर चलने वाली सरकारी बसों में भी नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने सहित अन्य मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों और केंद्रीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सचिव एम.सुधा देवी, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सशक्तिकरण के निदेशक प्रदीप कुमार ठाकुर, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित नेत्रहीन संघ के सदस्य उपस्थित थे।

**************************

 

बिलासपुर के बाघछाल पुल से हमीरपुर के रंगस तक डबल लेन होगी सडक़

हमीरपुर 13 Feb, (एजेंसी) / : गोविन्द सागर झील पर नवनिर्मित एशिया के सबसे लम्बे कंक्रीट कैटिलीवर स्पैन बाघछाल पुल का निर्माण कार्य भले ही अभी अन्तिम चरण में चल रहा है लेकिन इस पुल से जिला हमीरपुर को डबल लेन सडक़ मार्ग से जोडऩे की कवायद शुरू हो चुकी है। प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बाघछाल से रंगस तक करीब 91 किलोमीटर लम्बे सडक़ मार्ग के अपग्रेड़ेशन की करीब 58 करोड़ की डीपीआर को अप्रूवल दी है। तीन चरणों में अपग्रेड होने वाले इस डबल लेन सडक़ के लिए सरकार ने तीन अलग-अलग चरणों मे 9 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी जारी कर दी है।

सरकार की अधिसूचना के मुताबिक बाघछाल पुल से शाहतलाई वाया कलोल तक पहले चरण मे सडक़ को डबल लेन करने के लिए 3 करोड़ रूपये की राशि जारी की है, वहीं दूसरे चरण में शाहतलाई से बड़सर तक सडक़ के अपग्रेडेशन के लिए 3 करोड़ व तीसरे चरण मे धनेटा से बड़सर के लिए भी 3 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इसी तरह धनेटा से रंगस वाया कांगू तक भी डबल लेन सडक़ का कार्य किया जायेगा। बाहरी राज्यों के लिए यह एक अलटर्नेट डबल लेन सडक़ मार्ग होगा जिससे न केवल बिलासपुर व हमीरपुर जिला के लोगों को ही सुविधा नहीं मिलेगी अपितु इस मार्ग के अपग्रेड होने से कांगड़ा जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

चंडीगढ़, दिल्ली सहित अन्य दूसरे राज्यों के लिए लोगों को 35 से 40 किलोमीटर तक का कम सफर तय करना पड़ेगा जिससे बाहरी राज्यों के लिए आवागमन भी आसान होगा! मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू की बाघछाल पुल से हमीरपुर को डबल लेन सडक़ मार्ग से जोडऩे की कवायद का बिलासपुर की जनता ने ही नहीं बल्कि बड़सर सहित समस्त हमीरपुर की जनता ने सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

वहीं प्रदेश कांग्रेस सचिव किशन कुमार चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान, ब्लॉक ए सी सैल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, बिझड़ी पंचायत के प्रधान संजय शर्मा, पूर्व प्रधान सतीश सोनी सहित समस्त बड़सर कांग्रेस ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री का तहदिल से धन्यवाद किया है।

* बाघछाल पुल कोटधार से शाहतलाई, बड़सर, धनेटा, कांगू व रंगस तक डबल लेन सडक़ बनाई जाएगी, इस सडक़ मार्ग के अपग्रेडेशन की डीपीआर को मुख्यमंत्री ने अप्रूवल दी है। इस सडक़ मार्ग के अपग्रेड होने से बिलासपुर ही नहीं बल्कि बड़सर, हमीरपुर सहित कांगड़ा व अन्य क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू का बड़सर की जनता आभार व धन्यबाद करती है!

– इंद्रदत्त लखनपाल, विधायक बड़सर विस क्षेत्र। 

**************************

 

2032 तक हिमाचल को आर्थिक रूप से मजबूत राज्य बनाना मुख्यमंत्री का सपना : सुनील शर्मा

हमीरपुर 13 Feb, (एजेंसी) / : मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर के सभी पदाधिकारियों, सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों तथा कांग्रेस पदाधिकारियों से अपील की है कि वे प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि पात्र एवं जरुरतमंद लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

सोमवार को एपीएमसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय शर्मा के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सुनील शर्मा बिट्टू ने यह अपील की। अजय शर्मा की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी दूरगामी सोच से हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सराहनीय नीतिगत फैसले ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2032 तक आत्मनिर्भर, विकसित और अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन एनर्जी, हाइड्रो प्रोजेक्ट, सौर ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार सृजन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नई शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि-बागवानी और इनसे जुड़े विभिन्न क्षेत्रों पर प्रदेश सरकार विशेष रूप से फोकस कर रही है।

इन योजनाओं के क्रियान्वयन में एपीएमसी भी एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और सुनील शर्मा बिट्टू का आभार व्यक्त करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि उन्हें जो महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है, वह उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ करने का प्रयास करेंगे।

****************************

 

भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के पुख्ता उपाय : सुक्खू

शिमला 13 Feb, (एजेंसी) /: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि नवगठित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग अपने कामकाज व कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और गु्रप-सी पदों की भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिए ठोस उपाय सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता नीति अपनाई है और भर्ती प्रक्रिया में योग्यता को प्राथमिकता प्रदान करने के साथ-साथ भ्रष्ट आचरण पर रोक लगाने के उद्देश्य से चयन प्रक्रिया में उल्लेखनीय बदलाव किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग अन्य राज्यों के समक्ष एक अनुकरणीय उदाहरण स्थापित करेगा। हाल ही में प्रदेश मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के संदर्भ में प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम बनाने को स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कम से कम मानवीय हस्तक्षेप सुनिश्चित करते हुए कम्प्यूटर के माध्यम से स्वचालित प्रक्रिया द्वारा प्रश्न-पत्र सेट किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को एक बार पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी और इसके उपरांत वे विभिन्न रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पंजीकृत अभ्यार्थी को आयोग के डैशबोर्ड पर रिक्तियों सम्बंधी विभिन्न अधिसूचना एवं विज्ञापन भी उपलब्ध होंगे।

आवेदन प्राप्त होने के उपरांत आयोग आवेदन-पत्रों की जांच कर उनकी यूजर आईडी के आधार ई-एडमिट कार्ड तैयार करेगा। उम्मीदवार यह ई-एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यार्थी बार कोड और बायोमीट्रिक स्कैनिंग के माध्यम से ई-एडमिट कार्ड के सत्यापन के उपरांत ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर पाएगा।

राज्य चयन आयोग ऑनलाइन कंप्यूटर प्रक्रिया के माध्यम से सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी में लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की छंटनी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय ले सकता है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा या कम्प्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न से परिचित करवाने के लिए ऑनलाइन अभ्यास लिंक भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व सरकार ने राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया और प्रश्न-पत्रों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के कारण तत्कालीन हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया गया था। सतर्कता जांच के दौरान आयोग के कामकाज में भ्रष्टाचार के संकेत मिले थे। उन्होंने कहा कि अब वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं के हितों की रक्षा सुनिश्चित करते हुए स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

***************************

 

ट्रैक्टर-ट्राली के साथ दिल्ली आ रहे किसान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

New Delhi, 13 Feb, (एजेंसी) /- देश की राजधानी की सीमा से लगे कई राज्यों के किसान मंगलवार, 13 फरवरी को अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करने के लिए तैयार हैं. किसान अपने आंदोलन के साथ केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे.

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं ने सोमवार शाम को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की, बैठक पांच घंटे तक चली, केंद्र के विरोध को रोकने की आखिरी कोशिश में, जिससे मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में गतिरोध पैदा होने की आशंका है. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, जो खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल के साथ सोमवार को किसान नेताओं के साथ दूसरे दौर की वार्ता में शामिल हुए, ने कहा कि किसानों से संबंधित अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई है. हालांकि, किसानों ने कहा कि वे मंगलवार को मार्च करेंगे, जिससे दिल्ली में कई राज्यों की सीमाएं बंद हो जाएंगी.

**************************

 

समावेशी एवं समग्र विकास के प्रति सरकार कटिबद्ध : रोहित ठाकुर

शिमला 13 Feb, (एजेंसी)  : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां बचत भवन में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार समावेशी एवं समग्र विकास के प्रति कटिबद्ध है और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं ताकि अंतिम पंक्ति के लोगों को सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ मिल सके।

उन्होंने जिला के समस्त उपमण्डलाधिकारियों, सभी विभागों के अधिकारीगण से सीधा संवाद स्थापित किया और लंबित पड़े मामलों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित गैर सरकारी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वर्तमान राज्य सरकार लंबित पड़े विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके साथ विस्तृत चर्चा की तथा उनके संशय दूर किए।

शिक्षा मंत्री ने लोक निर्माण, जल शक्ति, परिवहन, राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य विभागों के संदर्भ में समस्याओं को सुना और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिक्त पदों व लंबित पड़े विकास कार्यों को समयबद्ध सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्र के लोगों को कोई समस्या उत्पन्न न हो।

कैबिनेट मंत्री ने रामपुर उपमण्डल में पन बिजली योजनाओं में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना, महाविद्यालय कुपवी के भवन निर्माण, शिक्षकों के रिक्त पदों, संपर्क मार्गों के रखरखाव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण तथा वन संरक्षण अधिनियम 2006 पर विस्तृत चर्चा की और उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें जिला में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों से अवगत करवाया।

बैठक में कांग्रेस मंडलाध्यक्ष कसुम्पटी राम किशन शांडिल, कांग्रेस मण्डलाध्यक्ष जुब्बल-नावर-कोटखाई मोती लाल डेरटा, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, नगर निगम आयुक्त भूपेन्द्र अत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा, समस्त उपमण्डलाधिकारी, अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

**************************

 

किसानों का दिल्ली चलो मार्च आज, इन रास्तों पर लग सकता है महाजाम, घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक अलर्ट

नई दिल्ली 13 Feb, (एजेंसी) /- . उत्तर भारत के कई किसान संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज दिल्ली कूच करने वाले हैं. किसानों की यह ‘दिल्ली चलो’ मार्च रोकने के लिए रात किसान नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों की पांच घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक बेनतीजा रही. इस बैठक की जानकारी देते हुए एक किसान नेता ने कहा कि किसान मंगलवार से ‘दिल्ली मार्च’ शुरू करेंगे.

किसानों के इस विरोध-प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और शहर में एक महीने के धारा-144 लागू कर दी है. पुलिस ने दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. पिछले किसान आंदोलन के गढ़ रहे गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात किए गए हैं. यहां बैरिकेडिंग और लोहे की कंटीली तारें लगाकर सड़क को घेर दिया है.

इस बीच दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन के मद्देनजर लोगों की आवाजाही में किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है

****************************

 

राजस्थान में अब जाकर ढीले पड़े सर्दी के तेवर, फतेहपुर में पारा डाउन और डूंगरपुर में रहा अप

जयपुर 13 Feb, (एजेंसी) . राजस्थान में अब धीरे-धीरे सर्दी के तेवर ढीले पड़ने लग गए हैं. प्रदेशभर में अब सुबह और शाम के अलावा दिन में सर्दी को जोर कम हो गया है. हालांकि आज अलसुबह राजधानी जयपुर में हल्की सर्द हवाओं ने राहगीरों को परेशान किया. लेकिन ठिठुरने वाले हालात से निजात मिली रही. सीकर, फतेहपुर और करौली को छोड़कर राजस्थान के बाकी शहरों को तापमान पांच डिग्री से ऊपर रहा. सोमवार को प्रदेश में सबसे ठंडा शहर फतेहपुर रहा. वहां न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर के अलावा करौली में न्यूनतम तापमान 4.2 और सीकर में 4.8 डिग्री दर्ज किया गया है. आगामी 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 18 फरवरी तक मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. फतेहपुर, करौली और सीकर के अलावा अन्य शहरों का तापमान 5 से 13 डिग्री के बीच बना हुआ है. प्रदेश में सर्द हवाओं का दौर फिलहाल खत्म हो गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक डूंगरपुर में तो तापमापी पारा उछलकर फिर से 13.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में तापमान 12.6, जोधपुर में 12.4 और बीकानेर में 12.2 पहुंच गया है. इन इलाकों में सुबह और शाम की सर्दी का जोर भी कम हो गया है. फिलहाल राजस्थान में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने की संभावना के कारण आगामी तीन चार दिन तक मौसम साफ बना रहेगा.

*********************************

 

PM मोदी आज जा रहे UAE, पहले हिंदू मंदिर का होगा उद्घाटन, कब-क्या करेंगे

नई दिल्ली 13 Feb, (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं, जिस दौरान वह राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ विभिन्न विषयों पर वार्ता करेंगे और अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

विदेश मंत्रालय की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा 2015 के बाद से संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी. यूएई की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी न केवल अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे, बल्कि राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा, विस्तारित और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.

साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात में 13 और 14 फरवरी को कब-क्या करेंगे.

13 फरवरी का संभावित शेड्यूल

11.30 बजे पीएम मोदी दिल्ली से यूएई के लिए रवाना होंगे.

शाम 4 बजे पीएम मोदी आबू धाबी पहुंचेंगे.

शाम 4 बजे से साढ़े पांच के बीच में आबू धाबी में द्विपक्षीय वार्ता होगी.

रात आठ बजे से 9.30 तक अहलान मोदी कम्युनिटी इवेंट होगा, जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रहेंगे.

14 फरवरी का शेड्यूल

आबू धाबी में सुबह 9.20 बजे विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग होगी.

1.50 से 2.10 बजे तक पीएम मोदी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेंगे.

शाम 6 बजे से 9 बजे रात तक के कार्यक्रम में पीएम मोदी यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

क्या-क्या करेंगे पीएम मोदी

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मुलाकात करेंगे. उनके निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी दुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेंगे और शिखर सम्मेलन में एक विशेष संबोधन देंगे. पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे, साथ ही वह जायद स्पोर्ट्स सिटी में एक कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे.

******************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन नया बदलाव लाने वाला है। आज सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। किसी काम में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा, जिससे आपको खुशी महसूस होगी। आज समय का सही इस्तेमाल करेंगे और हर काम को लगन से करने की ललक रहेगी। अच्छे नतीजे भी मिलेंगे। इस राशि की महिलाएं और लड़कियां खासतौर से अपने व्यक्तित्व को निखारने में ध्यान देंगी। साथ ही अपने क्षेत्र में वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश भी रहेगी। आज कुछ पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा, जिनका आप काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ेगी, यात्रा लाभदायक रहेगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

वृष राशि-

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। इस राशि के छात्रों को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही करियर में आगे बढऩे के नए अवसर प्राप्त होंगे। निजी व्यस्तता के चलते काम अधूरे रह सकते हैं। इस राशि के सरकारी नौकरी करने वालों को एक्स्ट्रा काम और जिम्मेदारी मिल सकती है। आप पूरे आत्मविश्वास के साथ काम कर लेंगे। आज आपको जीवनसाथी से खुशखबरी मिलेगी, जिससे पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा। आय के नए रास्ते बनेंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा। किसी कार्य को करने के लिए अपने करीबी दोस्त से सलाह लेंगे।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 4

मिथुन राशि-

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज आपको किसी खास काम में अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलेगी। आप परिवार के साथ मूवी देखने का प्लान बनाएंगे। घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आने से उत्सव का माहौल रहेगा। कई तरह के विचारों का आदान-प्रदान रहेगा। सही समय पर सही फैसला लेने से आपको नौकरी और बिजनेस में अच्छा मौका मिल सकता है। साथ ही उधार के लेन-देन करने से आज के दिन आपको बचना चाहिए। अपने समय का सदुपयोग करने से आपको लाभ होगा। आपके दांपत्य रिश्ते बेहतर रहेंगे, संतान को शिक्षा में उन्नति मिलेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

कर्क राशि-

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। परिवारिक माहौल बेहतर बना रहेगा। आपके काम में परिवार वालों का सहयोग बना रहेगा। कई मामलों में धीरज और धैर्य भी रखना जरूरी है। बातचीत में सही शब्दों का इस्तेमाल करें। गुस्से और जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं। कारोबार में मेहनत का फायदा मिलेगा। ऑफिस में बहुत संजीदगी से काम करें। आपको अपनी सोच और व्यवहार को संतुलित रखना चाहिए। साथ ही आज के दिन कोई बड़ा फैसला लेने से भी बचना चाहिए। किसी पर ज्यादा भरोसा करने से आपको बचना चाहिए।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 9

सिंह राशि-

आज आपका दिन खुशनुमा पल लेकर आया है। आज आप अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कोई नई योजना बनाएंगे, योजना भविष्य में कारगर साबित होगी। आज नए कामों पर आपका ध्यान रहेगा। उसके सकारात्मक नतीजे भी मिलेंगे। अपने स्वभाव में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। जिससे परिवार और रिश्तेदारों के बीच आपकी अच्छी इमेज बनेगी इस राशि के जो लोग नौकरी में है, आज उन्हें कोई अच्छी खबर मिलेगी। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बनाएंगे। आपको रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे।

शुभ रंग- सिलवर

शुभ अंक- 9

कन्या राशि-

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। छात्रों के करियर में आज नया बदलाव आएगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। आज आपकी सेहत बढिय़ा रहेगी। किसी विशेष काम को लेकर सफलता मिल सकती है। जिससे आप खुश रहेंगे। नए कामों की योजनाएं बनेंगी। अपनी किसी योजना पर काम करने के लिए लोगों से मदद मिल सकती है। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स पर काम करते हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जिससे काफी लाभ मिलेगा। कारोबार में कुछ लोग आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे, आपको किसी दूसरी कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

तुला राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज ऑफिस के काम में आप थोड़े बिजी होंगे। आपको थोड़ी थकान महसूस होगी, अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। आज आपके कारोबार में तेजी आएगी। सहकर्मियों की मदद से आपके काम बन जाएंगे। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। अपने विचारों को पॉजिटिव रखना बहुत जरूरी है। आप घरेलू सामान खरीदने में पैसे खर्च करेंगे। परिवार के कुछ खास मामलों में आज आपको अनदेखी करने से बचना चाहिए। आप करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे। लवमेट आज मूवी देखने जाएंगे। प्रोपर्टी लेने के योग बन रहे हैं।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि-

आज किसी खास काम में आपको फायदा मिलेगा। माता- पिता के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। जीवनसाथी आपकी बातों से प्रभावित होंगे, आपके कामों में आपकी मदद भी करेंगे। सामाजिक या राजनैतिक जान-पहचान मजबूत होगी। अपने में ऊर्जा और प्रसन्नता महसूस करेंगे। परिवार के सदस्य के करियर से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है। नकारात्मक परिस्थितियां बनने पर धैर्य रखें। बिजनेस के मामलों में आज का दिन बेहतर रहेगा। ऑफिस में आपको कुछ नए कामों की जिम्मेदारी मिलेगी, जिसको आप सफलतापूर्वक पूरा भी कर लेंगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 5

धनु राशि-

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आज आप असंभव कार्यों को भी पूरा करने में सफल होंगे। आपको अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। अपने से बड़े और समझदार इंसान की मदद से आपकी परेशानियां सुलझ सकती हैं। नजदीकी दोस्त या रिश्तेदार के साथ खराब रिश्ते दोबारा अच्छे हो सकते हैं। आज बहुत व्यवस्थित रहने का समय है। बाहरी गतिविधियों में समय बीताने से पैसा और ऊर्जा बरबाद होगी। ऑफिस में आपके कार्यों से लोग प्रभावित होंगे, साथ ही आपसे कुछ सीखने की कोशिश भी करेंगे। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी, किसी मंदिर में अपना थोड़ा समय बिताएंगे।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 7

मकर राशि-

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। आपके पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। आपकी कोशिशें सफल होंगी, थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त करेंगे। नवविवाहितों के जीवन में खुशियां बढ़ेगी। आपकी सकारात्मक सोच से परिस्थितियां अच्छी होंगी। घर में धार्मिक आयोजन हो सकता है। आपकी कोशिशों से रिश्ते सुधरेंगे। बिजनेस में खास बदलाव होंगे। उसके सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। आर्थिक स्थिति काफी हद तक मजबूत होगी। व्यावसायिक कामों के लिहाज से आज का दिन बेहतर है, आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। ऑफिस का बढिय़ा माहौल आपको खुश कर देगा, काम करने में मन लगा रहेगा। जीवन में आगे बढऩे के लिए नए रास्ते खुलेंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 6

कुंभ राशि-

आज आपका दिन नई उमंगों के साथ शुरू होगा। ऑफिस में सभी लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। आप शाम को किसी समारोह में शामिल होंगे। संतान की उपलब्धि को लेकर घर में उत्सव रहेगा। पारिवारिक मसला सुलझने से घर में सुकून और शांति रहेगी। परिवार के साथ मनोरंजन का प्रोग्राम बन सकता है। आज राज की बात किसी से शेयर न करें। किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा । लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। आज अध्यात्म की तरफ आपका रुझान रहेगा।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 5

मीन राशि-

आज आप खुशियों से भरे दिन की शुरुआत करने वाले हैं। पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ेगी। ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे होंगे। थोड़ा समय परिवार और बच्चों की समस्याओं को समझने और सुलझाने के लिए निकालें। आज समय के हिसाब से काम करने के तरीकों में बदलाव करना जरूरी है। किसी बात को लेकर उसके जानकर व्यक्ति से विचार विमर्श करेंगे। आज किसी से भी बेवजह उलझने से आपको बचना चाहिए। आप अपना काम पूरा करने के लिए किसी दोस्त से मदद भी मांग सकते हैं। आज आपकी सेहत ठीक बनी रहेगी।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 6

******************************

 

भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में किसानों को सिर्फ छलने और धोखा देने का ही काम किया – अखिलेश यादव

लखनऊ 12 Feb, (एजेंसी ) –  पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने कहा कि किसान आंदोलित है। भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में किसानों को सिर्फ छलने और धोखा देने का ही काम किया है। उनके साथ किए गए वायदों को पूरा करने की तो भाजपा सरकार की इच्छा ही नहीं है। भाजपा जोर जबरदस्ती से उनकी आवाज भी कुचलने का इरादा कर रही है। 13 फरवरी को केन्द्र की अंधी-बहरी सरकार के कानों तक अपनी मांगे पहुंचाने के लिए किसान दिल्ली जाना चाहते हैं, परन्तु भाजपा सरकार उनको सुनना नहीं चाहती है। सरकार का आचरण लोकतंत्र विरोधी है।किसान अपनी परेशानियों की चर्चा न कर सकें इसके लिए दिल्ली की सीमा पर अवरोध खड़े किए जा रहे हैं। बार्डर सील कर सीमेंट के बैरिकेड लगा दिए गए हैं।

किसानों के रास्ते में कीलें ठोक दी गई हैं। हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। किसानों को अपनी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने से रोकना पूरी तरह अलोकतांत्रिक और संविधान विरोधी है। स्वतंत्र भारत में कहीं भी कोई भी नागरिक जा सकता है। भाजपा सरकार जनता के इस मूल अधिकार को रोकने वाली कौन है? देश का किसान भाजपा सरकार में शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं कर सकता है, देश में क्या तानाशाही है? भाजपा ने किसानों से अपने संकल्प पत्र/चुनाव घोषणा पत्र में वायदा किया था कि वह किसानों के कर्ज माफ करेगी। किसानों की आय दोगुनी करेगी।

एमएसपी पर फसल खरीदेगी।भाजपा सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात करते हुए किसानों की फसल की न तो एमएसपी पर खरीद की और नहीं उनकी आय दोगुनी करने की दिशा में कोई कदम उठाए। भाजपा सरकार ने किसानों की खाद महंगी कर दी। केवल महंगी ही नहीं की खाद की एक बोरी जो पहले 50 किलो की थी, उस बोरी से 5-5 किलो खाद कम करके अब 40 किलो की बोरी कर दी है। भाजपा का चरित्र भी कम विरोधाभासी नहीं है। एक ओर केन्द्र सरकार ने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भारतरत्न दिया।

वहीं दूसरी तरफ कृषकों पर बल प्रयोग कर उन्हें उत्पीड़ित कर रही है। किसानों के नाम पर भाजपा की छल प्रपंच की राजनीति दोमुंही नीति अस्वीकार्य है।समाजवादी पार्टी किसानों की हर मांग का समर्थन करती है। किसान देश का अन्नदाता है। उसका अपमान देश की जनता का अपमान है। संविधान का अपमान है। किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकना भाजपा सरकार का लोकतंत्र विरोधी कदम है। भाजपा सरकार का कृत्य अमानवीय और संवेदनहीन है।

*******************************

 

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से श्री शिव बारात आयोजन महासमिति, पहाड़ी मंदिर रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

*मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन को श्री शिव बारात में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया*

मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी, रांची, 12.02.2024  –  मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से आज मोरहाबादी स्थित मुख्यमंत्री आवास में श्री शिव बारात आयोजन महासमिति, पहाड़ी मंदिर रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा आगामी 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले श्री शिव बारात में सम्मिलित होने हेतु मुख्यमंत्री को सादर आमंत्रित किया गया।

मौके पर मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने महासमिति के सदस्यों से महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले श्री शिव बारात के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।

मौके पर प्रतिनिधिमंडल में महासमिति के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष श्री दीपक नंदा, सचिव श्री राज तनेजा, बारात प्रभारी श्री मेहुल प्रसाद, प्रवक्ता श्री बादल सिंह, वरीय उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी सुश्री अंशु तिवारी, सह सचिव श्री दिलीप वर्मा, सदस्य श्रीमती स्वपना चटर्जी, झांकी कलाकार श्री राम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

****************************

 

पीएम आवास योजना से वंचित परिवारों को देंगे अबुआ आवास योजना का लाभ – श्री चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री

*मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन आज “सखी मंडल की महिलाओं का राज्यस्तरीय एक्स्पोज़र एवं क्षमता संवर्धन शिविर-सह-महिला महासम्मेलन” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए*

* राज्य के विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण*

* अब 125 यूनिट मुफ्त बिजली देगी राज्य सरकार*

* पिछले 4 वर्षों में 21 लाख किसानों को मिला केसीसी*

* अध्यनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति राशि में 3 गुना तक की गई वृद्धि*

* समाज को बेहतर दिशा देने में लगी है एसएचजी ग्रुप की बहन-बेटियां*

मोरहाबादी मैदान, रांची.12.02.2024  – मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि वर्तमान समय में महिला निर्भर नहीं बल्कि हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं। अब महिलाएं पुरुषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम हैं। हमारे देश में महिलाओं के अनगिनत प्रेरक उदाहरण हम सभी के बीच मौजूद हैं। समाज सुधार, राजनीति, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, विज्ञान व अनुसंधान, व्यवसाय, खेलकूद और सैन्य बलों सहित कई क्षेत्रों में हमारी महिला बहनों और बेटियों ने अमूल्य योगदान दिया है। झारखंड की हमारी परिश्रमी बहनें और बेटियां राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास में अहम योगदान दे रहे हैं।

मैं आज इस मंच से यहां उपस्थित सभी महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों से अपील करना चाहता हूं कि आप अपनी प्रतिभा पहचाने और विश्वास के साथ आगे बढ़ें। हर कदम हर स्थिति में यह सरकार आपके साथ सदैव खड़ी रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार जिस तरह आप दीदियों के साथ खड़ी थी, उसी तरह हम भी आपके हर दु:ख और सुख में साथ रहेंगे। आपके राज्य सरकार की ओर से किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं होने दी जाएगी यह मैं आज आप सभी को विश्वास देने आया हूं। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने आज मोरहाबादी मैदान में आयोजित “सखी मंडल की महिलाओं का राज्यस्तरीय एक्स्पोज़र एवं क्षमता संवर्धन शिविर-सह-महिला महासम्मेलन” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।

समाज को बेहतर दिशा देने में लगी है हमारी एसएचजी ग्रुप की बहन-बेटियां

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि घर-परिवार के साथ-साथ समाज और राज्य को सही दिशा देने में हमारे एसएचजी ग्रुप की बहन-बेटियां निरंतर बेहतर कार्य कर रही हैं। आज के इस महिला महासम्मेलन में राज्य के लगभग 30 हजार सखी मंडल की महिलाएं भाग ले रही हैं। इसी तरह अन्य चारों प्रमंडल में भी राज्य की लगभग 45 हजार सखी मंडल की बहन-बेटियां इस कार्यक्रम से जुड़ी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा समाज महिलाओं के योगदान को महत्वपूर्ण स्थान देता है। महिलाओं के सम्मान और समाज में समानता के लिए यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि महिलाएं हमारे समाज की आधारशिला होती हैं और उनके योगदान के बिना हमारा समाज अधूरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लगातार सखी मंडल के माध्यम से राज्य में विकास से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतरा जा रहा है। साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 से लेकर अब तक करीब 1 लाख 40 हजार एसएचजी समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज के जरिए 8 हजार 247 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए। वहीं वर्ष 2019 से पहले यह राशि महज 642 करोड़ रुपए थी। महिला स्वयं सहायता ग्रुप के माध्यम से राज्य में छोटे-बड़े ग्रामीण उद्यमिता को भी जमकर बढ़ावा देने का कार्य हमारी सरकार निरंतर करती रही है।

33 हजार से ज्यादा महिलाओं को मिला फूलों झानों आशीर्वाद योजना का लाभ

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि ऐसे तो पिछले 4 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले महिला पुरुषों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई गई हैं। फूलों झानों आशीर्वाद योजना भी एक महत्वपूर्ण योजना बनकर उभरी है। इस योजना के माध्यम से हड़िया-दारु के व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को सम्मानजनक रोजगार से जोड़ा जा रहा है। चिन्हित महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार के लिए 50 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है।

राज्य में अब तक 33000 से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाया और सम्मानजनक जीवन की शुरुआत की है। महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी हैं। हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण कर राज्य को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लक्ष्य से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण परिवारों को रोजगार के एक या एक से अधिक साधनों से जोड़कर उनकी आय में गुणात्मक बढ़ोतरी करने का प्रयास कर रही है। आमदनी बढ़ाने के लिए मजदूर एवं किसानों को खेती के साथ-साथ गैर कृषि साधनों से भी जोड़ा जा रहा है।

पीएम आवास योजना से वंचित परिवारों को देंगे अबुआ आवास योजना का लाभ

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के सोच को हम हर हाल में आगे बढ़ाएंगे। पीएम आवास योजना से वंचित हमारे गरीब जरूरतमंद परिवारों तक हम अबुआ आवास योजना का लाभ पहुंचाएंगे। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तहत अबुआ आवास योजना के लिए 30 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। हमारी सरकार 20 लाख पात्र परिवारों को अबुआ आवास देने का कार्य करेगी। जो लोग घास फूस और खपड़े, मिट्टी के कच्चे मकान में रहते हैं उनकी पीड़ा को हमारी सरकार अच्छी तरीके से समझता है। हम ऐसे परिवारों तक हर हाल में तीन कमरों वाला पक्का मकान उपलब्ध कराएंगे ताकि वे सम्मानजनक तरीके से जीवन-यापन कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यह मानते हैं कि रोटी, कपड़ा और मकान मनुष्य जीवन के लिए नितांत आवश्यक है। हमारी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के आकांक्षाओं को पूरा करते हुए सभी को रोटी, कपड़ा और मकान का अधिकार उन तक पहुंचाएगी।

शिक्षा व्यवस्था में हो रहा है परिवर्तन, अध्यनरत छात्र-छात्राओं को मिल रहा कई योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हो इस निमित्त कई कार्य किया जा रहे हैं। हमारी सरकार राज्य के कई सरकारी स्कूलों को स्कूल आफ एक्सीलेंस में परिवर्तित करने का कार्य किया है। शिक्षा का ‘दीया’ सदैव चमकता रहता है। राज्य के आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग समुदाय के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने अपने स्तर से पुरजोर कोशिश की है। राज्य सरकार अब यहां के गरीब जरूर बच्चों को भी क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में हजारों की संख्या में सरकारी स्कूलों को स्कूल आफ एक्सीलेंस में परिवर्तित किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से यहां के आदिवासी दलित सहित सभी वर्ग समाज के बच्चों को भी विदेश में पढ़ाई करने के लिए मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत हर वर्ष 50 बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण हेतु विदेश के कई संस्थानों में राज्य सरकार द्वारा भेजा गया है जहां वे डिग्री हासिल कर लक्ष्य के अनुरूप नौकरी-पेशा से जुड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति राशि में तीन गुना तक की वृद्धि की है। राज्य में 9 लाख से अधिक छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया है। पहले प्रति परिवार एक बच्ची को इस योजना से जोड़ने का प्रावधान था जिसे हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बदलाव करते हुए परिवार की सभी बच्चियों को इस योजना से जोड़ने का प्रावधान बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के बच्चे-बच्चियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सके इस निमित्त हमारी सरकार आगे भी निरंतर कार्य करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना राज्य सरकार की एक बेहतर योजना है। अब वैसे छात्र-छात्राएं जिन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए पैसों की दिक्कत होती थी उन्हें इस योजना के तहत अब शिक्षा ऋण प्रदान किया जाएगा। अब हमारे बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, बीडीओ, सीओ सहित अन्य सरकारी अफसर बन सकेंगे। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना अध्यनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य संवारने में मददगार साबित होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कई ऐसी योजनाएं संचालित हुई, जिसका सीधा लाभ राज्यवासियों को मिला

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कई ऐसी योजनाएं संचालित हुई हैं जिसका सीधा लाभ झारखंड वासियों को मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 से पहले राज्य में किसान भाई बंधुओं की हालत ठीक नहीं थी। वर्ष 2019 से अब तक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 21 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया। राज्य में कृषि ऋण माफी योजना का लाभ भी किसान बंधुओं को मिला। 1 लाख एकड़ से अधिक भूमि में बिरसा हरित ग्राम योजना से फलदार पौधे लगाए गए। किसानों के खेतों पर पानी पहुंचाने का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई। आज सभी वृद्ध महिला-पुरुषों, दिव्यांगों, विधवा महिलाओं को ससमय पेंशन की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। हमारी सरकार अब झारखंड वासियों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का काम करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने यहां के आदिवासी मूलवासी सहित सभी वर्ग समुदाय के स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी हेतु 75% आरक्षण देने का प्रावधान लाया गया। अब राज्य में स्थापित सभी निजी उद्योग संस्थानों में कार्यरत 75% युवा हमारे राज्य से ही होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शहर से गांव को जोड़ने के लिए 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मती एवं निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

55 हजार महिला सखी मंडलों के बीच बंटे 825 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन के द्वारा कार्यक्रम में 55 हजार महिला सखी मंडलों के बीच 825 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर मंत्री श्री आलमगीर आलम, मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री चंद्रशेखर सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण एवं राज्यभर से पहुंचे महिला सखी मंडल की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

****************************

 

भारत के UPI का दुनिया में डंका, अब मॉरिशस और श्रीलंका में कर सकेंगे इस्तेमाल; PM मोदी ने लॉन्च की सर्विस

नई दिल्ली 12 Feb, (एजेंसी): भारत ने श्रीलंका और मॉरीशस में अपनी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सर्विस सफलतापूर्वक शुरू की। इस पहल के तहत मॉरीशस में रूपे कार्ड सर्विस भी शुरू की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मॉरीशस समकक्ष प्रविंद जुगनाथ और श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। दोनों देशों की यात्रा करने वाले भारतीय पेमेंट्स करने के लिए यूपीआई सर्विस का उपयोग कर सकेंगे। भारत की यात्रा करने वाले मॉरीशस के लोग भी ऐसा करने में सक्षम होंगे।

इसके अलावा, मॉरीशस के बैंक रूपे कार्ड जारी करने और भारत और मॉरीशस दोनों में ट्रांजेक्शन के लिए उनका उपयोग करने में सक्षम होंगे। इस सर्विस की शुरूआत श्रीलंका और मॉरीशस के साथ बढ़ते द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के बीच हुई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा डेवलप यूपीआई सर्विस, मोबाइल फोन का उपयोग करके तत्काल वास्तविक समय बैंक ट्रांजेक्शन को सक्षम बनाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई सर्विस शुरू होने के अवसर पर कहा कि आज हिंद महासागर क्षेत्र के तीन मित्र देशों के लिए एक विशेष दिन है। मेरा मानना है कि श्रीलंका और मॉरीशस को यूपीआई प्रणाली से लाभ होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा भारत में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। यूपीआई भारत के साथ साझेदारों को एकजुट करने की नई जिम्मेदारी निभा रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही फ्रांस में भी UPI सर्विस शुरू की गई है। इसके जरिए एफिल टावर के टिकट बुक कराने की सुविधा भी दी जा रही है। श्रीलंका और मॉरिशस में होने वाली यूपीआई लॉन्चिंग से पहले भारतीय पेमेंट सिस्टम फ्रांस, सिंगापुर, यूएई, नेपाल, भूटान एक्टिव है। बता दें कि UPI के आने के बाद से ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस में खासी तेजी देखने को मिली है। इसमें साल दर साल इजाफा हो रहा है और इसका अंदाजा NPCI के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। इसके मुताबिक, बीते साल दिसंबर 2023 में भी UPI से 18.23 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड का लेन-देन किया गया था, जो कि इससे पिछले साल 2022 की समान अवधि की तुलना से 54 फीसदी अधिक था।

****************************

 

तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज, एक ही टर्म में तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाला नहीं देखा

पटना 12 Feb, (एजेंसी): राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा में सोमवार को नीतीश कुमार को नौवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नौ बार तो शपथ ली, लेकिन एक ही टर्म में तीन-तीन बार शपथ ले ली, ऐसा नजारा हम लोगों ने नहीं देखा है।

बिहार विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा में भाग लेते हुए तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय थे, हैं और रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री बोलते रहे हैं कि तुम मेरे बेटे के जैसा हो। हम भी अपना गार्जियन मानते हैं। राजा दशरथ भी राम को वनवास नहीं भेजना चाहते थे, लेकिन कैकयी के कारण उन्हें भेजना पड़ा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को उन कैकयी को पहचानना होगा। हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं, बल्कि हमको इन्होंने जनता के बीच भेजा है, जनता के सुख-दुख का भागीदार बनने के लिए। भाजपा वाले मोदी जी की गारंटी की बात करते हैं। क्या प्रधानमंत्री मोदी इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार फिर से पाला नहीं बदलेंगे।

उन्‍होंने कहा कि कोई आए न आए, जब समय आएगा तो तेजस्‍वी आएगा। नीतीश कुमार को समाजवादी परिवार का बताते हुए कहा कि आप तो गठबंधन में विपक्ष को एक करने और प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के लिए झंडा उठाए थे। जो आप झंडा लेकर चले थे कि मोदी को देश में रोकना है, अब आपका भतीजा झंडा उठाकर मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा।

उन्होंने 17 महीने की सरकार में किए गए कार्यों की गारंटी लेने पर भाजपा नेताओं से पूछा कि अब आप सरकार में हैं, क्या, इस सरकार में जो काम होगा, उसकी गारंटी आप नहीं लेंगे। पिछली सरकार में हमने नौकरियां दी हैं तो क्यों न क्रेडिट लें।

**************************

 

Exit mobile version