बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 को सहरसा दौरे पर

अमरपुर पंचायत में आदि शक्ति मां विषहरी मंदिर का करेंगे उद्घाटन

सहरसा ,25 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 अगस्त को सहरसा दौरे पर जाएंगे। इस दौरान व अमरपुर पंचायत में नवनिर्मित आदि शक्ति मां विषहरी के भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ताबड़तोड़ दौरा जारी है। वे सोमवार को सहरसा दौरे पर होंगे। उनके दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। उनके दौरे को सफल बनाने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए पुलिस के अधिकारी जुटे हुए हैं।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिलाधिकारी वैभव चौधरी व एसपी हिमांशु ने रविवार को संयुक्त रूप से अन्य अधिकारियों के साथ दिवारी मंदिर और अमरपुर पंचायत का जायजा लिया। कहरा प्रखंड के अमरपुर पंचायत के महंत मि_ू दास उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया।

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मुख्यमंत्री दौरे को लेकर बताया कि सोमवार को सीएम नीतीश कहरा प्रखंड के अमरपुर पंचायत से रोड के माध्यम से दिवारी पहुंचेंगे और नवनिर्मित आदि शक्ति मां विषहरी के भव्य मंदिर का उद्घाटन और पूजा अर्चना करेंगे।

बता दें कि जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की सहयोग से करीब 12 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से आदि शक्ति मां विषहरी के विशाल मंदिर का निर्माण कराया गया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क, पुल, पुलिया, पंचायत भवन, अमृत सरोवर, सहकारिता विभाग के द्वारा पैक्स गोदाम आंगनबाड़ी केंद्र समेत करीब 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

****************************

Read this also :-

सुपरहीरो तेजा सज्जा का प्रशंसकों को बड़ा तोहफा

सुपरनेचुरल सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज

बिहार में 60 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी ,25 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बिहार में मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से पुलिस ने 60 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत 15 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चरस की एक बड़ी खेप हरसिद्धि क्षेत्र में पहुंचने वाली है। इस सूचना के आधार पर सुगौली और हरसिद्धि थाना को अलर्ट करते हुए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया।

इस दौरान वाहन तलाशी अभियान के तहत एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे दो लोगों की तलाशी के क्रम में उनके पास से 30 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। इस मामले में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों साजन कुमार और राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रंजन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए  कहा कि मादक पदार्थ की बड़ी खेप पूर्वी चंपारण में लाई गई थी जिसे कहीं सप्लाई दिया जाना था। तभी पुलिस ने जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर बरियाडीह में एक घर पर छापेमारी कर 30.500 किलोग्राम चरस बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि बरामद चरस की कीमत 15 करोड़ रुपए आंकी गई है। सभी चरस 121 पॉकेट में रखे गए थे। बताया जाता है कि यह चरस आगे आपूर्ति की जानी थी। उन्होंने कहा कि राजू कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और इससे पहले भी वह जेल जा चुका है।

पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है तथा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस कहां से लाया जा रहा था और कहां इसकी आपूर्ति की जानी थी। पुलिस पूरे मामले में अग्रेतर कारवाई कर रही है।

***************************

Read this also :-

सुपरहीरो तेजा सज्जा का प्रशंसकों को बड़ा तोहफा

सुपरनेचुरल सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज

यूपी के बिजनौर में टला बड़ा रेल हादसा..

पैसेंजर्स से भरे 8 डिब्बों को पीछे छोड़ भाग गई किसान एक्सप्रेस

बिजनौर ,25 अगस्त (आरएनएस)। यूपी के बिजनौर में रविवार सुबह बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. पैसेंजर्स से भरी हुई गाड़ी संख्या (13307) किसान एक्सप्रेस सुबह 4 बजे दो हिस्सों में बंट गई, जहां ट्रेन का इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर तक आगे निकल गया. वहीं, इसके 8 डिब्बे पीछे ही छुट गए. ये गाड़ी झारखंड के धनबाद से फिरोजपुर जा रही थी. हादसा रविवार सुबह 4 बजे मुरादाबाद के आगे स्योहारा और धामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ.
कैसे अलग हो गई ट्रेन?
बता दें कि किसान एक्सप्रेस (13307) के सुबह 4 बजे करीब मुरादाबाद के आगे स्योहारा रेलवे स्टेशन के चकरामल गांव के पास से गुजरते हुए एस3 और एस4 डिब्बे को जोडऩे वाली बोगी की कपलिंग टूट गई. गनीमत रही कि किसी भी पैसेंजर के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि सुबह करीब चार बजे कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं. उन्होंने बताया कि ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है.
एक घंटे बाद में ट्रेन की मरम्मत
स्लीपर बोगी की कपलिंग टूटने के बाद ट्रेन के गार्ड ने ड्राइवर और अफसरों को इसकी सूचना दी. थोड़ी देर में रेलवे की टीम मौके पर पहुंच और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के सभी डिब्बों को जोड़ दिया गया. हालांकि, एस4 बोगी को टेक्निकल समस्या के चलते रोक लिया गया है.

***************************

Read this also :-

सुपरहीरो तेजा सज्जा का प्रशंसकों को बड़ा तोहफा

सुपरनेचुरल सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज

फ्रेंच फ्राइज नहीं खाने दे रहा पति,शिकायत लेकर..

हाईकोर्ट पहुंच गई महिला

बंगलूरू  25 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : कर्नाटक में एक अजीबो-गरीब घरेलू विवाद ने कानूनी जगत को चौंका दिया है। एक महिला ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है, जिसका कारण काफी असामान्य है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने गर्भावस्था के दौरान उसे फ्रेंच फ्राइज खाने की अनुमति नहीं दी, जिससे नाराज होकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे बांग्लादेश आलू से बनी फ्रेंच फ्राइज खाने से रोक दिया था। इस वजह से उसने घरेलू हिंसा के तहत केस दायर किया। मामला जब कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंचा, तो पति ने आरोपों को निराधार बताते हुए केस को रद्द करने की मांग की।

न्यायमूर्ति एम. नागप्रसन्न ने मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि इस तरह के मामूली कारणों को लेकर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि पति अपनी पत्नी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उसे कुछ विशेष खाद्य पदार्थों से रोकता है, तो इसे घरेलू हिंसा का मामला मानना अनुचित है।

कोर्ट ने महिला के पति के पक्ष में फैसला देते हुए सभी आरोपों पर रोक लगाने का आदेश दिया और कहा कि इस प्रकार के मामूली कारणों के लिए पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाना उचित नहीं है।

************************

Read this also :-

सुपरहीरो तेजा सज्जा का प्रशंसकों को बड़ा तोहफा

सुपरनेचुरल सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज

PM मोदी ने सुनाई असम के एक गांव की कहानी

” मन की बात का  113वां एपिसोड”

जहां हूलॉक गिबन कह ग्रामीण बढ़ा रहे वन्य जीवों से दोस्ती

नई दिल्ली 25 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 113वें एपिसोड में वन्यजीवों और इंसानी रिश्ते पर भी चर्चा की। ‘हूलॉक गिबन’ की चर्चा की। उन्होंने एक रियल लाइफ स्टोरी सुनाई। साथ ही एक ऐसे स्टार्ट अप के बारे में भी बताया जो वन्यजीवों के प्रति प्रेम को दर्शाता है।

पीएम ने कहा, इंसानों और जानवरों के प्यार पर आपने कितनी सारी फिल्में देखी होंगी! लेकिन एक रियल स्टोरी इन दिनों, असम में बन रही है। असम में तिनसुकिया जिले के छोटे से गाँव बारेकुरी में, मोरान समुदाय के लोग रहते हैं और इसी गाँव में रहते हैं‘हूलॉक गिबन’, जिन्हें यहाँ ‘होलो बंदर’ कहा जाता है। हूलॉक गिबन्स ने इस गाँव में ही अपना बसेरा बना लिया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा- इस गांव के लोगों का हूलॉक गिबन के साथ बहुत गहरा संबंध है।

गाँव के लोग आज भी अपने पारंपरिक मूल्यों का पालन करते हैं इसलिए उन्होंने वो सारे काम किए, जिससे गिबन्स के साथ उनके रिश्ते और मजबूत हों। उन्हें जब यह एहसास हुआ कि गिबन्स को केले बहुत पसंद हैं, तो उन्होंने केले की खेती भी शुरू कर दी। इसके अलावा उन्होंने तय किया कि गिबन्स के जन्म और मृत्यु से जुड़े रीति-रिवाजों को वैसे ही पूरा करेंगे, जैसा वे अपने लोगों के लिए करते हैं। उन्होंने गिबन्स को नाम भी दिए हैं।

हाल ही में गिबन्स को पास से गुजर रहे बिजली के तारों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में इस गाँव के लोगों ने सरकार के सामने इस मामले को रखा और जल्द ही इसका समाधान भी निकाल लिया गया। मुझे बताया गया है कि अब ये गिबन्स तस्वीरों के लिए पोज भी देते हैं।

इसके साथ ही पीएम ने अरुणाचल प्रदेश के वन्यजीव प्रेमी कहानी भी बताई। बोले- साथियो, पशुओं के प्रति प्रेम में हमारे अरुणाचल प्रदेश के युवा साथी भी किसी से पीछे नहीं हैं। अरुणाचल में हमारे कुछ युवा-साथियों ने थ्री डी प्रिटिंग तकनीक का उपयोग करना शुरू किया है – जानते हैं क्यों?क्योंकि, वो, वन्य जीवों को सींगों और दांतों के लिए शिकार होने से बचाना चाहते हैं।

नाबम बापू और लिखा नाना के नेतृत्व में ये टीम जानवरों के अलग-अलग हिस्सों की डी प्रिटिंग करती है। जानवरों के सींग हों, दांत हों, ये सब, डी प्रिटिंग से तैयार होते हैं। इससे फिर ड्रेस और टोपी जैसी चीजें बनाई जाती हैं। ये गजब का अलटर्नेटिव है जिसमें बायोडिग्रेडेबल मटिरियल का उपयोग होता है। ऐसे अद्भुत प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए कम है। मैं तो कहूंगा, अधिक से अधिक स्टार्ट अप्स इस क्षेत्र में सामने आएं ताकि हमारे पशुओं की रक्षा हो सके और परंपरा भी चलती रहे।

******************************

Read this also :-

सुपरहीरो तेजा सज्जा का प्रशंसकों को बड़ा तोहफा

सुपरनेचुरल सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज

कांग्रेस को अंबेडकर के अनुयायी कभी माफ नहीं करेंगे: मायावती

नई दिल्ली 25 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को कांग्रेस पर जोरदार तंज कसा। मायावती ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से एक लंबा पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में लिखा, कांग्रेस पार्टी को डॉ. भीमराव अंबेडकर के अनुयायी कभी माफ नहीं करेंगे।

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने 24 अगस्त को प्रयागराज में संविधान समारोह आयोजित किया। इस आयोजन को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कल प्रयागराज में संविधान सम्मान समारोह करने वाली कांग्रेस पार्टी को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनुयायी कभी माफ नहीं करेंगे, जिसने संविधान के मुख्य निर्माता बाबा साहेब को उनके जीते-जी व देहांत के बाद भी भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया।

उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। अपनी पोस्ट में आगे कहा, बाबा साहेब की मूवमेन्ट को गति देने वाले कांशीराम के देहांत के बाद इसी कांग्रेस ने केन्द्र में अपनी सरकार के रहते इनके सम्मान में एक दिन का भी राष्ट्रीय शोक तथा सपा सरकार ने भी राजकीय शोक घोषित नहीं किया। इनकी ऐसी दोगली सोच, चाल, चरित्र से जरूर सजग रहें।

इसके अलावा, केंद्र में भाजपा की सत्ता आने से पहले कांग्रेस ने अपनी सरकार में राष्ट्रीय जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई थी, जो अब इसकी बात कर रहे हैं, जवाब दें। जबकि बीएसपी इसके हमेशा ही पक्षधर रही है, क्योंकि इसका होना कमजोर वर्गों के हित में बहुत जरूरी है।

इतना ही नहीं, संविधान के तहत एससी,एसटी को मिले आरक्षण में अब वर्गीकरण व क्रीमीलेयर के जरिए, इसे निष्प्रभावी बनाने व खत्म करने की चल रही साजिश के विरोध में कांग्रेस, सपा व बीजेपी की चुप्पी साधे रखना क्या यही इनका दलित प्रेम है।

सपा व कांग्रेस आदि जैसी इन आरक्षण विरोधी पार्टियों के साथ अब किसी भी चुनाव में इनसे कोई गठबन्धन आदि करना क्या एससी, एसटी व ओबीसी वर्गों के हित में उचित होगा। यह कतई नहीं होगा ऐसे में अब इनको खुद अपने दम पर खड़े होना है।

****************************

Read this also :-

सुपरहीरो तेजा सज्जा का प्रशंसकों को बड़ा तोहफा

सुपरनेचुरल सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज

भाजपा शासित राज्यों में बुलडोजर एक्शन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

नई दिल्ली 25Aug,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । भाजपा शासित राज्यों में अपराधियों के घर पर बुलडोजर एक्शन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल उठाए हैं। खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों को बार-बार निशाना बनाया जाना बेहद परेशान करने वाला है। कानून के शासन वाले समाज में ऐसी कार्रवाइयों का कोई स्थान नहीं है। वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि बुलडोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए।

कांग्रेस नेता का बयान ऐसा वक्त में जब मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में आरोपी के घर को बुल्डोजर से जमींदोज किया गया। अब भाजपा शासित राज्यों में अपराधियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”किसी का घर ध्वस्त करना और उसके परिवार को बेघर करना अमानवीय और अन्यायपूर्ण है। भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों को बार-बार निशाना बनाया जाना बेहद परेशान करने वाला है। कानून के शासन वाले समाज में ऐसी कार्रवाइयों का कोई स्थान नहीं है।”

खड़गे ने आगे लिखा, ”कांग्रेस पार्टी भाजपा की राज्य सरकारों की संविधान की घोर अवहेलना करने और नागरिकों में भय पैदा करने के लिए बुलडोजर चलाने की रणनीति की कड़ी निंदा करती है। अराजकता प्राकृतिक न्याय की जगह नहीं ले सकती – अपराधों का फैसला अदालतों में होना चाहिए, न कि राज्य प्रायोजित दबाव के जरिए।”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है। लेकिन आरोप लगते ही आरोपी के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना, आरोप लगते ही आरोपी का घर ढहा देना — यह न्याय नहीं है। यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है।”

उन्होंने लिखा, ”कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वाले में फर्क होना चाहिए। सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं। कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है। जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का। बुलडोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए।”

****************************

Read this also :-

सुपरहीरो तेजा सज्जा का प्रशंसकों को बड़ा तोहफा

सुपरनेचुरल सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर चला बुलडोजर

जानें इस कार्रवाई के पीछे का कारण

हैदराबाद 25Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले के माधापुर में स्थित साउथ फिल्म स्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर शनिवार को हैदराबाद आपदा राहत और संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRA) ने बुलडोजर कार्रवाई की। एजेंसी का आरोप है कि नागार्जुन ने इस सेंटर का अवैध निर्माण थम्मिडी कुंटा झील की जमीन पर कराया था।

नागार्जुन का कन्वेंशन सेंटर, जिसे N-कन्वेंशन सेंटर के नाम से जाना जाता है, 6.69 एकड़ में फैला हुआ था। आरोप है कि इसमें झील की 3.30-3.40 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया। थम्मिडी कुंटा झील कुल 29 एकड़ में फैली है। हालांकि, नागार्जुन ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि झील की जमीन पर कोई निर्माण नहीं किया गया है।

नागार्जुन ने HYDRA की कार्रवाई पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अफसोस जताते हुए कहा, कोर्ट केस और स्टे ऑर्डर लेने के बावजूद हमारे कन्वेंशन सेंटर को अवैध तरीके से तोड़ दिया गया। हमने अवैध निर्माण नहीं किया है। यह जमीन पट्टा भूमि है और झील की एक इंच जमीन का भी इस्तेमाल नहीं किया गया। सेंटर को तोड़ने से पहले हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया था। अगर कोर्ट इसे तोड़ने का आदेश देता, तो मैं खुद इसे तोड़ देता।

सेंटर में तीन हॉल थे, जो बड़े इवेंट्स, राजनीतिक पार्टियों की मीटिंग्स और शादियों के लिए उपयोग किए जाते थे। हाल ही में, टॉलीवुड एक्टर चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज और लावन्या त्रिपाठी की वेडिंग रिसेप्शन भी इसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई थी।

*****************************

Read this also :-

सुपरहीरो तेजा सज्जा का प्रशंसकों को बड़ा तोहफा

सुपरनेचुरल सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज

सुपरनेचुरल सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी-डायना पेंटी का दमदार रोल खड़े कर देगा रोंगटे

25.08.2024 (एजेंसी)  –  नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रोहन मेहरा, श्रेया धवंतरी और डायना पेंटी स्टरार सुपरनैचुरल और सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म अद्भुत में नवाजुद्दीन एक डिडेक्टिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अद्भुत का ट्रेलर सांस थमा देने वाला और सुपरनैचुरल पावर के साथ-साथ काफी सस्पेंसिव भी है. फिल्म को सबीर खान ने डायरेक्ट किया है.

आइए जानते हैं कैसा है अद्भुत का ट्रेलर.अद्भुत के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म की लीड कपल रोहन मेहरा और श्रेया की बातचीत से होती है और फिर दोनों इंटिमेट होते दिखते हैं. रोहत और श्रेया इंटिमेट हो रहे ही होते हैं कि घर का दरवाजा अचानक खुलता है और फिर इसके बाद खेल शुरु होता है एक अनदेखी बुरी शक्ति का. यह बुरी शक्ति कौन है, क्यों आई है और क्यों रोहन-श्रेया के पीछे पड़ी है,

इसका पता लगाने के लिए ट्रेलर में बतौर डिडेक्टिव नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है.अद्भुत के ट्रेलर के अंत में देखने को मिलता है कि यह बुरी शक्ति फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रेया पर पूरी तरह से हावी हो चुकी है और वह हाथ में खंजर लिए छत से नीचे कूद जाती है. अब इसका खुलासा करने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पूरी जांच निर्भर है.बता दें,

अद्भुत को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है. अद्भुत की कहानी इसके डायरेक्टर सबीर खान ने ही लिखी है. फिल्म अद्भुत थिएटर में ना जाकर सीधे सोनी मैक्स टीवी चैनल पर 15 सितंबर रात 8 बजे देखने को मिलेगी.

***********************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कुछ लोग आपको कंफ्यूज करने की कोशिश करेंगे। दूसरों की बातों में ना आकर अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखेंगे, इससे आपके कार्य बड़ी ही आसानी से पूरे होंगे। ऑफिस में अपने काम पर ध्यान देनें से आप सम्मान के पात्र बने रहेंगे। इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हैं उनको आज ज्यादा लाभ के योग बन रहे हैं। आज किसी कार्य को पूरा करने में पुरानी कम्पनी का अनुभव काम आएगा। अचानक धन लाभ होने के योग बने हुये हैं।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 4

वृष राशि:

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आप अपने काम पर पूरा फोकस बनाये रखें जल्द ही आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा। आज अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय अपने बच्चों के लिए निकालेंगे, बच्चे अपने मन की बात आपसे शेयर करेंगे। लवमेट एक दूसरे के प्रति विश्वास बनाये रखे। रिश्ते में मजबूती बनी रहेगी। छात्रों को आज थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। सफलता के योग बने हुये हैं।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज अपनी बातों से किसी को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। आपके द्वारा समाज में किये गये सराहनीय काम को देखकर लोग आपसे कुछ अच्छा सीखेंगे, यह देखकर आपको गर्व महसूस होगा। इस राशि के जो लोग शिक्षण संस्थान से जुड़े हैं उनके लिए आज ज्यादा लाभ के योग बन रहे हैं। स्टूडेंट आज अपने आप पर भरोसा बनाये रखें, जल्द ही आपकी सफलता के योग हैं। आज आप अपने बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए कुछ ठोस कदम उठा सकते हैं।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 4

कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहेगा। आपका कोई काम जो आप काफी दिनों से कर रहे थे वह आज पूरा हो जायेगा। साथ ही आप काम करने के नए तरीकों पर विचार करेंगे। आज विद्यार्थियों द्वारा काफी दिनों से की गयी मेहनत का शुभ परिणाम मिलेगा। आज जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें इससे बना बनाया काम बिगड़ भी सकता है, आप अपने मित्रों की सलाह भी ले सकते हैं।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 1

सिंह राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज मानवहित में किये गये सराहनीय कामों के कारण आपको सम्मान मिलेगा। गैर-जरूरी खर्चों पर रोक लगाकर आप बचत करने के बारे में विचार करेंगे। व्यवसायिक गतिविधियां मन मुताबिक तरीके से चलती रहेंगी। अपने काम करने के तरीकों में बदलाव लायेंगे, आत्म विश्वास बनाए रखें। काम से संबंधित अवसर प्राप्त होने के बाद भी उसका फायदा न उठाने की वजह से थोड़ी उलझन में रहेंगे। आज काम पर ध्यान बनाए रखें। जीवनसाथी आज घर के कार्यों को पूरा करने में मदद करेंगे।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 9

कन्या राशि:

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं वे लोग अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें। आज आप किसी से भी मामले में उलझने से बचे। पब्लिक प्लेस पर अपनी छवि खराब न होने दें। लवमेट के रिश्ते में भी मधुरता बनी रहेगी। आज आपको अपने सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। व्यापार रोज की अपेक्षा अच्छा चलेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 3

तुला राशि:

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज आपके काम करने के तरीकों से लोग प्रभावित होंगे, लोग आपका अनुसरण करेंगे। आज आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सक्षम होंगे। आज किसी से बात करते समय अपनी बातें शेयर न करें। आज आप जिस काम की शुरुआत करेंगे वह आपकी बनाई गयी रूपरेखा के अनुसार समय से पूरा हो जायेगा। अगर आपका कोई कोर्ट से सम्बंधित मामला चल रहा है तो उसके सुलझने की पूरी उम्मीद है।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आज मित्रों से अपने मन की बात शेयर करने से आपके मन को सुकून मिलेगा। इसके साथ ही आपको नई-नई जानकारियां भी हासिल होंगी। आपको किसी रिश्तेदार से शुभ संदेश भी मिल सकता है इससे आपकी खुशी दोगुनी हो जाएगी। आज आपके बिजनेस में ख़ास एग्रीमेंट होगा लेकिन कॉम्पटीशन के दौर में अपने कार्य करने के तरीको में बदलाव करना जरूरी है।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 9

धनु राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने निजी कामों पर बाहरी लोगों का दखल न होने दें। आप कोई भी फैसला भावात्मक बातों में आकर न करके गलत फैसलों से बच जायेंगे। आज ज्यादा काम के कारण आपको थकान हो सकती है आपनी छोटो-छोटी परेशानियों का निवारण जल्द ही आप कर लेंगे। घर परिवार में सुखद माहौल रहेगा।

शुभ रंग- मैरून

शुभ अंक- 8

मकर राशि:

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। आज आप शाम के समय अपने माता-पिता के साथ किसी महत्वपूर्ण टॉपिक पर विचार विमर्श करेंगे, आपको अच्छा सोल्यूशन मिल सकता है। अगर आप किसी काम की शुरुआत करने का विचार कर रहे हैं तो पहले शुभ मुहूर्त देखना अच्छा रहेगा। आपके द्वारा समाज में किये कामों से आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आज कोई विश पूरी होने से आपको खुशी मिलेगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

कुंभ राशि:

आज का दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लेकर आया है। आज आपको किसी अनुभवी से मिली सलाह फायदेमंद साबित होगी। आपने, अपने काम को लेकर जो भी सपने संजोये थे वह आज काफी हद तक पूरे हो जायेंगे। आज स्वयं को साबित करने के लिए बेहतर दिन है। आज घर में सदस्यों के बीच सामंजस्य होने से शांति का माहौल बना रहेगा। आज थोडा समय प्रकृति के सानिध्य में बिताने से आपको फ्रेशनेस महसूस होगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 3

मीन राशि:

आज का समय आपके लिए अच्छा है। आज आपकी पारिवारिक समस्या हल होगी औए आपके रुके काम में गति आएगी। आज सकारत्मक प्रवृति के लोगों की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपकी मेहनत का उचित फल आपको जल्द ही मिलने वाला है। आज आप अफवाहों पर ध्यान न दें अपने काम को बेहतर तरीके से करते रहें। आपकी कोई आफीशियल यात्रा भी संभव है ये यात्रा आपके लिए शुभ होगी।

शुभ रंग- केसरिया

शुभ अंक- 1

*************************

 

साउथ के बाद अब हिंदी सिनेमा जगत में मचेगी ‘तंगलान’ की धूम……!

25.08.2024  –  दक्षिण भारत के सिनेमाघरों में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 15 अगस्त को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशक पा. रंजीत द्वारा निर्देशित और चियान विक्रम व मालविका मोहनन स्टारर बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा ‘तंगलान’ प्रदर्शित किए जाने के बाद इस फिल्म का हिंदी वर्जन 30 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

मेकर्स ने इस फिल्म के नए पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट की घोषणा की है। ‘तंगलान’ कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। इस फिल्म में मालविका मोहनन रहस्यमय शक्तियों वाली एक जनजाति की नेता की भूमिका निभा रही हैं, जो चियान विक्रम के किरदार से टकराती है।

फिल्म का संगीत जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म सिनेदर्शकों के लिए अनोखी कॉन्सेप्ट लाने की साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की परंपरा को, बहुत आगे ले जाएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

इस दिन होगा भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर

नई दिल्ली 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करने के लिए भाजपा में विचार-मंथन और बैठकों का दौर लगातार जारी है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार को दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को होने वाली भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में जम्मू कश्मीर के लगभग 24 उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है।

बैठक में हरियाणा के उम्मीदवारों के नाम पर भी सीट वाइज चर्चा की जा सकती है, हालांकि इसको लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को होने वाली बैठक में जम्मू कश्मीर में पहले चरण के तहत मतदान वाली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। राज्य में पहले चरण के मतदान के तहत 18 सितंबर को 24 सीटों पर चुनाव होना है। वहीं दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

जम्मू कश्मीर में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जी. किशन रेड्डी ने दावा किया कि किसी से कोई बात नहीं हो रही है। भाजपा जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी जम्मू कश्मीर में जितनी सीटों पर लड़ने का फैसला करेगी, हम उतनी सीटों पर पूरी मजबूती और जी-जान के साथ चुनाव लड़ेंगे।

जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के साथ पहले गठबंधन सरकार चला चुकी भाजपा इस बार चुनाव से पहले या चुनाव के बाद भी पीडीपी के साथ गठबंधन के सवाल को पूरी तरह से नकार रही है। पत्रकारों द्वारा पीडीपी से गठबंधन को लेकर बार-बार पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने पुरजोर शब्दों में कहा कि यह अनुच्छेद 370 हटाने से पहले की बात थी। अब माहौल पूरी तरह से बदल गया है। भविष्य में (चुनाव बाद भी) अब पीडीपी को साथ लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

*******************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

पुणे में मुंबई से हैदराबाद जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश

4 लोग घायल; कैप्टन की हालत गंभीर

पुणे 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : महाराष्ट्र के पुणे जिले के पौड गांव के पास शनिवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैप्टन को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य तीन लोगों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर एक निजी विमानन कंपनी का था और मुंबई से हैदराबाद की ओर जा रहा था। हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर और आसपास मौजूद लोगों को देखा जा सकता है।

हेलीकॉप्टर के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर ग्लोबल वेक्टरा कंपनी का था। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

*******************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

नीतीश कुमार की Janta Dal United का बड़ा फैसला

प्रदेश कमिटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को किया भंग

पटना 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पार्टी ने प्रदेश कमेटी और राजनीतिक सलाहकार समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इस संबंध में आदेश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा जारी किया गया है। जदयू ने इस आदेश पत्र को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा किया है।

आदेश पत्र के अनुसार, जदयू की प्रदेश कमेटी और प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग करने का निर्णय उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर लिया गया है।

बता दें कि जदयू संगठन को लेकर अभी अहम फैसले ले रही है। शुक्रवार को जदयू ने 29 राज्यों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी में आठ राष्ट्रीय महासचिव भी बनाए गए हैं।

शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का कार्य विभाजन शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। राजद छोड़कर जदयू में आए भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।

*******************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखा पत्र

मतदान की तारीख बदलने की मांग

चंडीगढ़  24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव करने के लिए भाजपा ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग की।

मोहन लाल बडोली ने पत्र में लिखा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 28 सितंबर (शनिवार) और 29 सितंबर (रविवार) है, इसलिए प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 1 अक्टूबर को वोटिंग होने के कारण सभी सरकारी एवं निजी संस्थान बंद रहेंगे और दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। ऐसे में लोग 30 सितंबर को एक दिन का अवकाश लेकर दिनांक पांच दिन के अवकाश पर बाहर जा सकते हैं और मतदान प्रतिशत में भारी कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि, “इसके अलावा 2 अक्टूबर को आसोज की अमावस्या होने के कारण बीकानेर जिला की नोखा तहसील के मुकाम गांव में हर वर्ष की तरह लगने वाले मेले में भाग लेने के लिए हरियाणा के बिश्नोई समाज के अधिकांश लोग 1 अक्टूबर को ही बीकानेर के लिए रवाना होंगे। जिसके चलते भी मतदान में कमी आएगी।”

उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग का प्रयास रहा है कि लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग लें। इसलिए उचित होगा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए निर्धारित तिथि को आगे बढ़ाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि मतदान की तारीख से एक दिन पहले और अगले दिन कोई अवकाश न हो। उन्होंने आगे लिखा, “हम आशा करते हैं कि आप इस सुझाव पर जल्द सकारात्मक फैसला लेगें।”

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी।

******************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट केस में बिभव कुमार को राहत नहीं

13 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास गौरव गोयल ने यह आदेश देते हुए दिल्ली पुलिस को निर्देशित किया कि वे बिभव कुमार के खिलाफ दाखिल चार्जशीट के पेजों की नंबरिंग कर दें।

कोर्ट को बताया गया कि बिभव कुमार की ओर से दावा किया गया था कि चार्जशीट के पन्नों पर पेज नंबर नहीं हैं, जिससे यह सुनिश्चित करना मुश्किल हो रहा था कि सभी दस्तावेज पूरे हैं या नहीं। इस पर कोर्ट ने पेजों पर नंबरिंग करने का आदेश दिया।

आज बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। बिभव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है, जो अभी लंबित है। इससे पहले, 12 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

तीस हजारी कोर्ट ने कहा था कि मामले की जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और पीड़िता स्वाति मालीवाल की सुरक्षा को लेकर खतरा बना हुआ है। कोर्ट ने यह भी आशंका जताई कि यदि बिभव कुमार को जमानत दी जाती है, तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है। दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को 18 मई 2024 को गिरफ्तार किया था। स्वाति मालीवाल ने 17 मई 2024 को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था।

***************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

चर्चाओं के बीच : निर्देशक हामिद अली

24.08.2024  –  फ्लाइंग इमेज एंटरटेनमेंट की नवीनतम प्रस्तुति सच्ची घटना पर आधारित कॉमेडी फिल्म ‘सरपंच का प्रपंच’ को लेकर इन दिनों भारतीय सिनेजगत के मशहूर निर्देशक हामिद अली बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जफर फिल्म्स के सहयोग से बनने वाली इस कॉमेडी फिल्म की कास्ट एंड क्रेडिट्स की चयन प्रक्रिया इन दिनों तेज गति से जारी है।

उत्तर प्रदेश के कोपेपुर गाँव में 1947 में जन्मे फिल्म निर्देशक हामिद अली, सुपर हिट फिल्म ‘आ गले लग जा’, ‘मेहंदी’, ‘पुलिस पब्लिक और कानून’, ‘मेरी अदालत’, ‘इंसाफ मैं करूंगा’, ‘यारा’, श्रद्धा (इन द नेम ऑफ गॉड), ‘कौन किसका’, ‘जान पे खेलेंगे हम’ और ‘हम हैं किंग’ आदि के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड में हामिद अली ने अपना फिल्मी कैरियर बगैर कोई गॉड फादर के बतौर सहायक निर्देशक शुरू किया था।

मेहनत और संघर्ष के बदौलत आला मुकाम हासिल कर चुके फिल्मकार हामिद अली अपनी हर प्रोजेक्ट में जनचेतना जागृत करने वाली संदेशपरक तथ्यों को ही शामिल करते हैं। यही वजह है कि रूढ़िवादी भारतीय समाज में दहेज प्रताड़ना का दंश झेल रही महिलाओं की स्थिति को दर्शाती रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म ‘मेहंदी’ निर्देशक हामिद अली की कालजयी कृतियों में से एक है।

नवोदित प्रतिभाओं को चांस देने में अग्रणी निर्देशक हामिद अली को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। निर्देशक हामिद अली की अति महत्वाकांक्षी फिल्म ‘ये होती है मां’ और ‘मेहंदी 2’ में, बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों के साथ संघर्षशील प्रतिभाशाली नवोदित कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली को याद किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा- “नेता अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। एक प्रतिष्ठित वकील और एक शानदार वक्ता, जेटली ने न केवल इन क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की, बल्कि कई ऐतिहासिक सुधारों में भी अपना योगदान दिया। उनकी स्थायी विरासत भविष्य की पीढ़ियों के नेताओं को प्रेरित करती रहेगी।”

जेपी नड्डा ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राष्ट्र की उन्नति व प्रतिष्ठा को नए आयाम देने वाले अद्वितीय व्यक्तित्व अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर नमन करता हूं। जनसेवा और राष्ट्रोत्थान को समर्पित जेटली ने हर परिस्थिति में मानवता व देशसेवा को सदैव सर्वोपरि रखा। राष्ट्रनिर्माण में आपका योगदान अविस्मरणीय है। ओजस्वी वक्ता, कुशल राजनीतिज्ञ और अद्वितीय कानूनविद् के स्वरूप में आप सदैव हमारी प्रेरणा बने रहेंगे।”

इस बीच, भाजपा नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली के रोड जेटली पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आज स्वर्गीय अरुण जेटली की पूर्णयतिथि है। वह हम सभी कार्यकर्ताओ के लिए एक रोल मॉडल थे। उन्होंने हमेशा ही हमारा उत्साहवर्धन किया। भले ही वह आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी कही बातें हम लोगों को प्रेरणा देती हैं।”

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, “आज बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने स्वर्गीय अरुण जेटली की पांचवी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके जाने से दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता अनाथ हो गए हैं। उनका स्वभाव ऐसा था कि वह हमेशी ही पार्टी कार्यकर्ताओं की मुश्किलों के दिनों में भी खड़े रहते थे।”

******************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

लैंडस्लाइड के चलते बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद

100 से अधिक वाहन फंसे

बदरीनाथ 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : वर्षा से लैंडस्लाइड के चलते बदरीनाथ हाईवे शनिवार सुबह अवरुद्ध हो गया। हाईवे खोलने के लिए एनएच व बीआरओ की टीम सुबह से जुटी है।बदरीनाथ हाईवे चमोली व नन्दप्रयाग के बीच तीन स्थानों पर मार्ग अवरूद्ध है। चोपता मोटर मार्ग पर दीवार गिरने के कारण बड़े वाहनों के लिए रास्‍ता अवरुद्ध है। 100 से ज्यादा वाहन के फंसे होने की खबर है।

शुक्रवार को भी हाईवे बाधित था। सुबह साढ़े दस बजे तक हाईवे से मलबा हटाकर यातायात के लिए पूरी तरह सुचारु किया गया। वहीं, नंदप्रयाग के पास हाईवे अवरुद्ध होने के चलते बदरीनाथ धाम जाने व धाम से आने वाले 700 से अधिक तीर्थयात्रियों को चमोली, पीपलकोटी, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग व गौचर सहित अन्य स्थानों पर रोका गया। प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों को बिस्किट व पेयजल सामग्री उपलब्ध कराई गई। नंदप्रयाग में हाईवे अवरुद्ध होने के चलते छोटे वाहनों की आवाजाही कौठियालसैंण नंदप्रयाग मोटर मार्ग से कराई गई। सोनला के पास भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर आने के चलते कई वाहन मलबा व बोल्डर की चपेट आने से क्षतिग्रस्त भी हुए।

कर्णप्रयाग में वर्षा व मलबा आने से शुक्रवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग तीन घंटे अवरुद्ध रहा। राजमार्ग अवरूद्ध रहने से दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए। सुबह नौ बजे जेसीबी से मलबे को हटाकर एनएच की टीम ने वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। थाना प्रभारी कर्णप्रयाग डीएस रावत ने बताया सुबह पांच बजे कमेड़ा में राजमार्ग पर मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हुआ। कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग पर पहाड़ी से आए मलबे से शुक्रवार को भी वाहनों का आवागमन ठप रहा। दूसरी ओर नगर क्षेत्र कर्णप्रयाग में बहुगुणानगर और मंडी परिषद परिसर भूधसाव की जद में है।

***************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

बैजनाथ रावत बने यूपी अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्‍यक्ष

लखनऊ 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने बड़ा दांव खेला है। पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को उत्‍तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्‍यक्ष बना दिया है।

वहीं, पूर्व विधायक बेचन राम और जीत सिंह खरवार को आयोग के उपाध्‍यक्ष बने है। बाराबंकी के बैजनाथ रावत अनुसूचित जाति से हैं। वह लोकसभा चुनाव में बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे। राज्यपाल की सहमति के बाद इन नामों का ऐलान किया गया है। आयोग में 3 महिलाएं भी हैं।

समाज कल्याण विभाग की ओर से इसकी सूची जारी की गई है। आयोग में 17 सदस्य बनाए गए हैं। बाराबंकी जिले के पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। तो वही गोरखपुर के पूर्व विधायक बेचन राम और सोनभद्र के रहने वाले जीत सिंह खरवार को उपाध्यक्ष के तौर नियुक्ति दी गई है।

इसके अलावा मेरठ के हरेंद्र जाटव, सहारनपुर के महिपाल वाल्मीकि, बरेली के संजय सिंह, आगरा के दिनेश भारत, हमीरपुर के शिवनारायण सोनकर, औरैया के नीरज गौतम, लखनऊ के रमेश कुमार तूफानी, मेरठ के नरेंद्र सिंह खजूरी, आजमगढ़ के तिजाराम, मऊ से विनय राम गोंडा से अनिता गौतम कानपुर से रमेश चंद्र भदोही से मिठाई लाल बरेली से उमेश कठेरिया लखनऊ से अजय करी कौशांबी से जितेंद्र कुमार और अंबेडकर नगर से अनीता कमल को आयोग के सदस्य मनोनित किया गया है।

*****************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

बुलंदशहर में डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद ओपीडी सेवाएं ठप

बुलंदशहर 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): बुलंदशहर के कोतवाली शिकारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर के साथ एक युवक ने मारपीट की है। इस घटना से नाराज डॉक्टरों ने अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ओपीडी सेवाएं शुरू नहीं की जाएंगी।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज चौधरी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर योगेश के साथ एक शख्स ने मारपीट की। उनके पास इस घटना का वीडियो भी है और साक्ष्यों के साथ पुलिस को सौंपा गया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रात में ही छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने अस्पताल में आकर फिर से उत्पात मचाया।

डॉ. चौधरी ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग यहीं बैठे हैं। हमने ओपीडी भी बंद कर दी है। जब तक डॉक्टर्स सुरक्षित नहीं है, तब तक काम कैसे करेंगे। कोई भी व्यक्ति आकर धमका कर चला जाता है। डॉक्टर्स की सुऱक्षा के लिए प्रोटेक्शन एक्ट बनाया गया है। लेकिन वह कभी लागू ही नहीं होता। न ही पुलिस इस पर कोई कार्रवाई करती है। हम पुलिस की कार्रवाई से अब तक संतुष्ट नहीं हैं।

अस्पताल में मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं रोक दी हैं। डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गहरा असंतोष और चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने पुलिस कार्रवाई को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है।

हालांकि बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद ओपीडी सेवा फिर से शुरू की गई।

******************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

जोशीमठ में भारी बारिश के बाद पगनो गांव में भूस्खलन

लोगों की परेशानी बढ़ी

जोशीमठ 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की समस्या आए दिन बनी रहती है। हालात ये हो जाते हैं कि इसके कारण जानमाल का भी काफी नुकसान होता है।

ताजा मामला उत्तराखंड के जोशीमठ का है। जोशीमठ ब्लॉक के पगनो गांव के लोग फिर एक बार भूस्खलन की समस्या के कारण अपना घर बार छोड़ने के लिए मजबूर हैं।

जानकारी के अनुसार, पगनो गांव पिछले साल अगस्त माह से लगातार दरार और भूस्खलन का दंश झेल रहा है। अब भारी बारिश के कारण यहां भूस्खलन की समस्या और भी बढ़ गई है। ऊंची चोटियों से पत्थर गिरकर पगनो गांव में आ जाते हैं और इस वजह से घरों को जाने वाले रास्ते भी बंद हो जाते हैं।

यही नहीं, मलबे के साथ जहरीले सांप और बिच्छू भी ग्रामीणों के घरों तक पहुंच जाते हैं, जिस कारण ग्रामीणों की जान का खतरा और भी बढ़ जाता है।

ग्रामीण ने बताया कि शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद एक बार फिर से पगनो गांव में भूस्खलन हुआ। पहाड़ों से गिरा मलबा पगनो गांव में मौजूद घरों पर आकर गिरा है, जिससे उनके घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने कहा, “भूस्खलन की समस्या यहां लगातार बनी रहती है। इस कारण पूरे गांव को डर के साये में अपनी रात काटनी पड़ती है। यही नहीं, प्रशासन की ओर से भी ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम भी नहीं उठाए गए हैं। लैंडस्लाइड के बाद पूरी रात सभी लोग डरे हुए हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हैं।”

पिछले महीने, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उत्तराखंड सरकार को चमोली जिले में स्थित जोशीमठ में भूमि धंसने और दरारों की समस्या के समाधान के लिए की गई कार्रवाई पर एक हलफनामा प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।

यहां जनवरी 2023 की शुरुआत में जमीन धंस गई थी, जिसके कारण बड़ी संख्या में निवासियों को विस्थापित होना पड़ा था।

*************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की एक और उपलब्धि

लॉन्च किया अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI- 1

चेन्नई 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। शनिवार को चेन्नई के थिरुविदंधई से भारत ने अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट ‘RHUMI- 1’ को लॉन्च कर दिया। हाइब्रिड रॉकेट को तमिलनाडु स्थित स्टार्ट-अप स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन ग्रुप के साथ मिलकर डेवलप किया है। रॉकेट को मोबाइल लॉन्चर का इस्तेमाल करके सबऑर्बिटल प्रक्षेप पथ में लॉन्च किया गया। यह 3 क्यूब सैटेलाइट और 50 PICO सैटेलाइट लेकर जा रहा है।

 यह सैटेलाइट ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर शोध उद्देश्यों के लिए डेटा एकत्र करेगी। RHUMI रॉकेट एक सामान्य ईंधन आधारित हाइब्रिड मोटर और विद्युत रूप से ट्रिगर किए गए पैराशूट डिप्लॉयर से लैस है, RHUMI 100 फीयदी पायरोटेक्निक-मुक्त और 0 फीसदी TNT है। मिशन RHUMI का नेतृत्व स्पेस जोन के संस्थापक आनंद मेगालिंगम द्वारा किया जा रहा है, जो इसरो सैटेलाइट सेंटर के पूर्व निदेशक डॉ. माइलस्वामी अन्नादुरई के मार्गदर्शन में है। रॉकेट दक्षता में सुधार और परिचालन लागत को कम करने के लिए तरल और ठोस ईंधन प्रणोदक प्रणालियों दोनों के लाभों को जोड़ता है।

*************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

High Court के फैसले के बाद महाराष्ट्र बंद वापस

उद्धव ठाकरे बोले- काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे

मुंबई 24 Aug, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): बदलापुर कांड के खिलाफ बुलाए गए महाराष्ट्र बंद को शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट ने वापस ले लिया है। उद्धव ठाकरे ने  घोषणा की कि बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है। हालांकि, उनकी पार्टी बदलापुर कांड के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करेगी। शनिवार को सुबह 11 बजे से पार्टी कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि आंदोलन हर पार्टी का अधिकार है, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने बंद को गैरकानूनी करार दिया है। ठाकरे ने बताया कि उनके पास सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने का समय नहीं था, इसलिए उन्होंने कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए बंद वापस लेने का निर्णय लिया है।

इससे पहले, एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया था कि वे बंद को वापस लें। कांग्रेस ने भी बंद से दूरी बना ली थी। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने बंद को वापस लेने की घोषणा की, लेकिन बदलापुर कांड में दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा।

****************************

Read this also :-

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया अपनी नई फिल्म अदभूत का ऐलान

रायन बनी 2024 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म

Exit mobile version