लोको पिकअप मशीन मजदूरों पर चढ़ी
पटना 29 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो सुरंग (Metro tunnel accident) में बड़ा हादसा हो गया। मेट्रो सुरंग में लोको पिकअप मशीन की ब्रेक फेल (Brake fail) हो गई और मजदूरों पर चढ़ गई।
इस हादसे में एक लोको पाइलट और दो मजदूरों की ( 3 died) मौत हो गई। वहीं, बचाव दल ने 6 मजदूरों का रेस्क्यू किया है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
loco pickup machine ran over workers; death of 3 : हादसा सोमवार देर रात हुआ था। अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड सुरंग बनाने का काम चल रहा है। इसी दौरान सुरंग में लोको पिकअप मशीन की ब्रेक फेल हो गई। फिर काम कर रहे मजदूरों को रौंदते हुए लोको पिकअप मशीन आगे बढ़ गई। इस हादसे में 9 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि टनल में मशीन में किसी प्रकार की गड़बड़ी आने या ब्रेक फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ। मजदूरों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, सभी ओडिशा के रहने वाले थे।
*************************
Read this also :-