रेलवे व्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

Rahul Gandhi raised questions about the railway system

 कहा- यात्रियों की कोई सुनने वाला नहीं

New Delhi 30 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रेलवे को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली के समय रेल यात्रा में बहुत सारे लोगों को पेश आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए दावा किया कि रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इस समय कोई लोगों की सुनने वाला नहीं है।

राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “इस दिवाली पर करोड़ों भारतीय अपने परिवार से मिलने रेल से यात्रा करेंगे। दैनिक यात्री हो या पर्यटक, शहरी हो या ग्रामीण, श्रमिक हो या उद्योगपति, रेलवे हर भारतीय की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा या आधार है।

अगर हमारी ट्रेनें रुक जाएं, तो भारत थम जाएगा।” उन्होंने कहा कि भारत को ऐसी बेहतरीन रेल सुविधा चाहिए जो सभी लोगों के लिए हो।राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “इस दिवाली पर करोड़ों भारतीय अपने परिवार से मिलने रेल से यात्रा करेंगे।

दैनिक यात्री हो या पर्यटक, शहरी हो या ग्रामीण, श्रमिक हो या उद्योगपति, रेलवे हर भारतीय की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा या आधार है। अगर हमारी ट्रेनें रुक जाएं, तो भारत थम जाएगा।” उन्होंने कहा कि भारत को ऐसी बेहतरीन रेल सुविधा चाहिए जो सभी लोगों के लिए हो।

*****************************

Read this also :-

नाना पाटेकर की वनवास का टीजर जारी

अनुपम खेर की विजय 69 का ट्रेलर जारी

पूर्वी लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिक वापस लौटे

Indian and Chinese troops return to East Ladakh border

अपने-अपने सीमा क्षेत्रों में कर सकेंगे गश्त

श्रीनगर 30 Oct, (एजेंसी)। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई। इस प्रक्रिया के बाद दोनों देशों के सेनाओं ने एक-दूसरे की स्थिति का सत्यापन और बुनियादी ढांचे को खत्म करना शुरू कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि देपसांग मैदानों और डेमचोक में अस्थायी ढांचों को हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और दोनों पक्षों की ओर से कुछ हद तक सत्यापन भी हो चुका है। सत्यापन प्रक्रिया भौतिक रूप से और मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) का उपयोग करके की जा रही है।

इस समझौते के बाद दोनों देशों के सैनिक अपनी पिछली तैनाती वाली जगहों से पीछे हटकर तैनात हो गए हैं। अप्रैल 2020 से अब तक विवाद वाली जगहों पर 10 से 15 सैनिकों की छोटी टुकड़ियां गश्त करेंगी।

बता दें कि साढ़े चार साल पहले चीनी घुसपैठ के बाद से भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिरोध बना हुआ है।

इस मुद्दे पर भारत ने पिछले हफ्ते चीन के साथ डेपसांग प्लेन्स और डेमचोक में सैनिकों की गश्त को लेकर समझौता किया था। उसके चार दिन बाद दोनों देशों ने विवादित जगहों से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है। बीजिंग ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस समझौते के बाद चीनी और भारतीय सैनिकों ने अपने-अपने काम सुचारू रूप से शुरू कर दिए हैं।

सेना के सूत्रों ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद समझौते के अनुसार अगले दो दिनों में गश्त शुरू हो जाएगी। दोनों पक्षों को पहले से सूचित कर दिया जाएगा ताकि आपसी विवाद की स्थिति दोबारा पैदा न हो।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सैनिक अब डेपसांग के मैदानों में विवादित स्थानों पर गश्त कर सकेंगे। समझौते से पहले चीनी सैनिक भारतीय सीमा बल को गश्त करने के लिए उन क्षेत्रों में पहुंचने से रोक रहे थे। भारतीय सैनिक अब डेमचोक में ट्रैक जंक्शन और चारडिंग नाला पर गश्त कर सकेंगे।

हालांकि, साल 2020 में आपसी विवाद के बाद बड़ी संख्या में भारतीय सैनिक लद्दाख पहुंच गए थे। अब भारतीय सैनिक तब तक वहीं रहेंगे जब तक चीन के साथ सीमा पर गश्त को लेकर व्यापक सहमति नहीं बन जाती।

रक्षा सूत्रों ने कहा, “जब तक आपसी विश्वास और सत्यापन का माहौल स्थापित नहीं हो जाता, तब तक निकट भविष्य में लद्दाख से किसी भी सैनिक के पीछे हटने की कोई योजना नहीं है।”

सूत्रों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में भी इसी तरह की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है, जहां यांग्त्से, असाफिला और सुबनसिरी घाटियों में दोनों देशों के सैनिकों के बीच विवाद पैदा हो गया था।

********************************

Read this also :-

नाना पाटेकर की वनवास का टीजर जारी

अनुपम खेर की विजय 69 का ट्रेलर जारी

अमित शाह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

टीएमसी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

कोलकाता 30 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन का आरोप लगाया।

टीएमसी ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि मंत्रियों को अपने आधिकारिक दौरे और चुनाव प्रचार कार्य को एक साथ करना चाहिए। सत्तारूढ़ पार्टी के हित को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव प्रचार कार्य के दौरान सरकारी मशीनरी या निजी मशीनरी का उपयोग नहीं करना चाहिए।

पत्र में कहा गया है, “निर्देशों का दायरा उत्तर 24 परगना के अंतर्गत आने वाले हरोआ और नैहाटी निर्वाचन क्षेत्रों के प्रशासनिक जिलों को कवर करता है, इसके बावजूद अमित शाह ने 27 अक्टूबर को उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में एक आधिकारिक कार्यक्रम में राजनीतिक टिप्पणी की।”

पत्र में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने दावा किया कि पेट्रापोल कार्यक्रम में आधिकारिक संबोधन के दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बदनाम करने के इरादे से उनके खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की।

पत्र में कहा गया है कि साल 2026 में परिवर्तन का आह्वान करने वाली राजनीतिक रूप से आरोपित टिप्पणियां किसी भी तरह से उक्त घटना से जुड़ी नहीं थीं। इससे आधिकारिक कार्यक्रमों और चुनाव प्रचार कार्य के बीच रेखा बनाए रखने के केंद्रीय गृह मंत्री के इरादे पर गंभीर संदेह पैदा होता है।

बख्शी ने दावा किया कि यह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के प्रावधानों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग से अमित शाह को कारण बताओ नोटिस जारी करने, संबंधित पक्षों तथा उन्हें और अन्य भाजपा नेताओं को उपचुनावों से पहले आदर्श आचार संहि‍ता का उल्‍लंघन न करने के लिए उचित निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि प्रदेश में ‘राज्य प्रायोजित’ घुसपैठ और महिलाओं के खिलाफ अपराध तभी रुकेंगे जब 2026 के विधानसभा चुनावों में भाजपा राज्य में सत्ता में आएगी।

***************************

Read this also :-

नाना पाटेकर की वनवास का टीजर जारी

अनुपम खेर की विजय 69 का ट्रेलर जारी

वनटांगिया गांव में दिवाली की खुशियां बांटेंगे सीएम योगी

गोरखपुर 30 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । कुसम्ही वन के बीच बसे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की प्रतीक्षा में उल्लास और उमंग से भरे हैं। कारण, सीएम योगी इस वनटांगिया गांव में दीपोत्सव मनाने आते हैं। यहां दीप योगी के नाम पर प्रज्वलित होते हैं।

वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है तो गांव के लोग मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए अपने-अपने घर-द्वार को साफ सुथरा बनाने, रंग-रोगन करने और सजाने-संवारने में।

तैयारी ऐसी मानों उनके घर उनके आराध्य आने वाले हों। सब कुछ स्वतः स्फूर्त और मिलजुलकर। मुख्यमंत्री इस गांव में गुरुवार (31 अक्टूबर) को आकर दीपोत्सव मनाएंगे। वनटांगिया समुदाय के साथ दीपावली की खुशियां साझा करने के साथ मुख्यमंत्री जिले की कई ग्राम पंचायतों को कुल 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

वनटांगिया गांव के दीपोत्सव में सीएम योगी उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 42 गांवों में उपलब्ध कराई गई पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस पर 150 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत आई है। इसके अलावा वह 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से 34 करोड़ 66 लाख की लागत से कराए गए विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।

दीपावली के इस समारोह में कार्यक्रम स्थल पर कई विभागों की तरफ से स्टाल लगाकर शासन की जनहित वाली योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। उधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और ग्रामीण जोरदार तैयारियों में जुटे हुए हैं।

सीएम योगी की अगवानी के लिए वनटांगिया समुदाय के लोगों का उत्साह स्वभाविक है। मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ की ही वजह से वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन को अब प्रदेश के अति विशिष्ट गांव के रूप में जाना जाता है।

योगी यहां वर्ष 2009 से ही बतौर सांसद दीपावली मनाते रहे हैं और 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने खुद द्वारा शुरू की गई परंपरा में रुकावट नहीं आने दी है। बतौर मुख्यमंत्री वह गुरुवार को लगातार आठवीं बार वनटांगिया गांव के लोगों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करेंगे।

उल्लेखनीय है योगी के कदम पड़ने के साथ ही वनटांगियों की उपेक्षा लगातार पूरी होती उम्मीदों में बदलती गई। बतौर सांसद उन्होंने लोकसभा में वनटांगिया अधिकारों के लिए लड़कर 2010 में अपने स्थान पर बने रहने का अधिकार पत्र दिलाया। 2017 में मुख्यमंत्री बने तो वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर उन्हें शासन प्रदत्त सभी सुविधाओं का हकदार बना दिया।

उन्होंने वनटांगिया गांवों को आवास, सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, जैसे संसाधनों के साथ ही यहां रहने वालों को जनहित की सभी योजनाओं से आच्छादित कर दिया है। रविवार को वनटांगिया गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं तो गांव के लोग भी उमंग-तरंग के साथ स्वागत को तैयार हैं।

ब्रिटिश हुकूमत में जब रेल पटरियां बिछाई जा रही थीं तो स्लीपर के लिए बड़े पैमाने पर जंगलों से साखू के पेड़ों की कटान हुई। इसकी भरपाई के लिए बर्तानिया सरकार ने साखू के नए पौधों के रोपण और उनकी देखरेख के लिए गरीब भूमिहीनों, मजदूरों को जंगल में बसाया। साखू के जंगल बसाने के लिए वर्मा देश की “टांगिया विधि” का इस्तेमाल किया गया, इसलिए वन में रहकर यह कार्य करने वाले वनटांगिया कहलाए।

कुसम्ही जंगल के पांच इलाकों जंगल तिनकोनिया नंबर तीन, रजही खाले टोला, रजही नर्सरी, आमबाग नर्सरी व चिलबिलवा में इनकी पांच बस्तियां वर्ष 1918 में बसीं। इसी के आसपास महराजगंज के जंगलों में अलग-अलग स्थानों पर इनके 18 गांव बसे। 1947 में देश भले आजाद हुआ लेकिन वनटांगियों का जीवन गुलामी काल जैसा ही बना रहा।

जंगल बसाने वाले इस समुदाय के पास देश की नागरिकता तक नहीं थी। नागरिक के रूप में मिलने वाली सुविधाएं तो दूर की कौड़ी थी। जंगल में झोपड़ी के अलावा किसी निर्माण की इजाजत नहीं थी। पेड़ के पत्तों को तोड़कर बेचने और मजदूरी के अलावा जीवनयापन का कोई अन्य साधन भी नहीं। समय-समय पर वन विभाग की तरफ से वनों से बेदखली की कार्रवाई का भय अलग से।

वर्ष 1998 में योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर के सांसद चुने गए। उनके संज्ञान में यह बात आई कि वनटांगिया बस्तियों में नक्सली अपनी गतिविधियों को रफ्तार देने की कोशिश में हैं। नक्सली गतिविधियों पर लगाम के लिए उन्होंने सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को इन बस्तियों तक पहुंचाने की ठानी। इस काम में संस्थाओं को लगाया गया।

उनके नेतृत्व वाली महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं एमपी कृषक इंटर कालेज व एमपीपीजी कालेज जंगल धूसड़ और गोरखनाथ मंदिर की तरफ से संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ अस्पताल की मोबाइल मेडिकल सेवा यहां पहुंचाया गया।

जंगल तिनकोनिया नंबर तीन वनटांगिया गांव में 2003 से शुरू ये प्रयास 2007 तक आते-आते मूर्त रूप लेने लगे। इस गांव के कोटेदार रामगणेश कहते हैं कि महाराज जी (योगी आदित्यनाथ को वनटांगिया समुदाय के लोग इसी संबोधन से बुलाते हैं) यहां तारणहार बनकर आए।

बकौल रामगणेश, 2009 में जंगल तिकोनिया नंबर तीन में योगी के सहयोगी वनटांगिया बच्चों के लिए एस्बेस्टस शीट डाल एक अस्थायी स्कूल का निर्माण कर रहे थे। वन विभाग ने इस कार्य को अवैध बताकर एफआईआर दर्ज कर दी। योगी ने अपने तर्कों से विभाग को निरुत्तर किया और अस्थायी स्कूल बन सका। हिन्दू विद्यापीठ नाम से यब विद्यालय आज भी योगी के संघर्षों का साक्षी है।

वनटांगियों को सामान्य नागरिक जैसा हक दिलाने की लड़ाई शुरू करने वाले योगी ने वर्ष 2009 से वनटांगिया समुदाय के साथ दीपोत्सव मनाने की परंपरा शुरू की तो पहली बार इस समुदाय को जंगल से इतर भी जीवन के रंगों का अहसास हुआ। फिर तो यह सिलसिला बन पड़ा। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी योगी इस परंपरा का निर्वाह करना नहीं भूलते हैं। इस दौरान बच्चों को मिठाई, कापी-किताब और आतिशबाजी का उपहार देकर पढ़ने को प्रेरित करते हैं तो सभी बस्ती वालों को तमाम सौगात देकर खुश कर देते हैं।

**************************

Read this also :-

नाना पाटेकर की वनवास का टीजर जारी

अनुपम खेर की विजय 69 का ट्रेलर जारी

दीपावली पर देशवासियों को बड़ी सौगात, नहीं बढ़ेंगे डीजल-पेट्रोल के दाम

नई दिल्ली 30 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । दीपावली पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को बड़ी सौगात दी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल पंप डीलरों को कमीशन बढ़ाने का फैसला किया है। यह 30 अक्टूबर से लागू होगा।
तेल कंपनियों ने कहा है कि डीलरों का कमीशन बढ़ाने के बाद भी डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ेंगे। इंडियन ऑयल ने दूरदराज के स्थानों में स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतरराज्यीय माल ढुलाई को सुगम बनाया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत। 7 वर्षों से चली आ रही डिमांड पूरी हुई। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी निर्णय किया गया है, जिसका मैं स्वागत करता हूं। इसके परिणामस्वरूप देश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आएगी।”

उन्होंने लिखा कि, “चुनाव वाले राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों में निर्णय बाद में लागू किया जाएगा। यह फैसला नागरिकों को सुविधाओं के मामले में दूर-दराज के क्षेत्रों को भी देश के बाकी हिस्सों के बराबर लाने के पीएम मोदी के लक्ष्य को दर्शाता है। जैसे कि उत्तर पूर्व क्षेत्र, जिसे विश्व स्तरीय सड़क, वायु और रेल बुनियादी ढांचे से जोड़ा जा रहा है। उदाहरण के लिए ओडिशा के मलकानगिरी के कुनानपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल की कीमत 4.69 और 4.55 रुपये कम हो जाएगी और डीजल की कीमत क्रमशः 4.45 और 4.32 रुपये कम हो जाएगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत में 2.09 रुपये और डीजल की कीमत में 2.02 रुपये की कमी आएगी।”

पुरी ने आगे लिखा कि, “डीलर कमीशन में वृद्धि से लगभग 7 करोड़ नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, पिछले 7 वर्षों से लंबित इस मांग के पूरा होने से पेट्रोल पंप डीलर्स और देशभर के 83,000 से अधिक पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों के जीवन में खुशी और खुशहाली आएगी। इन ऐतिहासिक निर्णयों का मार्ग मोदी सरकार और सभी पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशनों द्वारा लिए गए सकारात्मक निर्णयों से प्रशस्त हुआ, जो पिछले कुछ महीनों के दौरान हमारी बैठकों में एक साथ आए और विपणन अनुशासन दिशानिर्देशों (एमडीजी) से संबंधित मुद्दे और सभी लंबित अदालती मामलों को वापस लेने पर सहमत हुए।”

*********************************

Read this also :-

नाना पाटेकर की वनवास का टीजर जारी

अनुपम खेर की विजय 69 का ट्रेलर जारी

अलीगढ़ में महिला कैदियों के बनाए दीये अब नमो एप पर भी आएंगे नजर

अलीगढ़ 30 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दीपावली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। लोग अपने घरों को सजाना शुरू कर चुके हैं। बाजारों में भी खासा रौनक देखने को मिल रही है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। सभी को बस अब उस पल का इंतजार है, जब लोग अपने परिवार के बीच रहकर दीपावली की खुशी शेयर करेंगे।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कारागार में महिला कैदियों ने सराहनीय पहल की है, जिसकी चौतरफा चर्चा हो रही है। महिला कैदियों द्वारा बनाए दीयों को बाजार में बेचा जा रहा है।

यही नहीं, इन कैदियों द्वारा बनाए गए दीयों को नमो एप पर अपलोड करके भी बेचा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का भी कहना है कि इन दीयों को नमो एप पर बेचे जाने से ग्राहक इसकी ओर आकर्ष‍ित हो रहे हैं।

जिला कारागार के सुपरिंटेंडेंट विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि महिला कैदियों द्वारा दीये में अलग-अलग डिजाइन बनाए गए हैं। आत्मनिर्भर योजना के तहत महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है। वर्तमान में जिला कारागार में जो दीये बनाए गए हैं। उसकी फोटो नमो एप पर भी अपलोड की जाएगी, ताकि यह मैसेज देश भर में जा सके कि जिला कारागार में मह‍िला कैदी आत्मनिर्भर हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि महिला कैदियों द्वारा बनाए गए दीये की एक प्रदर्शनी जिला कारागार के बाहर लगाई गई है। आम नागरिक वहां से खरीदारी कर सकते हैं। खरीदारी के बाद जो पैसा आएगा, उसे महिलाओं को दिया जाएगा।

बता दें कि बीते दिनों दुकानदारों ने शिकायत की थी कि इस बार लोगों का रुझान भारतीय उत्पादों से ज्यादा चीन निर्मित उत्पादों पर ज्यादा है। इस वजह से हमें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

कुछ दुकानदारों ने कहा कि अब ग्राहक ज्यादा आधुनिक हो गए हैं। कोई भी दीये में रूई, और तेल डालकर उसे जलाना नहीं चाहता है। अब लोग ज्यादा मेहनत करना नहीं चाहते हैं, इसलिए चीन निर्मित उत्पादों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

********************************

Read this also :-

नाना पाटेकर की वनवास का टीजर जारी

अनुपम खेर की विजय 69 का ट्रेलर जारी

महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ही विजयी होगी : अनिल विज

अम्बाला 30 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ही विजयी होगी। विज आज पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। सपा नेता अखिलेश यादव के बयान की महाराष्ट्र में भाजपा को हार मिलेगी पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह सारे डायलॉग तो विपक्ष के नेता हरियाणा के लिए भी बोलते थे।

लेकिन, सभी गलत साबित हो गए। पहले तो सभी अपने-अपने लिए सेल्फ सजा जनता के सामने झूठ बोलने के लिए तय करें और महाराष्ट्र में भी भाजपा ही विजय होगी।

इग्नू बोर्ड के पेपरों में नकल को लेकर कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बयान पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कौन सा नकल राज चल रहा है, सुरजेवाला खुद भूपिंदर सिंह हुड्डा ही नकल कर रहे है।

शैलजा भूपेंद्र हुड्डा की नकल कर रही है, इसी कारण से इनका अभी तक विधायक दल का नेता तय नहीं हुआ, नकल तो ये लोग मार रहे हैं।
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के बयान कि वायनाड की जनता की सेवा पूरे दिल से करेगी पर सवाल करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि इन्होंने क्या कभी किसी की सेवा की है।

उन्होंने कहा नामांकन भरने के वक्त मल्लिका अर्जुन खड़गे को बाहर खड़ा कर दिया।

अंदर सिर्फ गांधी परिवार था। अगर उनको जरा भी शर्म है तो अपना एक आदमी कम कर देते। उन्होंने कहा माना चुनाव आयोग की हिदायत है तो अपना एक आदमी कम कर देते। लेकिन, कांग्रेस मतलब गांधी परिवार है।

*****************************

Read this also :-

नाना पाटेकर की वनवास का टीजर जारी

अनुपम खेर की विजय 69 का ट्रेलर जारी

बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर गीता जैन ने अपनाया बगावत का रुख

महाराष्ट्र चुनाव: इस सीट से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव

मुंबई 30 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) :  मुंबई की मीरा भयंदर सीट से मौजूदा विधायक गीता जैन ने बीजेपी से टिकट न मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की और घोषणा की कि वह फिर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने टिकट नहीं मिलने पर अफसोस जताया है। बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मेहता को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।गीता जैन ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि कल रात तक मेरा नाम चर्चा में था और दिल्ली से लेकर मुंबई तक हर सीनियर नेता ने मुझे इस सीट से उम्मीदवार बनाने का वादा किया था। यह फैसला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस फैसले के पीछे की वजह पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से पूछा जाना चाहिए।’

गीता जैन ने पार्टी नेताओं से यह भी सवाल किया कि पार्टी का टिकट ऐसे व्यक्ति को क्यों दिया जा रहा है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जैन ने कहा, “मैं सभी पार्टी नेताओं से पूछना चाहती हूं कि जिनके खिलाफ इतने एफआईआर हैं और भ्रष्टाचार के आरोप हैं, ऐसे लोगों को टिकट देकर पार्टी की छवि के साथ खिलवाड़ की कोशिश क्यों कर रहे हैं? गीता जैन ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुझे फोन किया और कहा कि कुछ मजबूरियां हैं, जिसके कारण वे मुझे टिकट नहीं दे सकते।’

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी ताऱीख 29 अक्तूबर थी। टिकट कटने से कई बड़े नेताओं ने बगावत का रास्ता अपनाया और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। बीजेपी के गोपाल शेट्टी के बाद गीता जैन ने भी बगावत का रास्ता अपनाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया।

**************************

Read this also :-

नाना पाटेकर की वनवास का टीजर जारी

अनुपम खेर की विजय 69 का ट्रेलर जारी

 

अनुपम खेर की विजय 69 का ट्रेलर जारी

फिल्म की रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

30.10.2024 (एजेंसी)  अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित अनुपम खेर अभिनीत विजय 69′ के निर्माताओं ने दिल को छू लेने वाली फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। यह फिल्म एक 69 वर्षीय व्यक्ति की अपरंपरागत यात्रा के बारे में बात करती है।फिल्म के निर्देशक ने कहा, विजय 69 जिंदगी में दूसरी बार मिलने वाले मौकों पर आधारित एक फिल्म है।

इसमें दिखाया गया है कि हम अपने जीवन में वास्तव में क्या करना चाहते थे और क्या बन गए। यह फिल्म इसके बीच के अंतर के बारे में बात करती है।उन्होंने अनुपम खेर के साथ काम करने को एक शानदार अवसर बताते हुए कहा, उन्होंने (अनुपम खेर) न केवल खुद को पूरी तरह से इस भूमिका के लिए समर्पित किया, बल्कि इस भूमिका में वो गहराई और प्रामाणिकता लेकर आए जो केवल एक खास अभिनेता ही कर पाता है। वाईआरएफ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के सहयोग को सफल बनाने के लिए मेरे निर्माता मनीष शर्मा के साथ एक बार फिर काम करना खुशी की बात थी।

हमारा इरादा एक ऐसी फील-गुड फिल्म बनाने का था जो उम्मीद है कि सभी पीढिय़ों के दर्शकों को पसंद आएगी।फिल्म में 69 वर्षीय व्यक्ति की अपरंपरागत यात्रा को दिखाया गया है जो ट्रायथलॉन में प्रतिस्पर्धा में शामिल होने की कठिन चुनौती लेता है। इसमें अनुपम खेर विजय की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी उग्र भावना और दृढ़ संकल्प उनके आस-पास के लोगों को यह सोचने के लिए प्रेरित करता है कि किसी भी उम्र में सपनों का पीछा करने का क्या मतलब है।

हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में विजय के चिड़चिड़े बूढ़े से दृढ़ निश्चयी प्रतियोगी बनने की कहानी दिखाई गई है, क्योंकि वह संदेह और उपहास का सामना करने के बावजूद ट्रायथलॉन के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।ट्रेलर में हंसी और संघर्ष की झलक देखने को मिलती है। उनकी इस यात्रा में मिहिर आहूजा उनके साथी बन जाते हैं।

चंकी पांडे भी विजय के पुराने दोस्त के रूप में कलाकारों में शामिल होते हैं।नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजिनल फिल्मों की निर्देशक रुचिका कपूर शेख ने कहा, विजय 69 एक विशेष फिल्म है, जिसे दृढ़ता के शक्तिशाली संदेश के साथ खूबसूरती से तैयार किया गया है। जीवन के इस हिस्से से प्रेरणा लेने वाली यह कहानी सार्थक कहानियां बताने के हमारे जुनून को दिखाती है।विजय 69 की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। इस फिल्म का प्रीमियर 8 नवंबर, 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।

*********************************

 

 

आज का राशिफल

मेष :

कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा। सगे-संबंधियों के बीच तालमेल बैठाकर चलें। कुछ नये कार्यों के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्न तीव्र होगा। जीवन साथी का भावनात्मक स्नेह मिलेगा।

बृषभ :

विरोधियों की प्रबलता से कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां संभव। जीविका क्षेत्र में नये आयाम उत्साहित करेंगे। कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुकूल चलें। शिक्षा-प्रतियोगिता में परिश्रम सार्थक होगा।

मिथुन :

किसी सहकर्मी के खराब व्यवहार से कष्ट संभव। कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा। घरेलू संबंधों में कटुता न आने दें। महत्वपूर्ण स्थिति में आवेश में लिये गये निर्णय से पश्चाताप संभव।

कर्क :

किसी विपरीतलिंगी संबंध के प्रति आकषिर्त होंगे। रोजगार में समस्याओं से हतोत्साहित न हों। अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें क्योंकि आगे बहुत सारी सफलताएं मिलेंगी। पुराने संबंधी से आकस्मिक भेंट होगी।

सिंह :

जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। रोजगार की समस्याओं से चिंता होगी। किसी बड़ी यात्रा के प्रति उत्साहित होंगे। असीम प्रतिभाओं के बावजूद हीन मन प्रतिभाओं के लाभ से वंचित करेगा। इसे सुधारें।

कन्या :

कोई महत्वपूर्ण आकांक्षा अपनी सार्थकता हेतु आपको उद्वेलित करेगी। दूसरों की आलोचना का असर अपने मनोबल पर न पडऩे दें। ग्रहों की अनुकूलता प्रगति के अच्छे अवसर प्रदान करेगी।

तुला :

कुछ नये उत्साह व कार्य क्षमता की अनुभूति करेंगे। आर्थिक प्रगति के लिए मन में नई युक्तियों पर केंद्रित होगा। कुछ नई सफलताएं सुखों का आगाज करेंगी। योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा।

वृश्चिक :

बीती बातों को भूल वर्तमान में जीने की चेष्ठा करें। कल्पनाएं व आकांक्षाएं अपनी सार्थकता हेतु आपको उद्वेलित करेंगी। निर्थक दूसरों की पीठ पीछे आलोचना न करें, अन्यथा छवि कुप्रभावित हो सकती है।

धनु :

दूसरों की सफलता से अपने अंदर हीन भावना न आने दें। नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर होगा तथा स्थान परिवर्तन भी संभव। दूसरों की बात इधर से उधर न करें। घर में खुशहाली रहेगी।

मकर :

रोजगार में कुछ आकस्मिक सफलता मिलेगी। घरेलू दायित्वों की पूर्ति में व्यय संभव। प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से प्रसन्न होंगे। कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमताओं का भरपूर लाभ उठाने का समय आ गया है।

कुंभ :

रोजगार क्षेत्र में नये अवसर उत्साह का संचार करेंगे। महत्वपूर्ण स्थिति में आवेश में लिये गये निर्णय से हानि की आशंका है। राजनीतिज्ञों की सरगर्मियां बढ़ेंगी। मित्रवत संबंधों का लाभ प्राप्त होगा।

मीन :

आपकी सारी समस्याएं खुद सुलझ जाएंगी, थोड़ा धैर्य पूर्वक वक्त का इंतजार करें। किसी नई दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लायेगी। पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन को कष्ट संभव।

************************

 

वनवास’ का टीज़र जारी

30.10.2024 – ज़ी स्टूडियोज़ और अनिल शर्मा ने ‘वनवास’ का टीज़र जारी कर दिया है। टीज़र में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा को अनोखे किरदारों में देखा जा सकता है, जहाँ उनके दमदार अभिनय ने पारिवारिक भावनाओं को नई ऊंचाई दी है और स्क्रीन पर गहराई ला दी है। टीज़र की हर एक लाइन दमदार है, जो परिवार की वफ़ादारी और प्यार और कर्तव्य के लिए किए गए त्याग को एक नया नज़रिया देती है।

अनिल शर्मा के द्वारा निर्देशित, मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘वनवास’ परिवार, सम्मान और लोगों द्वारा किए जाने वाले त्याग के बारे में एक दिल छू लेने वाली कहानी है।

इसका मकसद सिनेदर्शकों के साथ मजबूती से जुड़ना है। ‘अपने’, ‘गदर : एक प्रेम कथा’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक अनिल शर्मा ने ज़ी स्टूडियोज के साथ मिलकर एक ऐसी कहानी पेश की है जो खत्म होने के बाद भी दर्शकों के साथ लंबे समय तक रहेगी। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज के द्वारा वर्ल्ड वाइड 20 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

https://www.instagram.com/reel/DBsj7sgp1uE/?igsh=MWJ5cXF1aHgxZ2Rnbw==

पटना में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने छठ घाटों का जायजा लिया

पटना 29 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । बिहार की राजधानी पटना के गंगा किनारे छठ घाट पर व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार तत्पर है। इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नबीन मंगलवार को छठ घाटों का निरीक्षण करने गंगा तट पहुंचे।

विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री कंगन घाट, खाजेकलां घाट और भद्र घाट पहुंचे और तैयारियों को देखा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से तैयारी की जा रही है, उससे साफ है कि इस साल छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इस बार नगर विकास विभाग मुस्तैद है और हर चुनौती का सामना करने को तैयार है।

मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि बिहारियों के लिए छठ पर्व स्वाभिमान है। इस साल हमने छठ पूजा के दौरान व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्देश दिए हैं। इसमें सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट, वॉच टॉवर समेत अन्य आवश्यक सुविधा शामिल हैं। पटना के 109 प्रमुख घाटों पर संबंधित पदाधिकारियों को स्थिति अनुसार जल्द आवश्यक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जलस्तर में कमी होने के कारण इस बार लंबे घाट बने हैं, जहां डेडिकेटेड टीम युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। घाटों पर पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था है, जिससे छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा नहीं होगी। दीपावली के बाद बैरिकेडिंग मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही खतरनाक घाटों को लाल रंग के कपड़े से घेरने का भी निर्देश दिया गया है।

******************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए PM मोदी ने यू-विन पोर्टल किया लॉन्च

जानिए कैसे मिलेगा फायदा

नई दिल्ली 29 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कई सौगात दी है। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 12,850 करोड़ रूपये से ज्यादा की लागत वाली कई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन किया और इसका लाभ आम आदमी को देने का ऐलान भी किया।

स्वास्थ्य सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर और आरामदायक बनाने के मकसद से डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई सरकारी पोर्ट्ल का शुभारंभ किया। इसी के साथ गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को दी जाने वाली सभी वैक्सीनेशन का डाटा रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने यू-विन पोर्टल की शुरुआत की।

इस पोर्टल के जरिए पैदा हुए बच्चे से लेकर 17 साल तक की उम्र तक हर बच्चे का वैक्सीनेशन रिकॉर्ड इस पोर्टल में रखा जाएगा। इस पोर्टल से ये सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि हर गर्भवती महिला और 17 साल तक की आयु तक हर बच्चे को सभी जरूरी वैक्सीनेशन समय पर मिल जाएं।

इस पोर्टल में कवर की गई वैक्सीनेशन्स में खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, न्यूमोकोकल निमोनिया, मेनिनजाइटिस और हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी, पर्टुसिस, पोलियो, रोटावायरस डायरिया और हेपेटाइटिस बी के कारण होने वाला निमोनिया जैसी सभी वैक्सीनेशन्स का रिकॉर्ड शामिल रहेगा। भारत के कुछ जिलों में, जापानी एन्सेफलाइटिस के लिए भी वैक्सीनेशन दी जाएगी।

यह पोर्टल COVID-19 वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम Co-WIN के आधार पर तैयार किया गया है। इस पोर्टल में रजिस्टर करने पर आपका और आपके बच्चे की वैक्सीनेशन का सारा ब्यौरा आपके सामने आ जाएगा। साथ ही इसमें वैक्सीनेशन के साथ वैक्सीनेशन लेने की तिथि और अगली ड्यू डे का सारा ब्यौरा सम्मिलित होगा।

यू-विन पोर्टल में हर वैक्सीनेशन प्रोग्राम का रिकॉर्ड रखा जाएगा साथ ही इसमें क्यू-आर स्कैन के जरिए आपको आपके लिए गए हर वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र डिजिटल रूप से प्राप्त हो जाएगा।

जिसे आप कही से भी एक्सेस कर किसी भी जगह दिखा पाएंगें। इसके लिए आपको यू-विन पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए इस पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

इस पोर्टल की मदद से आप अपने आस-पास और पंसद के वैक्सीनेशन केंद्र का भी चयन कर सकेंगे साथ ही इसकी मदद से आप अपनी अगली वैक्सीनेशन की अपॉइटमेंट इसी पोर्टल के जरिए शेड्यूल भी कर सकेंगे।

एक बार इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ये पोर्टल आपको अगली अपाइटमेंट या ड्यू वैक्सीनेशन के बारे में एसएमएस के जरिए अलर्ट भी भेजेगा ताकि आपके बच्चे की कोई भी वैक्सीनेशन मिस न हो सके। इसी पोर्टल के जरिए आप आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के लिए भी रजिस्टर कर आईडी बना पाएंगें।

******************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

बाबा सिद्दीकी के बेटे को भी मिली जान से मारने की धमकी

घर की सुरक्षा बढ़ाई

मुंबई 29 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब उनके बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है। ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने जीशान सिद्दीकी को ये धमकी दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था। वहीं, धमकी देने वाले शख्स को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जीशान सिद्दीकी को धमकी भरी कॉल आई थी। अज्ञात शख्स ने फोन पर जीशान सिद्दीकी जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पैसे की भी मांग की है। इसके बाद से उनके घर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाला व्यक्ति 20 साल का है। उसका नाम गुरफान खान है। उसे मुंबई की निर्मलनगर पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।

मुंबई पुलिस ने कहा कि जीशान सिद्दीकी को मुंबई में अपने पिता की गोली मारकर हत्या करने से कुछ दिन पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीं, अब एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों ही उनके निशाने पर थे। उन्हें आदेश दिया गया था कि जो भी मिले उस पर गोली चला दें।

इस तरह जीशान सिद्दीकी भी आरोपियों के निशाने पर थे। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में ये भी बताया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को ही मारने की सुपारी दी गई थी।

**************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

पटना में निर्माणाधीन मेट्रो सुरंग में बड़ा हादसा

लोको पिकअप मशीन मजदूरों पर चढ़ी

पटना 29 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो सुरंग (Metro tunnel accident) में बड़ा हादसा हो गया। मेट्रो सुरंग में लोको पिकअप मशीन की ब्रेक फेल (Brake fail) हो गई और मजदूरों पर चढ़ गई।

इस हादसे में एक लोको पाइलट और दो मजदूरों की ( 3 died) मौत हो गई। वहीं, बचाव दल ने 6 मजदूरों का रेस्क्यू किया है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

loco pickup machine ran over workers; death of 3 : हादसा सोमवार देर रात हुआ था। अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड सुरंग बनाने का काम चल रहा है। इसी दौरान सुरंग में लोको पिकअप मशीन की ब्रेक फेल हो गई। फिर काम कर रहे मजदूरों को रौंदते हुए लोको पिकअप मशीन आगे बढ़ गई। इस हादसे में 9 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि टनल में मशीन में किसी प्रकार की गड़बड़ी आने या ब्रेक फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ। मजदूरों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, सभी ओडिशा के रहने वाले थे।

*************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

झारखंड की राजधानी रांची में ED की बड़ी कार्रवाई

शराब घोटाला मामले में की छापेमारी; IAS अधिकारी समेत कई लोगों के ठिकानों पर रेड

रांची 29 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (ranchi) में ईडी (ED) ने IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे और उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह समेत उनके कई अन्य करीबी रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की है।

उन पर आरोप है कि उन्होंने साजिश के तहत झारखंड की आबकारी नीति में फेरबदल की। इसके बाद राज्य में देसी और विदेशी शराब का टेंडर भी सिंडिकेट के लोगों को दिलवाया और झारखंड में बिना हिसाब की डूप्लीकेट होलोग्राम लगी देसी शराब की बिक्री की गई।

Big action by ED in Jharkhand, raid in liquor scam case : बता दें साल 2019 से साल 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले की जांच ईडी कर रही है। जांच के चलते ही ईडी को यह पता लगा था कि छत्तीसगढ़ की तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल के दौरान IAS अधिकारी, अबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कारोबारी ने अवैध सिंडिकेट के जरिए घोटाला किया गया था।

उन्हीं पर आरोप है कि साल 2019 से 2022 तक सरकारी शराब की दुकानों से अवैध शराब को डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बेचा गया, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।

इसके बाद छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर हुए करोड़ो रुपये के शराब घोटाले मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया था।

इस मामले में रायपुर में राजधानी रांची के रहने वाले विकास सिंह के बयान के आधार पर पहले मामले की जांच की और फिर मामला दर्ज किया, जिस वक्त यह घोटाला किया गया था, उस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे।

*****************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

बरनाला विधानसभा उपचुनावों से पहले AAP का बड़ा एक्शन

इस सीनियर नेता को पार्टी से निकाला बाहर

बरनाला 29 Oct,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  – बरनाला में विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे गुरदीप बाठ को आम आदमी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही उनकी प्रारंभिक मेंबरशिप भी खारिज कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार पार्टी के संज्ञान में यह बात आई है गुरदीप बाठ मीडिया में पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है।

पार्टी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि हम आपको याद दिलाना चाहेंगे कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी के रूप में आपको पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में देखा जाता है और आपकी गतिविधि अनुशासनहीनता का उदाहरण है।

आम आदमी पार्टी इस तरह के व्यवहार को कभी बर्दाश्त नहीं करती। आपके आचरण और गतिविधियों के कारण पार्टी के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है और आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया जाता है।

बता दें कि बरनाला विधानसभा के उप चुनाव के लिए गुरदीप सिंह बाठ आप के टिकट के सबसे बड़े दावेदार थे।

लेकिन पार्टी ने सांसद और बरनाला के पूर्व विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर के खास दोस्त हरिंदर धालीवाल को टिकट दे दिया। इसके तुरंत बाद गुरदीप सिंह बाठ ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था।

************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

पंजाब में चौथी बार एसजीपीसी के प्रधान बने हरजिंदर सिंह धामी

अमृतसर ,29 अक्टूबर (एजेंसी)।  अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का नया प्रधान चुन लिया गया है। हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार एसजीपीसी के प्रधान चुने गए है। धामी ने 107 वोट लेकर एकतरफा जीत हासिल की है। वहीं बागी गुट की तरफ से बीबी जागीर कौर को सिर्फ 33 वोट मिले है।

हरजिंदर सिंह धामी अपनी पिछली उपलब्धियों के आधार पर फिर वोट की मांग कर रहे थे। जिसकी बदौलत उन्होंने 107 वोट लेकर एक बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में गोल्डन टेंपल में केंद्रीय सिख संग्रहालय में सिख शहीदों के चित्रों को जोडऩे जैसी पहल की थी।

वहीं, वोटिंग की काउंटिंग के बाद बीबी जागीर को केवल 33 वोट मिले हैं। बीबी जागीर कौर एसजीपीसी सदस्यों से पांच तख्तों के जत्थेदारों जैसे सिख संस्थानों और नेताओं के स्वतंत्र अधिकार को बहाल करने और बाहरी राजनीतिक प्रभाव को रोकने के लिए सुधारों का वादा कर रही थीं।

बता दें कि ये वोटिंग दरबार साहिब स्थित तेज सिंह समुंद्री हॉल में हुई। हरजिंदर सिंह धामी की जीत के बाद शेर सिंह मंड को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है।

इसके साथ ही 11 एग्जीक्यूटिव सदस्य भी बना दिए गए हैं जिनमें बीबी हरजिंदर कौर, अमरीक सिंह, सुरजीत सिंह, परमजीत सिंह खालसा, सरदार सुरजीत सिंह गड़ी, बलदेव सिंह कैमपुर, दलजीत सिंह भिंडर, सुखप्रीत सिंह रोडे, रविंदर सिंह खालसा, जसवंत सिंह और परमजीत सिंह रायपुर शामिल हैं।

*****************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

 

केरल : मंदिर में आतिशबाजी के दौरान दर्दनाक हादसा

150 से अधिक लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

केरल ,29 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। बीती देर रात हुए इस हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से 8 की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई।

दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया। चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वहीं, हैदराबाद के यकतपुरा रेलवे स्टेशन के पास पूर्वी चंद्र नगर में एक दो मंजिला इमारत में कल रात करीब 11 बजे आग लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई और एक अन्य लड़की घायल हो गई। इमारत की पहली मंजिल, जहां पेस्ट्री पकाई जा रही थी, में आग लग गई। इसके बाद आग पास में बिक्री के लिए रखे पटाखों और कपास के डिब्बों तक फैल गई। हादसे में उषारानी (50) और उनके पति मोहन लाल (58) की मौत हो गई और 18 वर्षीय श्रुति घायल हो गई। श्रुति को उस्मानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

***************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी दिल्ली,6 से 7 राउंड की फायरिंग

घर के बाहर 6 से 7 राउंड की फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब उसके विरोधी गैंग की एंट्री

नई दिल्ली ,29 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाद उसके विरोधी गैंग की भी राजधानी दिल्ली में एंट्री हो गई है। गोलियों की तड़तड़ाहट से दिल्ली गूंज उठी।

बम्भीहा गैंग के नाम से दिल्ली में एक बिजनेस मैन के घर पर कई राउंड फायरिंग की गई। घर में फायरिंग के बाद गैंग के शूटर्स पर्ची छोड़कर घटनास्थल से भाग गए।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाद उसके विरोधी गैंग की भी राजधानी दिल्ली में एंट्री हो गई है। गोलियों की तड़तड़ाहट से दिल्ली गूंज उठी। बम्भीहा गैंग के नाम से दिल्ली में एक बिजनेस मैन के घर पर कई राउंड फायरिंग की गई।

घर में फायरिंग के बाद गैंग के शूटर्स पर्ची छोड़कर घटनास्थल से भाग गए।

***************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन

मध्य प्रदेश ,29 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  एक अक्टूबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी अपने आपको जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताने वाले अज्ञात व्यक्ति ने एक पत्र के जरिए राजस्थान के हनुमानगढ़ के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी है।

इसमें उज्जैन रेलवे स्टेशन, हनुमानगढ़ जंक्शन सहित राज्य के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर रेलवे स्टेशन सहित राजस्थान के कुछ धार्मिक स्थल को आगामी 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी दी है।

दो भागों में होती है मंदिर की सुरक्षा

वहीं, महाकालेश्वर मंदिर सुरक्षा को लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष व जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा दो भागों में की जाती है। एक बाहरी सुरक्षा और दूसरी आंतरिक सुरक्षा। महाकाल पुलिस थाना सहित अन्य पुलिस बल बाहरी सुरक्षा में लगा रहता है।

इसके साथ ही आंतरिक सुरक्षा में होमगार्ड जवान, निजी सुरक्षा एजेंसी कर्मचारी, महाकाल मंदिर समिति के कर्मचारी और पुलिस जवान तैनात रहते हैं। किसी भी प्रकार का इनपुट मिलने पर मंदिर समिति तत्काल एक्शन लेती है और पूरी तरह तैयार रहती है।

*************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

 

डॉ. कृष्णा चौहान नेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड 2024 से सम्मानित

29.10.2024 – बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा संगीता बिजलानी ने मुम्बई के अंधेरी के मेयर हॉल में एमएसजे अवार्ड ऐंड इवेंट के द्वारा आयोजित नेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड 2024 समारोह में संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता अली खान और कॉमेडियन सुनील पाल की उपस्थिति में डॉ. कृष्णा चौहान को नेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया।

विदित हो कि पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी डॉ.कृष्णा चौहान न केवल एक कामयाब फ़िल्म निर्देशक एवं चर्चित समाज सेवक हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले पर्सनाल्टी माने जाते हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था।

इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है। नवोदित प्रतिभाओं को चांस देने में अग्रणी डॉ कृष्णा चौहान को एसीपी संजय पाटिल और अभिनेत्री टीना घई के द्वारा मॉम डैड अवार्ड्स (2024) से भी नवाजा जा चुका है। निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान ‘बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 समारोह का आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में कर रहे हैं जहां कई सितारे आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

आज रिलीज होगा ट्रेलर

29.10.2024 (एजेंसी)  अनुपम खेर इन दिनों फिल्म द सिगनेचर को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। उनकी ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और खूब सराही गई है। क्रिटिक्स से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उनकी उनकी अगली फिल्म विजय 69 है। अक्षय रॉय के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी ओटीटी पर ही रिलीज होगी।

फिलहाल आज एक्टर ने इसके ट्रेलर से जुड़ी सूचना फैंस से साझा की है। विजय 69 का ट्रेलर आज 29 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। साथ ही इंडस्ट्री में अपनी 40 वर्षों की यात्रा को याद किया है।

निर्माताओं ने विजय 69 फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ यह जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर कल मंगलवार को रिलीज होगा। इस फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। साझा किए गए पोस्ट के साथ लिखा है, इन्हें सपने ने जिंदा रखा, फिर सपनों ने इन्हें जिंदा रखा है।इसके अलावा अनुपम खेर ने एक और पोस्ट साझा किया है, इसमें वे अपने 40 साल की फिल्मी यात्रा को याद करते नजर आए हैं।

एक्टर ने लिखा है, दोस्तों! मुझे याद ही नहीं रहा कि मैंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे कर लिए हैं। मेरी आगामी रिलीज विजय 69 की मार्केटिंग मीटिंग के दौरान मुझसे कम से कम 30-40 साल छोटे लोगों ने मुझे इस बारे में बताया। इसने मुझे भावुक कर दिया। मेरा काम दर्शकों का दिल छू गया, यह भी मालूम हुआ।

एक्टर ने आगे लिखा है, मुझे खुद के एक कलाकार होने पर गर्व है और इस अनुभव के बाद एक बार फिर ऐसा ही गर्व महसूस हुआ। मुझे लगता है कि 40 साल यूं ही बीत गए, क्योंकि मैं कुछ ऐसा करता रहा हूं, जो मुझे बेहद पसंद है। मैं दिल से करता हूं। एक अभिनेता होना सिर्फ मेरा पेशा नहीं है… यह मेरी पहचान है… बस इसे सपने देखने वाले सभी साथियों के साथ साझा करना चाहता हूं… जय हो!

**************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि :

आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है। आज अपने व्यक्तित्व और स्वभाव में लाया गया परिवर्तन बेहतरीन रहेगा। सामाजिक और पारिवारिक लोगों की तरफ से विशेष मान-सम्मान भी मिलेगा। घर में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के आने से किसी खास मुद्दे पर सकारात्मक विचार विमर्श भी होगा। आज अपनी योजनाओं और गतिविधियों को सीक्रेट रखें। आज कारोबार संबंधी परेशानियों का काफी हद तक निवारण होगा। अनुभवी लोगों का सहयोग और मार्गदर्शन आपके लिए सहायक रहेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 6

वृष राशि :

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज किसी अपरिचित व्यक्ति से ज्यादा घुलना-मिलना आपके लिए अच्छा नहीं है। आज अपनी कोई भी खास बात किसी से भी शेयर ना करें। कभी-कभी बहुत ज्यादा आत्म केंद्रित होना और ईगो की भावना रखने से आपसी रिश्तों में कुछ अनबन हो सकती है। आज माता जी की सलाह से कोई भी सावधानी पूर्वक लिया गया निर्णय भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होगा। आपकी धर्म-कर्म और आध्यात्मिक कार्यों में भी आस्था बनी रहेगी।

शुभ रंग- आसमानी

शुभ अंक- 2

मिथुन राशि :

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आएगा और रहन-सहन के प्रति अधिक सजग रहना दूसरों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगा। आज किसी रुके हुए काम को पूरा करने के लिए उचित समय है। किसी भी योजना को क्रियान्वित करने से पहले घर के सदस्यों की सलाह भी जरूर ले। लेनदेन के मामलों को लेकर आपसे कोई गलती हो सकती है। आज अगर कोई यात्रा का विचार बन रहा है, तो अपने सामान का ध्यान रखें। नौकरी में कार्यभार बढऩे की वजह से उलझन रहेगा। इसलिए व्यवस्थित रूप से अपने कार्यों की प्राथमिकताओं पर ध्यान दें।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 1

कर्क राशि :

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज व्यवसायिक कार्यप्रणाली में किसी भी तरह की बेहतरी की उम्मीद ना करें। यह समय रुकी हुई पेमेंट को कलेक्ट करने और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए उत्तम है। आज नौकरी कर रहे लोगों को फोन द्वारा किसी उच्चाधिकारी से महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। आज आपका पारिवारिक सदस्यों के साथ सुखद समय बीतेगा और घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल भरा खुशनुमा माहौल रहेगा।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 7

सिंह राशि :

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज किसी भी काम को करने से पहले उससे संबंधित जानकारी हासिल करने से ज्यादा सफलता मिलेगी। आप अपनी प्रतिभा को पहचाने और पूरी ऊर्जा के साथ अपनी दिनचर्या व कार्यप्रणाली को व्यवस्थित रखेंगे। आज ध्यान रखें कि आपके सरल स्वभाव का कुछ लोग फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। आज अपनी योजनाओं व गतिविधियों को किसी के साथ भी शेयर ना करें। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 6

कन्या राशि :

आज का दिन आपके लिए नई उमंग से भरा रहने वाला है। आज आस-पास के लोगों के लिए आपका व्यवहार अच्छा रहेगा, आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा। आज आपको जो भी काम दिया जायेगा, उसे आप अच्छे से करेंगे। बिजनेस में आपको मेहनत के अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आज आपको अपने गुस्से पर कण्ट्रोल रखना होगा अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ सकता है। परिवार के साथ आज कोई मूवी देखने की प्लानिंग करेंगे। कान से जुड़ी समस्या के लिए आज किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा सकते है। माता जी आपसे कुछ फरमाइश कर सकती है, जिसको पूरा करने पर वो खुश होंगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 2

तुला राशि :

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आज का समय उपलब्धियों वाला है। आज अपनी पूरी मेहनत व ऊर्जा अपने कार्यों के प्रति लगायेंगे। आज जीवनसाथी और पारिवारिक सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहेगा। और आपसी रिश्ते भी सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे। बिजनेस के कामों में सुधार होगा। स्टाफ और कर्मचारियों का सहयोग बना रहेगा। ऑफिस में उच्चाधिकारियों के साथ रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 5

वृश्चिक राशि :

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आप किसी व्यक्ति विशेष के बारे में सोच कर रोमांचित रहेंगे। आज आपको कुछ नए अनुभव मिल सकते हैं। आज आपके लिए घर का कोई सदस्य कुछ खरीद सकता है जिसे पाकर आप आनन्दित होंगे। आज वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस के द्वारा कुछ बताया जा रहा है तो उसे गंभीरता से लें, और अपनी कमियों को जानकर उसे सुधारने का प्रयास करें। आज बिजनेस की प्रगति के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करेंगे।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 9

धनु राशि :

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आज किसी की सलाह मिलने से आपका हौसला बढ़ेगा और आप काम को बढिय़ा तरीके से करेंगे। करियर में सुधार करने के लिए जिन बातों में बदलाव करना है, वह स्पष्ट रूप से जानने की कोशिश करें। प्राइवेट ऑफिस में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से खुशी होगी। आज आपका दांपत्य जीवन शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी आज आपको प्रसन्न होने की वजह देंगे। छात्रों को सफलता मिलने के योग बने हुए है बस थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 7

मकर राशि :

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज आपके परिवार में आपसी प्रेम रहेगा। प्रोफेशनल लाइफ में मामले स्पष्ट रखें। व्यापारिक दृष्टिकोण से आज सब कुछ ठीक रहेगा। आपकी इनकम अच्छी रहेगी। आपके धन प्राप्ति के मार्ग में यदि कुछ समस्याएं आ रही है, तो वह आज दूर होगी। आज परिवार का कोई संपत्ति संबंधित मामला सुलझ सकता है, जिसमें आपको वरिष्ठ सदस्यों की मदद भी मिलेगी। भाई व बहनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा और मां की कोई इच्छा पूरी होने से आप खुश रहेंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 5

कुंभ राशि :

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। लोगों के मन में आपके प्रति सम्मान का भाव रहेगा यह देखकर आपको ख़ुशी होगी। आज आप घर के कामों में अपनी माँ की मदद करेंगे और भविष्य को लेकर आप बातचीत भी करेंगे। आज आप अपने कामों में जल्दबाजी दिखाने से बचेंगे तो आप समस्या से बच जायेंगे। आपका कोई मित्र आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है जिसकी आप अपनी क्षमता के अनुसार मदद करेंगे। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो भी वह उन पर खरा उतरेंगे। दांपत्य जीवन में नई-नई खुशियां आने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 4

मीन राशि :

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपका जो उद्देश्य है, उससे जुड़े विचारों पर ध्यान देने की कोशिश करें। अन्य किसी अनजान व्यक्ति की वजह से आपको कुछ उलझन महसूस होगी। मित्रों के साथ बिताए हुए समय की वजह से आनंद मिलेगा, लेकिन काम से अधिक अन्य बातों पर ध्यान देने से कार्यों को पूरा होने में समय लगेगा। आज आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। आज आपकी किसी संपत्ति का सौदा हो सकता है। आपका किसी नए वाहन तो खरीदने का सपना पूरा होगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 1

******************************

 

Exit mobile version