बिहार में दो बड़े बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

*ED की बड़ी कार्रवाई 

आरा 16 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Enforcement Directorate (ED) ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के बड़े बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर छापामारी शुरू की है।

कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां गांव स्थित आवास पर सुबह छह बजे से छापामारी चल रही है। बालू से जुड़े कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई मानी जा रही है।

पुंज सिंह का कारोबार बिहार के अलावा झारखंड के धनबाद तक फैला हुआ है। बिहार में एक हफ्ते के अंदर ईडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

आरा शहर के आनंद नगर मोहल्ला स्थित एक दूसरे बड़े कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के ठिकाने पर भी सुबह से छापेमारी चलने की सूचना मिल रही है। विधि व्यवस्था को लेकर केन्द्रीय रिजर्व बल के जवानों को लगाया गया है।

कोईलवर के धनडीहा गांव स्थित कारोबारी के आवास में दस जवानों समेत चार अफसरों की टीम छापेमारी कर रही है। आरा के आनंद नगर स्थित आलीशान मकान में भी छह सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है।

***********************

Read this also :-

राजनीति का अपराधीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे : योगी

आर्टिकल 370 ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा

Leave a Reply

Exit mobile version