जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तीसरी सूची जारी

BJP's third list released for Jammu and Kashmir assembly elections

नई दिल्ली ,27 अगस्त (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मंगलवार को 29 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी।

तीसरी सूची में दूसरे चरण में मतदान वाली 10 और तीसरे चरण में मतदान वाली 19 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

भाजपा ने नगरोटा से देविंदर सिंह राणा, हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे, श्री माता वैष्णो देवी से बलदेव राज शर्मा, कालाकोट सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह, बुधल से चौधरी जुल्फिकार अली, थन्नामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी और पूंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी को टिकट दिया है।

मेंढर से मुर्तजा खान, उधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, रामनगर से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवन लाल, बिलावर से सतीश शर्मा, जसरोटा से राजीव जसरोटिया, जम्मू पूर्व से युद्धवीर सेठी, जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, अखनूर से मोहन लाल भगत और छम्ब से राजीव शर्मा को मैदान में उतारा गया है।

इससे पहले भाजपा ने सोमवार को अपनी पहली सूची में 15 और दूसरी सूची में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी। भाजपा जम्मू-कश्मीर को लेकर अपनी तीनों सूचियों को मिलाकर अब तक 45 उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर चुकी है।

***************************

Read this also :-

कंगना रनौत की इमरजेंसी का पहला गाना सिंहासन खाली करो जारी

राजपाल यादव की फिल्म पड़ गए पंगे का ट्रेलर आउट

बीजेपी ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान किया

BJP calls for 12-hour Bengal bandh on Wednesday

कोलकाता ,27 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में हाल ही में हुई रेप-मर्डर की घटना को लेकर आज हावड़ा में नबन्ना मार्च का आयोजन किया गया। इस बंद के दौरान पुलिस एक्शन के विरोध में बीजेपी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल बंद का आह्वान किया है।

इससे पहले मंगलवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि नबन्ना अभिजन में हिस्सा लेने वाले चार लोग लापता हैं। शुभेंदु अधिकारी के अनुसार, ये चार लोग हावड़ा स्टेशन पर स्वयंसेवकों को भोजन वितरित कर रहे थे और आधी रात के बाद अचानक गायब हो गए।

उन्होंने लापता व्यक्तियों की सूची में सुभोजित घोष, पुलोकेश पंडित, गौतम सेनापति और प्रीतम सरकार के नाम बताए। अधिकारी का कहना था कि न तो इनका पता लगाया जा सका है और न ही ये किसी से संपर्क कर पा रहे हैं।

कोलकाता पुलिस ने इस आरोप को खारिज करते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ झूठी कहानियां फैलाई जा रही हैं। पुलिस ने कहा कि किसी भी छात्र के लापता होने की कोई जानकारी नहीं है और यह सब एक राजनीतिक नेता की तरफ से झूठी अफवाह फैलाने का प्रयास है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शुभेंदु अधिकारी ने एक और पोस्ट में लिखा कि लापता छात्रों के परिवार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाया कि पुलिस के खिलाफ न्यायालय में उचित कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी का कहना था कि मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और अदालत में इसकी जांच की जाएगी।

कोर्ट में मामला जाने के ठीक बाद पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि जिन चार लोगों को लापता बताया जा रहा है, वो पुलिस कस्टडी में हैं। पुलिस ने कहा कि पब्लिक सेफ्टी के लिए इन चारों को गिरफ्तार किया गया।

राज्य में राजनीतिक विवाद को लेकर यह स्थिति गंभीर होती जा रही है और इस पर दोनों पक्षों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
कोलकाता के आरजी कर मामले में पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए छात्रों के संगठनों ने मंगलवार को ‘नबन्ना मार्च’ निकाला। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारें की और आंसू गैस के गोले दागे।

छात्रों पर पुलिस एक्शन के विरोध में बीजेपी ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान किया है। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में जिस पर भी मुकदमा चलेगा, बीजेपी उसे कानूनी सहायता मुहैया कराएगी।

****************************

Read this also :-

कंगना रनौत की इमरजेंसी का पहला गाना सिंहासन खाली करो जारी

राजपाल यादव की फिल्म पड़ गए पंगे का ट्रेलर आउट

मथुरा में पकोड़े खाने वाले 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी

अस्पताल में भर्ती

मथुरा  27 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । मथुरा में कृष्ण जनमाष्टमी पर उपवास के दौरान कूटू के आटे से बने पकोड़े खाने वाले 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मामला मथुरा के फरह इलाके का है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कूटू के आटे के पकोड़े बनाए गए थे। पकोड़े खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। आनन-फानन में बीमार लोगों को फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

मरीजों में कुछ की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद छह लोगों को आगरा के एसएन अस्पताल रेफर किया गया। इसके अलावा 15 लोगों को मथुरा के जिला अस्पताल और 11 लोगों को वृंदावन के एक अस्पताल रेफर किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स जसवंत यादव ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण महिलाएं, बच्चे समेत करीब 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। इन लोगों ने कूटू के आटे के पकोड़े खाए थे, जिसके कारण इनकी तबीयत बिगड़ी।

बता दें कि जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी है। उनमें गांव परखम, बरोदा, मिर्जापुर, मखदूम खैरट के लोग शामिल हैं। फिलहाल सभी लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन, इस घटना के कारण फूड विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

****************************

Read this also :-

कंगना रनौत की इमरजेंसी का पहला गाना सिंहासन खाली करो जारी

राजपाल यादव की फिल्म पड़ गए पंगे का ट्रेलर आउट

तिरुपति के अस्पताल में जूनियर डॉक्टर पर हमला

वार्ड में सबके सामने बाल पकड़कर खींचा और पटक दिया; CCTV में घटना कैद

नई दिल्ली 27 Aug, (Rns): कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और मर्डर मामले के बाद देश भर में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में जूनियर डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा योजना की जानकारी दी है ताकि भविष्य में ऐसे घटनाओं से बचा जा सके। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक मरीज ने जूनियर डॉक्टर पर हमला कर दिया। यह घटना श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसवीआईएमएस) के अस्पताल में हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर डॉक्टर को बालों से पकड़कर उसके सिर को अस्पताल के बिस्तर के स्टील फ्रेम पर पटकता है। अन्य डॉक्टर तुरंत अपने साथी की रक्षा के लिए पहुंच जाते हैं और हमलावर को नियंत्रित कर लेते हैं। यह घटना तिरुपति के एसवीआईएमएस के आपातकालीन चिकित्सा विभाग में घटी।

एसवीआईएमएस के निदेशक सह कुलपति डॉ. आरवी कुमार को एक पत्र में इंटर्न ने बताया कि वह शनिवार को आपातकालीन चिकित्सा विभाग में ड्यूटी पर थी। पत्र में उसने लिखा, “मुझ पर मरीज बंगारू राजू ने हमला किया, जिसने अचानक मेरे पास आकर मेरे बाल खींचे और मेरे सिर को खाट की स्टील की रॉड से पीटना शुरू कर दिया।” उसने यह भी कहा कि वहां कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।

इस घटना के बाद पीड़िता ने अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस तरह की वारदात से कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न होती है। उसने बताया कि यदि मरीज के पास धारदार हथियार होता, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। डॉक्टर ने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपायों की मांग की।

घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया और कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग की। यह घटना कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना के कुछ सप्ताह बाद सामने आई है। उस घटना में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ ड्यूटी के दौरान बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और देश भर के कई प्रमुख संस्थानों के डॉक्टर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं।

*****************************

Read this also :-

कंगना रनौत की इमरजेंसी का पहला गाना सिंहासन खाली करो जारी

राजपाल यादव की फिल्म पड़ गए पंगे का ट्रेलर आउट

सरकार को जातिगत जनगणना कराने के लिए मजबूर करेंगे : तेजस्वी

पटना 27 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जाति आधारित जनगणना को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे सरकार को जातिगत जनगणना कराने के लिए मजबूर करेंगे। यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना की हमारी मांग बहुत पुरानी है।

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि लालू प्रसाद यादव जब जनता दल के अध्यक्ष थे, तभी से यह हमारी मांग रही है। उसी का परिणाम रहा कि जनता दल की संयुक्त मोर्चा सरकार ने 1996-97 में 2001 की जनगणना में जातिगत गणना कराने का निर्णय भी लिया था। लेकिन, 1999 में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने पर उन्होंने वह निर्णय पलट दिया। नीतीश कुमार भी वाजपेयी नेतृत्व में उसी एनडीए कैबिनेट का हिस्सा थे।

उन्होंने आगे लिखा, “2011 की जनगणना से पूर्व उसमें जातिगत जनगणना की मांग को लेकर 2010 में लालू यादव सहित प्रमुख समाजवादियों ने संसद में पुरजोर तरीके से अपनी बात रख तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा जातिगत गणना, सामाजिक आर्थिक सर्वे कराने की स्वीकृति देने के बाद ही संसद चलने दी थी।”

तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार ने 10 वर्षों बाद होने वाली 2021 की जनगणना भी नहीं कराई। हमने तो केवल 17 महीनों के अल्प सेवाकाल में बिहार में जाति आधारित गणना कराकर और उसी अनुपात में आरक्षण भी बढ़ाया।

उन्होंने जोर देकर दावा करते हुए कहा कि अगर इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जातिगत जनगणना नहीं कराई तो वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित और उपहासित वर्गों के लोग भाजपाइयों को क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे। भाजपा को समर्थन दे रहे क्षेत्रीय दल बिना रीढ़ के हड्डी के सिद्धांतहीन लोगों के हाथ में है।

उन्होंने चुनौती देते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी, देख लेना हम आपको जातिगत जनगणना कराने पर मजबूर करेंगे ही करेंगे।”

*****************************

Read this also :-

कंगना रनौत की इमरजेंसी का पहला गाना सिंहासन खाली करो जारी

राजपाल यादव की फिल्म पड़ गए पंगे का ट्रेलर आउट

संभवत: चंपाई सोरेन हेमंत मंत्रिमंडल से कल देंगे इस्तीफा

रांची में 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे

झारखंड 27 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के उच्च शिक्षा और जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद असम के सीएम और झारखंड भाजपा के विस चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चंपाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और वह आधिकारिक तौर पर रांची में 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे।

वहीं, अमित शाह से मुलाकात के बाद चंपाई को जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। झारखंड लौटने के बाद उन्हें नया सुरक्षा कवर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार अमित शाह सितंबर के पहले सप्ताह चंपाई के गांव जिलिंगगोड़ा जाएंगे। यहां अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।

वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने 29 अगस्त को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि 28 अगस्त को वह चाईबासा में मुख्यमंत्री मंईयां योजना की लाभुक महिलाओं को सम्मान राशि देंगे। उसी दिन चंपाई झामुमो की सदस्यता और हेमंत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे।

***********************

Read this also :-

कंगना रनौत की इमरजेंसी का पहला गाना सिंहासन खाली करो जारी

राजपाल यादव की फिल्म पड़ गए पंगे का ट्रेलर आउट

राजपाल यादव की फिल्म पड़ गए पंगे का ट्रेलर आउट

फऩी डायलॉग और कॉमेडी से है भरपूर

22.08.2024 (एजेंसी) –  कॉमेडी फि़ल्म पड़ गए पंगे का बेहद फऩी और एंटरटेनिंग ट्रेलर आउट कर दिया गया है जो सोशल मीडिया पर काफी लाइक किया जा रहा है। ट्रेलर में हम राजपाल यादव, राजेश शर्मा और पंचायत फ़ेम फ़ैसल मलिक के साथ ही इस फि़ल्म से डेब्यू कर रहे समर्पण सिंह और राजेश यादव को फनी रूप में देख सकते हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती हैं बेहद नाटकीय संवाद के साथ तरीके से समर्पण सिंह कहते हैं अलविदा ए जि़ंदगी और राजेश शर्मा कहते हैं हे ईश्वर मरणोपरांत हेम अपने श्री चरणों में स्थान दे देना ।

राजेश शर्मा और समर्पण सिंह आत्महत्या के लिए काउंटडाउन रुक जाता हैं जब राजेश शर्मा बताते हैं की 3 बजे आत्महत्या ठीक नहीं यह भूत प्रेत का समय होता हैं आत्मा सालों साल भटकती रहेगी कल मर लेते हैं ।ट्रेलर के दूसरे हिस्से में आयुष (समर्पण सिंह) का इंट्रो सीन में शादी तय हो रही हैं और उनकी गर्लफ्रेंड हनीमून का वेन्यू के बारे में पूछ रही हैं तो उनके टीचर शास्त्री जी ( राजेश शर्मा ) का इंट्रो है की मोहल्ले में उनकी बहुत इज्जत हैं लेकिन घर में नहीं हैं फिर आते है जग्गू ( राजेश यादव ) आते हैं जो ख़ुद को मनी एडवाइजर बताते हुए एक दिन में पैसा डबल करने की गारंटी देते हैं ।

ट्रेलर के अगले हिस्से में डॉक्टर आयुष और शास्त्री जी को बेहद ही अलग किस्म के कैंसर की बीमारी होने की बात बताते हुए 30 से 40 का खर्च बताया लेकिन यह 40 हज़ार नहीं बल्कि लाख हैं बहुत ही एंटरटेनिंग तरीके से ट्रेलर में यह सीन हँसाता हैं फिर राजपाल यादव आते हैं बोलते है यह सुनकर बहुत दुख हुआ ।

एक और दृश्य में राजपाल यादव कहते हैं चूहे मारने वाली दवा से चूहे नहीं मरते इंसान क्या मरेंगे ।ट्रेलर के आखिरी हिस्से में आते हैं पंचायत फ़ेम फैसल मलिक जो एक अल्ट्रा मॉर्डन गैंगस्टर हैं रिवाल्वर में तीन गोलियाँ भरकर बेहद फऩी रॉंग इंग्लिश वाला डायलॉग बोलते हैं कई सारे फऩी दृश्य और डायलॉग के साथ लास्ट में फिर राजपाल यादव बोलते हैं यह हैं मेरी गर्लफ्रेंड विस्तारा । और जब एयरलाइन का नाम विस्तारा हो सकता हैं तो मेरी गर्लफ्रेंड का क्यों नहीं ।

बैकग्राउंड में चल रहे फऩी सांग मोये मोये के साथ यह बेहद ही कॉमेडी दृश्य और संवादो से भरा 2 मिनट और 16 सेकंड का ट्रेलर बहुत ही प्रोमिसिंग लग रहा हैं ट्रेलर एक मस्ती भरी फि़ल्म की गारंटी देता है। इस फि़ल्म से समर्पण सिंह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं जो मुख्य किरदार आयुष को निभा रहे हैं जिसके इर्दगिर्द यह कहानी घूमती है। फि़ल्म में राजेश शर्मा ने एक रिटायर्ड और खुशमिजाज गणित शिक्षक शास्त्री जी का रोल किया है। वह अपने पुराने घर में रहते हैं, जो उनकी दिवंगत पत्नी सुधा की यादों से भरा हुआ है। वह अपने बेटे नीलेश और बहू मधु के साथ रहते हैं लेकिन उनकी बहू मधु शास्त्री जी की अजीबोगरीब हरकतों से परेशान है और प्राइवेसी की कमी से निराश होकर अपने पति के साथ एक नए घर में जाना चाहती है।

कहानी में मोड़ तब आता है जब एक सुबह शास्त्री जी का पूर्व छात्र आयुष, जो एक बैंक मैनेजर है, उनसे अचानक मिलने आता है। आयुष का शहर में ट्रांसफर हो गया है और वह अपनी बचपन की प्रेमिका पारुल से सगाई करने जा रहा है। उसके बाद कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जो कन्फ्यूजन, ड्रामा और कॉमेडी क्रिएट करती हैं।फि़ल्म पड़ गए पंगे में राजपाल यादव कैप्टन जहाज सिंह के रोल में और राजेश यादव जग्गू के रूप में नजऱ आएंगे।

पंचायत फ़ेम उपप्रधान फैसल मलिक ने भैया जी की भूमिका और वर्षा रेखाते ने चारू का किरदार निभाया है।इस पिक्चर से फि़ल्म जगत में एंट्री करने जा रहे समर्पण सिंह का कहना है कि पड़ गए पंगे मेरे लिए परफेक्ट लॉन्चिंग सिनेमा है, जिसमे एक हिंदी फिल्म का पूरा मसाला है। ड्रामा है, रोमांस है, कॉमेडी है, इमोशन है और रोमांटिक गाने हैं। मुझे अपनी पहली ही फि़ल्म में राजेश शर्मा और राजपाल यादव जैसे जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला।

प्राची फिल्म्स और एटर एक्शन के बैनर तले निर्मित ब्राइट आउटडोर मीडिया द्वारा प्रस्तुत फि़ल्म पड़ गये पंगे के निर्माता गौतम शर्मा और योगेश लखानी हैं फि़ल्म के निर्देशक संतोष कुमार हैं फि़ल्म में मुख्य भूमिका में समर्पण सिंह के साथ राजेश शर्मा , राजपाल यादव, राजेश यादव, फ़ैसल मलिक और वर्षा रेखाटे प्रमुख भूमिकाओं में नजऱ आयेंगे। फि़ल्म पड़ गये पंगे 30 अगस्त को सिनेमागृहों में रिलीज़ होगी। फि़ल्म के टीजऱ को लोगों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आप माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जायेंगे। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा बन जायेगा। किसी काम में की गई मेहनत जरूर सफल होगी। आज व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा आज फायदेमंद रहेगी। अगर आप बिजनेस में अनुभवी लोगों की सलाह लेकर आग बढ़ेंगे, तो आपको अधिक मुनाफा होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपका मन उत्साह से भरा रहेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 2

वृष राशि:

आज का दिन आपके लिए खुशियाँ लेकर आया है। इस राशि के स्टूडेंट्स का दिन राहत भरा होगा नया शेड्यूल बनाने का भी विचार कर सकते हैं। आज आप किसी व्यक्ति की मदद करेंगे, आपको ऐसा कर के अच्छा लगेगा। आज किसी बचपन के मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है,आप पुरानी बातों पर चर्चा करेंगे। आज कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आज कारोबार में कुछ नया और अच्छा करने का मन करेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटों का रास्ता आज ढूंढ लेंगे। आप अपनी ऊर्जा को अच्छे कामों में लगायेंगे। आज आपको परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंता रहेगी। उनकी सेहत और परिवार का ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है। बच्चो के लिए आज का दिन बढिय़ा है। आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होगा। किसी खास काम के लिए परिवार के लोगों को आपसे उम्मीद होगी, जिसे आप बखूबी पूरा करेंगे। बाहर के ऑयली खाने से परहेज करेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 7

कर्क राशि:

आज आपका दिन आपके लिए खुशियों की नई सौगात लाया है। जीवनसाथी की बेहतर सलाह से आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त होगा। आज अपनी काबिलियत पर भरोसा रखकर आगे बढ़ेगे तो भविष्य में आपकी सफलता के अवसर बढ़ जायेंगे। कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने में सहजता रहेगी। आज दोपहर बाद थोड़ा समय आराम करने और कलात्मक कामों में बीतेगा। खुद को मानसिक रूप से फिट रखने के लिए आपको योगा करना चाहिए। साथ ही आज जल्दबाजी में कोई फैसला करने से आप बचेंगे।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 3

सिंह राशि:

आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहने वाला है। आज कोई बड़ा और अलग काम करने की सोच सकते हैं। आज आपका दिन भक्तिमय रहेगा। आज के दिन आपके लिए कमियों से सीख लेकर आगे बढऩे का है। ऐसा करने से आप उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। प्रतिष्ठित लोगों से फायदेमंद मुलाकात रहेगी। आज अपने निजी मामलों में किसी की दखलअंदाजी न होने दें। मीडिया और लोगों से जुड़े रहने से आपको फायदा होगा। पैसों के मामलों में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचना चाहिए। किसी को उधार पैसा देने में सोच-विचार करना बेहतर रहेगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 7

कन्या राशि:

आज का दिन आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। आज आप का दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है। आज यात्रा से आपको अपने परिवार से दूर रहना पड़ सकता है। आज आपकी परिस्थितियों में बदलाव होगा। थोड़ा समय परिवार वालों के साथ बीताने और बातचीत करने से किसी खास मुद्दे का समाधान निकलेगा। भाइयों और रिश्तेदारों के बीच चल रहे विवाद किसी से निपट सकते हैं। समझ पूर्ण व्यवहार से आप परिवार की एकता को बरकार रखने में कामयाब होंगे। आपका सकारात्मक रवैया और पक्का आत्मविश्वास आपको आर्थिक सफलता की और ले जायेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 5

तुला राशि:

आज आपका दिन बहुत बढिय़ा रहने वाला हैं। समय का पूरा सदुपयोग करें। आज दूसरों को जितना ज्यादा महत्व देंगे, आपको भी उतना ही महत्व मिलेगा। आज पुश्तैनी जमीन-जायदाद से जुड़ा काम सुलझ सकता है। आज आपके घर में मांगलिक कामों की योजनाएं बनेंगी। संबंधों में मजबूती आएगी। आपका रुका हुआ सरकारी काम आज पूरा हो सकता है। आज आप अपने घर को नए तरीके से सजायेंगे। लम्बे समय से चल रही योजना में आज कुछ नए बदलाव भी कर सकते हैं। समाज में आपके द्वारा किए गए कार्यों की काफी सराहना होगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

वृश्चिक राशि:

आज आप का दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है। माताएं अपने बच्चों को कुछ नया सिखाएंगी, जिससे बच्चों में नए विचार आएंगे। आज परिवार के कुछ जरूरी काम होंगे। आज किसी से फोन पर लम्बी बात हो सकती है। इससे रिश्ते और मजबूत होंगे। रूटीन में सुधार करने की जरूरत है। व्यवस्थित रहेंगे तो आज काम समय पर पूरे हो जाएंगे। शाम का समय आपका खुशी व उमंग से भरा रहेगा। आज बेवजह की उलझन से दूर होकर आप किसी मंदिर किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिताएंगे।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 4

धनु राशि:

आज आपके दिन की शुरुआत आपके अनुकूल होने वाली है। आज आप वर्किंग प्लेस पर खूब मेहनत करेंगे। आपको कई जिम्मेदारियां मिल सकती है, जिन्हें आप अच्छी तरह से निभायेंगे। इस राशि के मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद होगा। आपके घर में उत्सव का माहौल बना रहेगा। जो लोग पैतृक व्यवसाय कर रहे हैं व्यवसाय में कुछ बदलाव के लिए अपने पिताजी से बातचीत करेंगे।

शुभ रंग- मैरून

शुभ अंक- 3

मकर राशि:

आज आपका दिन खुशनुमा बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में जो भी रुकावटें आएंगी, उनसे आप कुछ सीख सकते हैं, ऐसे ही आपको आगे बढऩे के नए मौके मिलेंगे। बिजनेस में अच्छे से काम को करने पर आपको फायदा होगा। कारोबार में कुछ नया करने के लिए चल रहे प्रयास सफल होंगे। दूसरों की मदद करने से आपको फायदा होगा। जमीन जायजाद के मामले में लाभ मिलेगा। आज जमीन जायदाद से जुड़े काम निपट जायेंगे। साझेदार की गतिविधियों पर ध्यान देंगे।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 2

कुंभ राशि:

आज आपका दिन बढिय़ा गुजरेगा। किसी काम को पूरा करने के लिए शार्टकट तरीके अपनाने से बचें। निश्चित ही काम थोड़े विलम्ब से ही लेकिन पूरे हो जाएंगे। इस राशि के बिजनेसमैन के बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। माताएं बच्चो को मोरल स्टोरी सुनाएंगी। काम को पूरा करने में मन लगायेंगे और कुछ क्रिएटिव 2शह्म्द्म करने का प्रयास करेंगे। आपके लिए आज का दिन अच्छा है। आपके पुत्र के करियर से रिलेटेड कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

मीन राशि:

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। ऑफिस में आज का दिन ठीक रहेगा। साथ ही कोई कलीग आपके काम में हेल्प करेंगे। आज किसी के बहकावे में न आये और अपने काम के प्रति सतर्क रहें। आपके परिवार में कोई नन्हा मेहमान आने के योग बन रहे हैं। आज आपके परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा। आज आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिसमें आपकी सहभागिता अच्छी खासी रहेगी। कोई प्रिय मित्र आपसे किसी विशेष विषय को लेकर बातचीत कर सकता है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 6

*************************

 

चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला

लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान

नई दिल्ली ,26 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केंद्र सरकार पांच नए जिले बनाएगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से एक पोस्ट शेयर किया। अमित शाह ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण के तहत गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है।

अमित शाह ने पोस्ट के माध्यम से पांच नए जिलों के नाम भी बताए। जिसमें ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग शामिल हैं। अमित शाह ने कहा, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत कर लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक पहुंचाएंगे।

मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि साल 2019 से पहले लद्दाख जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था। लेकिन, 2019 में परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर से अलग होकर लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना। यहां दो जिले हैं, लेह और कारगिल।

साल 2019 में केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किया था। इस आर्टिकल के रहने से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था। लेकिन, लोकसभा, राज्यसभा में आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर बांटा गया।

ज्ञात हो कि हाल ही में भारतीय चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। यहां आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहली बार विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि, कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।

*************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

जम्मू-कश्मीर चुनाव : BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

PM मोदी, अमित शाह समेत 40 नाम

नई दिल्ली 26 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के तहत मतदान वाली 24 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सोमवार को जारी कर दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, जी. किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान एवं जितेंद्र सिंह सहित 40 नेताओं को पहले चरण के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, पार्टी के जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रभारी राम माधव, जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ, सह प्रभारी आशीष सूद, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर एवं वी.के. सिंह के नाम भी सूची में शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता, सुनील शर्मा और देविंदर सिंह राणा सहित कई उम्मीदवारों एवं स्थानीय नेताओं को भी भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान होना है। दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होगी। सभी 90 सीटों की मतगणना 4 अक्टूबर को होनी है।

**************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने नए सिरे से जारी की लिस्ट

पहले चरण के 15 में से 8 मुस्लिम उम्मीदवार

नई दिल्ली ,26 अगस्त (आरएनएस)।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिये 15 उम्मीदवारों के नाम सोमवार को घोषित कर दिये। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने यहां बताया कि रविवार रात भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति प्रदान की गयी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष, भाजपा महासचिव तरुण चुघ, भाजपा के चुनाव प्रभारी राम माधव, केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र रैना आदि उपस्थित थे।

इससे पहले, पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के तीन चरणों के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उस सूची को वापस ले लिया और एक नयी सूची जारी की, जिसमें प्रथम चरण के चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। भाजपा की ओर से घोषित उम्मीदवारों की सूची निम्न प्रकार है।

विधानसभा सीट उम्मीदवार का नाम

पम्पोर                                                             सैयद शौकत गयूर अंद्राबी

राजपोरा                                                           अर्शीद भट्ट

 शोपियां                                                           जावेद अहमद कादरी

अनंतनाग पश्चिम                                            मोहम्मद रफीक वानी

अनंतनाग                                                          अधिवक्ता सैयद वजाहत

श्रीगुफवाड़ा                                                         सोफी यूसुफ

शानगुस अनंतनाग पूर्व                                       वीर सराफ

इंदरवल                                                              तारिक कीन

किश्तवाड़                                                          शगुन परिहार

पाडेर-नागसेनी                                                   सुनील शर्मा

भद्रवाह                                                                दलीप सिंह परिहार

डोडा                                                                     गजय सिंह राणा

डोडा पश्चिम                                                        शक्ति राज परिहार

रामबन                                                               राकेश ठाकुर

बनिहाल                                                              सलीम भट्ट

*************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

भाजपा ने कंगना रनौत के बयान से किनारा किया

 कड़ी फटकार भी लगाई

नई दिल्ली ,26 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भाजपा ने किसान आंदोलन को लेकर हिमाचल प्रदेश की मंडी से पार्टी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बयान से किनारा करते हुए उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई है।

भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री के बयान को लेकर सोमवार को स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी ने नीतिगत विषयों पर उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी है और न ही वह इसके लिए अधिकृत हैं।

भाजपा ने इसके साथ ही कंगना रनौत को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह का कोई भी बयान न देने की नसीहत भी दी।

पार्टी आलाकमान के निर्देश पर भाजपा के केंद्रीय मीडिया विभाग ने कंगना रनौत के विवादास्पद बयान पर पार्टी का आधिकारिक स्टैंड जारी करते हुए कहा, भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं।

बयान में आगे कहा गया है कि पार्टी की ओर से  कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्प है।

*************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देश भर में उत्साह

रंग-बिरंगे फूलों से सजाए मंदिर

नई दिल्ली ,26 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। देश भर के मंदिरों में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा, करनाल, वाराणसी और अमेठी में सुबह से ही मंदिरों को सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया। रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों को सजाया गया है। इस दौरान कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देश भर में भव्य आयोजन किए जाते हैं।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी काशी में विश्वनाथ मंदिर से लेकर इस्कॉन मंदिर तक धूम है। यहां सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान 251 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।

अमेठी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों को सजाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। मंदिर प्रशासन से जुड़े आनंद कुमार ने बताया कि मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। सजावट में एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया गया है। रात के वक्त भगवान को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।

हरियाणा के करनाल स्थित हनुमान मंदिर में में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारी की गई है। मंदिर को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। मंदिर के पुजारी सुरेंद्र ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन व्रत करने का विशेष फल मिलता है। भगवान व्रतधारियों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। रात 12 बजे जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म हो जाएगा, तब व्रतधारी व्रत खोल सकते हैं।

*********************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

अमित शाह का बड़ा ऐलान: लद्दाख में बनाए गए 5 नए जिले

नई दिल्ली 26 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए लद्दाख में पांच नए जिलों के गठन की जानकारी दी है। इस फैसले का उद्देश्य क्षेत्र में प्रशासनिक सेवाओं को सुदृढ़ करना और विकास की गति को बढ़ाना है। लद्दाख के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा प्रधानमंत्री के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले, जिनका नाम ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग है, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक पहुंचाएंगे। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

****************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र कर,कांग्रेस पर उठाए सवाल

कहा- उन्हें तकलीफ क्यों होती है

लखनऊ  26 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हुए गेस्ट हाउस कांड को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा ने 2 जून 1995 में बीएसपी द्वारा समर्थन वापसी के बाद मुझ पर जानलेवा हमला कराया था तो इस पर कांग्रेस कभी क्यों नहीं बोलती है?

बसपा मुखिया मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “सपा जिसने 2 जून 1995 में बीएसपी द्वारा समर्थन वापसी पर मुझ पर जानलेवा हमला कराया था तो इस पर कांग्रेस कभी क्यों नहीं बोलती है? जबकि उस दौरान केंद्र में रही कांग्रेस सरकार ने भी समय से अपना दायित्व नहीं निभाया था।”

उन्होंने आगे लिखा- “तभी फिर कांशीराम को अपनी बीमारी की गंभीर हालत में भी अस्पताल छोड़कर रात को इनके गृह मंत्री को भी हड़काना पड़ा था, तथा विपक्ष ने भी संसद को घेरा, तब जाकर यह कांग्रेसी सरकार हरकत में आई थी।”

बसपा प्रमुख ने कहा कि क्योंकि उस समय केंद्र की कांग्रेस सरकार की भी नीयत खराब हो चुकी थी, जो कुछ भी अनहोनी के बाद यहां यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर, पर्दे के पीछे से अपनी सरकार चलाना चाहती थी, जिनका यह षडयंत्र बीएसपी ने फेल कर दिया था।

मायावती ने कहा कि उस समय सपा के आपराधिक तत्वों से भाजपा सहित समूचे विपक्ष ने मानवता व इंसानियत के नाते मुझे बचाने में जो अपना दायित्व निभाया है तो इसकी कांग्रेस को बीच-बीच मे तकलीफ क्यों होती रहती है, लोग सचेत रहें।

मायावती ने आगे कहा, “इसके इलावा, बीएसपी वर्षों से जातीय जनगणना के लिए पहले केंद्र में कांग्रेस पर और अब बीजेपी पर भी अपना पूरा दबाव बना रही है, जिसकी पार्टी सालों से इसकी पक्षधर रही है तथा अभी भी है।”

उन्होंने कहा कि लेकिन जातीय जनगणना के बाद, क्या कांग्रेस एससी एसटी व ओबीसी वर्गों का वाजिब हक दिला पायेगी? जो एस एसटी आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर अभी भी चुप्पी साधे हुए है, जवाब दे।

**************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

 

हिमाचल के नाहन में पेड़ काटने के दौरान हादसा

 

कई गाड़ियां दबीं

नाहन 26 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । हिमाचल प्रदेश के नाहन में सुबह एक भारी-भरकम पेड़ के काटने के दौरान लापरवाही से एक बड़ा हादसा हुआ। पेड़ काटने के दौरान नीचे खड़ी कई गाड़ियां दब गईं। हादसे की चपेट में एक चलती कार भी आ गई।
यह हादसा महिमा लाइब्रेरी, डीसी ऑफिस और कोर्ट जाने वाले मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार, काली स्थान मंदिर परिसर में पेड़ काटने का काम किया जा रहा था, इसी दौरान पेड़ सड़क पर चल रही गाड़ी पर जा गिरा। इस दौरान न तो यातायात को रोका गया था और न ही वहां खड़ी गाड़ियों को हटाना जरूरी समझा गया। गनीमत यह रही कि पेड़ कार के बोनट पर गिरा और बड़ा हादसा होने से बच गया।

हादसे के बाद यातायात प्रभावित हो गया। लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि पेड़ को बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के काटा जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

हादसे की चपेट में आने वाली चलती कार में एक छोटे बच्चे समेत तीन लोग सवार थे। कार सवार महिला ने प्रशासन की लापरवाही के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई और सख्त कार्रवाई की मांग की। महिला ने कहा कि इस तरह के काम से पहले सावधानी बरतनी चाहिए थी। ट्रैफिक को रोकना चाहिए था।

महिला ने सवाल किया कि यदि कोई हादसा होता तो कौन जिम्मेदार होता? महिला ने बताया कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।

कार सवार एक अन्य शख्स ने कहा कि इस मामले में सही से जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ठेकेदार से लेकर उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जिसने ट्रैफिक को रोके बिना पेड़ काटने का काम शुरू किया। यह ठेकेदार की गलती है कि पेड़ काटते समय सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे।

काली स्थान मंदिर समिति के सचिव देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंदिर परिसर में तीन सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति ली गई थी। यह ठेकेदार की गलती है कि पेड़ को काटते वक्त सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। कार को हुए नुकसान का मुआवजा ठेकेदार द्वारा दिया जाएगा।

****************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

यूपी पुल‍िस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन आठ मुकदमे दर्ज

लखनऊ 26 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । यूपीपीआरपीबी के अंतर्गत हो रही यूपी पुल‍िस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन संपन्न हो गया। परीक्षा के तीसरे दिन आठ मुकदमे दर्ज किए गए। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा कराई जा रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन दो सिपाह‍ि‍यों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने के आरोप में कानपुर से तीन और जौनपुर, झांसी, बलरामपुर से दो-दो लोगों की गिरफ्तारी की गई। जिला पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने इनकी गिरफ्तारी की।

गिरफ्तार आरोपियों में अभ्यर्थी और सॉल्वर शामिल हैं। परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों ने कम उम्र के लिए फर्जी मार्कशीट का प्रयोग किया था। आरोपियों में 45 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही भगवान और चौथी बटालियन एसएसएफ मथुरा में तैनात सिपाही गोविंद भी शामिल हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती की परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई। 60,244 पदों पर सिपाहि‍यों की सीधी भर्ती की परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होना है।

पुलिस भर्ती परीक्षा में यूपी के अलावा देश के तमाम राज्यों से लाखों युवा शामिल हो रहे हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए दूसरे राज्यों से ही 6,30,481 आवेदन प्राप्त हुए हैं। दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, बंगाल, गुजरात, गोवा और पुडुचेरी जैसे प्रदेशों से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।

****************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

कांग्रेस से हाथ मिलाने को तैयार हैं दुष्यंत चौटाला

हरियाणा में भाजपा की मुश्किल बढ़ेगी?

हरियाणा 26 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  –  हरियाणा में विधानसभा के लिए 1 महीने बाद होने वाले चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने साफ कर दिया है कि वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ नहीं जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर भी खुलकर बात की है. न्यूज़ एजेंसी एनआई से बात करते हुए कहा कि पिछली बार भी हम किंग मेकर थे और हमारी चाबी ने विधानसभा का ताला खोला था. आने वाले दिनों में भी जेजेपी प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी होगी.

बीजेपी के साथ नहीं तो क्या इंडिया गठबंधन में जाएगी जेजेपी?

एनडीए से अलग होने पर दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा, ‘पहलवानों के आंदोलन और किसान आंदोलन हुए. मैंने अपना स्टैंड कभी एनडीए से अलग नहीं किया. लेकिन, अगर एनडीए में सम्मान नहीं मिला तो आने वाले समय में कौन विश्वास दिलाएगा. छोटे से एक स्वार्थ के लिए वर्षों के याराने गए, अच्छा हुए ए दोस्त कुछ नकली चेहरे पहचाने गए.’

दुष्यंत चौटाला ने अपने पुराने बयान, ‘दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं’ पर कहा, ‘मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं दोबारा भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा.’ क्या इंडिया गठबंधन के साथ जाएंगे, इस सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘देखते हैं. अगर हमारे पास संख्या हुई और हां, अगर हमारी पार्टी को प्राथमिकता से लिया जाता है तो क्यों नहीं. जरूर साथ जाएंगे.’

क्या हरियाणा के लोग दोबारा देंगे जेजेपी का साथ?

2019 के विधानसभा चुनाव में 10 सीटे जीतने वाली जेजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई. तो क्या हरियाणा के लोग दोबारा जेजेपी और दुष्यंत चौटाला का साथ देंगे, इस सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘जो होना था हो गया. जो गुस्सा था वो निकल गया. एक हरियाणवी में कहावत है कि अपने को मारे तो छाया में गेरे, यानी अपना जो होता है उसको मार के भी छाया में रखकर आते हैं ताकि उसको धूप न लगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मेरी कोई गलती है और मैं माफी मांग रहा हूं तो क्या हरियाणा के दो करोड़ वोटर हमेशा अपने मन ये एक बात को रखे रहेंगे. लोग मजबूती से हमें गले लगाएंगे.’

******************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

युवक के पेट से निकला नेल कटर, चाकू, चाबी का छल्ला..

 बहुत कुछ.. डॉक्टरों का माथा घूम गया

चंपारण 26 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में डॉक्टरों ने एक युवक के पेट से चाबी का छल्ला, एक चाकू और नेल कटर समेत धातु की कई वस्तुएं निकालीं. पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित एक निजी अस्पताल में 22 वर्षीय युवक को कुछ दिन पहले पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था.

एक्स-रे रिपोर्ट में पेट में धातु जैसी वस्तुएं दिखीं

युवक की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की टीम के प्रमुख डॉ. अमित कुमार ने पत्रकारों से कहा, “मानसिक उपचार करा रहे युवक को कुछ दिन पहले उसके परिवार के सदस्य पेट में तेज दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल लेकर आए थे…. इसके बाद हमें उसकी एक्स-रे रिपोर्ट में उसके पेट में धातु जैसी वस्तुएं दिखीं जिसके बाद ऑपरेशन करने का फैसला किया गया. शुरुआत में हमने सर्जरी के बाद चाबी का छल्ला निकाला.’

चाकू.. नेल कटर और बहुत कुछ

उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद एक और सर्जरी करने का फैसला किया गया क्योंकि “हमें एक और एक्स-रे रिपोर्ट में उसके पेट में धातु जैसी और वस्तुएं दिखीं. हमने उसके पेट से दो अलग-अलग चाबियां, एक चाकू (जो चार इंच का था) और दो नेल-कटर निकाले.

डॉक्टरों के लिए चौंकाने वाला केस

चिकित्सक ने कहा, “यह हमारे लिए वाकई चौंकाने वाला था. जब हमने युवक से पूछा, तो उसने बताया कि उसने हाल ही में धातु की वस्तुएं निगलना शुरू कर दिया था. अब युवक ठीक है और उसकी हालत दिन-ब-दिन सुधर रही है.” डॉक्टर ने कहा कि युवक को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, जिसके लिए वह दवाएं ले रहा है.

जोखिम भरी सर्जरी

उन्होंने कहा कि उसकी सर्जरी जोखिम भरी थी. आमतौर पर बच्चों में ऐसे मामले सामने आते हैं. डॉक्टर ने कहा कि मरीज को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. युवक के परिवार के सदस्य इस बारे में टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.

********************************

Read this also :-

आफ्टर ऑपरेशन लंदन कैफे का टीजर हुआ रिलीज

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

‘कहां शुरू कहां ख़तम’ का ट्रेलर हुआ रिलीज….!

26.08.2024 –  भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और कठपुतली क्रिएशन्स प्रोडक्शन के बैनर तले विनोद भानुशाली, लक्ष्मण उतेकर, करिश्मा शर्मा और कमलेश भानुशाली द्वारा संयुक्तरुप से निर्मित ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी स्टारर फिल्म ‘कहां शुरू कहां ख़तम’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर दर्शकों को एक जीवंत और मजेदार सफर पर ले जाने का वादा करता है।

सौरभ दासगुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी का एक नया रूप पेश करने के लिए तैयार है। भारत के एक छोटे से शहर की पृष्ठभूमि पर बनी ‘कहां शुरू कहां ख़तम’ हंसी और दिल को छू लेने वाली है, जो दर्शकों को यादगार पलों और मस्ती-मज़ाक से भरपूर एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाती है। कहानी में तब एक अनएक्सपेक्टेड ट्‌विस्‍ट्‌आता है जब उनकी चाहत के बीच सामाजिक बंदिशों की वजह से अवरोध पैदा होता और परिस्थितिवश एक ‘अरेंज्ड एक्सीडेंटल लव स्टोरी’ की शुरुआत होती है, जो सरप्राइजेज और ट्‌विस्‍ट्‌ से भरा है।

कहानी में और भी रंग और गहराई जोड़ने के लिए स्क्रीन पर सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेन्द्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली और विकास वर्मा भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। यह फिल्म 20 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

अश्विन महाराज द्वारा निर्मित सॉन्ग ‘गुमसुम नैना’ जारी

26.08.2024  –  अश्विन महाराज द्वारा संचालित म्यूजिक लेबल ‘महाराज’ अपने शानदार गानों के जरिए म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। हालही में इस म्यूजिक लेबल द्वारा निर्मित ‘बोल रहा है कंकर..’ को यूट्यूब पर काफी पसंद किया गया और अब संगीतप्रेमियों के लिए एक नया रोमांटिक सॉन्ग जारी किया गया है ‘गुमसुम नैना’।

यह गाना निश्चित रूप सभी के दिलों को छू जाएगा। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नवोदित शिल्पी त्यागी और संतोष कुमार नज़र आयेंगे। यह गाना अश्विन महाराज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। विशाल पांडेय ने इस गाने को स्वरबद्ध किया है। सतीश त्रिपाठी द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस गाने के बोल फणींद्र राव ने लिखे हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज

दिखेगा खौफ-आतंक का मंजर

26.08.2024 (एजेंसी)  –  नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपनी आगामी वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक का टेलर रिलीज कर दिया है।यह वेब सीरीज साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी814 के असल हाईजैक पर आधारित है।इसमें अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, पंकज कपूर और पत्रलेखा मुख्य भमिका में हैं।यह मिनी-सीरीज निर्देशक अनुभव सिन्हा का ओटीटी डेब्यू है और इसका प्रीमियर 29 अगस्त को होगा।

आईसी814 का ट्रेलर भारत को हिलाकर रख देने वाली खौफनाक हाईजैक घटना की दिलचस्प कहानी प्रस्तुत करता है।यह अपहर्ताओं की बढ़ती मांगों और भारत सरकार की बातचीत के प्रयासों को दर्शाता है।2 मिनट और 40 सेकंड की यह ट्रेलर गहन कूटनीतिक संवादों और आंतरिक सरकारी संघर्षों को भी दिखाता है।इसके एक दृश्य में यह भी दिखाया गया कि विमान का ईंधन कम हो गया, जिससे कप्तान (विजय वर्मा) के लिए तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।इस वेब सीरीज में दिसंबर 1999 में हुई एयर इंडिया की फ्लाइट आईसी814 के हाईजैक की वास्तविक घटना को दिखाया जाएगा।

आतंकवादियों के एक समूह ने विमान पर कब्जा कर लिया था, जो काठमांडू से दिल्ली जा रहा था, लेकिन आतंकियों ने इसे अफगानिस्तान के कंधार की ओर मुड़वा दिया। उस समय वहां तालिबान का शासन था।इस हाईजैक में 188 यात्रियों को आतंकवादियों ने 7 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था।वेब सीरीज आईसी814: द कंधार हाईजैक को कैप्टन देवी शरण और सृंजय चौधरी की किताब फ्लाइट इनटू फियर पर आधारित है।

यह दिल्ली के वॉर रूम में तनावपूर्ण बातचीत, तालिबान-नियंत्रित कंधार में उच्च जोखिम वाली कूटनीति और हाईजैक किए हुए विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर के सामने आने वाली भयानक कठिनाइयों के बारे में जानकारी प्रदान करती है।इसलिए आपको इसमें दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे।निर्देशक अनुभव सिन्हा ने आईसी814: द कंधार हाईजैक के साथ 27 साल के बाद वेब सीरीज में वापसी की है।

मुंबई में नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स कार्यक्रम में सिन्हा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, नेटफ्लिक्स और मैचबॉक्स शॉट्स ने मुझे आईसी814: द कंधार हाईजैक की कहानी बताने का प्रस्ताव दिया, जिसे मैं मना नहीं कर सका। इस सीरीज का निर्माण मैचबॉक्स शॉट्स और बनारस मीडियावर्क्स द्वारा किया गया है, जिसमें सरिता पाटिल और संजय राउत्रे निर्माता हैं।

***************************

 

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन अच्छे पल लेकर आया है। व्यर्थ के कामों में अपना समय बर्बाद न करें। रुका हुआ काम अगर फिर से शुरू करेंगे, तो फायदा हो सकता है। आज व्यस्तता से भरी दिनचर्या रहेगी, फिर भी आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा लेंगे। आज घर में खास मेहमानों की आने से खुशी भरा माहौल रहेगा। अगर आप किसी उद्देश्य से यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो वह उत्तम रहेगा। आप जितनी मेहनत करेंगे। आपको उतने ही बढिय़ा नतीजे भी मिलेंगे। आज स्थितियां आपके फेवर में होंगी। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 3

वृष राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। कॉलेज में नए दोस्त बनेंगे जिनसे अच्छा ताल मेल बनेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यापारियों का कारोबार तेजी से आगे बढ़ेगा। आज काम करने के तरीको में बदलाव न करके मौजूदा स्थिति पर ही फोकस करेंगे। आज बिजनेस के कामों में कोई भी फैसला लेते वक्त परिवार वालों की सलाह जरूर लें, आपको उचित समाधान मिलेगा। ऑफिशियल कामकाज में कुछ समस्याओं के बाद सफलता मिलेगी। घर में किसी रिश्तेदार के आगमन से परिवार में उत्सव का माहौल बनेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 2

मिथुन राशि-

आज आपका दिन आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। आज आप नया सीखने की चाहत आपके अनुभव को और अधिक बढ़ाएगी। आज कोई भी समस्या होने पर अनुभवी लोगों का सहयोग मिलने से सफलता मिलेगी। आज राजनीतिक व सामाजिक संपर्क सूत्र आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। इस राशि के लोगों को अपनी कड़ी मेहनत का पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा जिससे कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। सभी कामों में मन लगेगा। आज आप कोई साहित्यिक बुक पढ़ सकते हैं।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 9

कर्क राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए आज आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं। दफ्तर में कोई उलझा हुआ मामला आज सुलझ सकता है। आज ऑफिस में खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने का बेहतरीन समय है। नौकरी कर रहे व्यक्ति अपने उच्चाधिकारियों के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे और समय पर अपने काम को पूरा करें। आपको बिजनेस संबंधी नये लोगों से जुडऩे का मौका मिल सकता है। आपकी कड़ी मेहनत से आपको सक्सेस मिलेगी जिससे आप रिलैक्स फील करेंगे।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 8

सिंह राशि-

आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। दाम्पत्य जीवन में चल रही नोक झोंक खत्म होगी, जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा। आज व्यवसाय में भविष्य की कार्य योजनाओं के लिए उचित मंथन करने की जरूरत है। आज व्यवसायिक कामों में सहयोगियों और जीवनसाथी के निर्णय को प्राथमिकता देंगे। आज घर में किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजना बनेगी और सुखद माहौल रहेगा। छात्र आज किसी प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी कार्य कुशलता दिखाएंगे। आज आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 7

कन्या राशि-

आपका दिन आपके परिवार वालों के लिए खुशिया लेकर आया है। आज अपनी दिनचर्या को लेकर बनाए गए नियम आपको राहत देंगे और कार्य व्यवस्थित रूप से संपन्न होते जाएंगे। आज किसी विशेष पॉलिसी में निवेश निकट भविष्य में फायदेमंद साबित होगा। आज पैतृक संपत्ति से संबंधित मामला आपसी मध्यस्थता से हल हो सकता है। माता-पिता आपकी मेहनत से खुश रहेंगे। आपको सभी काम में उनका सपोर्ट भी मिलेगा। व्यापार को बढ़ाने के लिए आपकी मेहनत सफल रहेगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 5

तुला राशि-

आज आपका दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आज काम के लिए समय निकालना मुश्किल होगा, लेकिन दोपहर बाद समय मिल जायेगा। रियल स्टेट से जुड़े लोगों की आज फायदेमंद डील हो सकती हैं। आज कार्यस्थल पर पेपर वर्क करते समय सावधानी रखने की जरूरत होगी। आज जीवनसाथी और परिवारजनों के सहयोग से घर में सुखद व्यवस्था रहेगी और आपको भी सहायता मिलेगी। आज आप कुछ नया करने के लिए नए तरीके अपना सकते हैं, काम करने में आसानी होगी। किसी सभा में आपकी उपस्थिति लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 1

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन अच्छा बीतेगा। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। लेखन बौद्धिक आदि कार्यों से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आज किसी पर भी भरोसा करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें। आज व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ घरेलू जिम्मेदारियां भी बढ़ेगी। आज कुछ विरोधी लोग आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने के लिए अफवाहें फैला सकते हैं। कार्यस्थल पर अफसरों के साथ सद्भाव बनाकर रखेंगे। आपको तरक्की के मौके मिलेंगे। स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें। नियमित मेडिटेशन की रूटीन फॉलो करें।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 2

धनु राशि-

आपके लिए अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी। आज आपको गतिविधियों को गोपनीय रखना होगा साथ ही आस-पास की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आज दूसरों से मदद की उम्मीद ना रख कर अपनी कार्यक्षमता पर विश्वास रखें। ध्यान रखें कि आपकी जिद्द से आपका काम खराब हो सकता है। परिवार जनों के साथ मनोरंजन में अच्छा समय बीतेगा। आज आप किसी खेलकूद में हिस्सा ले सकते हैं। बिजनेस करने वालों को किसी अच्छी कंपनी से जुड़कर बिजनेस को बढ़ाने का सुनहरा मौका मिलेगा। अचानक कोई शुभ समाचार मिलने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 9

मकर राशि-

आज आपके लिए दिन पाजि़टिव रहेगा। ऑफिस में कलीग्स के साथ आपकी अच्छी तालमेल बनी रहेगी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने क्षेत्र में अच्छी मेहनत करेंगे। आज दिन की शुरुआत में कोई उलझन रह सकती है, लेकिन परिवार की मदद मिलेगी। आज नई योजना पर काम करने से अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। आज आप चुनौतियों को ड्डष्ष्द्गश्चह्ल करेंगे और क्रिएटिव रहेगे। इस राशि के विद्यार्थियो की मेहनत रंग लाएगी। आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 2

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। आज आप पर अधिक जिम्मेदारियां रहेंगी जिन्हें आप काफी हद तक पूरा भी कर लेंगे। नए लोगों से जुडऩे से आपको कई बेहतरीन जानकारी भी मिलेगी। आज आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय बिताने से आप अपने अंदर शांति महसूस करेंगे। आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे। आज आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी। सोचे हुए सभी काम समय पर पूरे होंगे। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 1

मीन राशि-

आज आपका दिन मिला जुला रहने वाला है। आज कारोबारी गतिविधियों को व्यवस्थित करने में अभी और कोशिश करनी होंगी। अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाएंगे। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में आपका उचित तालमेल बना रहेगा। इस राशि के लोगों को अपनी जिम्मेदारियों को समझकर नियत समय पर पूरा करने की जरूरत है। लवमेट आज घूमने जाने का प्लान बनायेंगे। प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रयासरत छात्रों को बड़ी सफलता के योग बन रहे हैं। आर्थिक रूप से मजबूती बनी रहेगी।

शुभ रंग- आसमानी

शुभ अंक- 3

************************

 

ललन सिंह ने जातिगत जनगणना पर राहुल गाँधी पर कटाक्ष किया

पटना ,25 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर वह घडिय़ाली आंसू बहा रहे हैं।

जनता दल (यूनाइटेड) नेता ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, उन्हें जातिगत जनगणना की बहुत चिंता हो रही है। मगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में जातिगत जनगणना कराई तो उस समय हमारी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा थी। मुंबई और बेंगलुरु में दो बैठकें भी हुई। इस दौरान हमारी ओर से लगातार कहा गया कि जातिगत जनगणना से जुड़ा एक प्रस्ताव पारित करें। लेकिन, उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया।

उन्होंने ममता बनर्जी पर इंडिया गठबंधन की बैठक में जातिगत जनगणना के प्रस्ताव को पारित नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी के दबाव में ऐसा किया गया और हमारे प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। लेकिन, आज राहुल गांधी घडिय़ाली आंसू बहा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि देशभर में जातिगत जनगणना होनी चाहिए।

राजीव रंजन ने कहा, हमारी पार्टी ने बिहार में जातिगत जनगणना कराई। उस दौरान हम लोग एनडीए का हिस्सा भी नहीं थे। लेकिन, इसके बावजूद राहुल गांधी ने बिहार में कराई गई जातिगत सर्वे की प्रशंसा कभी नहीं की। वह सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए ऐसा करते हैं। उनकी बातों का कोई आधार नहीं है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि जितनी जिसकी आबादी है उसके हिसाब से पॉलिसी बनाई जानी चाहिए। यदि लोगों की आबादी के हिसाब से नीतियां नहीं बनाई जाती हैं, तो जरूरतमंदों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा और पॉलिसी बनाने का कोई मतलब नहीं है।

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जाति जनगणना संविधान को मजबूत करने का काम है। इसे 10 प्रतिशत ने नहीं बनाया है, इसे 100 प्रतिशत ने बनाया है। इसकी रक्षा आप लोग करते हैं।

***************************

Read this also :-

सुपरहीरो तेजा सज्जा का प्रशंसकों को बड़ा तोहफा

सुपरनेचुरल सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज

Exit mobile version