बीरभूम जिले में सांसद और जिलाधिकारी की नाव पलट गई

बीरभूम  19 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे टीएमसी सांसद और जिलाधिकारी की नाव पलट गई। नियमों को ताक पर रखकर अधिकारीगण से नेता पहुंचे थे।

नाव में सवार किसी भी शख्स ने लाइफ जैकेट नहीं पहना था। इसी वजह से परिस्थिति ज्यादा गंभीर हो गई। स्थानीय लोग हादसा स्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाने में जुट गए। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

नाव में लाबपुर के टीएमसी विधायक अभिजीत सिंह, बोलपुर के सांसद असित मल और राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम, बीरभूम के जिला मजिस्ट्रेट बिधान रॉय और उनके सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से निर्देश मिलने के बाद सभी लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे। इसी बीच यह हादसा हुआ

पश्चिम बंगाल के कई जिले अभी बाढ़ से प्रभावित हैं। कई लोगों के घर डूब गए, तो फसलें को भी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची थीं, इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। मुख्यमंत्री के सामने आकर कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था।

आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री से कहा था कि एक तरफ जहां हम लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। हमारी संपत्ति, जीवन भर की कमाई नष्ट हो गई है, लेकिन दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से हमें किसी भी प्रकार की मदद नहीं दी जा रही है। प्रशासन का रवैया हमारे प्रति पूरी तरह उदासीन है।

इसके बाद सीएम ने प्रशासन को बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा बुधवार को लगभग 2.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो चुके हैं। 2009 के बाद पश्चिम बंगाल में आई ये दूसरी बड़ी बाढ़ बताई जा रही है।

************************

Read this also :-

सनी लियोन और प्रभुदेवा स्टारर गाना पेट्टा रैप का टीजर हुआ रिलीज

शोभिता धुलिपाला की लव सितारा का ट्रेलर रिलीज

शोभिता धुलिपाला की लव सितारा का ट्रेलर रिलीज

आधुनिक रिश्तों पर आधारित है फिल्म

19.09.2024 (एजेंसी) –  वंदना कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म लव सितारा को जी5 पर डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज मिल गई है। शोभिता धूलिपाला और राजीव सिद्धार्थ अभिनीत यह फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी के साथ लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है, जिसमें हाईवोल्टेड ड्रामा, शादी में अशांति और रहस्य शामिल हैं।

रिलीज से पहले, निर्माताओं ने प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म लव सितारा का ट्रेलर रिलीज हो गया।

27 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार इस फिल्म की कहानी तारा (शोभिता धूलिपाला) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक स्वतंत्र इंटीरियर डिजाइनर हैं। दूसरी ओर अर्जुन (सिद्धार्थ) एक भावुक शेफ हैं और अंतरराष्ट्रीय सफलता के शिखर पर पहुंच चुके हैं। ट्रेलर के अनुसार, लव सितारा प्यार, स्वीकृति और क्षमा की एक सम्मोहक कहानी प्रस्तुत करती है।

कहानी तब और सघन हो जाती है जब अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण तारा और अर्जुन दो पूरी तरह से अलग लोगों के बीच जल्दबाजी में शादी का प्रस्ताव आता है।फिल्म आधुनिक रिश्तों की चुनौतियों, पारिवारिक अपेक्षाओं और असुविधाजनक वास्तविकताओं का सामना करने के लिए आवश्यक साहस की पड़ताल करती है।

शोभिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी अगली फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, इस मधुर और विनम्र पारिवारिक ड्रामा को प्रस्तुत करते हुए हमने केरल में कोविड लॉकडाउन के दौरान कुछ बहुत ही अनोखी चुनौतियों का सामना करते हुए शूट किया। मेरे लिए सितारा का किरदार अनोखा और खास रहा है।

रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित लव सितारा को प्यार, दिल टूटने और आत्म-खोज की कहानी के रूप में वर्णित किया गया है। फिल्म में शोभिता और राजीव के अलावा सोनाली कुलकर्णी हैं। यह फिल्म 27 सितंबर को जी5 और ओटीटीप्ले प्रीमियम पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

***************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में बीतेगा। आपके पारिवारिक जीवन में सौहार्द्र की वृद्धि होगी। आज कोई बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना पड़ सकता है। आज धन लाभ के मौके हाथ लगेगे। आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। वैवाहिक जीवन में आपसी लगाव बढेगा। आज आपको सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोग आज सामाजिक कार्यों में रूचि लेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद लेने से आपके सारे कामों में सफलता जरुर मिलेगी।

शुभ रंग- ओरेंज

शुभ अंक- 4

वृष राशि-

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज किसी रिश्तेदार को दिए रुपए आपको वापस मिलेंगे। सोंचे हुए कार्यों में उनका इस्तेमाल करेंगे। मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज अच्छा लाभ मिलेगा। प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों को आज प्रमोशन से जुडी अच्छी खबर मिल सकती है । आज संतान पक्ष से आपको सुखद अनुभूति होगी। इंजीनिरिंग के छात्रों को आगे बढऩे के नये मौके मिलेंगे । आज कोई महत्वपूर्ण प्रैक्टिकल को पूरा करने में छात्र व्यस्त रहेंगे। आज जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 1

मिथुन राशि-

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज थोड़ी और मेहनत करने की जरुरत है, सफलता मिलने के योग बने हुये है।ऑफिस में फ़ोन का उपयोग कम करें, अन्यथा आपकी छवि खऱाब हो सकती है। आज किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या को लेकर अच्छे डॉक्टर से संपर्क करेंगे । अगर आज नये बिजनेस की शुरूआत करना चाहते है तो पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले लें । बच्चों के साथ आज मनोरंजन करके समय बिताएंगे। सरकारी विभाग से जुड़े लोगों का पद बढेगा। आपके वेतन में बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं।

शुभ रंग- मेजेंटा

शुभ अंक- 5

कर्क राशि-

आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है । विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम हासिल होंगे । दांपत्य जीवन में ख़ुशी का माहौल बनेगा । धार्मिक कार्यों में आज आप बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे । साथ ही किसी धार्मिक अनुष्ठान में जाने का मौका भी मिल सकता है । आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी । आज जरुरत से ज्यादा खर्चों पर रोक लगाना चाहिए । विद्यार्थी अपने रुके प्रोजेक्ट को पूरा कर सकते हैं । स्वास्थ्य के लिहाज से आज आज आप फिट रहेंगे।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 9

सिंह राशि-

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा।आज आपको कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी, रुकावट भरे कार्य पूरे होंगे। दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बढेगा। किसी कार्य में घरवाले आपकी तारीफ करेंगे। छात्रों की पढाई में रूचि बढ़े। आपकी नौकरी में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आयेंगे। किसी से लिया कर्ज आज आप वापस करेंगे। आज आपकी परेशानियाँ कम होंगी, जिससे आप रिलैक्स महसूस करेंगे । लवमेट आज डिनर पर जायेंगे । आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी । अगर कहीं निवेश करना चाह रहें है तो कर सकते। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 6

कन्या राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी, आज आपकी पहले से चल रही को पूरी होगी। आज फैशन डिज़ाइनर्स का दिन बेहतर रहेगा। आज कोई ऑनलाइन बड़ा आर्डर आपको मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। आपकी पारिवारिक स्थितियां पहले से अनुकूल बनेंगी। आज संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर मिलेगी। आपके शत्रु परास्त्र होंगे। आज किसी कार्य में आपके विरोधी आपकी सलाह मागेंगे। आज समाज में आपको अपनी कार्यशीलता के लिए सम्मानित किया जा सकता है।

शुभ रंग- महरून

शुभ अंक- 3

तुला राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है । आज आपको खानपान का ख़ास ख्याल रखना चाहिए । आपकी आमदनी की अपेक्षा आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी । आज किसी नए कार्य में आपकी रूचि बढ़ेगी । आज वाहन चलाते समय आप फ़ोन का इस्तेमाल न करें । विद्यार्थी आज अपनी पढाई पर ध्यान देंगे । आज बिजनेस में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा । आज जरुरत से ज्यादा किसी की बात का जबाब देने से बचे । आज रास्ते में जाते समय आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जो भविष्य में आपके व्यापार ले लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आज किसी कार्य में आपके प्रयत्न सफल रहेंगे, मन प्रसन्न रहेगा। इस राशि के जो अविवाहित हैं उनके विवाह के लिए अच्छे रिश्ते आयेंगे। आज दोस्त आपका मनोबल बढ़ाएंगे, उनसे अपने मन की बात शेयर करेंगे। आज वाहन लेने का अवसर आपको मिल सकता है। डिज़ाइनर्स को आज कोई बड़ा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आप नई बाइक लेने का विचार अपने सहयोगियों के साथ करेंगे। जीवनसाथी के साथ आज कहीं घूमने जायेंगे।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 8

धनु राशि-

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज पारिवारिक रिश्ते में अच्छा ताल-मेल बना रहेगा। आज आपका आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बनेगा। आप अपने किसी क्लाइंट से विडियो कॉल करके मीटिंग करेंगे। इस राशि के लोगों को आज के दिन कम्प्यूटर से रिलेटेड सामान खरीदना शुभ है। आज आपका कोई रिश्तेदार आपके लिए उपहार लेकर आयेगा। दोस्तों के साथ टूर का भरपूर आनंद उठाएंगे। आज संतान पक्ष से आपको सुखद समाचार मिल सकता है। परिवार में उत्साह से भरा माहौल रहेगा। विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई में ज्यादा लगेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 9

मकर राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। पहले से चली आ रही पारिवारिक अनबन आज समाप्त होगी। आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। कोई नया वाहन लेने का विचार आज आप अपने परिवार वालों के साथ करेंगे। स्टेशनरी का कारोबार कर रहे लोगों को आज अच्छा मुनाफा मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों का बड़े अधिकारीयों से संपर्क बढ़ेगा। घर के बुजुर्गों को समय से दवाई दे… और उनकी देख भाल करें। आज आपको माता-पिता से स्नेह मिलेगा। आज आप घर में छोटी सी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।

शुभ रंग- महरून

शुभ अंक- 4

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला हैय़। घर के बड़ों से आगे बढऩे की राय मिलेगी, जो आगे चलकर आपके काम आयेगी। किसी रायटर की बुक आज पब्लिश होगी, जिसके लिए उसको अवार्ड मिलेगा। अपने आप को एकदम फिट एंड फाइन रखने के लिए एक्सरसाइज करें। आज आपका व्यापार अच्छा चलेगा, साथ ही कुछ और शुरू करने का मन बनायेंगे। सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को जल्द बेहतर समाचार मिलेगा। लवमेट आज फ़ोन पर देर तक बात करेंगे। अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 1

मीन राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। किसी ख़ास मेहमान के स्वागत सत्कार में आप व्यस्त रहेंगे और परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। बिजली व्यापारियों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। इस राशि के जो लोग अपने करियर की नई शुरुआत करने की सोच रहे है। आज उनके लिए दिन शुभ है। आज पूरा दिन आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, आय के नए स्रोत भी आपको मिलेंगे । बेवजह को बातों को सोच-विचार करने से बचने का प्रयास करें। आपके बच्चे किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे, जिससे आपको उन पर गर्व होगा।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 3

*******************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज कही रूका हुआ पैसा वापस मिलेगा। आज आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कुछ नयी योजना बनायेंगे, जिसका फायदा भी होगा। आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगेगा। किसी प्रोजेक्ट को लेकर सीनियर से फोन पर बातचीत होगी। कठिन परिस्थितियों का हल भी आज आसानी से निकाल लेंगे। आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। आज आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 4

वृष राशि:

आज घर पर किसी रिश्तेदार के आने से परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। साथ में कहीं घूमने भी जायेंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। सोचे हुए जरूरी काम समय पर पूरा हो जायेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। कोई खुशखबरी मिलने से आपका मन पूरे दिन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी। लवमेट एक-दूसरे को कुछ उपहार दें।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि:

आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरुरत है। आपको कुछ समय परिवार के लिए जरूर निकालना चाहिए। आज आप किसी काम में बहुत ज्यादा व्यस्त रहेंगे। दूसरों की कोई सलाह आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगी। बच्चों का मन आज पढ़ाई की अपेक्षा खेल-कूद में ज्यादा लगेगा। सेहत फीट रखने के लिए आपको नियमित व्यायाम करना चाहिए। व्यापार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ेगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 4

कर्क राशि:

आज माता-पिता की सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी। संतान की सफलता से आपको ख़ुशी होगी। आपको गंभीर मामलों को शांति और बातचीत से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। आज आप थोड़े भावुक भी हो सकते हैं। साथ ही कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना लें तो अच्छा रहेगा। विद्यार्थी पिछले दिनों के छूटे काम को पूरा कर लेंगे। डाइजेस्टिव सिस्टम की समस्या से आज काफी हद तक आराम मिलेगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 1

सिंह राशि:

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलेगा। आज आपका पूरा ध्यान अपने करियर को आगे बढ़ाने पर रहेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों को फायदा होगा। वकील वर्ग के लोगों के लिए आज का दिन लाभ दिलाने वाला रहेगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 7

कन्या राशि:

आज आपको अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे है। आज आपको ऑफिस में कोई नया प्रोजेक्ट मिलेगा, जिसे पूरा करने में आप सफल भी होंगे। परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी। अपनी बढ़ी हुई ऊर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे। कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 4

तुला राशि:

आज व्यापार में उम्मीद से अधिक मुनाफा होने वाला है। परिवार वालों से कार्यों में मदद मिलती रहेगी। जीवनसाथी से फ़ोन पर लम्बी बात होगी, जिसमे कार्यों को बेहतर ढंग से करने की चर्चा होगी। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। उचित दिशा में मेहनत से छात्रों को अपने करियर में सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि:

आज परिवार के साथ कहीं घूमने जायेंगे। आज किसी अनजान व्यक्ति से आपकी दोस्ती होगी, जो लम्बे समय तक चलेगी। कला और साहित्य से जुड़े लोगों को आज कही परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। कुछ जरूरी काम आपकी योजनाओं के अनुसार पूरे होंगे। आज अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न होंगे। मन पसंद जगह पर ट्रांसफर होने के योग बने हुये है। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

धनु राशि:

आज ऑफिस के काम को पूरा करने में आप पूरी तरह से सक्षम होंगे। इस राशि के लॉ की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बहुत बढिय़ा रहेगा। आपको किसी सीनियर्स वकील के साथ इंटरर्नशिप करने का मौका मिलेगा। करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे। आप जिससे भी मदद की उम्मीद करेंगे, उससे आपको समय पर मदद मिल जायेगी। कामकाजी महिलाओं का दिन अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 2

मकर राशि:

आज खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर है। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आयेंगे। आपके आसपास चहल-पहल बनी रहेगी। ऑफिस में आपको एक साथ कई काम करने पड़ पड़ेंगे। काम के प्रति आपकी मेहनत रंग लायेगी। आपको किसी नए व्यवसाय से जुडऩे के अवसर मिलेगा। लेखकों की लिखी किताब आज लोगों को पसंद आयेगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 6

कुंभ राशि:

आज आपका दिन बेहद शानदार रहने वाला है। लोग आज आपसे कुछ ज्यादा ही अपेक्षाएं रखेंगे, आप उनकी अपेक्षाओं पर खरे भी उतरेंगे। विद्यार्थिओं को आज के दिन कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। आज आप कुछ नए लोगों के संपर्क में आ सकते हैं, जिनसे आपको फायदा भी होगा। अपना कार्य समय से पूरा करने में आप सफल होंगे। कार्यों को पूरा करने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 8

मीन राशि:

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आज कोई अनजान व्यक्ति आपका मुड खऱाब कर सकता है। किसी काम में अनुमान से ज्यादा ही मेहनत और समय लग सकता है। आज स्वास्थ्य के प्रति भी आपको सजग रहने की जरूरत है। जंक फूड खाने से बचना चाहिए। दोस्तों के साथ रिश्तें बेहतर रहेंगे। जीवनसाथी का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। ससुराल पक्ष से आपको आर्थिक मदद मिलेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 2

*******************************

 

‘मुकुथी अम्मन 2’ में अदाकारा नयनतारा लीड रोल में नजर आएगी

18.09.2024 – वेल्स फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनने वाली ‘डिवाइन फैंटेसी’ जॉनर की फिल्म ‘मुकुथी अम्मन 2’ में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा नयनतारा लीड रोल में नजर आएगी।

वेल्स फिल्म इंटरनेशनल के डॉ. ईशारी के. गणेश, जो तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने इस फिल्म के निर्देशन के लिए साउथ के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर सुंदर सी को अनुबंधित किया है, जिन्होंने हाल ही में ‘अरनमनई-4’ जैसी एक बड़ी हिट फिल्म दी है।

वेल्स फिल्म इंटरनेशनल, इस हाई-बजट फिल्म को राउडी पिक्चर्स, अवनी सिनेमैक्स [पी] लिमिटेड के साथ मिलकर आईवी एंटरटेनमेंट, बी4यू मोशन पिक्चर्स के सहयोग से बना रहा है। इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व ईशान सक्सेना, सुनील शाह और राजा सुब्रमण्यम द्वारा किया जा रहा है।

इस फिल्म की अन्य कास्ट और क्रू की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी। यह फ़िल्म ‘मुकुथी अम्मन’ पार्ट 1 से अलग होने वाली है। सिनेदर्शकों द्वारा इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और उम्मीद है कि यह एक बड़ी कमर्शियल हिट बनकर सामने आएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

होम्बले फिल्म्स की ‘बघीरा’ 31 अक्टूबर को रिलीज़ होगी

16.09.2024 – न्याय की खोज पर केंद्रित होम्बले फिल्म्स की नई फिल्म ‘बघीरा’ 31 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। प्रशांत नील की कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन डॉ. सूरी ने किया है। यह फिल्म अपनी जबरदस्त कहानी से लेकर एक्शन तक से दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाली है।

मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। रिलीज की तारीख की घोषणा के बाद से फैंस और क्रिटिक्स ‘हैलोवीन’ पर फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी और इस साल की फिल्मों में सबसे अलग नजर आएगी। इस फिल्म के पूर्व होम्बले फिल्म्स ने कई सुपर हिट फ़िल्में दी हैं।

उन्होंने कन्नड़ में ‘केजीएफ’ फ्रैंचाइज़ और ‘कंतारा’, तेलुगु में ‘सलार: पार्ट 1- सीज़फ़ायर’ को प्रोड्यूस किया है, जिसके बाद अब उन्हें तमिल में ‘रघु थाथा’ के साथ एक बड़ी सफलता मिली है।

होम्बले फिल्म्स के पास आने वाली फिल्मों की एक जबरदस्त लिस्ट है जिसमें ‘कंतारा : चैप्टर 1’, ‘सलार : भाग 2 – शौर्यंगा पर्वम’ और अन्य कई फिल्मों के नाम शामिल हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी

15.09.2024 – संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘ लव एंड वॉर ‘ की रिलीज डेट बदल दी गई है। संजय लीला भंसाली द्वारा जारी एक बड़े अपडेट के मुताबिक, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म अब क्रिसमस 2025 के बजाय 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। इस तरह से फिल्म सबसे लंबी छुट्टियों का फायदा उठाने वाली है, क्योंकि रमजान, रामनवमी और गुड़ी पड़वा जैसे बड़े त्योहार एक के बाद एक आ रहे हैं।

यह एक बड़ी फिल्म को रिलीज करने का सही समय है, क्योंकि इससे लोगों को पूरे छुट्टियों के मौसम में इसे एंजॉय करने का मौका मिलेगा। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे टैलेंटेड एक्टर्स इस फिल्म में बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे। ‘लव एंड वॉर’ रणबीर और भंसाली की पहली साथ में काम करने वाली फ़िल्म होगी, इससे पहले 2007 में आई उनकी पहली फ़िल्म ‘सांवरिया’ थी। विक्की कौशल ने कभी भी फिल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं किया है, लेकिन आलिया भट्ट ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भंसाली के साथ काम कर चुकी है।

‘लव एंड वॉर’ आने वाले महीनों में फ्लोर पर आने की उम्मीद है। रणबीर कपूर को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित ‘एनिमल’ में देखा गया था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। आलिया भट्ट, जिनकी हालिया रिलीज़ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (2023) थी, अपनी अगली फ़िल्म ‘जिगरा’ के लिए तैयार हैं। वासन बाला द्वारा निर्देशित और वेदांग राणा अभिनीत यह फ़िल्म 11 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है। विक्की कौशल की पिछली फ़िल्म ‘बैड न्यूज़’ थी, जो कॉमेडी ड्रामा थी जिसमें त्रिप्ति डिमरी और एमी विर्क भी थे। उनकी ‘छावा’ 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

चर्चाओं के बीच : फिल्म प्रचारक पुनीत आर. खरे

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…!

15.09.2024 – इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है भारतीय फिल्म जगत में क्रियाशील फिल्म प्रचारक (पीआरओ) पुनीत आर. खरे ने। इन दिनों अपनी फिल्मी गतिविधियों की वजह से पुनीत आर. खरे बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। पुनीत आर. खरे का जन्म 3 सितंबर 1966 को इलाहाबाद के एक सम्मानित परिवार में हुआ था। उनके पिता रमेश्वर प्रसाद खरे, ने उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुनीत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा क्राइस्ट चर्च स्कूल में पूरी की, जो उनके भविष्य की नींव साबित हुई।

इसके बाद उन्होंने बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की, जिसने उन्हें व्यापार और वित्तीय मामलों की गहरी समझ प्रदान की। पत्रकारिता और जनसंपर्क के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया है। उनका अनुभव और विशेषज्ञता उन्हें भारतीय फिल्म जगत में एक विश्वसनीय और सम्मानित फिल्म प्रचारक/ पीआरओ के रूप में स्थापित किया है। पत्रकारिता के साथ-साथ, पुनीत एक कुशल इवेंट आयोजक और फिल्म निर्माता भी हैं, जो बड़ी-बड़ी इवेंट्स का आयोजन करने में माहिर हैं।

पुनीत खरे की शादी मनीषा पी. खरे से हुई है और उनकी एक बेटी है। अपने व्यस्त पेशेवर जीवन के बावजूद, पुनीत ने हमेशा अपने परिवार को प्राथमिकता दी है और व्यक्तिगत और पेशेवर जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाए रखा है। पुनीत आर. खरे के नेतृत्व में मयूरी मीडिया वर्क्स ने जनसंपर्क, प्रचार, प्रोडक्शन, इवेंट मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट शो, कलाकार प्रबंधन और शो आयोजन के क्षेत्र में खुद को स्थापित किया है। मयूरी मीडिया वर्क्स का उद्देश्य ग्राहकों की ब्रांड पहचान, छवि, और मूल्य को बढ़ाना है। कंपनी का दृष्टिकोण दीर्घकालिक रणनीतियों और उच्च गुणवत्ता पर केंद्रित है, जिससे ग्राहकों को निरंतर मनोवांछित मीडिया कवरेज प्राप्त हो सके जो उनके व्यवसाय पर सकारात्मक प्रभाव डाल सके। पुनीत आर. खरे का जीवन और फिल्मी करियर एक प्रेरणा स्रोत है।

उनकी मेहनत, समर्पण, और उत्कृष्टता की दिशा में उनके प्रयासों ने उन्हें इस क्षेत्र में एक खास मुकाम पर पहुंचाया है। उनकी संघर्षमय यात्रा नई पीढ़ी के पत्रकारों और जनसंपर्क विशेषज्ञों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। बतौर फिल्म प्रचारक पुनीत खरे 38 वर्षों से बॉलीवुड में क्रियाशील हैं। पूनम झावर द्वारा निर्मित व राजेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आँच’ (2003) के कार्यकारी निर्माता पुनीत आर. खरे ने 2012 में फिल्म ‘अचानक-वन डे’ का निर्माण भी किया था।

बॉलीवुड में नवोदित प्रतिभाओं को चांस देने में अग्रणी निर्माताओं की भीड़ में पुनीत आर. खरे का नाम सर्वोपरि है। पुनीत आर. खरे के द्वारा बॉलीवुड में फिल्मों के निर्माण और विभिन्न अवार्ड कार्यक्रमों के द्वारा समाज की सेवा निःस्वार्थ भाव से की जा रही है। खासकर संघर्षरत नवोदित प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म प्रदान करने की दिशा में फ़िलवक्त पुनीत आर. खरे ने उल्लेखनीय कदम उठा रखा है, प्रतिफल स्वरूप भारतीय फिल्म पत्रकारिता और पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में पुनीत आर. खरे वर्तमान समय में लोकप्रियता के सर्वोच्च शिखर पर हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

यात्रियों की रिकॉर्ड संख्या बढऩे पर दिल्ली मेट्रो ने किया बड़ा ऐलान

पैसेंजर्स को होगी सुविधा

नई दिल्ली,14 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राजधानी दिल्ली में हर दिन लाखों लोग हर दिन मेट्रो से सफर करते हैं। मेट्रो की अलग-अलग लाइन्स पूरी दिल्ली को जोड़ती हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से सफर पूरा करने में मदद मिलती है। इस बीच अगस्त महीने में दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है।

सिर्फ 20 अगस्त को 77,49,682 यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा की जो अब तक का सर्वाधिक है। वहीं पैसेंजर्स की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने एक बड़ा ऐलान किया है। एक बयान के अनुसार अब सभी लाइन पर अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएंगी।दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने पिछले एक महीने में यात्रियों की रिकार्ड संख्या दर्ज की है।

दिल्ली मेट्रो से हर दिन सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 72 लाख से 78 लाख के बीच रही। यह जानकारी शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान से मिली। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (ष्ठरूक्रष्ट) ने शुक्रवार और शनिवार को अपनी सभी लाइन पर एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी और मेट्रो में होने वाली भीड़ को कम किया जा सकेगा।

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने कहा, पिछले चार दिनों में दिल्ली मेट्रो द्वारा दर्ज की गई यात्रियों की संख्या मेट्रो नेटवर्क में दर्ज की गई शीर्ष पांच रिकॉर्ड में शामिल हो गई है, जिसमें 20 अगस्त को 77,49,682 यात्रियों ने यात्रा की जो अब तक का सर्वाधिक है। उन्होंने कहा, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीएमआरसी ने अपनी सभी लाइन पर एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है तथा शुक्रवार और शनिवार को ट्रेन के 84 अतिरिक्त फेरे लगेंगे। आवश्यकता पडऩे पर ये अतिरिक्त ट्रेन फेरे आगामी कार्यदिवसों पर भी जारी रहेंगे।

******************************

 

आजादी के बाद से ही विदेशी ताकतों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी

जम्मू, 14 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। विधानसभा चुनाव की तारीखों के करीब आने के साथ ही चुनाव प्रचार का दौर तेज हो गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां डोडा में एक जनसभा को संबोधित किया करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर शुरू से ही विदेशी ताकतों के निशाने पर रहा है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस बार का चुनाव, जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है।

आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया। यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की। जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे और परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह कर मौज काटती रहीं।उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर की जनता ने आतंकवाद और अलगाववाद के कारण बहुत कुछ सहा।

लेकिन हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए काम किया और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विकास की राह पर लाने के लिए काम किया। हमने जम्मू-कश्मीर में सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा की व्यवस्था की।जम्मू कश्मीर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति, चाहे वो किसी भी मजहब का हो, किसी भी वर्ग का हो, उसके हर अधिकार की रक्षा भाजपा की प्राथमिकता और मोदी की गारंटी है। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी।

लेकिन आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो अपने स्वार्थ के लिए आपका अधिकार छीनते रहे हैं। आजकल ये लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं। सिर्फ अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए ये लोग यह दिखावा कर रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवाद वाली पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर में नये नेतृत्व को कहीं भी कभी भी उभरने ही नहीं दिया। दशकों तक परिवारवाद ने यहां के बच्चों, नौजवानों को आगे नहीं आने दिया। उन्होंने कहा, यही वजह है कि मैंने जम्मू कश्मीर में नौजवानों की नई लीडरशिप को आगे लाने का प्रयास किया।

**************************

 

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल

पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना

नई दिल्ली,14 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद शाम तक वह तिहाड़ जेल से बाहर निकले। वहीं केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों में उत्साह देखा गया। समर्थकों ने केजरीवाल का बारिश में खड़े होकर स्वागत किया। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल आज शनिवार को दोपहर 12 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए। उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। सीएम केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

आप नेता संजय सिंह ने आज सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जो जमानत दी और उसमें जो बातें लिखीं, उससे साबित होता है कि इसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का कुचक्र था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हीं बातों का जिक्र किया है जो हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं। बीजेपी का उद्देश्य अरविंद केजरीवाल की राजनीति को खत्म करना, आम आदमी पार्टी को खत्म करना और सरकारों को गिराना है। मैं अपने नेता अरविंद केजरीवाल को बधाई देना चाहता हूं कि उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ रही।

लाख कोशिशों के बाद भी वो हमें तोड़ नहीं पाए। बता दें कि शुक्रवार को भारी बारिश के बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वागत करने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर भीड़ एकत्र हुई। आप कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केजरीवाल का जेल से निकलने पर एक नायक की तरह स्वागत किया। ढोल की थाप, उल्लासपूर्ण नृत्य और केजरीवाल के पक्ष में नारेबाजी के बीच इलाके का माहौल जोश से भरपूर था। रंग-बिरंगे छातों का भी यहां एक सैलाब सा उमड़ा था जिनके सहारे सैकड़ों समर्थक बारिश से खुद को बचा रहे थे।

सभी मुख्यमंत्री की रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। समर्थक केजरीवाल के समर्थन में नारे लिखे पोस्टर और बैनर लेकर आए थे जिससे पूरा इलाका पार्टी के नीले और पीले रंग से पट गया था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के दिग्गज नेता एक ट्रक के ऊपर खड़े होकर नारे लगाते हुए भीड़ को उत्साहित कर रहे थे।

बारिश में भीगने के बावजूद आप नेता और समर्थक उत्साह से नारे लगा रहे थे कि जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए’ और भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल। केजरीवाल जैसे ही तिहाड़ के गेट से बाहर निकले, भीड़ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। नीली शर्ट पहने केजरीवाल ने कार की छत से समर्थकों की भीड़ को संबोधित करने से पहले हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर भी जश्न का ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां उनके समर्थक अपने नेता का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए।

*************************

 

कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर संदिग्ध बोरी में जोरदार धमाका

मौके पर बम स्क्वॉड की टीम

कोलकाता,14 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एस.एन. बनर्जी रोड पर एक संदिग्ध बोरी में ब्लास्ट हुआ है। घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 1.45 बजे तालतला पुलिस थाने को सूचना मिली कि ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के जंक्शन पर जोरदार धमाका हुआ है। एक कचरा बीनने वाला व्यक्ति घायल हो गया है।

घायल व्यक्ति को एनआरएस में भर्ती कराया गया। उसकी दाहिनी कलाई पर चोट आई है। ब्लोचमैन स्ट्रीट के प्रवेश द्वार पर एक प्लास्टिक का बोरी पड़ी थी। इसी में ब्लास्ट हुआ है। क्षेत्र को सुरक्षा टेप से घेर लिया गया और फिर बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस ने बताया कि मौके पर बम स्क्वॉड की टीम पहुंची हुई है। संदिग्ध बोरी के आस-पास की जांच की जा रही है। एसएन बनर्जी रोड पर यातायात की अनुमति नहीं दी गई है।

अस्पताल में घायल व्यक्ति ने अपना नाम 58 वर्षीय बापी दास बयाया है। उसके पिता का नाम लेफ्टिनेंट तारापद दास है। वह इच्छापुर का रहने वाला है। उसका कोई पेशा नहीं है। वह इधर-उधर घूमता रहता था। हाल ही में एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहने लगा था।
घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। पुलिस ने अभी उसका बयान दर्ज नहीं किया है। उसे अभी कुछ समय और चाहिए। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले फोरेंसिक जांच की जाएगी।

****************************

 

बीजेपी ने हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा

कुरुक्षेत्र में बोले पीएम मोदी

कुरुक्षेत्र,14 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में आना, भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन करना मन को भर देता है। यहां गीता का ज्ञान है, यहां सरस्वती सभ्यता के निशान है, ये गुरु गोविंद सिंह जी की छठी पातशाही की धरती है। यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी की चरण पड़े हैं। ऐसी पावन धरती से मैं आपसे फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूं। यहां जो उत्साह दिख रहा है, मेरा राजनीतिक अनुभव मुझे कहता है कि हरियाणा ने भाजपा की हैट्रिक लगाना तय कर लिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 50 साल का इतिहास है कि हरियाणा की विशेषता रही है दिल्ली में जिसकी सरकार रहती है हरियाणा में भी उसी की सरकार बनाते हैं कभी उलट फेर नहीं होने देते हैं। कुरुक्षेत्र से तो हमारे मुख्यमंत्री खुद ही उम्मीदवार हैं। आज हरियाणा के इस बेटे की प्रशंसा पूरे देश में होती है। इतने कम समय में बहुत कम लोगों को इतनी लोकप्रियता मिलती है। हमारे मुख्यमंत्री 24 घंटे हरियाणा के विकास के लिए समर्पित रहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा का जो भी व्यक्ति मिलेगा वो कहता है कि हमारे मुख्यमंत्री तो विनम्रता के संबंध में हमारे हरियाणा का गौरव बढ़ा देते हैं। उनका व्यक्तित्व बहुत सहज है। पिछड़े समाज से निकलकर यहां इस बड़े पद पर पहुंचना और इस पद पर भी नम्रता के साथ जीना बहुत बड़ी उपलब्धि है। भाजपा के कार्यकर्ता के नाते मुझे हरियाणा में अनेक वर्षों तक काम करने का अवसर मिला है। मेरे यहां बहुत सारे पुराने साथी बैठे हैं, जब में मुख्यमंत्री की तारीफ सुनता हूं तो गर्व से भर जाता हूं। इनका विजन और इनकी लगन बड़े-बड़ों से भी कहीं बड़ी है।

बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोट होने हैं, जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। इस बार हरियाणा में द्विपक्षीय मुकाबला होने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है। वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस दस साल बाद हरियाणा में सत्ता हासिल करने का फिर से प्रयास कर रही है।

***************************

 

सोनिया गांधी ने सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली,14 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सोनिया गांधी ने नई दिल्ली में गोल मार्केट स्थित सीपीआई (एम) मुख्यालय में सीताराम येचुरी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वहां सीपीआई (एम) और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
बता दें कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव और पूर्व सांसद सीताराम येचुरी का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 72 साल के थे और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था, यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।

येचुरी को निमोनिया और फेफड़े में संक्रमण के बाद 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था। वामपंथी नेता की हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी भी हुई थी।

चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को जन्मे येचुरी अगस्त 2005 से 2017 तक लगातार दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे थे। वह अप्रैल 2015 से माकपा के महासचिव पद पर थे। इससे पहले 1992 से वह माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और 1984 से माकपा की केंद्रीय समिति से सदस्य रहे थे। उनके निधन के बाद इंडी गठबंधन के अलग-अलग दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उनके निधन पर शोक जताते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था, सीताराम येचुरी जी एक मित्र थे। हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले भारत के विचार के रक्षक थे।

उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा था, मैं हमारे बीच होने वाली लंबी चर्चाओं को याद करता हूं और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा था, यह जानकर दुख हुआ कि सीताराम येचुरी का निधन हो गया है। वह एक अनुभवी सांसद थे और उनका निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक क्षति होगी। मैं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

उल्लेखनीय है कि येचुरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। उनके परिवार में पत्नी सीमा चिश्ती येचुरी और दो बच्चे हैं। उन्होंने दिवंगत पार्टी नेता हरकिशन सिंह सुरजीत के मार्गदर्शन में सियासत में कदम रखा था। वह 2015 में प्रकाश करात के बाद माकपा महासचिव बने थे।

*****************************

 

कॉमेडी फिल्म ‘जो तेरा है वो मेरा है’ का ट्रेलर जारी

14.09.2024  –  जियो स्टूडियोज और जार पिक्चर्स की नवीनतम प्रस्तुति कॉमेडी फिल्म ‘जो तेरा है वो मेरा है’ का ट्रेलर मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें हास्य और प्रासंगिकता का खूबसूरती से मिश्रण किया गया है। ट्रेलर में चाय बेचने वाले से महत्वाकांक्षी ठग बने मितेश मेघानी (अमित सियाल) के जीवन, उसकी गलतफहमियों और मजेदार कारनामों की झलक दिखती है।

मितेश एक बूढ़े व्यक्ति (परेश रावल) को धोखा देकर अपने परिवार का प्यार पाने की कोशिश करता है। जब बूढ़ा व्यक्ति मरने से इनकार करता है, तो उसकी गलत तरीके से बनाई गई रिवर्स मॉर्गेज योजना का खुलासा होता है।

परेश रावल, अमित सियाल, सोनाली कुलकर्णी और सोनाली सहगल अभिनीत इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे और अजय राय ने किया है। राज त्रिवेदी द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी-ड्रामा 20 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर आउट, राजकुमार-तृप्ति ने लगाया रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर काफी मजेदार है और कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं उनके साथ ही मल्लिका शेरावत, विजय राज, मस्त अली जैसे कलाकार सपोर्टिंग रोल में हैं. इनके अलावा शहनाज गिल और दलेर मेहंदी का गाने में स्पेशल अपीयरेंस है.ट्रेलर की शुरूआत में विक्की और विद्या अपनी का इंटीमेट वीडियो बनाते हैं और इसे रिकॉर्ड करते हैं लेकिन इसकी सीडी प्लेयर कहीं चोरी हो जाती है. इसी को खोजने की जद्दोजहद में मेकर्स ने गजब का कॉमेडी का तड़का लगाया है जिसमें विजय राज एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं जो मल्लिका शेरावत के प्यार में पड़ जाता है. हाल ही में मेकर्स ने इसका अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया था जो काफी दिलचस्प था. इस दिलचस्प टीजर में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं और अपनी फिल्म के कलाकारों और क्रू को पेश करने के लिए एक शो होस्ट कर रहे हैं. इस टीजर को दर्शकों ने खूब पसंद किया.फिल्म टी-सीरीज, बालाजी टेलीफिल्म्स, वाकाओ फिल्म्स और थिंकिंग पिक्चर्स का ज्वाइंट वेंचर है. यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि यह आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर जिगरा से टकराएगी, जो उसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार पिछली बार मिस्टर एंड मिसेज माही में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आए थे. वहीं उनकी अकपमिंग फिल्मों में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और मालिक है. दूसरी ओर तृप्ति की पिछली फिल्म बैड न्यूज थी जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और एमी विर्क थे.

कोहली और स्मिथ के बीच मुकाबला देखना रोमांचक होगा: मैक्सवेल

नई दिल्ली, 13 सितंबर। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रीमियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच मुकाबला देखना काफी रोमांचक होगा। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 65.87 की औसत से 2042 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर, कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 47.48 की शानदार औसत से इतने ही रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 54.08 की औसत से 1,352 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह से दो सुपरस्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और विराट कोहली आमने-सामने होंगे, मुझे लगता है कि इस सीरीज में उनका दबदबा देखने को मिलेगा और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कौन जीतेगा, इस पर इसका कितना असर होगा।
मैक्सवेल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, उन दोनों में से कोई एक बहुत रन बनाएगा और हमारी पीढ़ी के दो बेहतरीन खिलाडिय़ों को आमने-सामने देखना काफी रोमांचक होगा।

2024/25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया 22 नवंबर से 7 जनवरी, 2025 तक पर्थ, एडिलेड (गुलाबी गेंद वाला मैच), ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पिछली दो बार 2018/19 और 2020/21 में जीती है।

यह 1991/92 के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी होगी। मार्की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी। भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना (31 अक्टूबर से 3 नवंबर) और एमसीजी (7-10 नवंबर) में दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। इसके बाद 15-17 नवंबर को पर्थ के डब्ल्यूएसीए ग्राउंड में भारत का अंतर-टीम मैच होगा।

भारत में जीसीसी से 2030 तक पैदा होंगी 28 लाख नौकरियां

नई दिल्ली  13 Sep, । भारत दुनिया का ‘जीसीसी कैपिटल’ बनकर उभर रहा है। दुनिया के कुल ग्लोबल टेक्नोलॉजी कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) में भारत की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है और इसमें 19 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई।

जीसीसी मार्केट भारत में 2030 तक बढ़कर 99 से 105 अरब डॉलर का हो सकता है। इस दौरान देश में जीसीसी की संख्या बढ़कर 2,100 से लेकर 2,200 पहुंच सकती है। वहीं, इनमें कर्मचारियों की संख्या 25 लाख से 28 लाख तक पहुंच सकती है।

पिछले पांच वर्षों में देश में वैश्विक नौकरियों में तेज इजाफा देखने को मिला है। 6,500 से ज्यादा ऐसी नौकरियां अब पैदा हो चुकी हैं। इसमें 1,100 से ज्यादा पदों पर महिलाएं हैं।

नैस्कॉम-जिनोव की रिपोर्ट में कहा गया कि एक चौथाई से ज्यादा वैश्विक इंजीनियरिंग पद भारत में हैं। ये पद एयरोस्पेस, डिफेंस और सेमीकंडक्टर जैसी नई जनरेशन की टेक्नोलॉजी में हैं।

सेमीकंडक्टर फर्म और टेक सेक्टर की बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत में इनोवेशन को बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट टीम का विस्तार कर रही हैं।

पिछले पांच वर्षों में 400 से ज्यादा नए जीसीसी और 1,100 से ज्यादा नए सेंटर्स देश में स्थापित हो चुके हैं और इसके कारण देश में जीसीसी की संख्या 1,700 के पार निकल गई है।

वित्त वर्ष 24 में भारत से जीसीसी ने 64.6 अरब डॉलर का निर्यात किया था। वित्त वर्ष 19 से भारत में औसत जीसीसी टैलेंट 24 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 24 में 1,130 से ज्यादा कर्मचारी होने का अनुमान है।

देश में 90 प्रतिशत से ज्यादा जीसीसी फाइनेंसियल सेंटर्स, टेक्नोलॉजी ऑपरेशन और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि 220 से ज्यादा जीसीसी यूनिट्स अहमदाबाद, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और कोयंबटूर जैसे शहरों में स्थित हैं।

पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र

सेंट पीटर्सबर्ग ,13 सितंबर । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते वैश्विक कद और मजबूत होती अर्थव्यवस्था की सराहना की। पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ अपनी बैठक के दौरान भारत की जमकर तारीफ की। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी गति पकड़ रही है, मजबूत हो रही है, जिसे लेकर हम खुश हैं। हम खुश हैं कि भारत एक राष्ट्र के रूप में मजबूत हो रहा है और उसकी अर्थव्यवस्था विकसित हो रही है। यह सफलता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिली है। इस वर्ष जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी के मॉस्को दौरे को याद करते हुए पुतिन ने कहा कि वह ऐतिहासिक यात्रा बहुत सफल रही, इसके बाद जो काम हुआ वह बहुत सार्थक ढंग से और ठीक उसी गति से आगे बढ़ रहा है जिस पर प्रधानमंत्री मोदी और उन्होंने सहमति जताई थी।

एनएसए डोभाल ब्रिक्स सदस्य देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की बैठक के लिए सेंट पीटर्सबर्ग गए हैं। समूह का वर्तमान अध्यक्ष रूस 22-24 अक्टूबर तक वार्षिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। मॉस्को ने कज़ान में लगभग 36 विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया है।
पुतिन ने कहा, सुरक्षा मुद्दे हमेशा से हमारी प्राथमिकताओं में रहे हैं और रहेंगे। सेंट पीटर्सबर्ग आने के लिए हम आपके आभारी हैं। पिछले साल, यह बैठक मास्को में हुई थी। भारतीय पक्ष की ओर से इस वार्ता का समर्थन करने के लिए हम आभारी हैं। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, हम कज़ान में पीएम मोदी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मैं 22 अक्टूबर को कज़ान में एक द्विपक्षीय बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव देता हूं। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की मास्को यात्रा के समय हुए समझौतों को लागू करने के लिए हमारे द्वारा किए गए संयुक्त कार्यों का सार पेश किया जाएगा और निकट भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित किया जाएगा। पुतिन ने कहा, कृपया मेरे अच्छे मित्र पीएम मोदी को मेरी शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करें। रूसी राष्ट्रपति ने जुलाई में भी प्रधानमंत्री मोदी को अपना अच्छा मित्र बताया था और उन्हें रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल द फर्स्ट-कॉल्ड से सम्मानित किया था।

एनएसए डोभाल ने अपने संबोधन में व्यक्तिगत रूप से मुलाकात का दुर्लभ अवसर प्रदान करने के लिए रूसी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, जैसा कि प्रधानमंत्री ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान आपसे कहा, वह आपको यूक्रेन की अपनी यात्रा और जेलेंस्की के साथ अपनी बैठक के बारे में बताने के लिए तैयार हैं। वह चाहते थे कि मैं व्यक्तिगत रूप से आऊं और आपको इस बारे में बताऊं। यह बातचीत बंद प्रारूप में हुई थी, केवल दोनों नेता मौजूद थे और मैं प्रधानमंत्री के साथ था, मैं इस बातचीत का साक्षी हूं।

इससे पहले पुतिन ने ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों को संबोधित किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि सेंट पीटर्सबर्ग में ही ब्रिक्स की नींव रखी गई थी, जब भारत, रूस और चीन के नेताओं ने उच्चतम स्तर के साथ-साथ कुछ अन्य क्षेत्रों में नियमित बैठकें आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की थी।

आप के जमानती क्लब में केजरीवाल भी हो गए शामिल : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली ,13 सितंबर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। शुक्रवार को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। केजरीवाल को जमानत मिलने पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी की जमानती क्लब में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो गए हैं।Ó भाजपा नेता ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी लीगल है। इसका मतलब है कि शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की भूमिका है।

सचदेवा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए जो टिप्पणी की, उससे स्पष्ट है कि जांच एजेंसी के पास सबूत है, जिसे कोर्ट के सामने पेश किया गया। इसलिए कोर्ट ने कहा, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लीगल थी।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अगर केजरीवाल में जरा सी भी नैतिकता बची है, तो जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि, कोर्ट ने उन्हें जमानत के दौरान कई प्रतिबंध भी लगाए हैं। वह मुख्यमंत्री ऑफिस नहीं जा सकते। किसी फाइल पर साइन नहीं कर सकते। इस केस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। विदेश नहीं जा सकते। ऐसे में ऐसे व्यक्ति को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने का अधिकार नहीं है, जो मुख्यमंत्री ऑफिस में घुस भी नहीं सकता है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान, चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए 10 मई को 21 दिनों के लिए जमानत मिली थी। 21 दिनों की जमानत खत्म होने के बाद केजरीवाल ने दो जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था।

अहमदाबाद से गांधीनगर तक मेट्रो सर्विस का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

गांधीनगर 12 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): गुजरात के दो प्रमुख शहर अहमदाबाद और गांधीनगर मेट्रो से जुड़ गए हैं। गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) ने केंद्र और गुजरात सरकार के सहयोग से अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का निर्माण पूरा कर लिया है। दोनों शहरों के बीच मेट्रो 16 सितंबर से चलेगी।

नए फेज में जीएनएलयू, पीडीईयू, जीआईएफटी सिटी और गांधीनगर के सेक्टर-1 जैसे महत्वपूर्ण स्थान मेट्रो से जुड़ जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर सेक्टर-1 में होने वाले एक समारोह में नए फेज का उद्घाटन करेंगे।

फेज-2 एक्सटेंशन मोटेरा से गांधीनगर तक 21 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगा। इसमें जीआईएफटी सिटी तक पहुंचने के लिए एक अलग कॉरिडोर होगा। इससे स्थानीय लोगों, प्रोफेशनल्स और छात्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

मेट्रो यात्रा के समय को काफी कम कर देगी। अहमदाबाद से गांधीनगर तक एक घंटे में पहुंचना संभव हो जाएगा। इसके अलावा वाहनों से होने वाला उत्सर्जन, ट्रैफिक और प्रदूषण कम होगा। नए फेज के शुरू होने से एपीएमसी (वासना) से गांधीनगर सेक्टर-1 तक 33.5 किलोमीटर की यात्रा में 65 मिनट लगेंगे और किराया मात्र 35 रुपए होगा। यह टैक्सी या ऑटो-रिक्शा की तुलना में काफी सस्ता ऑप्शन है, जिनसे इस दूरी की यात्रा के लिए 375 रुपए से अधिक का किराया देना पड़ता है।

मेट्रो फेज-2 की शुरुआत से स्थानीय अर्थव्यवस्था पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। मेट्रो सेवा शुरू होने से जीआईएफटी सिटी और इन्फोसिटी जैसे कमर्शियल केंद्रों तक पहुंच आसान होगी। नए मेट्रो स्टेशनों के आसपास रियल एस्टेट के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। बेहतर कनेक्टिविटी के कारण, रेजिडेंशियल और कमर्शियल यूनिट की मांग में वृद्धि होने की उम्मीद है।

****************************

 

आरजेडी प्रमुख लालू यादव को हार्ट में दिक्कत

मुंबई के अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली 12 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  – आरजेडी प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की एंजियोप्लास्टी हुई है। जानकारी के अनुसार मुंबई के एक अस्पताल में हार्ट में दिक्कत के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। 76 साल के लालू को दो दिन पहले मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था।

लालू यादव के हार्ट में ब्लोकेज की समस्या के चलते डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की सलाह दी थी। हालांकि, अभी तक अस्पताल की ओर से लालू का हेल्थ अपडेट जारी नहीं हुआ है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एंजियोप्लास्टी के बाद लालू यादव की हालत स्थिर है। उन्हें एक या दो दिन के भीतर अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर संतोष डोरा और तिलक सुवर्ण ने उनकी सफल एंजियोप्लास्टी की। बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो बीते मंगलवार को पटना से मुंबई पहुंचे थे।

उस समय लालू की ओर से बताया गया था कि वे रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए डॉक्टरों से मिलेंगे। लगभग 10 साल पहले इसी अस्पताल में लालू यादव के दिल का ऑपरेशन हुआ था।

2014 में उनके एरोटिक वाल्व का रिप्लेसमेंट किया गया था। यह सर्जरी करीब 6 घंटे तक चली थी। इसके बाद लालू यादव 2018 और 2023 में दो बार फॉलो-अप के लिए मुंबई गए थे।

*****************************

 

दतिया में किले की 400 साल पुरानी दीवार गिरी

7 लो 7 लोगों की मौत, मची चीख पुकारगों की मौत, मची चीख पुकार

दतिया 12 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): तेज बारिश से खलकापुरा में पुराने फिल्टर के पास राजगढ़ किले की दीवार कुछ मकानों पर गिर गई। जिसमें 9 लोग मलबे में दब गए। दीवार ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें तेज आवाज आई थी। जिसके बाद वह अपने घरों से बाहर आ गए और देखा कि किले की दीवार गिर गई है। मलबे में दबे दो लोगों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे से 7 शव निकाले गए। कलेक्टर संदीप मकीन ने घटना पर दुख जताते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

करीब 400 साल पुरानी थी किले की दीवार

पीताम्बर माई के दर दतिया में गुरुवार को हुए दिलदहलाने वाले हादसे ने प्रशासन की सजगता पर प्रश्न खड़े कर दिये हैं। जानकारी के अनुसार किले की दीवार करीब 400 साल पुरानी थी।

*******************************

 

केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया

आदिवासी आबादी 44 से घटकर 28 फीसदी हुई

रांची  12 Sep, ((Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । झारखंड के संथाल परगना इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले को लेकर जनहित याचिका पर केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथपत्र के जरिए अपना जवाब दाखिल किया।

इसमें बताया गया है कि संथाल परगना प्रमंडल की डेमोग्राफी में आदिवासी आबादी की हिस्सेदारी में 16 फीसदी की गिरावट आई है। यहां पहले आदिवासियों की आबादी 44 फीसदी थी, जो घटकर 28 फीसदी हो गई है। केंद्र सरकार ने आदिवासी आबादी में गिरावट के मुख्य रूप से’दो कारण बताए हैं।

पहला – पलायन

 दूसरा – धर्मांतरण।

केंद्र सरकार ने अपने जवाब में इस प्रमंडल के छह जिलों की डेमोग्राफी में विगत वर्षों में आए बदलाव की बात को स्वीकार किया है। बताया गया है कि इन जिलों में मुस्लिम आबादी में 20 से 40 फीसदी की वृद्धि हुई है। पाकुड़ और साहिबगंज में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी बढ़ी है। ईसाइयों की संख्या में छह हजार गुणा तक की वद्धि हुई है।

कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसी यूआईडीएआई ने भी इस मामले में अपना पक्ष दाखिल किया है, जिसमें यह बताया गया है कि आधार नंबर से व्यक्ति विशेष की पहचान पूरी तरह संभव है, लेकिन यह किसी की नागरिकता का आधार नहीं हो सकता। इस मामले में गुरुवार को तकनीकी कारणों से कोर्ट में विस्तृत सुनवाई नहीं हो पाई। यह मामला अगले मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

बता दें कि इससे पहले 5 सितंबर को इस याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता ने कहा था कि संथाल परगना में बांग्लादेशियों की घुसपैठ की स्थिति अलार्मिंग है। इसकी वजह से इलाके की डेमोग्राफी प्रभावित हो रही है। इसी वजह से आदिवासी आबादी के प्रतिशत में गिरावट भी गंभीर विषय है। घुसपैठिए झारखंड के रास्ते देश के अन्य राज्यों में घुसकर वहां की आबादी को प्रभावित कर सकते हैं।

इस मामले में संथाल परगना प्रमंडल के छह जिलों के उपायुक्तों की ओर से पूर्व में दाखिल किए गए जवाब में बांग्लादेशी घुसपैठ से इनकार किया गया था। इसपर कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि अगर घुसपैठ का एक भी मामला मिला तो संबंधित उपायुक्त पर अवमानना का केस चल सकता है। बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में यह जनहित याचिका जमशेदपुर निवासी दानियल दानिश ने दायर की है।

याचिका में कहा गया है कि जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज आदि झारखंड के बॉर्डर इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड आ रहे हैं। इससे इन जिलों में जनसंख्या में कुप्रभाव पड़ रहा है। इन जिलों में बड़ी संख्या में मदरसे स्थापित किए जा रहे हैं। स्थानीय आदिवासियों के साथ वैवाहिक संबंध बनाया जा रहा है।

उनके अधिवक्ता ने राष्ट्रीय जनगणना के हवाले से हाईकोर्ट के समक्ष जो डाटा पेश किया है, उसके मुताबिक साल 1951 में संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासी आबादी 44.67 प्रतिशत से घटकर साल 2011 में 28.11 प्रतिशत हो गई। इसके पीछे की एक बड़ी वजह बांग्लादेशी घुसपैठ है। अगर इस सिलसिले पर रोक नहीं लगाई गई तो स्थिति गंभीर हो जाएगी।

******************************

 

Exit mobile version