बरनाला विधानसभा उपचुनावों से पहले AAP का बड़ा एक्शन

इस सीनियर नेता को पार्टी से निकाला बाहर

बरनाला 29 Oct,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  – बरनाला में विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे गुरदीप बाठ को आम आदमी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही उनकी प्रारंभिक मेंबरशिप भी खारिज कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार पार्टी के संज्ञान में यह बात आई है गुरदीप बाठ मीडिया में पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है।

पार्टी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि हम आपको याद दिलाना चाहेंगे कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी के रूप में आपको पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में देखा जाता है और आपकी गतिविधि अनुशासनहीनता का उदाहरण है।

आम आदमी पार्टी इस तरह के व्यवहार को कभी बर्दाश्त नहीं करती। आपके आचरण और गतिविधियों के कारण पार्टी के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है और आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया जाता है।

बता दें कि बरनाला विधानसभा के उप चुनाव के लिए गुरदीप सिंह बाठ आप के टिकट के सबसे बड़े दावेदार थे।

लेकिन पार्टी ने सांसद और बरनाला के पूर्व विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर के खास दोस्त हरिंदर धालीवाल को टिकट दे दिया। इसके तुरंत बाद गुरदीप सिंह बाठ ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था।

************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

Leave a Reply

Exit mobile version